Best Free Blogging Course For Beginners in Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग ऑनलाइन हिंदी जानकारी में स्वागत है दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग की फील्ड में नए हो और Blogging Kaise Kare यह जानना चाहते हो और बिना पैसे लगाए ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है

तो आज में आपको ऐसे Best Free Blogging Course Hindi बताऊंगा जिसमे आप बिना पैसे लगाए आसानी से Beginner लेवल से एडवांस ब्लॉग्गिंग भी सिख सकते है

दोस्तों जब हम अपने पैशन को फॉलो करके ब्लॉग्गिंग करना शुरू करते है तो हमें शुरुवात में यह पता नहीं होता की एक Seo Friendly Article कैसे लिखे और ब्लॉग की ऑन पेज और ऑफ पेज एसईओ कैसे करे तो इसके लिए आपके पास केवल दो तरीके है 

पहला आप किसी अच्छे paid blogging course लेकर उसमे एनरोल हो जाये और ब्लॉग्गिंग को अच्छे से सिख ले और दूसरा यह की खुद अपने experience से समय के साथ ब्लॉग्गिंग को सीखे लेकिन आज में आपको ऐसे Free Blogging Course in Hindi बताऊंगा जिससे आप काफी बेहतर (Advance) तरीके से ब्लॉग्गिंग को बिलकुल मुफ्त में सिख पाएंगे

  • Professional Free Blog Website Kaise Banaye (5 मिनट में)
  • Blogger में Custom Domain कैसे Add करे पूरी जानकारी हिंदी में

Best Free Blogging Course For Beginners in Hindi 

दोस्तों इसमें कोई शक नहीं की ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक सबसे बेहतरीन विकल्प है लेकिन इसमें रातो रात सफलता नहीं मिलती यह एक बिज़नेस की तरह है जिसमे लगातार मेहनत consistency और पेशेंस रखना होता है तभी जाके आप इसमें अच्छे पैसे कमा सकते है

तो चलिए आपको ज्यादा ना पकाते हुवे हम एक एक करके उन सभी best free blogging course in hindi के बारे में विस्तार से बताते है

Soravjain Free Blogging Course in Hindi

दोस्तों हमारी लिस्ट में सबसे पहला फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स सौरव जैन जी का है जो एक प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट है और इनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है जहाँ ये डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग से जुडी सभी जानकारी अपने चैनल पर देते रहते है

यह ऑनलाइन beginner के लिए एक फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स दे रहे है जिसमे कोई भी आसानी से इनके कोर्स में enroll हो सकता है और यह बहुत ही बेहतरीन कोर्स है अगर आपको ब्लॉग्गिंग शुरुवात से सीखना है तो आप इस कोर्स में एनरॉल हो सकते है

Mr Vyas Beginner To Advance Blogging Course

दोस्तों इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यह कोर्स आता है इनका नाम Mr. Vyas है और यह एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और एक यूटूबेर भी है इन्होने ब्लॉग्गिंग के ऊपर एक पूरी Playlist बना राखी है जिसमे 40 से भी ज्यादा वीडियो है और मुझे इनकी हर एक वीडियो और blogging tips बहुत पसंद आती है

इसलिए अगर आप ब्लॉगिंग को Beginner से Advance लेवल तक सीखना चाहते है तो आपको इस कोर्स में एनरॉल जरूर होना चाहिए

Skillshare – Build a Successful Blog in 2020

दोस्तों यह एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट है जहाँ से आप बिलकुल फ्री में Advance Blogging सिख सकते है यह Udemy की तरह की एक वेबसाइट है जहा पर आप बिलकुल मुफ्त में इस Master Blogging कोर्स में एनरोल हो सकते है

और आसानी से ब्लॉग्गिंग की सभी strategies और एक वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने से लेकर सभी seo techniques के बारे में जान सकते है और अपने ब्लॉग को आगे बड़ा सकते है

Enroll Now

Hubspot Blogging Course 

दोस्तों हमारे लिस्ट में यह कोर्स 4th नंबर पर है और आप सभी ज्यादातर लोग हबस्पॉट के बारे में जानते ही होंगे की यह कितनी बड़ी कंपनी है हबस्पॉट द्वारा इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर एक फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स दिया जा रहा है जिसमे आपको ब्लॉग्गिंग की सभी strategies के बारे में बताया जायेगा इसलिए यह बहुत ही बेहतरीन कोर्स है आप इसमें एनरॉल कर सकते है

Pritam Nagrale Blogging Free Course 

दोस्तों आपमें से काफी लोग जो ब्लॉग्गिंग की फील्ड में है वह इनको जरूर जानते होंगे यह एक प्रोफेशनल ब्लॉगर, डिजिटल मार्केटर है इनके दो सबसे फेमस और पॉपुलर ब्लॉग Money Connexion और Sure Job है इनका यूट्यूब चैनल भी है जिसमे इन्होने ब्लॉग्गिंग के ऊपर एक पूरी प्लेलिस्ट बनाई है जहाँ आपको शुरुवात से ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी 

 Technical Ripon 

दोस्तों आप सभी टेक्निकल रिपोन को जानते ही होंगे एक प्रोफेशनल ब्लॉगर है यह छोटी उम्र के है लेकिन इन्हे ब्लॉग्गिंग में बहुत ही कमाल की नॉलेज है और इनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है जहाँ ये ब्लॉग्गिंग से जुडी काफी बेहतरीन जानकारी देते है

जो newbie के लिए बहुत ही कारगर साबित होती है और इन्होने अपने चैनल में नए ब्लॉगर के लिए Beginner To Advance Blogging Course लांच किया है जहाँ आप आसानी से एनरोल हो सकते है

  • How To Make Money Online in Lockdown Hindi 2020
  • WordPress Website Speed Kaise Badhaye [Proven Tips] Hindi
  • Blog Commenting Kya Hai or Kaise Kare [Proper Guide] Hindi
  • How To Get Google Adsense Approval in 2020 [Best Tips]

Final Words on Best Free Blogging Course in Hindi

दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारा यह ब्लॉग Best Free Blogging Course in Hindi पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा दिए गए यह फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स की लिस्ट पसंद आयी होगी और अगर आप ब्लॉग्गिंग में बिलकुल नए हो तो यह सभी कोर्स आपको ब्लॉग्गिंग में बहुत ही मददगार साबित होंगे

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने सभी दोस्तों तक शेयर जरूर करे जो ब्लॉग्गिंग की फील्ड में आना चाहते है और ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग से पैसा कामना चाहते है तो यह आर्टिकल उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा 

अगर हमें future में और बेहतरीन कोर्स की जानकारी मिलेगी तो हम उसे अपने इस ब्लॉग में जरूर डालेंगे और समय समय पर बेहतरीन जानकारी देते रहेंगे कृपया इस आर्टिकल को शेयर करके हमें सहयोग दे 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top