HomeAndroid TipsFAUG vs PUBG : Features and Full Comparison in Hindi

FAUG vs PUBG : Features and Full Comparison in Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है जैसा की आप सभी को पता है कुछ दिन पहले गणतंत्र दिवस पर made in India game FAUG लांच हो गयी थी और यह प्लैटस्टोर में सभी के लिए उपलब्ध है आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते है

आज हम FAUG vs PUBG का एक डिटेल comparison करने वाले है तो अगर आपको भी जानना है आखिर दोनों में से कोनसी गेम ज्यादा बेहतर है और दोनों में क्या अलग अलग फीचर है तो कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़े ताकि आप सभी FAUG vs PUBG के बेहतर फीचर्स को जान पाए

देखिये इसमें कोई दोहराय नहीं है की faug एक मेड इन इंडिया गेम है और pubg एक Chinese गेम है और यह इंडिया में अब बैन हो चुकी है तो चलिए जानते है आखिर कोनसी गेम ज्यादा बेहतर है

FAUG vs PUBG: Which is Best Game in Hindi 

अभी FAUG गेम का पहला सीजन आया है और यह सभी भारतीयों के लिए एक गर्व की बात है की इंडिया की पहली एक ऐसी ना केवल गेम है बल्कि इसके जरिये हम अपने देश और जवान सेनिको के बारे में और अधिक जान सकते है 


तो अगर अआप एक भारतीय है तो आप सभी को FAUG Game को पूरा सपोर्ट करना चाहिए ताकि इसे और अधिक सुधारा जा सके

FAUG vs PUBG Features in Hindi 

faug vs pubg यह दोनों ही गेम काफी अलग है और दोनों को खेलने का तरीका भी अलग है तो चलिए इसके कुछ अलग फीचर के बारे में बात कर लेते है 

Graphics 

दोस्तों इसमें कोई शक नहीं की pubg के ग्राफ़िक बहुत ही बढ़िया है लेकिन जब pubg का पहला सीजन आया तो इसके ग्राफ़िक फौजी गेम से भी बहुत ख़राब थे और धीरे धीरे इन्होने ग्राफ़िक में सुधर किये 


लेकिन अगर faug game graphics देखे तो इसके बहुत बेहतर ग्राफ़िक है जिसे आने वाले कुछ अपडेट में और अद्धिक मैप के साथ अपडेट किया जायेगा जो और भी ज्यादा रोमांचक होगा

Maps

जैसा की आपको पता ही होगा pubg में आपको गेम खेलने के लिए अलग अलग मैप मिल जाते है जैसे erangle, livik, sanhok, miramar इत्यादि जिसमे आप टीम बनके मैच को खेलते है और अंत तक survive करते है 


लेकिन अभी फ़िलहाल FAUG में आपको एक ही map देखने को मिलता है  वो है गलवान घाटी जिसमे एक प्लेयर individual होता है और आपको वहां पर दूसरे enemy को ढूंढ़कर मरना होता है लेकिन जैसा की मैंने पहले बताया इसे अपडेट के साथ और मैप लाये जायेंगे।

Weapon

faug में आपको एनिमी को मारने के लिए मुक्के और अलग हतियार जैसे चाक़ू और कुल्हाड़ी इत्यादि तरह के वेपन होते है जिससे आप अपने एनिमी को मार सकते है 


और वहीँ पर pubg में आप अलग अलग तरह के वेपन्स का इस्तेमाल करते है अपने दुश्मन को  मारने के लिए जैसे guns, heavy gun, grenade, इत्यादि 

Multiplayer

जैसा की आपको पता ही है pubg मोबाइल गेम एक मल्टीप्लयेर गेम है जहाँ पर आप अपनी एक टीम squad बनाकर मैच को खेल सकते है जो की एक मल्टीप्लयेर गेम कहलाती है 


और वही पर अभी faug game में मल्टीप्लयेर का ऑप्शन नहीं दिया गया है आपको इसे individual प्लेयर की तरह खेलना होगा लेकिन सायद अपडेट के साथ इसमें मल्टीप्लयेर का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया जाए सकता है 

Final Words on FAUG vs PUBG in Hindi 

दोस्तों faug game रियल में सोची गयी एक गेम है जो हमारे जवानो पर आधारित एक true गेम है जिसे ncore games ने  बनाया है जब pubg गेम बैन करने का गवर्नमेंट की तरफ से नोटिस आया था तो अक्षय कुमार ने ट्विटर में माननीय प्रधानमंत्री जी को टैग करते हुवे इस गेम को लांच करने के बारे में बोलै था 


और सबने इस पहल और कोसिस की बहुत प्रशंशा की थी और इसे एक सही वक़्त 26 January को प्लेस्टोर पर लांच किया गया और लांच होते ही इसमें काफी ज्यादा डाउनलोड हो गए 


आशा करता हु की आपको हमारा यह आर्टिकल FAUG vs PUBG पसंद आया होगा कृपया इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये



  

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular