HomeBlogging5+ Best Tips Successful Blogger Kaise Bane Hindi

5+ Best Tips Successful Blogger Kaise Bane Hindi

हेलो दोस्तों क्या आप 2021  में सोच रहे हो How to Start a Blog in 2021 ?

अगर हां तो आप बिल्कुल  सही पेज पर आये हो। आज की हमारी इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हुं की अगर आप 2020 में ब्लॉग सुरु करना चाहते हो और successful होने चाहते हो तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है ताकि आप Blogging में success पा सको और उस से पैसे कमा सको

अगर आप ये सब जानना चाहते हो तो पोस्ट को लास्ट तक ज़रूर पढ़े

तो चलिए सुरु करते है

Successful Blogger Kaise Bane Hindi

अगर आप एक Successful Blogger बनना चाहते है तो ये बाते हमेशा Follow  करना और याद रखना

Focus On Quality Over Quantity

अगर आप seriously blogging से पैसा कामना चाहते है तो हमेशा quantity की जगह quality को choose करे, अगर आप अपने readers को quality content  देंगे तो आपको successful होने से कोई नहीं रोक सकता

यहा पर नए Bloggers ये गलती हमेशा करते है वो सोचते है अगर मैं ज्यादा Post और ज्यादा Content डालेगा तभी ब्लॉग पे Traffic आएगा और Earning होगी लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है

ब्लॉग पे ट्रैफिक और Earning ज्यादा पोस्ट डालने से नहीं होगी। ब्लॉग Successful तभी होगा जब आप अपने Readers को बेस्ट Content दोगे

चलो इसे एक Example से समझते है

आप अपने ब्लॉग को गूगल पे Rank करवाना चाहते है गूगल भी एक बहुत बड़ी कंपनी है इसलिए Google का फायदा जब होगा जब उसके Users  की Problem Solve होगी सो अगर User  खुश होंगे तभी गूगल खुश होगा। तो इसका मतलब यही है आप Google पे रैंक करने की कोशिश न करके Users की Problem को हल करो

अगर वो सोल्व करोगे best content देके तो अपने आप आपका Blog rank होंगे Blog rank होगा तो traffic आएगा और traffic आया तो earning होगी इसलिए हमेशा जयदा से जयदा कंटेंट लिखने की बजाय quality content  लिखो जो users की प्रॉब्लम सोल्वे करे तभी Blogging में successful  होंगे और पैसा कमा पाओगे

  1. Backlink Kya Hai or Kaise Banaye [Proper Guide] Hindi
  2. Top Best Hindi Blog और Blogger जो कमाते है लाखो रूपए
  3. Best Free Blogging Course For Beginners in Hindi
  4. Professional Free Blog Website Kaise Banaye (5 मिनट में)

Do Keyword Research

ये गलती almost हर नया ब्लॉगर करता है नए ब्लॉगर बिना keyword research  करे सीधा blog पे content डालना सुरु कर देते है। ये सबसे बड़ी गलती है newbie bloggers की बिना keyword research के ब्लॉग पोस्ट लिखने का कोई फायदा नहीं है

क्युकी उसमे आपको पता ही नहीं है कोनसा keyword target करना है उसका कितना search volume है, कितनी उसकी keyword difficulty है इसलिए अगर आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते हो तो keyword research बहुत ज्यादा जरूरी है कोई भी ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले

अगर आप बिना keyword research के blog post का कितना भी SEO करलो कितने भी backlinks बना लो उसका Google me rank करना आसान नहीं होगा यही अगर आप proper keyword research के साथ quality content और on-page seo करोगे तो उसके chances जयदा है रैंक करने के

तो अगर आप अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक लाकर Earning करना चाहते हो तो हमेशा कोई भी ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले  हमेशा keyword research ज़रूर करो

Treat Your Blog Like A Business

ये एक बहुत important point है अगर आप ब्लॉग्गिंग से earning करना चाहते हो तो Blogging को business की तरह treat करो और business में बहुत सी चीजें सीखनी होती है और investment भी करनी  होती है

अगर आप सोच रहे हो बिना पैसे लगाए या बिना अपने time invest  करे आप सोच रहे हो blogging से earning करोगे तो वो possible ही नहीं है और सबसे important बात जैसे हर business को grow होने में टाइम लगता है वैसे  ही blogging में भी आपको टाइम देना पड़ेगा

और blogging से एकदम पैसा नहीं कमाओगे। इसमें टाइम लगता है और पैसा भी लगता है जैसे business में पैसा लगा के आप earning करते हो वैसे  ही blogging में भी पैसा लगा के आप earning कर  सकते हो

आप सबसे अधिक भुगतान करने वाले URL शॉर्टनर का भी उपयोग कर सकते हैं बेहतरीन कमाई के लिए, जैसे कि Clicksfly

ये बात बिलकुल सही है की पैसा कमाने के लिए पैसा लगाना पड़ता है तो अगर blogging से earning करना चाहते हो और successful बनाना चाहते हो तो time और पैसा दोनों लगाना पड़ता है

किसी भी बड़े blogger को देख लो उन्होंने अपने टाइम और पैसा दोनों लगाए है तभी आज वो इस मुकाम पे है

Solve Problems Of Your Readers

मेरा विश्वास करो, यह बहुत Effective है। जो ब्लॉगर विजिटर की प्रॉब्लम को हल करते हैं उन्हें बहुत जल्द सफलता मिलती है

मान लीजिए, आप किसी ब्लॉग या YouTube चैनल पर जाते हैं और किसी प्रॉब्लम के लिए मदद मांगते हैं, लेकिन वे आपको जवाब नहीं देते है तो आप उनके ब्लॉग या चैनल पर दोबारा जाएँगे

आपका जवाब होगा – नहीं

अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं, तो विजिटर के कमेंट्स का जवाब दें और उनकी प्रॉब्लम को Solve करें इसके अलावा, यदि आपको अपनी पोस्ट पर बहुत सारी कमेंट्स मिलती हैं, तो Google आपकी पोस्ट को Helpful समझेगा और सर्च रिजल्ट में बेहतर रैंक देगा

Don’t Go for Cheap Options

ये एक ऐसी blogging mistake है जो 99% new bloggers करते ही करते है। मैं यहा बात कर रहा हु cheap hosting या nulled and cracked theme or plugins use करने की

ये सभी करते है की पैसा न लगाने के चक्कर पे घटिया या cheap hosting ले लेते है या फिर nulled ya cracked या plugin use कर लेते है

Newbie bloggers सोचते है की starting में पैसा न लगाओ और free में सब हो जाये। इसलिए वो cheap hosting या nulled ya cracked themes और plugins use करते है

और बाद में उनकी site hack हो जाती है या फिर site down चली जाती है cheap hosting use करने की वजह से तो अगर आप ब्लॉग्गिंग को लेके सीरियस हो तो अपना investment mindset बनाओ अगर सुरु में invest  नहीं कर  सकते तो फ्री चीजे use करो

  • Blogger में Custom Domain कैसे Add करे पूरी जानकारी हिंदी में
  • How To Make Money Online in Lockdown Hindi 2020
  • WordPress Website Speed Kaise Badhaye [Proven Tips] Hindi
  • Semantic Seo Kya Hai or Kaise Kare [Complete Guide] Hindi

Learn SEO in Hindi

SEO का अर्थ है – Search engine optimization। यह Google सर्च में No.1 रैंक प्राप्त करने में आपकी सहायता करता है। लेकिन SEO तुरंत परिणाम नहीं देता, इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा

SEO दो प्रकार के होते हैं

On Page SEO Tips in Hindi

  • Content Quality पर ध्यान दें
  • अपनी Title को Optimize करें
  • Content को lengthy लिखने का प्रयास करें
  • अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए SEO Friendly URLs बनाएं
  • पोस्ट लिखने से पहले Keyword Research करें
  • अपने आर्टिकल के लिए Long Tail Keywords का उपयोग करें
  • अपनी Images को Optimize करें
  • Keyword Stuffing से बचें
  • अपनी साइट को Mobile Friendly बनाएं
  • पहले 100 शब्दों (First Paragraph) में अपना फोकस कीवर्ड Add करें
  • अपनी साइट की Loading Speed को Improve करें
  • Meta Descriptions को Optimize करें
  • उचित Heading Tags का उपयोग करें
  • Regularly Fresh और New Posts लिखें
  • अपनी कंटेंट में Broken Links को Fix करें
  • Internal Linking करें
  • कंटेंट में Related Keywords का उपयोग करें
  • Affiliate Links and Untrusted Links के लिए Nofollow Tag उपयोग करें
  • Outbound Links (External Link) का उपयोग करें
  • Social Sharing Buttons का उपयोग करें
  • अपने Title में Modifiers Word जैसे “2020”, “best”, “guide”, “checklist”, “fast” का प्रयोग करें
  • अपनी पोस्ट में Images और Video का उपयोग करें
  • अपनी ब्लॉग को Clean और Simple रखें

Off-Page SEO Tips in Hindi

  • Guest Posting and Email Outreach के माध्यम से लिंक बनाएँ
  • High-Quality Directories में अपनी आर्टिकल सबमिट करें
  • Social media signals को Improve करें
  • Question-answer साईट Join करें
  • पोपुलर वेबसाइट या ब्लॉग पर कमेंट करें लेकिन कमेंट लिंक dofollow होना चाहिए

Final Words on Successful Blogger Kaise Bane

तो दोस्तों ये थी कुछ जरूरी बातें जो आपको हमेशा ध्यान रखनी है अगर आप ब्लॉग्गिंग में सक्सेसफुल होना चाहते हो और पैसा कमाना चाहते हो अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आयी तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर जरूर करे

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular