गोलू देवता उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध देवता जो न्याय के देवता के रूप में पूजे जाते है
golu devta story
गोलू देवता के उत्तराखंड में बहुत से मंदिर है उनमे सबसे ज्यादा मान्यता चितई अल्मोड़ा, चमरखान, गेरार गोलू , घोड़ाखाल नैनीताल है जो की बहुत ज्यादा प्रसिद्ध मंदिर है
इन सभी मंदिरो में लाखो की संख्या में छोटी और बड़ी घंटिया भक्तजनो ने अपनी मुराद पूरी होने पर गोलू देवता को चढाई है
ऐसा बोलते है जिसको कहि भी न्याय नहीं मिलता वह इनके पास गुहार लगता है और उस भक्त को बहुत जल्द न्याय मिल जाता है चाहे वह किसी भी तरह का न्याय हो
जब उस भक्त को न्याय व मनोकामना पूर्ण होती है तो उन्हें गोलू देवता के मंदिर जाकर घंटी और प्रशाद चढ़ाना होता है
गोलू देवता को उत्तराखंड का राजा माना जाता है और यह हर घर में कुल देवता के रूप में पूजे जाते है वहां के लोगो की इनपर बहुत आस्था और विश्वास है
केवल उत्तराखंड के ही नहीं बल्कि इन्हे दूर प्रदेश के लोग भी बहुत ज्यादा मानते है और ये अपने भक्तो ही हर इच्छा और मनोकामना को पूर्ण करते है
इनकी सवारी घोड़ा है और इन्हे कलयुग के अवतार कृष्ण भगवान का अवतार माना जाता है और हर किसी के साथ न्याय करते है
अगर आपको इनके बारे में अधिक जानना है तो आप इनकी यूट्यूब पर रोचक स्टोरी सुन सकते है जो की आपके रोंगटे खड़े कर देगी
अगर आपको इनके बारे में अधिक जानना है तो आप इनकी यूट्यूब पर रोचक स्टोरी सुन सकते है जो की आपके रोंगटे खड़े कर देगी