नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे एक और नए मजेदार ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपको बताएंगे की Blogging Kya Hai और What is Blogging in Hindi इसके फायदे क्या है कैसे आप ब्लॉग्गिंग करके महीने का 500$ आसानी से बना सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है तो अगर ब्लॉग्गिंग में नए है और जानना चाहते है
Blogging Kya Hai और कैसे करे तो आज का ये article आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है चलिए जानते है की आखिर ब्लॉग्गिंग क्या है
Table of Contents
What is Blogging in Hindi
दोस्तों आजकल हर कोई ब्लॉग्गिंग में आना चाहता है और निसंदेह ब्लॉग्गिंग में बहुत potential है और अगर आपके अंदर किसी भी तरह की नॉलेज है और अगर आप अच्छा लिख सकते है तो आपको ब्लॉग्गिंग में जरूर आना चाहिए
और अपने नॉलेज को ब्लॉग के माध्यम से सभी के सामने रखना जैसे blogging प्लेटफार्म Blogger, WordPress आदि पर ब्लॉग बनाके अपनी नॉलेज को आर्टिकल के द्वारा शेयर करने को ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है और इसके काफी सारे फायदे है जो की में आपके आगे btaunga
Blogging Kya Hai or Kaise Kare Hindi
दोस्तों अगर आप भी ब्लॉग्गिंग के मैदान में आना चाहते है तो सबसे पहले अपना एक टॉपिक चुने जिसमे आपको सबसे ज्यादा रूचि है या जिसमे आप सबसे अच्छा लिख सकते है जैसे मुझे टेक्नोलॉजी में बारे में लिखना काफी पसंद है तो में इसी टॉपिक पर लिखूंगा ऐसे ही आप भी अपना एक टॉपिक जरूर चुने
उसके बाद एक प्रोफेशनल ब्लॉग के लिए आपको एक अच्छी होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग लेके वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग शुरू कर दे अगर आपको इसपर ज्यादा विस्तार से जानना है तो आप ब्लॉग How To Start a Blog पड़ सकते है जहाँ मेने step-by-step आपको बताया है की कैसे अपना खुद का ब्लॉग बनाये
Benefits of Blogging in Hindi
दोस्तों वैसे आप में से ज्यादातर सभी लोगो ने blogging के बारे में कहि न कहि सुना होगा लेकिन आज जो में आपको इसके ऐसे फायदों के बारे में बताऊंगा जो सायद ही आप में से किसी ने सुना होगा चलिए जानते है ब्लॉग्गिंग के फायदे क्या क्या है जिस से आपको भी ब्लॉग्गिंग में आना चाहिए
Make Your Own Boss – खुद के बॉस बने
जी हाँ आप में से काफी लोग प्राइवेट जॉब करते होंगे और आपको पता ही है की प्राइवेट जॉब कैसी होती है सैलरी कम और काम काफी ज्यादा होता है ऐसे में आप भी सोचते होंगे की अपना काम शुरू करे और ब्लॉग्गिंग में आप खुद के बॉस होते है आपके ऊपर कोई बॉस नहीं है और आप अपने हिसाब से काम कर सकते है और पैसा भी इसमें काफी अच्छा आप बना सकते है
इससे लिखने की क्षमता बढ़ जाती है
जी हाँ दोस्तों ब्लॉग्गिंग में आपको हर दिन अपने ऑडियंस के लिए नई नई जानकारी लाते है और उस par काफी लम्बा और अच्छा आर्टिकल लिखते है और अगर आप लगातार किसी भी कार्य को करते है तो उस से आपकी उस काम को करने की क्षमता भी बढ़ जाती है ऐसे ही ब्लॉग्गिंग में लगातार लिखने से आपकी लिखने की क्षमता बढ़ जाती है जो की काफी अच्छी बात है
ये आपको Disciplined बनाता है
जी हाँ दोस्तों ये सबसे बड़ा फैक्ट है की ब्लॉग्गिंग आपको disciplined बनाता है और आप समय पर अपने ब्लॉग में काम करते है और समय पर आप अपने आर्टिकल को भी लिखते है क्यूंकि इस से आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है की आपको अपनी ऑडियंस की अच्छे से अच्छा जानकारी देना है
ब्लॉग से पैसा कमा सकते है
ये सबसे जरुरी है क्यूंकि आप या कोई भी किसी काम को तभी करेगा जब उसका कुछ फायदा हो और ब्लॉग्गिंग से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है वो भी घर बैठे बस आपको इसमें तोड़ा समय देना होता है और कुछ समय बाद जब आपके ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक हो जाता है तो आप काफी सारे माध्यम के जरिये blogging से पैसा बना सकते है
ये आपकी नॉलेज को बढ़ाता है
जी हाँ दोस्तों ब्लॉग्गिंग में आप ऐसी काफी सारी चीज़ो को सीखते है या experiment करते जो आपको पहले पता नहीं होती लेकिन आप धीरे धीरे इन सभी चीज़ो को सीखते है और अपने ऑडियंस को भी उसी बारे में बताते है इसलिए ब्लॉग्गिंग आपको काफी कुछ चीज़े सीखा देती है जो शुरुवात के समय आपको पता नहीं होती
ब्लॉग्गिंग बिलकुल फ्री में कर सकते है
जी हाँ दोस्तों आप ब्लॉग्गिंग बिलकुल फ्री में कर सकते है इसके लिए आपको कुछ भी पैसा देने की जरुरत नहीं अगर आप ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करना चाहते है तो आप गूगल के फ्री प्लेटफार्म Blogger से अपनी ब्लॉग्गिंग को शुरू कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में
Blog के जरिये पहचान बनाये
दोस्तों हर कोई इंसान इस दुनिया में अपनी एक पहचान या नाम बनाना चाहता है और ब्लॉग्गिंग करने से आपकी और आपके ब्लॉग की एक अलग पहचान बन जाती और धीरे धीरे सभी लोग आपको आपके ब्लॉग के जरिये जानने लगते है इसलिए एक ब्लॉग आपको name और फेम दोनों देता है
इसमें कोई पाबन्दी नहीं है
मेरे लिए ये सबसे बड़ी बात है की में ब्लॉग्गिंग बहुत मजे में करता हु यानि की इसमें आपके ऊपर किसी की भी पाबन्दी नहीं है की आपको प्राइवेट जॉब की तरह 9 से 6 काम करना है आप अपनी मर्ज़ी के मालिक है और आपका जब मन करे आप तब अपने ब्लॉग में काम कर सकते है
अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है
जी हाँ दोस्तों अगर आपका ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी बिज़नेस है तो आप ब्लॉग बनके उस बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है जिस से आपके बिज़नेस को काफी ज्यादा फायदा जरूर होगा ये भी एक काफी बढ़िया माध्यम है अपने बिज़नेस को प्रमोट करने का
Blogging Disadvantage क्या है
दोस्तों जितने भी pro bloggers है वो ब्लॉग्गिंग की field में पैसे को सोच के नहीं आये थे उनका passion था ब्लॉग्गिंग करने का इसलिए उन्होंने अपनी नॉलेज को अपने ब्लॉग के जरिये सभी के सामने रखा और ब्लॉग्गिंग में patience रखा और काम करते चले गए तभी आज जेक वो सभी इतने successful हुए है
और ब्लॉग्गिंग का ये सबसे बड़ा disadvantage है की बाकि लोग उन ब्लॉगर की कमाई देख के ब्लॉग्गिंग शुरू कर देते है और जब उनको इसमें रिजल्ट नहीं मिल पाता तो वो इसको छोड़ देते है इसलिए आपका ब्लॉग्गिंग में आने का सबसे पहला मकसद आपका अपनी नॉलेज को बाटना होना चाहिए उसके बाद पैसा होना चाहिए
क्यूंकि अगर आपका मकसद अपनी नॉलेज को बाटना होगा तो आप long-term के लिए काम कर पाओगे और शुरुवात में पैसा नहीं भी आएगा तो आपको इतना फ़र्क़ नहीं पड़ेगा और आप लगातार काम कर पाएंगे
- Affiliate Marketing Complete Guide For Beginners 2021
- 5+ Best Web Hosting Providers in 2020 (Complete Guide) Hindi
- Domain Buy Sell करके लाखो रूपए कैसे कमाए पूरी जानकारी
- Backlink Kya Hai or Kaise Banaye [Proper Guide] in Hindi
Final Words on What is Blogging in Hindi
दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारा ये ब्लॉग अच्छा लगा होगा यहाँ मेने आपको What is Blogging, Blogging Kya Hai, Benefits of Blogging के बारे में बताया अगर आपको हमारा ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे
दोस्तों बस जी जान लगा दीजिये अपने ब्लॉग me और अपनी ऑडियंस को क्वालिटी से क्वालिटी जानकारी दीजिये में वादा करता अगर आप अच्छे से और स्मार्ट मेहनत करेंगे तो आप जरूर successful ब्लॉगर बन jaoge