HomeHow ToATM Se Paise Kaise Nikale : ATM को सुरक्षित कैसे रखे, एटीएम...

ATM Se Paise Kaise Nikale : ATM को सुरक्षित कैसे रखे, एटीएम के प्रकार

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है आज के इस लेख में हम Atm Se Paise Kaise Nikale के बारे में जानने वाले है.

साथ में हम जानेंगे की SBI ATM se paise kaise nikale, ATM card se paise kaise nikale, ATM se paise kaise nikale step by step, ATM se paise kaise nikale in Hindi आदि के बारे में भी जानने वाले है.

दोस्तों आप सभी को पता ही है की आज के डिजिटल युग में सभी चीजे ऑनलाइन हो गई है, पुराने समय में बहुत कम लोगों के पास बैंक अकाउंट होते थे परंतु वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट है.

और सभी लोग एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते है, और बहुत सारे लोग ऐसे है जिन्हे एटीएम से पैसे निकालना नहीं आता है तो दोस्तों आज के इस लेख में हम एटीएम से पैसे कैसे निकाले के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं.

तो दोस्तों जिन लोगों को यह पता नहीं है कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले, तो आज का यह लेख उनके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है, इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप ATM card se paise kaise nikale के बारे में अच्छे से जान सके.

ATM Card Se Paise kaise Nikale (एटीएम से पैसे कैसे निकाले)

ATM से पैसे निकालने के लिए आपको ATM Card के साथ उसका चार अंक का पिन पासवर्ड पता होना चाहिए,  हम आपको SBI ATM se paise kaise Nikale  का तरीका बता रहे है, आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम हो सभी से पैसा निकलने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही होती है.

तो चलिए जानते है ATM से पैसे कैसे निकाले (atm se paise kaise nikale step by step) के बारे में

Step 1 – दोस्तो सबसे पहले Atm Machine में अपना कार्ड डालें और 2 सेकंड बाद निकाले अगर कार्ड नहीं निकल रहा है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि कुछ Atm Machine में कार्ड पैसे निकल जाने के बाद निकलता है.

Step 2 –  एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालने के बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा, आपको अपनी पसंद की भाषा के आगे की बटन पर क्लिक करना है.

Step 3 –  इसके बाद दोस्तो ATM की screen पर Enter Your Pin लिखा नजर आएगा, अब आपको अपना 4 अंको का Atm Pin ( Password ) डालना है, Atm Pin डालने के बाद आपको Please Enter your pin के आगे की बटन पर क्लिक करना है.

Step 4 – पिन दर्ज करने के बाद जो स्क्रीन आपको दिखाई देगी, उसमे आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे आपको Withdrawal लिखा एक विकल्प दिखाई देगा, आपको इसके आगे की बटन पर क्लिक करना है.

Step 5 – Withdrawal पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको जितने रूपये निकलने है, उतने पैसे डालने पड़ेंगे आप मिनिमम 100 से लेकर एक बार में 10 हजार रूपये निकल सकते है, पैसे डालने  के बाद आपको OK के पास वाली बटन पर क्लिक करना है.

Step 6 –  इसके बाद स्क्रीन पर आपसे पूछा जायेगा कि Would you like a receipt यानि कि आपको इस लेन देन की पर्ची चाहिए हाँ या नहीं, यदि आपको पर्ची चाहिए तो Yes पर क्लिक करे.

Step 7 – इसके बाद एक नयी स्क्रीन देखेगी जिसमे आपको Transaction being proceed या आपके लेन देन की प्रक्रिया चालू है, कृपया इन्तजार करे लिख कर आएगा, इसके बाद आपके पैसे निकला जायंगे अगर आपका एटीएम कार्ड मशीन में है तो आप पैसे निकलने के बाद अब आप उसे निकाल सकते हैं.

Step 8 – इसके बाद Cancel बटन अवश्य दबाये ताकि आपका लेनदेन कम्पलीट हो सके, इतना करने के बाद Atm से पैसे निकालने की प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी.

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है कि एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले आपको एटीएम से पैसे निकालने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली है.

SBI ATM Se Paise Kaise Nikale

दोस्तो एसबीआई एटीएम कार्ड से पैसे निकालना बहुत ही आसान है नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप SBI ATM se paise kaise nikale सकते है.

Step 1 – एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन पर जाना है.

Step 2 – उसके बाद एटीएम मशीन में एटीएम को स्वाइप करना है इसके बाद आपको अपनी भाषा सिलेक्ट करना है भाषा सिलेक्ट करने के बाद.

Step 3 – उसके बाद दोस्तों आपको एटीएम मशीन में एटीएम पिन  डालना है इसके बाद आपके सामने कई प्रकार के ऑप्शन आ जायेंगे आपको Banking के ऑप्शन पर क्लिक करके Withdraw के ऑप्शन का चयन करना है.

Step 4 – दोस्तों आपको अपने अकाउंट टाइप का चयन करना है उसके बाद अमाउंट डालने का ऑप्शन आ जाएगा आपको जितने पैसे निकालने हैं उतना अमाउंट डालकर यस के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 5 – इसके बाद मशीन कैश काउंटिंग की आवाज करेगी थोड़ा सा वेट करने के बाद नीचे लाइट जलेगी वहां से आपका केस निकल जाएगा.

इस प्रकार से दोस्तों आप एसबीआई एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, अब हम जानेंगे अपने एटीएम कार्ड को सुरक्षित कैसे रखें.

ATM को सुरक्षित कैसे रखे ?

दोस्तों कहीं लोगों का सवाल होता है कि हम अपने एटीएम कार्ड को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं तो इसके कई अलग-अलग तरीके होते हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं उसमें से कुछ तरीके हम आपको बता रहे हैं इन तरीकों को फॉलो करके आप अपना एटीएम कार्ड को काफी ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले तो आपको समय-समय पर अपने ATM Pin बदलते रहना चाहिए आप अपने एटीएम पिन को मशीन से फ्री में बदल सकते हैं, दोस्तों इसके साथ ही ध्यान रखें कि आपके Pin आपको हमेशा याद रखने हैं और अपने पिन को कभी भी किसी कागज पर ना लिखें और ना ही आप अपने Pin को मोबाइल में सेव करके रखे.

क्योंकि इससे दूसरे लोगों को आप का पिन पता चल जाता है और वह आपके एटीएम का इस्तेमाल करके आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकता है, आप अपने एटीएम का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि जब आप मशीन में अपनी पिन दर्ज कर रहे हैं उस वक्त कोई आपके टीम को देख तो नहीं रहा है.

एवं आप कभी भी किसी भी व्यक्ति को कभी भी बैंक या पैसों के लेन-देन से जुड़े हुए और OTP ना बताएं क्योंकि इस तरह के ओटीपी बताने से कोई भी व्यक्ति आपका अकाउंट आसानी से खाली कर सकता हैं.

ATM कितने प्रकार के होते है

दोस्तों बहुत सारे लोगों को यह जानकारी नहीं है कि एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं तो हम आपको बता दें कि एटीएम मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं –

  • Master Debit Card
  • Maestro Debit Card
  • Visa Debit Card
  • Rupey Debit Card

यह सभी एटीएम कार्ड आपको बैंक से जारी करवाए जाते हो और इन सभी एटीएम से आप अपने बैंक के पैसों का लेन देन कर सकते हैं आपका एटीएम कार्ड किस तरह का है यह आपके एटीएम के ऊपर ही लिखा होता है, जिससे हमे पता चल जाता है की हमारा एटीएम कोनसा है.

एक दिन में ATM से कितने पैसे निकाल सकते हैं ?

दोस्तों कई लोग इसके बारे में सोचते हैं कि आखिर हम अपने एटीएम कार्ड से प्रतिदिन कितने पैसे निकाल सकते हैं तो हम आपको बता दें कि हर बैंक में पैसे निकालने की लिमिट अलग-अलग होती है.

कई बैंक एटीएम से पैसे निकालने के लिए 10,000 की लिमिट देते हैं तो कई बैंक का आपको पैसे निकालने के लिए 20 से ₹30000 तक की लिमिट भी देते हैं इसलिए आपके बैंक कि जितनी ज्यादा डिलीट होगी आप उतने ही ज्यादा पैसे अपने अकाउंट से निकाल पाएंगे.

निष्कर्ष

आशा करते हैं उस तो आपको हमारे द्वारा बताई गई है जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए ATM Se Paise Kaise Nikale के बारे में बताया है साथ में हमने यह भी जाना है की

SBI ATM se paise kaise nikale, ATM card se paise kaise nikale, ATM se paise kaise nikale step by step, ATM se paise kaise nikale in Hindi आदि.

अगर दोस्तो आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे, और अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular