Top 5 Best Thumbnail Making App For Youtube in Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है अगर आप एक youtuber है तो एक वीडियो के लिए professional thumbnail होना कितना जरुरी है यह आप जानते ही होंगे इसलिए आज में आपको ऐसे Best Thumbnail Making App बताऊंगा जिससे आप कुछ ही मिंटो में एक प्रोफेशनल और attractive thumbnail बना पाएंगे 

अगर आप ऑनलाइन Thumbnail Kaise Banaye यह सर्च कर रहे है तो आज आपकी तलाश इस ब्लॉग से पूरी हो जाएगी क्यूंकि आज में आपको ऐसे Best Thumbnail Making App बताऊंगा जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक अच्छा खासा प्रोफेशनल थंबनेल बना पाएंगे 

Best Thumbnail Making Apps For Youtube Hindi

दोस्तों अगर आप एक सक्सेसफुल youtuber बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक प्रोफेशनल और attractive थंबनेल बनाना आना चाहिए क्यूंकि एक यूजर आपके थंबनेल से आकर्षित होकर ही किसी वीडियो पर क्लिक करता है और चाहे आप मनो या ना मनो थंबनेल यूट्यूब में एक सबसे महतवपूर्ण टॉपिक है

और इस पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए तो चलिए उन सभी professional thumbnail apps के सभी फीचर्स को जान लेते है जिससे आप एक बेहतरीन थंबनेल बना सकते है 

 Thumbnail Maker For YT Videos

दोस्तों यह यूट्यूब थंबनेल बनाने के लिए सबसे बेस्ट और प्रोफेशनल एप्लीकेशन है जिससे आप अपनी वीडियो के लिए एक attractive thumbnail बना सकते है और इस एप्लीकेशन को बड़े बड़े यूटूबर भी इस्तेमाल करते है आप इस Youtube Video Thumbnail App को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है 

दोस्तों में भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता हु थंबनेल बनाने के लिए इसके अभी तक 5M+ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है आप यही से अंदाजा लगा सकते है की यह कितनी पॉपुलर एप्लीकेशन है 

Pixel Lab Best Thumbnail Making App  

दोस्तों  आपमें से कई लोगो ने इस एप्लीकेशन का नाम सुना ही होगा यह Youtube Thumbnail App सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है और काफी यूट्यूब इस app को प्रमोट भी करते है और बड़े बड़े यूट्यूब इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है 

इस एप्लीकेशन के अभी 10M+ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है इसमें आप thumbnail without watermark बना सकते है और इसके अंदर काफी सारे अलग अलग फीचर मिल जाते है जिससे आप एक शानदार थंबनेल बना सकते है 

Canva Best Thumbnail Making App 

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप इस बेहतरीन टूल को जानते ही होंगे यह ब्लॉग्गिंग के लिए एक पॉपुलर टूल तो है ही लेकिन यह यूट्यूब वीडियो प्रोफेशनल थंबनेल बनाने के लिए भी एक पॉपुलर टूल है इसमें फ्री और paid दोनों तरीके है इसको इस्तेमाल करने के लिए 

लेकिन आप इसके फ्री वर्शन को इस्तेमाल करके बहुत ही अच्छा और प्रोफेशनल थंबनेल बना सकते है यह टूल बड़े बड़े ब्लॉगर की सबसे पहली पसंद है इस टूल को प्रोफेशनल ब्लॉगर इस्तेमाल करते है इसलिए यह हमारी लिस्ट में शामिल है 

PicsArt Photo Editor – Thumbnail Maker App

दोस्तों यह बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है अपने इसका नाम जरूर सुना होगा यह फोटो एडिट करने के लिए सबसे फेमस एप्लीकेशन है लेकिन आप इससे अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए बहुत ही बेहतरीन प्रोफेशनल थंबनेल बना सकते है में भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता हु थंबनेल बनाने के लिए 

क्यूंकि इसके आपको दूसरे app की बजाए काफी सारे अलग अलग फीचर देखने को मिल जाते है जिससे आपका थंबनेल बहुत शानदार बनता है इसके प्लेस्टोर में 500M+ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है 

Ultimate Thumbnail Maker For Youtube

दोस्तों यह सबसे अंतिम और बेहतरीन thumbnail maker app है इसके द्वारा भी आप अच्छे खासे प्रोफेशनल थंबनेल बना सकते है दोस्तों thumbnail maker app सभी अच्छी होती है बस यह निर्भर करता है की आप कितने creative है और आप कैसे थंबनेल बनाते है 

एक प्रोफेशनल थंबनेल बनाना कोई राकेट साइंस नहीं है आपको बस कुछ चीज़ो पर ध्यान देने की जरुरत है और फिर आप भी कुछ ही सेकंड में एक अच्छा प्रोफेशनल थंबनेल बना सकते है 

Final Words on Best Thumbnail Making App

दोस्तों यहाँ मेने आपको केवल एप्लीकेशन बताई है जो काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है थंबनेल बनाने के लिए जिसका इस्तेमाल बड़े बड़े youtuber करते है इसलिए यह वो best thumbnail making app है जिसका इस्तेमाल करके आप attractive और प्रोफेशनल थंबनेल बना सकते है 

  • How To Make Money Online in Lockdown Hindi 2020
  • How To Get Google Adsense Approval in 2020 [Best Tips]

अगर आप अपनी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाना चाहते है तो आपका थंबनेल काफी बेहतर होना चाहिए तभी आपको दुसरो की बजाये अच्छे व्यूज मिल पाएंगे क्यूंकि हम सभी हमेसा थंबनेल देखकर ही किसी वीडियो पर क्लिक करते है जो सबसे हटकर और सबसे अलग होता है 

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इस आर्टिकल को सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर करके हमें सहयोग दे ताकि हम ऐसे ही अच्छी जानकारी लाते रहे 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top