नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज के इस लेख में हम बात करने वाले Binomo App kya hai के बारे में, इसके साथ में हम जानेंगे कि Binomo App Se Paise Kaise kamaye.
तो चलिए दोस्तों अब हम Binomo एप्लिकेशन के बारे में विस्तार से जानते है, सबसे पहले हम जानेंगे की Binomo App kya hai.
Table of Contents
Binomo App kya hai ( बिनोमो एप क्या है )
दोस्तों बीनोमो एप एक ट्रेडिंग एप्लिकशन है जहां से आप ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं, यहां वर्तमान समय में एक लोकप्रिय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है, दोस्तो Binomo के द्वारा आप बहुत कम पैसों के साथ ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते है.
Binomo Application से trading करने के दोस्तो सबसे पहले आपको बिनोमो पर अपना अकाउंट बनाना होता है, और उसके बाद आप पैसे Deposit करके अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है, जो की बहुत ही आसान प्रोसेस है.
दोस्तो आपको यह ग्राफ की सुविधा भी दी जाती है, जिसके द्वारा अनुमान लगाकर आप ट्रेडिंग कर सकते है, बिनोमों एक ट्रस्टेड और जेन्युइन application है जहां दुनिया हर हिस्से के लोग ट्रेडिंग करते है, दोस्तो Binomo एप्लीकेशन 133 देशो में काम करता है.
इसके अलावा दोस्तो Binomo Application को बहुत सारे Awards भी मिल चुके है, Binomo Application को सन 2015 में FE Award और 2016 में IAIR Award दिया गया था और दोस्तो इसके साथ ही Binomo को finance Commission के द्वारा A डिवीज़न सर्टिफिकेट दिया गया है.
बिनोमो एप्लीकेशन के माध्यम से हर रोज हजारो यूजर द्वारा ट्रेडिंग की जाती है और अच्छे पैसे जीते जाते है, लेकिन पैसे जीतने के साथ साथ इसमें पैसे गवाने का भी चांस रहता है, इसलिए दोस्तो पहले Binomo Application बारे में अच्छे से सीख के उसके बाद ही ट्रेडिंग स्टार्ट करे.
Binomo App Download Kaise Kare ( बिनोमो एप डाउनलोड कैसे करे )
दोस्तो Binomo Application को आप आसानी से Google Play Store और Binomo की Official website से डाउनलोड कर सकते हैं, दोस्तो Google Play Store से Binomo Apk को download करने के लिए
दोस्तो सबसे पहले आप अपने Google Play Store को ओपन करें और फिर आपको सर्च बार में Binomo लिखकर search करना है, इसके बाद आपको Binomo App मिल जायेगी और आप इसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है.
इस एप्लिकेशन Binomo App की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में Binomo लिखकर सर्च करना है और इसकी बिनोमो को ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें, यहाँ पर आपको Binomo App की app link दिख रही होगी.
इस पर क्लिक करके आपको Binomo App को डाउनलोड कर लेना है और अपने डिवाइस में Install कर लेना है, इस तरह से दोस्तों बिनोमा एप्लीकेशन आपके डिवाइस में सक्सेसफुली डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगी.
Binomo App में Account कैसे बनाए
दोस्तो Binomo App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है, तभी जाकर दोस्तो आप बिनोमो में ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते है, Binomo में Account बिल्कुल मुफ्त में बनता है,आपको यहाँ पर Account open करने के कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं.
आप Binomo App की Mobile Application तथा इसकी Official website दोनों से अपना अकाउंट बना सकते हैं, Binomo App में अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताएं गए बिंदुओ को फॉलो करें, यहाँ हमने आपको मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा Binomo App में Account बनाना बताया है.
- दोस्तो सबसे पहले आप Binomo App को open कर लेना है, यहाँ पर आपको Log In और Sign Up का Option मिलेगा, आप Sign Up पर क्लिक करें.
- अब दोस्तो आपको यहाँ पर Email address और Password डालने के लिए कहा जायेगा.
- आप अपनी इमेल एड्रेस दर्ज करें और एक पासवर्ड बना लीजिये, पासवर्ड आप अपने अनुसार रख सकते हैं, इसके बाद आपको अपनी Currency select करके Sign Up पर क्लिक कर कर देना है.
- बस इतना करते ही Binomo App में आपका Accountबन जायेगा और आप Binomo App के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगें.
- यहाँ पर दोस्तो आपको एक ग्राफ दिखाई देगा जो कि ऊपर और नीचे जाता है, आपको इसी ग्राफ को समझना होता है कि यह ऊपर जायेगा या नीचे, अगर आप सही Prediction करते हैं तो आप Binomo App से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
Binomo App में Trading Account के प्रकार
Demo Account
दोस्तो जब भी आप Binomo App में अकाउंट बनाते है, तो आपको सबसे पहले डेमो एकाउंट प्रदान किया जाता है, यह Account नए यूजर को trading की practice करने के लिए दिया जाता है, इसमें आप बिना पैसे Invest किये ट्रेडिंग कर सकते है और ट्रेडिंग सीख सकते है, इस अकाउंट में आपको सीखने के पैसे दिए जाते है, यह Account जो लोग पहली बाद ट्रेडिंग कर रहे है उनके लिए बहुत अच्छा है.
Standard Account
दोस्तो यह Binomo App का दूसरा अकाउंट है, जिसमे आपको ट्रेडिंग करने के लिए पैसे Deposit करने होते है, इस खाते में आप सबसे कम पैसे 350 रूपए deposit करके ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है, Standard Account में आप कई सारे फीचर का उपयोग कर सकते है, इस खाते में trending करने के लिए पांच एसेट दिए जाते है, दोस्तो इस अकाउंट में आपको 85% तक का profit मिलता है, इसके अलावा जीते हुए पैसे आपके अकाउंट में 3 दिन के भीतर पहुंच जाते है.
Gold Account
दोस्तो जब आप बिनोमो एप पर ट्रेडिंग में 30 हजार रूपये निवेश कर लेते हैं तो आपको Gold Account प्रदान किया जाता है, इस Account में उपरोक्त दो अकाउंट की तुलना में अधिक सुविधाएं मिलती है, जैसे कि हर सप्ताह में 5% Cashback मिलना, Trading के लिए 54 से भी अधिक एसेट मिलना, 85% तक प्रॉफिट, 24 घंटे में पैसे Withdrawal इत्यादि.
VIP Account
दोस्तो जब आप Binomo App पर 65,000 रूपए या उससे ज्यादा का investment करते है तो आपको VIP Account प्रदान किया जाता है इस Account में आपको 90% तक का profit होता है इसके साथ ही आपको सप्ताहिक 10% का Cashback भी मिलता हैं.
इस Account से जीते हुए पैसो को आप 4 घंटे में ही अपने बैंक में transfer कर सकते है, इसमें आपको 61 एसेट प्रदान किये जाते है, इसमें बीमा की भी सुविधा होती है, इस Account में दोस्तो आपको कई सारे सुविधाएं जैसे Personal manager, Risk-free trades आदि प्रदान की जाती है.
हमारे अन्य आर्टिकल भी पड़ें
- IRCTC Kya Hai | Account Kaise Banaye | Booking कैसे करे, और Ticket Cancellation
- Referral Code Kya Hai | रेफरल कोड क्या है, फायदे, उपयोग, कैसे बनाएं
- [Best 8+] 101% Ladki Patane Wala Apps Download 2022
- KYC Full Form in Hindi | KYC क्या है और कैसे करे | KYC Document | Online KYC
- 25+ Business Ideas in Hindi जाने नए बिज़नेस आईडिया और कमाए लाखो रुपये
Binomo App में Trading कैसे करे ?
दोस्तो Binomo App में ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है, ट्रेडिंग करने के लिए प्रोसेस निम्नुसार है –
दोस्तो जब आप Binomo App में Account बना लेते हैं तो उसके बाद आपको एक Demo account मिलता है, जिसमें आपको 80 हजार रूपये सीखने के लिए मिलते हैं, लेकिन Binomo App से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें पैसे deposit करने होंगें.
पैसे deposit करने के बाद आप Binomo App में वह currency select कर लीजिये जिसमें आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं, इसके बाद आपको टाइम को select कर लेना है कि आप कितने समय के लिए ट्रेडिंग करना चाहते हैं.
यहाँ पर दोस्तो आप 1 मिनट से लेकर 60 मिनट तक trading कर सकते हैं, इसके साइड में आपको इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन मिलेगा, आप जितने पैसे निवेश करना चाहते हैं उसे select कर लेना है दोस्तो आप न्यूनतम 80 रूपये से लेकर अधिकतम 80 हजार रूपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं.
अब दोस्तो Trading graph के दाहिने तरफ आपको Up और Down का बटन मिलेगा, अगर आपको लगता है कि ग्राफ उपर की ओर जायेगा तो Up पर click करें और अगर आपको लगता है ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है Down पर click करें.
अगर दोस्तो आपका Predication सही होती है तो आप पैसे जीत जायेंगें, और Predication गलत होने पर आप पैसे हार जाते हैं, तो इस प्रकार से आप Binomo App में trading करके पैसे कमा सकते हैं.
तो दोस्तों आपको समझ आ ही गया होगा की Binomo App में ट्रेडिंग कैसे करते है.
Binomo App से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो जब आप Binomo App में सफलतापूर्वक अपना Account बना लेते हैं तो आप सीधे इसके dashboard पर पहुँच जायेंगें, यहाँ पर आपको एक graph दिखाई देगा जो कि ऊपर और नीचे जा रहा होगा, दोस्तो Binomo App एक बाइनरी trading app है.
इसमें दोस्तो आपको अपनी Technical Analysis के आधार पर market को Predict करना होता है, यदि आपको लगता है कि graph ऊपर की ओर जा रहा है तो आप Up वाले बटन पर click करें, और ग्राफ ऊपर जाता है तो आप पैसे जीत जायेंगें.
लेकिन यदि ग्राफ नीचे की ओर आता है तो आप पैसे हार जायेंगें, ठीक इसी प्रकार से यदि आपको लग रहा है कि graph नीचे की ओर जा रहा है तो आप Down पर click करेंगे और यदि दोस्तो यह नीचे की ओर चला जाता है तो आप पैसे जीत जायेंगें, और अगर graph ऊपर की ओर चला जाता है तो आप पैसे हार जायेंगें.
इस प्रकार से जब आप ग्राफ के Movement को सही Predict करते हैं तो आप Binomo App से पैसे आसानी से कमा सकते है, इस ऐप में आपको एक Demo Account भी मिल जाता है, जिसमें आप trading सीख सकते हैं और फिर Binomo App में पैसे Invest करके trading करके पैसे कमा सकते हैं.
अगर आप graph को सही Predict करना सीख गए तो आप Binomo Apps से महीने के 50 हजार से लेकर 1 lakh रूपये तक आसानी से कमा लेंगे, लेकिन दोस्तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की इसमें आप पैसे गंवा भी सकते हैं, इसलिए सोच समझकर ही Binomo App में पैसे इन्वेस्ट करे.
Binomo App में पैसे Deposit और Withdraw कैसे करे ?
Binomo App में आप बड़ी ही आसानी से पैसे ऐड कर सकते हैं और उन्हें withdraw कर सकते हैं, इसके लिए दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताए गए बिंदुओं को ध्यान पूर्वक पढ़ना है.
- दोस्तो सबसे पहले आपको Binomo App को ओपन करना है, उसके बाद आपको बायीं तरफ कोने में थ्री डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब Balance के Option पर click करे, उसके बाद आपको deposit का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप पैसे deposit कर सकते है.
- Binomo App पर आप Minimum 350 रूपए से लेकर जितने चाहे उतने पैसे deposit कर सकते है.
- और अगर दोस्तो आप अपने जीते हुए पैसो को Withdraw करना चाहते है तो आप Withdraw के option पर क्लीक करके आप जितने चाहे उतने पैसो को डाल सकते है.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे अपना नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर आदि जानकारी दर्ज करे, उसके बाद आपके पैसे तीन से चार दिनों के भीतर आपके पैसे आपके Bank Account में ट्रांसफर हो जाते है
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि बीनोमो एप में कैसे ऐड और Withdraw कैसे करते हैं, दोस्तों हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए Binomo App से जुड़ी हुई सभी जानकारी बताई है Binomo App Kya Hai, Binomo App Se Paise Kaise Kamaye, अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें