नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे एक और नए ब्लॉग पर स्वागत है आज हम जानेगे Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Kaise Kare अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में पूरी जानकारी चाहते है तो आज में आपको एफिलिएट मार्केटिंग में बारे में साडी जानकारी देने वाला हु
दोस्तों आजकल एफिलिएट मार्केटिंग काफी प्रचलन में है और काफी ब्लॉगर और youtuber इस से घर बैठे लाखो रूपए बना रहे है और आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करके बाकि लोगो की तरह घर बैठे पैसा कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपके पास अच्छी ऑडियंस का होना जरुरी जहाँ पर एफिलिएट प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है
Table of Contents
What is Affiliate Marketing in Hindi
दोस्तों में आपको एफिलिएट मार्केटिंग आसान शब्दों में समझाता हु अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीदते है और आपको वो प्रोडक्ट काफी अच्छा लगता है तो आप आगे अपने दोस्तों को उस प्रोडक्ट को लेने के लिए कहेंगे अगर आपका दोस्त वो प्रोडक्ट लेता है तो ऐसे में आपको उस प्रोडक्ट को शेयर करने का कोई कमिशन या पैसा नहीं मिला
लेकिन अगर अपने किसी कंपनी का affiliate program जॉइन किया होता तो आपको एक affiliate-id और एफिलिएट लिंक मिलता है और यदि कोई भी व्यक्ति आपके दिए गए लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उसपर कुछ निश्चित कमिशन मिलेगा इसी प्रक्रिया को ही एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है
Affiliate Marketing Kya Hai
तो दोस्तों अपने affiliate-link के द्वारा किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने को ही affiliate marketing कहते है इसमें आपको कंपनी के द्वारा एक यूनिक aff-id और aff-link मिलता है अगर आपके पास अच्छी ऑडियंस है तो आप इसका काफी अच्छा फायदा उठा सकते है और घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है और अगर आपके पास वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो आप वहां पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है
अगर आपके ब्लॉग पर अच्छे विजिटर आते है तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग से काफी अच्छा पैसा बना सकते है और अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है तो आप वहां पर भी अपना एफिलिएट लिंक शेयर करके पैसा बना सकते है आजकल सभी लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके काफी अच्छा पैसा बना रहे है
दोस्तों यहाँ आपके लिए एक वीडियो दाल रहा हु जिससे आप What is Affiliate Marketing Hindi को और ज्यादा अच्छे से समझ पाएंगे हालाँकि ये ShoutMeHindi यूट्यूब चैनल से ली गयी है
- Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये [Best Working Tips] in Hindi
- Article Writing से पैसे कैसे कमाए [7 बेहतरीन वेबसाइट]
- 5+ Best Tips Successful Blogger Kaise Bane Hindi
Affiliate Marketing Kaise Kare Hindi
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपके पास अच्छी ऑडियंस होना जरुरी है blog, youtube channel, और अच्छा मेंबर वाला कोई ग्रुप जहाँ पर आप प्रोडक्ट को शेयर करे और अगर कोई भी आपके लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उसका कमिशन मिलेगा
दोस्तों ऑनलाइन काफी सरे ऐसे कंपनी भी है जिनका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने पर अगर आप उनके प्रोडक्ट को सेल कराते है तो कंपनी आपको 100$ तक देने को त्यार है आगे में आपको ऐसे कुछ high paying affiliate program बताऊंगा जिसको आप ज्वाइन कर सकते है और सिर्फ एक सेल से आप 100$ से ज्यादा कमा सकते है
Definitions of Affiliate Marketing Hindi
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग को और ज्यादा अच्छे से समझने के लिए यहाँ में आपको एफिलिएट मार्केटिंग की कुछ डेफिनिशन से अवगत करा देता
Affiliates: दोस्तों एफिलिएट उसे कहते है जो एफिलिएट प्रोग्राम आप ज्वाइन करके किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर promote करते हो उसे Affiliates कहते है
Affiliate Marketplace: दोस्तों एफिलिएट मार्केटप्लेस उसे कहते जहाँ काफी साडी कंपनी अलग अलग विषय में एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती hai
Affiliate ID: दोस्तों जब आप कोई भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम join करते है तो आपको एक यूनिक affiliate-id दी जाती है जिससे सेल्स में जानकारी प्राप्त करने में सहायक होती है
Affiliate Link: दोस्तों जब आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है तो आपको अपना एक अलग यूनिक एफिलिएट लिंक मिलता है जिसके जरिये आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट कर पाते है
Affiliate Commission: दोस्तों जब भी आपके एफिलिएट लिंक द्वारा कोई भी प्रोडक्ट सेल होता है तो उसका कुछ प्रतिशत भाग कमीशन के तोर पर आपको मिलता है और हर प्रोडक्ट का कमीशन अलग अलग हो सकता है
Link Clocking: दोस्तों ज्यादातर सभी एफिलिएट लिंक देखने के काफी बड़े और अजीब होते है तो उस एफिलिएट लिंक को URL Shortener के द्वारा छोटा किया जाता है उसे लिंक क्लॉकिंग कहते है
Payment Type: दोस्तों जब आपका कोई भी प्रोडक्ट सेल होता है तो कंपनी द्वारा आपको कमिशन का पेमेंट आपतक भेजने के काफी तरीके होते है जैसे Wire Transfer, Cheque, Paypal इत्यादि
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों क्या आप भी घर बैठे अच्छा पैसा एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा कामना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसी भी कंपनी या आर्गेनाइजेशन का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर लेना चाहिए आप amazon affiliate program पर अपना आसानी से अकाउंट बना सकते है उसके बाद आपको अपनी एक अलग यूनिक affiliate-link मिल जायेगा
आपको उसके बाद जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना है आप अपना एफिलिएट लिंक को प्रमोट कीजिये और यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप अमेज़न का एक्सटेंशन डाउनलोड कीजिये और जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना है आप सीधा उसका aff-link generate करके उसको प्रमोट कर सकते है
और जब भी आपके दिए हुए एफिलिएट लिंक से कोई भी प्रोडक्ट को कोई खरीदेगा आपको उसपर कुछ प्रतिशत कमिशन मिलेगा अमेज़न पर हर प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग कमीशन दी जाती hai
Best Affiliate Network Program 2020
दोस्तों यहाँ में आपको कुछ ऐसे popular affiliate program बताऊंगा जो ज्यादातर सभी ब्लॉगर और youtuber इस्तेमाल करते है चलिए उन सभी best affiliate program के बारे में जान लेते है
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है
दोस्तों चलिए समझते है की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है दोस्तों जब किसी कंपनी को अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है या sales को बढ़ाना होता है तो कंपनी अपना एफिलिएट प्रोग्राम बनती है और उसके बाद आप और हम जैसे ब्लॉगर जिनके वेबसाइट पर अच्छा विजिटर आते है वो इन कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट में प्रमोट करते है
और कंपनी उन सभी ब्लॉगर को वेबसाइट में प्रोडक्ट को प्रमोट या सेल करने पर अच्छा खासा कमिशन देती है तो देखा जाये तो एफिलिएट मार्केटिंग कमीशन based होता है और इसी पर काम भी करता है अगर आपकी वेबसाइट में रोज अच्छा ट्रैफिक आता है तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग जरूर करना चाहिए इस से आप बहुत जल्दी अच्छा पैसा बना सकते है बजाये किसी दूसरे ad-network के इसमें आप बहुत तेज़ी से पैसा बना सकते है
CPM (Cost Per 1000 Impression): दोस्तों जब आप कंपनी के प्रोडक्ट के बैनर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगते है या प्रमोट करते है तो इसमें 1000 impression आने पर आपको एफिलिएट कमिशन मिलता है वो उस कंपनी पर निर्भर करता है की आपको कितना कमिशन रखा है
CPS ( Cost Per Sale ): दोस्तों इसमें जब भी आपके द्वारा आपकी वेबसाइट में प्रमोट किये गए प्रोडक्ट को कोई भी विजिटर खरीदेगा तो आपको per-product ख़रीदे जाने पर एक निश्चित कमिशन मिलता है
CPC (Cost Per Click ): दोस्तों इसमें आपके द्वारा कंपनी के प्रोडक्ट पर क्लिक होने पर आपको पैसा यानि कमिशन मिलेगा जितना ज्यादा क्लिक्स उस प्रोडक्ट पर होगा उतना ज्यादा आपको कमिशन मिलेगा
Affiliate Marketing vs Google Adsense Hindi
दोस्तों यहाँ हम जानेगे की आप affiliate marketing vs google adsense कौन सा सबसे अच्छा माध्यम है ज्यादा पैसा ऑनलाइन कमाने का वैसे देखा जाये तो आजकल सभी ब्लॉगर गूगल एडसेंसे की बजाये एफिलिएट मार्केटिंग अपने ब्लॉग पर सबसे ज्यादा करते है और काफी अच्छा पैसा बनाते है
लेकिन गूगल एडसेंस भी काफी अच्छा जरिया है advertisement के द्वारा पैसा कमाने का आज भी काफी सरे ब्लॉगर का primary source of income गूगल एडसेंस ही है उदहारण के तोर पर Pritam Nagrale एक प्रोफेशनल ब्लॉगर में गिने जाते है और उन्होंने गूगल एडसेंस से अपनी एक BMW कार खरीदी है तो आप दोनों ही (Affiliate + Google Adsense )अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते है और दोनों से अच्छा खासा पैसा बना सकते ho
Benefits of Affiliate Marketing in Hindi
दोस्तों यहाँ में आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के कुछ फायदों के बारे में बताऊंगा जिस से आपको और अच्छे से समझ आये की आखिर आजकल एफिलिएट मार्केटिंग इतना प्रचलन में क्यों hai
- दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग में आप सिर्फ एक प्रोडक्ट सेल करने पर 100$ से भी ज्यादा कमा सकते है जबकि ad-network (Google Adsense) में आप इतना जल्दी 100$ नहीं कमा सकते
- दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग में यदि आपकी तोड़ी सी भी ऑडियंस है तो आप इसमें दूसरे प्लेटफार्म की बजाये अच्छा खासा पैसा बना सकते है
- एफिलिएट मार्केटिंग में आपका कोई भी पैसा नहीं लगता और जैसे जैसे आपकी ऑडियंस बढ़ती जाती है वैसे वैसे आपकी एफिलिएट सेल्स और ज्यादा बाद जाती है और आप बहुत कम समाये में अच्छा पैसा बनाने लगते है
- दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग में सक्सेस पाने के लिए आपको किसी भी expertise या किसी अन्य स्किल का होना जरुरी नहीं है बस आपको कंपनी के प्रोडक्ट और बैनर अपनी वेबसाइट में लगाना है और बस उसके बाद हर सेल होने आपको महीने में कमिशन मिल जाती है
- दोस्तों यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट का दूसरा अन्य सबसे ज्यादा पैसा बनाने का माध्यम बन सकते है और आप एक ब्लॉग पर एफिलिएट और एडसेंस दोनों कर सकते है जिस से आपको दोनों माध्यम से अच्छा पैसा बनेगा
Final Words on Affiliate Marketing Hind
दोस्तों आशा है आपको हमारा ये आर्टिकल Affiliate Marketing Kya Hai, What is Affiliate Marketing Hindi समझ आ गया होगा तो दोस्तों इस तरीके से आप भी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर कंपनी के प्रोडक्ट को अपने blog, youtube channel या किसी group में प्रमोट करके अच्छा पैसा बना सकते है
अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया साइट्स (Facebook Instagram Linkedin) पर शेयर कर सकते है जिस से सब लोग एफिलिएट मार्केटिंग क्या है जान पाए और घर बैठे पैसे कमा पाए