Blog Traffic Kaise Badhaye Hindi

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये [Best Working Tips] in Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है आज में आपको बताऊंगा अपने Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये & increase website traffic fast आज आपको कुछ ऐसी सबसे बेहतरीन टिप्स देने वाला हु जिससे आप अपने ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक ला सकते है

देखिये सभी नए ब्लॉगर जो ब्लॉग्गिंग की फील्ड में आते है वह चाहते है की उनके ब्लॉग में जल्दी से ट्रैफिक आये लेकिन ऐसा नहीं होता सबसे पहले ट्रैफिक लाने के लिए आपको SEO के बारे में जानना होगा आखिर यह कैसे काम करता है

और ब्लॉग की seo कैसे की जाती है क्यूंकि कोई भी चीज़ एकदम से अपना असर नहीं दिखाती उसे असर या रिजल्ट आने में तोडा समय लगता है

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये ?

इसी तरह seo भी तोडा समय लेता है रिजल्ट दिखाने में इसलिए आज में आपको ऐसी कुछ बेस्ट तरीके Blog Traffic Kaise Badhaye बताने वाला हु जिससे आपको अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी

Roundup With Blogger

यह एक बहुत ही proven और पावरफुल strategy है अपने शुरुवाती ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक लाने के लिए इसके लिए आप अपनी niche के कुछ फेमस और पॉपुलर ब्लॉगर से कांटेक्ट करे की आप उनके साथ एक roundup करना चाहते है

यानि आप उस ब्लॉग में उनसे कुछ ऐसे सावल पूछे जो सभी नए ब्लॉगर के लिए बहुत ही helpful हो उनसे उनकी कुछ strategies को शेयर करने के लिए बोले

और उसके बाद वह फेमस ब्लॉगर आपके उस roundup ब्लॉग को अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर करेगा जिससे आपके ब्लॉग में ट्रैफिक के साथ साथ आपके ब्लॉग की ब्रांड awareness भी बढ़ेगी

Do Interview With Blogger

दोस्तों सभी ब्लॉगर चाहते है की उनको और उनके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग जाने जिससे उनका ब्लॉग और पॉपुलर हो सके इसलिए आप अपने ब्लॉग में अपनी niche से जुड़े ब्लॉगर का अपने ब्लॉग में इंटरव्यू कीजिये जिससे वह ब्लॉगर भी अपने इंटरव्यू को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करेगा तो इससे आपको काफी अच्छा ट्रैफिक आएगा

Use Quora Platform

दोस्तों क्वोरा आज के समय का सबसे बड़ा qna प्लेटफार्म है जहाँ पर महीने के 400M से 500M मिलियन यूजर आते है ऐसे में अगर आपका ब्लॉग नया है तो आप अपना क्वोरा में अकाउंट बनाके अपने ब्लॉग से रिलेटेड कुछ सवालों का जवाब दीजिये तो उसके बाद आप उस जवाब में आपके ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट का लिंक दे सकते है

जिससे यूजर आपके ब्लॉग में आएगा और में खुद इसका उपयोग करके काफी अच्छा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला रहा हु यह शुरुवाती ब्लॉग के लिए ट्रैफिक लाने और ब्लॉग की ब्रांडिंग करने के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म है

Learn SEO

दोस्तों यह सच है की अगर आप एक हिंदी ब्लॉगर है तो आप google एडसेंस के जरिये ही अपने ब्लॉग से पैसा कमाते है इसलिए आपके ब्लॉग में refferal ट्रैफिक के साथ साथ तोडा बहुत organic ट्रैफिक भी होना चाहिए जो सर्च इंजन द्वारा आएगा और अपने ब्लॉग या आर्टिकल को सर्च इंजन में लाने के लिए आपको SEO आना चाहिए तभी आप अपने ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक ला पाएंगे

लेकिन अगर आपको ब्लॉगिंग नहीं आती है, तो आपको Practical Digital Marketing Skills सीखनी पड़ेगी , जिसकी मदद से आप पूरा skills सीख जाएंगे और घर बैठ कर पैसे भी कमा सकते है

On Page SEO Tips in Hindi

  • Content Quality पर ध्यान दें
  • अपनी Title को Optimize करें
  • Content को lengthy लिखने का प्रयास करें
  • अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए SEO Friendly URLs बनाएं
  • पोस्ट लिखने से पहले Keyword Research करें
  • अपने आर्टिकल के लिए Long Tail Keywords का उपयोग करें
  • अपनी Images को Optimize करें
  • Keyword Stuffing से बचें
  • अपनी साइट को Mobile Friendly बनाएं
  • पहले 100 शब्दों (First Paragraph) में अपना फोकस कीवर्ड Add करें
  • अपनी साइट की Loading Speed को Improve करें
  • Meta Descriptions को Optimize करें
  • उचित Heading Tags का उपयोग करें
  • Regularly Fresh और New Posts लिखें
  • अपनी कंटेंट में Broken Links को Fix करें
  • Internal Linking करें
  • कंटेंट में Related Keywords का उपयोग करें
  • Affiliate Links and Untrusted Links के लिए Nofollow Tag उपयोग करें
  • Social Sharing Buttons का उपयोग करें
  • अपने Title में Modifiers Word जैसे “2020”, “best”, “guide”, “checklist”, “fast” का प्रयोग करें
  • अपनी पोस्ट में Images और Video का उपयोग करें
  • अपनी ब्लॉग को Clean और Simple रखें

Off-Page SEO Tips in Hindi

  • Guest Posting and Email Outreach के माध्यम से लिंक बनाएँ
  • High-Quality Directories में अपनी आर्टिकल सबमिट करें
  • Social media signals को Improve करें
  • Question-answer साईट Join करें
  • पोपुलर वेबसाइट या ब्लॉग पर कमेंट करें लेकिन कमेंट लिंक dofollow होना चाहिए
  • high quality niche related बैकलिंक्स बनाये जिससे ब्लॉग अथॉरिटी बनेगी

Promote Content on Social Media

दोस्तों हमेसा कोई भी पोस्ट लिखने और उसे पब्लिश करने के बाद उस पोस्ट को सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले कई ब्लॉगर यह गलती करते है केवल केवल आर्टिकल लिखकर उसे ऐसे ही छोड़ देते है और उसे प्रमोट नहीं करते क्या आपने कभी किसी पॉपुलर ब्लॉगर को देखा है

वह जब भी कोई ब्लॉग लिखते है तो उसे हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते है और अपने कंटेंट को हर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शेयर करते है इसलिए आप भी यह जरूर करे और अपना फेसबुक पर एक ग्रुप बनाये यानि एक कम्युनिटी बनाये जिससे आप अपना कंटेंट वहां पर शेयर कर सके

और हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाये और फेसबुक पर ऐसे ग्रुप को ज्वाइन करे जो आपके niche से related हो और उसपर आप अपने कंटेंट को शेयर कर सकते है जिससे आपको ट्रैफिक मिलेगा

Email Marketing

दोस्तों आज के समय में ईमेल मार्केटिंग बहुत पॉपुलर है और आप अपने ब्लॉग यूजर को कुछ ऐसा अच्छा फ्री course या ऐसी फ्री ebook दे जिससे यूजर आपके उस newsletter को सब्सक्राइब करे और आपको वहां से यूजर की ईमेल id मिल जाये

और आप उसके जरिये convert kit ईमेल मार्केटिंग टूल का उपयोग करके उन सभी यूजर को एकसाथ ईमेल कर सकते है जब भी आप अपने ब्लॉग में कोई नया आर्टिकल लिखे तो आप उन सभी ईमेल सब्सक्राइबर को अपना वह पोस्ट शेयर कर सकते है

मान लीजिये आपके ब्लॉग में अगर रोजाना 100 से 200 यूजर आते है तो अगर उनमे से 20 लोग भी आपके newsletter को सब्सक्राइबर कर लेते है तो आपको 20*30 = 600 लोग ईमेल लिस्ट में जूस जायेंगे और एक साल में 20*365 = 7300 आप सोच सकते है ईमेल मार्केटिंग आपके लिए कितने पावरफुल साबित हो सकती है

Do Guest Post

दोस्तों आपको बता दू गेस्ट पोस्ट एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है आपके शुरुवाती ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए और अपने ब्लॉग की ब्रांडिंग करने के लिए आप ऐसे अपने niche से related कूचे अच्छे ब्लॉग को खोजे

और उन्हें ईमेल करे गेस्ट पोस्ट करने के लिए और काफी बड़े ब्लॉगर और वेबसाइट गेस्ट पोस्ट accept भी करती है बस आपको एक अच्छे क्वालिटी कंटेंट लिखने की जरुरत है निचे आपको कुछ ऐसी हाई क्वालिटी ब्लॉग की लिस्ट दूंगा जहाँ आप गेस्ट पोस्ट कर सकते है

Target Long Tail Keyword

दोस्तों new ब्लॉग में हमेसा शुरुवात में आपको long tail keyword पर काम करना चाहिए क्यूंकि शुरुवात आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बिलकुल नहीं होती तो अगर आप ऐसे में short tail कीवर्ड को टारगेट करेंगे तो आपके कीवर्ड रैंक नहीं होंगे इसलिए अगर आप लॉन्ग टेल कीवर्ड पर काम करेंगे तो वह बहुत जल्दी रैंक हो जायेंगे जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक जरूर बढ़ेगा और जब एक बार आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ जाये तब आप शार्ट टेल कीवर्ड को टारगेट कर सकते है

Analyse Your Competitors

दोस्तों यह सबसे बढ़िया तरीके में से एक है आप अपनी niche से related ब्लॉग को semrush और ahrefs की मदद से analyse कर सकते है की आखिर उनके ब्लॉग पर कैसे और किन किन कीवर्ड्स पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है और कौन कौन से पेज यानि आर्टिकल टॉप पर रैंक कर रहे है इसी तरह आप उनके ब्लॉग को analyse करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक भी बड़ा सकते है यह सबसे अच्छा तरीका है ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए जिसका में भी इस्तेमाल करता हूँ

Do Podcast on Blog

जी हाँ दोस्तों चाहे वह ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा इमेज, वीडियो या पॉडकास्ट का इस्तेमाल करना हो जिससे यूजर का आपके ब्लॉग पर engagement बढ़ता है और यदि यूजर का आपके ब्लॉग में इंगेजमेंट बढ़ेगा तो जाहिर सी बात है गूगल आपको serp में अच्छी रैंक प्रदान करेगा क्यूंकि सबसे पहले यूजर की satisfaction ज्यादा मायने रखती है

इसलिए आपको अपने ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा इमेज और एक या दो वीडियो और हो सके तो पॉडकास्ट भी जरूर करे जिससे यूजर को आपके ब्लॉग पर आपके कंटेंट से सटिस्फैक्शन मिले और जिससे आपको अच्छी रैंकिंग मिलेगी और ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ेगा

Make Attractive Featured Image

विश्वास करिये दोस्तों अगर कोई यूजर आपके ब्लॉग में आता है तो सबसे पहले उसकी नजर ब्लॉग पोस्ट की फीचर्ड इमेज पर जाती है और अगर आपके ब्लॉग पोस्ट की फीचर इमेज ही अच्छी नहीं होगी तो यूजर उसपर बहुत मुश्किल से क्लिक करते है और एक रिसर्च के अनुसार अगर आपकी फीचर इमेज attractive नहीं होती है तो उसपर केवल २०% लोग ही क्लिक करते है इसलिए हमेसा एक अच्छी और attractive फीचर्ड इमेज बनाये

Do Internal Linking

दोस्तों on page seo में इंटरनल लिंकिंग बहुत ही ज्यादा महतवपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए हमेसा अपने ब्लॉग पोस्ट में इंटरनेट लिंकिंग करना बिलकुल भी ना भूले इससे आपके low रैंकिंग आर्टिकल भी धीरे धीरे रैंक करने लग जाते है और ना केवल यह seo के बेहतर है बल्कि इससे आपका ब्लॉग का बाउंस रेट भी काफी सही रहता है

Use Best Theme For Blog

दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉग में एक अच्छी थीम का इस्तेमाल नहीं करते तो इससे आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बहुत ज्यादा हो जाती है जिससे आपके ब्लॉग को लोड होने में normal से ज्यादा समय लग जाता है जिससे यूजर परेशान होकर आपके ब्लॉग से back चले जाते और यह आपके ब्लॉग की रैंकिंग बिलकुल गिरा देते है इसलिए हमेसा एक अच्छी और light weight थीम का इस्तेमाल करे और ऐसी nulled थीम का उपयोग बिलकुल भी ना करे

Comment On Other Blog

दोस्तों आप अपने niche related कुछ ऐसे पॉपुलर और फेमस ब्लॉग पर कमेंट जरूर करे जिससे आपको बैकलिंक साथ ब्लॉग की ब्रांडिंग और अच्छा ट्रैफिक भी मिलेगा यह बहुत ही आसान तरीका है अपने ब्लॉग में रेफरल ट्रैफिक लाने के लिए इसलिए आप blog commenting करना बिलकुल भी ना भूले

Final Words on Blog Traffic Kaise Badhaye

दोस्तों यह थे कुछ ऐसे बेस्ट तरीके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आशा करता हु आपको हमारा यह आर्टिकल Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये और शुरुवात में अपने ब्लॉग की अच्छी अथॉरिटी बनाये और अपने ब्लॉग की हर सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग करे जिससे धीरे धीरे लोग आपके ब्लॉग को पहचानने लगेंगे और ऐसी आपकी ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ने लगेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा

अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो कृपया हमें सहयोग देने के लिए इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे और इस आर्टिकल पर अपनी टिपण्णी (comment) करना ना भूले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top