HomeHow To7+ Best Tips To Increase Youtube Watch Time Fast in Hindi

7+ Best Tips To Increase Youtube Watch Time Fast in Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे legit तरीका में से एक यूट्यूब है लेकिन यहाँ यूट्यूब ने अपनी चैनल monetization पालिसी में कुछ बदलाव किये गए है जिसमे आपके यूट्यूब चैनल में 1K सब्सक्राइबर और 4000 मिनट का watch time एक साल के अंदर आपके चैनल पर होने चाहिए तभी जाके आपका चैनल मोनेटाइज हो पायेगा

और आज इस ब्लॉग में आपको में ऐसे कुछ बेहतरीन Youtube Watch Time Kaise Badhaye टिप्स देने वाला हु जिससे आप बहुत जल्दी अपने चैनल पर एक हजार सब्सक्राइबर और चार हजार का वाच टाइम कर पाएंगे

Table of Contents

How To Increase Youtube Watch Time in Hindi

देखिये अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल में 4000 watch time और 1K सब्सक्राइबर पुरे करने है तो उसके लिए कुछ चीज़ो पर काम करना होगा तभी जाके आप ये सब कर पाएंगे क्यूंकि ये यूट्यूब की नई पालिसी है

की आपको अपने चैनल पर एडसेंस approval लेने के लिए 4000 वाच टाइम और 1 हजार सब्सक्राइबर जोड़ने होंगे इसलिए में आपको कुछ genuine तरीके बताऊंगा जहाँ से आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते है

Make Video on Trending Topic

अगर आपको अपने चैनल में 4k watch टाइम जल्द पुरे करने है तो आप हमेसा ऐसे ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना होगा जो आजकल सोशल मीडिया में काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे है जैसे आजकल Binod ट्रेंड हो रहा है इसी तरह ऐसे ट्रेंडिंग टॉपिक ढूंढे और उसपर वीडियो बनाये

Make Long Video

दूसरी बात अपनी वीडियो को तोडा लम्बा बनाये कम से कम 5 से 10 मिनट की जिससे आपका watch time जल्दी बढ़ेगा लेकिन लम्बी वीडियो डालने का यह मतलब नहीं की उसमे कुछ भी  डाल दो वीडियो informative होनी चाहिए जिससे यूजर को कुछ अच्छा सिखने को मिले

Make Engegging Video

दोस्तों हमेसा ऐसी वीडियो बनाई जिससे यूजर enggage यानि जुड़ पाए यानि कुछ ऐसा वीडियो में करिये की यूजर को आपकी वह वीडियो अंत तक देखनी ही पड़े इससे आपका वाच टाइम जरूर बढ़ेगा

Use Tubebuddy Extension

दोस्तों tubebuddy एक बहुत की पॉपुलर यूट्यूब एक्सटेंशन है जो आपको यूट्यूब चैनल grow करने में बहुत मदद करता है इसकी मदद से आप दूसरे चैनल या वीडियो को analyse कर सकते है और देख सकते है की उनके कौन कौन से tags यानि कीवर्ड कोनसी पोजीशन पर रैंक कर रहे है सभी बड़े बड़े चैनल इसका इस्तेमाल करते है

Use Proper Tags

दोस्तों हमेसा वीडियो डालते समय tags का अच्छे से इस्तेमाल करे और आपकी वीडियो से related दूसरी वीडियो जो यूट्यूब पर 1st पोजीशन पर है आप उनके वीडियो के टैग्स को देखिये को कुछ ऐसे tags जो उन्होंने इस्तेमाल नहीं किये वह टैग अपने वीडियो में डाले जिससे आपकी वीडियो  में ज्यादा से ज्यादा व्यूज आएंगे

Use Proper Description

दोस्तों डिस्क्रिप्शन किसी भी वीडियो की बहुत महतवपूर्ण होती है इसलिए हमेसा अपनी डिस्क्रिप्शन को अच्छे से इस्तेमला या optimize करे और इसमें अपने keyword का इस्तेमाल जरूर करे और एक पूरी अच्छी description वीडियो के बारे में बनाये

Make High Quality Video

दोस्तों हो सके अपनी वीडियो को quality को जितना बेहतर बना सकते है उतना जरूर बनाये और हमेसा कोसिस करे की वीडियो की quality अच्छी हो जिससे यूजर भी enggage रहेगा और यूट्यूब भी आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा suggest करेगा

Sharing Video on Social Media

दोस्तों अपने चैनल के नाम पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook Instagram Twitter Pinterest इत्यादि पर अपना अकाउंट जरूर बना ले और अपनी सभी वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रमोट करे जिससे आपके सब्सक्राइबर और watch time बढ़ेगा

अपना ब्लॉग बनाये

जी हाँ दोस्तों अगर आपका यूट्यूब चैनल के साथ साथ एक ब्लॉग या वेबसाइट है तो उस ब्लॉग में अपनी यूट्यूब चैनल और वीडियो को embbed यानि डाल सकते है जिससे जो भी यूजर आपकी वेबसाइट पर आएगा तो वह वीडियो देखेगा तो वहां से आपके सब्सक्राइबर के साथ साथ watch टाइम भी बढ़ेगा

Consistency

दोस्तों यह केवल यूट्यूब नहीं बल्कि सभी प्लेटफार्म पर लागू होता है चाहे वह ब्लॉग्गिंग हो या यूट्यूब आपको रोज एक अच्छी वीडियो डालनी चाहिए यानि अपने चैनल पर consistency दिखानी चाहिए यह सबसे बड़ी महतवपूर्ण टिप है

आपको एक दिन में कम से कम एक वीडियो रोज तो डालनी ही चाहिए जिससे यूजर भी आपके चैनल से जुड़े रहेंगे और यूट्यूब भी आपकी consistency को देखकर आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा दूसरे यूजर को suggest करेगा जिससे आपका वाच टाइम जरूर बढ़ेगा

Final Words on Youtube Watch Time Kaise Badhaye

दोस्तों आशा करता हु की आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा और कहि ना कहि आपको इसमें तोड़ी बहुत मदद मिली होगी और कुछ अच्छा सिखने को मिला होगा ऐसे ही अच्छी जानकारी पाने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते है

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular