नमस्कार दोस्तो Techgydhindi पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है, आज हम जानेंगे Bajaj finance card apply online free in hindi.
दोस्तो अगर आप ऑनलाइन शापिंग करना चाहते है, और आपके पास पैसे नहीं है तो आप बजाज फाइनेंस कार्ड के द्वारा ईएमआई पर प्रॉडक्ट को परचेज कर सकते है, इस कार्ड के द्वारा आपको कोई प्रॉडक्ट को खरीदने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली है.
दोस्तों बजाज फाइनेंस कार्ड के द्वारा आप Flipkart, Amazon या Bajaj mall से सामान को खरीद सकते हैं दोस्तों बजाज फाइनेंस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको प्रोडक्ट को खरीदने में किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लगता है आप यहां पर ईएमआई के द्वारा पैसे भर सकते हैं, बिना किसी ब्याज के.
इस कार्ड में आपको लिमिट दी जाती है उसके हिसाब से आप सामान को खरीद सकते हैं यहां पर सभी प्रकार के समान अवेलेबल होते हैं दोस्तों अगर आप भी बजाज फाइनेंस कार्ड बनाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि हम आपको इस लेख में यही बताने वाले हैं कि बजाज फाइनेंस कार्ड अप्लाई कैसे करते हैं.
Table of Contents
Bajaj Finance Card Kya hai ( बजाज फाइनेंस कार्ड क्या है )
दोस्तो बजाज फिनसर्व का यह कार्ड एक प्रकार का शोपिंग कार्ड है, इस कार्ड के द्वारा आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन इलेक्ट्रोनिक एवं अन्य प्रोडक्ट की ईएमआई पर शॉपिंग कर सकते है, आप अगर इस कार्ड से शॉपिंग करते है तो आपको इसकी ईएमआई भरने में किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लगने वाला है.
इसके अलावा दोस्तो बजाज फिनसर्व अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर ऑफर लाती रहती है, जिससे आपकी काफी अच्छी बचत हो जाती है, एवं दोस्तो इस कार्ड में किस्तों समय तय रहता है वह हर महीने आपके अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाती है.
दोस्तो बजाज के पूरे भारत में स्टोर मौजूद है आप वह से ऑफलाइन समान खरीद सकते है, आपकी वह पर भी ईएमआई बन जायेगी, आपको समान खरीदते समय पैसे देने की अवश्यकता नही है, तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की बजाज फाइनेंस कार्ड क्या होता है, अब हम जानेंगे बजाज फाइनेंस कार्ड के फायदे के बारे में.
Bajaj Finance Card Benefits in Hindi ( बजाज फाइनेंस कार्ड के फायदे )
दोस्तो बजाज फाइनेंस कार्ड का सबसे बड़ा बेनिफिट तो यह है की इसके द्वारा आप ईएमआई पर बिना किसी ब्याज के समान खरीद सकते है, इसके अलावा भी दोस्तो बजाज फिनसर्व कार्ड के बहुत सारे फायदे जो हमने आपको नीचे बताए है.
- दोस्तो बजाज कार्ड की सभी प्रोसेस ऑनलाइन डिजिटली पेपरलेस है.
- बजाज फाइनेंस का यह कार्ड ओनली 30 सेकंड में अप्रूवल होता है.
- इसमें आपको किसी भी प्रकार के हार्ड डॉक्यूमेंट की अवश्यकता नही होती है.
- इस कार्ड में आपको लगभग 2 लाख रुपए तक फाइनेंस क्रेडिट दिया जाता है.
- इस शॉपिंग कार्ड के द्वारा दोस्तो आप 10 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट को खरीद सकते है.
- दोस्तो बजाज कार्ड की सर्विसेज आपको पूरे भारत में मिलती है.
- इस कार्ड के द्वारा आप प्रोडक्ट का भुगतान छोटी किस्तो के द्वारा कर सकते है.
- दोस्तो बजाज फाइनेंस के इस कार्ड के द्वारा आप Flipkart और Amazon से भी प्रोडक्ट को खरीद सकते है.
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि बजाज फाइनेंस कार्ड के क्या-क्या बेनिफिट्स होते हैं, हम हम जानेंगे बजाज फाइनेंस कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए.
Bajaj Finance Card बनाने के लिए Eligibility
दोस्तो अगर आप बजाज फाइनेंस का यह कार्ड बनाना चाहते है तो इसके लिए आप मे बहुत सारी eligibility होना जरूरी है जैसे की आपकी सबसे आपके आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच में होनी जरूरी है, अगर आपकी उम्र 21 साल से कम और 60 साल से ज्यादा है तो आप यह कार्ड नहीं बना सकते है.
इसके अलावा दोस्तो बजाज फाइनेंस कार्ड बनाने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए, अगर दोस्तो आपकी सिविल स्कोर कम है तो आपको बजाज कार्ड की तरफ से आपको approval नही मिलेगा.
और दोस्तो अगर आप बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो आपके पास रेगुलर इनकम सोर्स का होना बहुत जरूरी है, अगर दोस्तो आप एक सेलरी पर्सन या सेल्फ इंप्लॉयड है तो आप इस कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है, और आपको अप्रूवल भी मिल जायेगा.
तो दोस्तो अब आप समझ गए होंगे की Bajaj Finance Card बनाने के लिए क्या क्या Eligibility होनी चाहिए, अब हम जानेंगे बजाज फाइनेंस कार्ड बनाने के लिए आपके पास क्या क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए.
Bajaj Finance Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तो अगर आप बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाना चाहते है तो आपके पास निम्लिखित डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है –
- ID Proof
- Address Proof
- Pan Card
- Passport size photo
- Signature
- Bank Account Number
- Bank IFSC Code
- ECS Form
दोस्तो ECS Form आपको लास्ट में भरना पड़ता है, तो अब आप समझ ही गए होंगे की Bajaj Finance Card बनाने के लिए क्या क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए, अब हम जानेंगे Bajaj Finance Card Charges And Repayment के बारे में.
Bajaj Finance Card Charges / Repayment
Bajaj Finance No Cost EMI Card को बनाने के लिए सबसे पहले आपको Joining Fees के तोर पे 530 रुपए जमा करना होता हैं। इसके अलावा रिपेमेंट आपका कुछ इस प्रकार का रहेगा.
Repayment– दोस्तो किसी भी प्रोडक्ट को लेने के बाद आपको एक टेनोर दिए जाता हैं जो आपको Monthly EMI के जरिए देना होगा, जब आप किसी भी सामान खरीदने के बाद आपको उस महीने को छोड़ कर Next Month से आपकी ईएमआई इंस्टॉलमेंट शुरू होती हैं। इंस्टॉलमेंट पेमेंट करने के लिए आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाते है। जैसे
- पहले आप Bajaj Finserv के Mobile Application मैं Login होके Manually payment कर सकते हैं.
- दूसरा आप आपने नजदीकी Bajaj Finserv Branch से Payment कर सकते हैं.
- तीसरा आप Auto Payment से सभी EMI Installment भर सकते जो आपके बैंक अकाउंट से Direct bajaj finserv में online Payment हो जाता हैं.
Bajaj Finance Card Apply Online Free in Hindi
दोस्तो यदि आप Bajaj के मौजूदा ग्राहक है तो ही आप Bajaj Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, यानि आप बजाज के मौजूदा ग्राहक हो और आपने कोई सामान बजाज कार्ड से खरीदना है, तो आप इस कार्ड के लिए Online आवेदन कर सकते है.
अन्यथा आप इस कार्ड के लिए Online आवेदन नहीं कर सकते है, Bajaj Card EMI Card Apply करने के लिए दिए गए बिंदुओ का पालन करे –
- दोस्तो सबसे आपको Bajaj Finserv की ऑफिसियल वेबसाइट जाये या बजाज फिनसर्व एक्सपीरिया कस्टमर पोर्टल पर जाएं.
- इसके बाद दोस्तो अपना मोबाइल नंबर डालें और “GET IT NOW “पर Click करें.
- अब आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर आए “OTP” को वेरीफाई करें.
- अब Application फॉर्म पर अपनी Personal Details भरे जैसे नाम Name, Address, Pin Code, Adhar Card Number, Pan card number, आदि.
- इसके बाद दोस्तो आपका Credit Score चेक किया जाएगा यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के Eligible है तो आपको SMS के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी.
- इसके अलावा आप अपने बजाज ईएमआई कार्ड का स्टेटस मोबाइल ऐप पर चेक कर सकते हैं.
- जैसे ही Card Approved हो जाता है फिर आपको यह कार्ड वर्चुअल फॉर्मेट में Bajaj Marketplace App से इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि, यह Card Physical Format में नहीं आता है.
अगर दोस्तो आप बजाज के मौजूदा कस्टमर नही है तो आप इस कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है, ऑफलाइन आप किसी ऐसी दुकान से कर सकते है का इलेक्ट्रोनिक समान मिलते है और वह बजाज कार्ड एवलेबल है, आप वह से बड़ी ही आसानी से बजाज कार्ड के लिए एप्लाई कर सकते है.
हमारे अन्य आर्टिकल भी पड़ें
- CDS Full Form In Hindi | CDS परीक्षा हेतु योग्यता | CDS शारीरिक मापदंड
- Fuck Meaning in Hindi | Fuck शब्द से जुड़ी हुई सभी जानकारी
- LIC Agent क्या है एलआईसी एजेंट कैसे बने | आवेदन, बनने के फायदे
- IRCTC Kya Hai | Account Kaise Banaye | Booking कैसे करे, और Ticket Cancellation
- Gorgeous Meaning In Hindi | गॉर्जियस का अर्थ, प्रयोग और उदाहरण
निष्कर्ष – Bajaj Finance Card Apply Online Free in Hindi
आशा करते है दोस्तो आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए Bajaj Finance Card Apply Online Free In Hindi से जुड़ी हुई तमाम छोटी बड़ी जानकारी बताई है, एवं साथ में बताया है की
Bajaj Finance Card Kya hai, Bajaj Finance Card Benefits, Bajaj Finance Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाने के लिए eligibility आदि.
अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे और आपके मन में हमारे इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं.