UPSC Full Form In Hindi

UPSC Full Form in Hindi: शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, Subject List, Notes

नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज इस लेख में हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है, आज हम जानेंगे UPSC Full Form In Hindi से जुड़ी हुई सभी जानकारी.

दोस्तो आपने अपने जीवन में एक आईपीएस ऑफिसर या आईएएस ऑफिसर के बारे में तो जरूर सुना ही होगा, और बहुत सारे स्टूडेंट का यह सपना रहता है की वह IPS officer बने या IAS officer बने, दोस्तो यह सभी जितने भी बड़े प्रशासनिक पद है इनकी परीक्षाएं UPSC द्वारा आयोजित कराई जाती है.

दोस्तो UPSC बहुत सारी प्रशासनिक परीक्षाएं आयोजित करता है, तो यूपीएससी एक बहुत ही बड़ी एग्जाम होती है इसे पास करने के लिए स्टूडेंट को काफी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है हर कोई व्यक्ति इसे पास नहीं कर पाता है.

दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए एवं एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए इन सभी बातों के बारे में विस्तार से जाने दोस्तों सबसे पहले हम जानते हैं यूपीएससी क्या है.

UPSC Kya Hai ( यूपीएससी क्या है )

दोस्तो UPSC का पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग है, और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत की मुख्य Bharti Agency में से एक है जो केंद्र सरकार की Group A और Group B अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्तियों के लिए विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करती है.

ताकि दोस्तो योग्य कर्मचारियों की भर्ती की जा सके, वैसे तो UPSC कई परीक्षाओं का आयोजन करता है, लेकिन मुख्य रूप से इसे भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के आयोजन के लिए जाना जाता है, UPSC हर साल बिना किसी विवाद के सफलतापूर्वक आयोजित करता है.

UPSC ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक अविवादित सिविल सेवा परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कर देश को कई योग्य, होनहार और योग्य अधिकारी दिए हैं, जो केंद्र सरकार के आधीन विभिन्न राज्यों में अपने पदों पर रहकर देश की सेवा कर रहे हैं.

सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) सिविल सेवा परीक्षा, यह भारत में एक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगी परीक्षा है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा सहित भारत सरकार की विभिन्न सिविल सेवाओं में भर्ती के लिए UPSC द्वारा आयोजित की जाती है.

UPSC की परीक्षा तीन चरणों में होती है जिसमें प्रथम सिविल सेवा प्री. सिविल सर्विसेज Main और Interview के बाद सभी आवेदकों को Training दी जाती है, देश के वर्ग ए और वर्ग बी के कर्मचारियों की पदोन्नति और नियुक्ति से संबंधित जिम्मेदारी भी UPSC द्वारा निभाई जाती है.

सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) देश में UPSC द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है और ये सभी अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 320 के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग को दिए गए हैं, जो एक संवैधानिक अधिकार है.

UPSC Full Form in Hindi ( UPSC Meaning In Hindi )

दोस्तो Upsc का फुल फॉर्म Union Public Service Commission हैं, और हिंदी में यूपीएससी को संघ लोक सेवा आयोग कहते है, दोस्तों अगर कोई स्टूडेंट यूपीएससी की परीक्षा पास कर लेता है तो उसे एक सम्मानजनक बड़ा पद मिलता है इस परीक्षा के लिए हर साल लाखों युवा आवेदन करते है बहुत सारे स्टूडेंट इसमें पास होकर केंद्र सरकार के नेतृत्व में आईएएस आईपीएस जैसी बड़ी पदों पर नौकरी कर रहे हैं.

दोस्तो यूपीएससी की परीक्षा में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट का ग्रेजुएशन पास होना बहुत ही जरूरी है इसके अलावा यहां पर उम्र सीमा भी रखी गई है, जिसे हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे दोस्तों आप यहां तो समझ ही गए होंगे यूपीएससी क्या है और यूपीएससी का फुल फॉर्म क्या होता है.

UPSC द्वारा आयोजित कराये जाने वाले एग्जाम

दोस्तो यूपीएससी द्वारा बहुत सारी प्रशासनिक परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है, जिनकी लिस्ट नीचे हमने आपको बताई है, जो इस प्रकार है –

  • IAS ( इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस )
  • CSE ( सिविल सर्विस एग्जाम )
  • ESE ( इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन )
  • NDA ( नेशनल डिफेंस एग्जाम )
  • CDSE ( कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम )
  • SCRA ( स्पेशल क्लास रेलवे प्रशिक्षु )
  • IFS ( इंडियन फॉरेस्ट सर्विस )

दोस्तों यहां सभी परीक्षाएं यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है, इसके अलावा भी दोस्तो सिविल सर्विस के अंदर Upsc द्वारा और भी परिक्षा आयोजित कराई जाती है, अब हम जानेंगे यूपीएससी परीक्षा देने के लिए आपके पास क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.

Education Qualification For UPSC Exam ( शैक्षणिक योग्यता )

दोस्तों यूपीएससी के द्वारा बहुत सारे सारी परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है सभी परीक्षाओं की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग होती है हम नीचे आपको बता रहे हैं कि आपकी मिनिमम एजुकेशन क्वालीफिकेशन क्या होनी चाहिए यूपीएससी की एग्जाम देने के लिए.

दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए कैंडीडेट्स का स्नातक पूर्ण होना बहुत जरूरी है, दोस्तों अगर कैंडीडेट्स में किसी भी विषय से स्नातक पूर्ण किया है वह यूपीएससी के लिए योग्य माना जाता है।

इसके अलावा दोस्त कैंडीडेट्स करने के दौरान अगर वह अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहा है तो वहां यूपीएससी प्रीलिम्स बैठ सकता है, अगर वहां प्रीलिम्स पास कर लेता है तो मैंने एग्जाम में बैठने के लिए ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र की आवश्यकता रहती है.

इसके अलावा दोस्तों अगर विद्यार्थी आईपीएस आईएएस जैसी परीक्षाएं देना चाहता है तो उसके लिए विद्यार्थी का भारतीय होना जरूरी है.

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि यूपीएससी परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी के पास क्या-क्या शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए, अब हम जाने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए उम्र सीमा क्या है.

Age Limit For UPSC Exam ( उम्र सीमा )

दोस्तों यूपीएससी परीक्षा देने के लिए उम्र सीमा  अलग-अलग है अगर विद्यार्थी सामान्य वर्ग में आता है तो वहां 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष उम्र तक यूपीएससी परीक्षा दे सकता है इसके अलावा विद्यार्थी अगर sc-st वर्ग में आता है तो उसके उम्र 21 वर्ष से लेकर 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

और अगर कैंडिडेट ओबीसी वर्ग के अंदर आता है तो उसकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 10 वर्ष के बीच होनी चाहिए चार्ट में बताएंगे कि किस वर्ग के विद्यार्थी कितनी बार यूपीएससी एग्जाम दे सकते हैं।

वर्ग उम्र सीमाछूट कुल प्रयास
सामान्य वर्ग ( GEN )21-3206
पिछड़ा जाति ( OBC )21-353 वर्ष 9
अनुसूचित जाति/जनजाति ( SC/ST)21-375 वर्ष असीमित 

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि किस वर्ग के कैंडिडेट कितनी बार यूपीएससी एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उन्हें उम्र सीमा में कितने वर्ष की छूट मिलती है अब हम जानेंगे यूपीएससी के कार्य के बारे में

UPSC के कार्य

दोस्तों यूपीएससी के कार्य का संबंध संविधान के अनुच्छेद 320 से है अनुच्छेद 320 के तहत सिविल सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी देखें आयोग के पास होता है इस अनुच्छेद के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग के कार्य निम्नलिखित है :-

  • अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन करना.
  • आमेलन द्वारा अधिकारियों की नियुक्ति करना.
  • साक्षात्कार में विद्यार्थियों का सिलेक्शन करना.
  • किसी भी मामलों में सरकार को सही निर्णय लेने में परामर्श देना.
  • लोक सेवा में विभिन्न पदों के लिए अनुशासन से संबंधित कार्य.
  • राज्य लोक सेवा के अधिकारियों को संघ लोक सेवा अधिकारी के रूप में भर्ती करना.
  • विभागीय पदोन्नति समिति का आयोजन करना.
  • भारत के राष्ट्रपति द्वारा निर्देशित कोई अन्य मामला सुलझाना.
  • सरकार के अधीन में होकर विभिन्न पदों के लिए अधिकारियों का बहाल करना और उन्हें त्रुटि होने पर संशोधन करना.

UPSC Exam Syllabus In Hindi

दोस्तो यूपीएससी का सिलेबस कुछ इस प्रकार है –

  • प्रारंभिक परीक्षा पेपर -1 :  वर्तमान देश की घटनाएं, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन का इतिहास, भारत एवं विश्व का भूगोल, आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था, राज व्यवस्था और शासन, पर्यावरण से संबंधित जानकारी.
  • प्रारंभिक परीक्षा पेपर -2 : पारंपरिक और संचार कौशल, तार्किक विश्लेषण, सामान्य ज्ञान एवं मानसिक क्षमता, निर्णय लेने की शक्ति तथा समस्या का समाधान, गणित (दसवीं स्तरीय).
  • मुख्य परीक्षा(mains): भारत की प्राचीन विरासत एवं संस्कृति, विश्व एवं सामाजिक इतिहास तथा भूगोल, संविधान, राजतंत्र, न्याय एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध, टेक्नोलॉजी, आर्थिक विकास, विभिनता एवं आपदा प्रबंधन, आचार नीति, अखंडता एवं जैव विविधता.

UPSC Exam Pattern In Hindi

दोस्तो यूपीएससी की परीक्षा तीन चरण में आयोजित कराई जाती है, सबसे पहले आपको प्रीलिम्स परीक्षा देनी होती है, उसमे पास होने के बाद आपको मैंस एग्जाम देने होनी है अगर आप उसमे पास हो जाते है.

तो उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, दोस्तो हम नीचे तीनों के बारे में विस्तार से जानते है.

Prelims – दोस्तो प्रीलिम्स की परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं जिनका प्राप्तांक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाता है, लेकिन  यह जरूरी है कि Mains Exam में बैठने के लिए प्रीलिम्स में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है, इसमें Negative Marking की प्रक्रिया अपनाई जाती है,  अभ्यर्थियों द्वारा गलत उत्तर देने पर उनके प्राप्तांक में से 1/3 अंक काट लिए जाते हैं.

Mains Exam –  दोस्तो प्रीलिम्स की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी को Mains Exam में बैठने का अवसर दिया जाता है, इसमें कुल 9 पेपर होते हैं जो लिखित प्रश्न पत्र के आधार पर आते हैं, इनमें 2 भाषा के लिए प्रश्न पत्र होते हैं। मेंस की परीक्षा की अवधि लगभग एक सप्ताह तक का होता है, विद्यार्थी को साक्षात्कार तक पहुंचने के लिए मेंस की परीक्षा में 25% अंक लाना अनिवार्य है.

Interview – दोस्त इंटरव्यू यूपीएससी परिक्षा का अंतिम चरण होता है, Mains परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, Mains की परीक्षा कोई 1750 अंक तथा साक्षात्कार की परीक्षा 275 अंक का होता है। इस प्रकार मेरिट लिस्ट के लिए कुल 2025 अंको की परीक्षा ली जाती है। इसमें विद्यार्थी के व्यक्तित्व, गुण, लक्षण, भाषा की शैली और विचारों को देखा जाता है, साथ ही साथ कुछ General Knowledge और वर्तमान जनित घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

UPSC Subject List In Hindi

दोस्तो यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है जिसमे एक इंटरव्यू हो जाता है और प्रीलिम्स के सब्जेक्ट के बारे में हम आपको ऊपर बता ही चुके अब हम यूपीएससी मैंस के सब्जेक्ट के बारे।

पेपर क्रमांकनाम कुल अंक
Paper Aअनिवार्य भारतीय भाषा 300
Paper Bअंग्रेजी 300
Paper 1निबंध 250
Paper 2सामान्य अध्यन 1250
Paper 3सामान्य अध्यन 2250
Paper 4सामान्य अध्यन 3250
Paper 5 सामान्य अध्यन 4250
Paper 6वेकल्पित 1250
Paper 7वेकल्पित 2250

यह यूपीएससी के सब्जेक्ट की लिस्ट है अब आप समझ ही गए होंगे की यूपीएससी के अंदर कोन कोनसे सब्जेक्ट होते है, अब हम जानेंगे यूपीएसी की बुक के बारे में.

UPSC Book List In Hindi

दोस्तों वैसे तो यूपीएससी के लिए बहुत सारी बुक्स आती है और सभी बुक्स के निर्माता यह दावा करते है की उनकी किताब बेस्ट है, दोस्तो हम आपको यूपीएससी की टॉप 10 बुक्स के बारे में बताएंगे जिन्हे पड़ कर आप यूपीएससी की तैयारी अच्छे से कर सकते है।

बुक का नामलेखक 
भारत की राज व्यवस्था लक्ष्मीकांत उस्मानिया
भारतीय अर्थव्यवस्था रमेश सिंह
भारतीय कला एवं संस्कृति नितिन सिंघानिया 
सामाजिक समस्या राम अहूजा 
भारत की आंतरिक सुरक्षा की मुख्य चुनौतियां अशोक कुमार
विज्ञान और प्रौद्योगिकी का विकास शिलवंत सिंह
भारत का भूगोल मजीद हुसैन 
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीदृष्टि आईएएस 
लूसेंट सामान्य ज्ञान लुसेंट 
मुझे बनना है यूपीएससी टॉपर निशांत जैन 

UPSC Notes In Hindi

दोस्तो यूपीएससी के नोट्स हम आपको नीचे पीडीएफ में दे रहे आप सब्जेक्ट पर हाथ रख कर pdf को डाउनलोड कर सकते है.

सामान्य अध्यन पेपर 1

सामान्य अध्यन पेपर 2

सामान्य अध्यन पेपर 3

सामान्य अध्यन पेपर 4

दोस्तो इन सभी पीडीएफ को डाउनलोड करके आप यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें

निष्कर्ष – UPSC Full Form in Hindi

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताइ गई यह जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको हमारे झांसी से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी बताइए और साथ में बताया है कि

यूपीएससी क्या है, यूपीएससी का सिलेबस क्या है, यूपीएससी एग्जाम कैसे दें, यूपीएससी एग्जाम देने के लिए शैक्षणिक योग्यता, यूपीएससी एग्जाम देने के लिए उम्र सीमा, यूपीएससी नोट्स, यूपीएससी बुक लिस्ट इन हिंदी, यूपीएससी सब्जेक्ट लिस्ट इन हिंदी आदि.

अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें एवं आपके मन में हमारे इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top