HomeComputerComputer Assemble Kaise Kare in Hindi

Computer Assemble Kaise Kare [Complete Guide] in Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज में आपको Computer Assemble Kaise Kare और Computer Kaise Banaye आज के समय में हर क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग होता है चाहे वह IT, Banking, Health सभी फील्ड में कंप्यूटर का इस्तेमाल जरूर होता है 

कंप्यूटर ने इंसान की जिंदगी बहुत आसान कर दी है इसके जरिये हर काम बहुत तेजी से हो जाता है और अगर आप अभी एक स्टूडेंट है और अपना पहला PC अर्थात कंप्यूटर बनाना चाहते है तो आज में आपको Computer Assemble Guide दूंगा जिससे आप बहुत आसानी से अपना पहला कंप्यूटर बना सकते है

How To Assemble (PC) Computer in Hindi

दोस्तों सबसे पहले एक कंप्यूटर assemble करने से पहले ये देख ले की आपकी कंप्यूटर need क्या है यानी आप केवल एक अच्छा गेमिंग कंप्यूटर बनाना चाहते है या सिर्फ एक नार्मल use के लिए कंप्यूटर बनाना चाहते है और आपका बजट क्या है उसी हिसाब से आप कंप्यूटर assemble कर पाएंगे

कंप्यूटर बनाने से पहले कंप्यूटर के सभी जरुरी हिस्सों (Parts) के बारे में जानते है जो कंप्यूटर assemble करने में जरुरी होंगे

Computer Hardware Parts For Assembling Hindi

कंप्यूटर के हार्डवेयर पार्ट को खरीदने के लिए आप offline शॉप या ऑनलाइन भी खरीद सकते है जहाँ से आपको अच्छे दाम पर कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट मिल जाये सबसे पहले अपने बजट के हिसाब से एक लिस्ट बना लीजिये की आपको कौन कौन हार्डवेयर लेने है 

Cabinet 

कैबिनेट कंप्यूटर का एक बहुत एहम पार्ट होता है जिससे आपका कंप्यूटर बहार से देखने में बहुत अच्छा लगता है आप अपने बजट के हिसाब से कैबिनेट ले सकते है निचे में आपको कुछ best computer cabinet in budget लिस्ट दे दूंगा जहाँ से आप एक अच्छा कैबिनेट choose कर पाएंगे

Motherboard 

दोस्तों motherboard कंप्यूटर का सबसे जरुरी हिस्सा है जहाँ पर आपके सभी हार्डवेयर पार्ट जैसे हार्ड डिस्क, रैम, प्रोसेसर इत्यादि लगते है निचे आपको कुछ best computer motherboard लिस्ट दूंगा जहाँ से आप अपने बजट के अनुसार एक अच्छा मदरबोर्ड ले पाएंगे 

Processor 

यह कंप्यूटर का सबसे महतवपूर्ण हिस्सा है जहाँ से सभी कार्य होते है प्रोसेसर कंप्यूटर का दिमाग होता है जो सभी हार्डवेयर पार्ट से इनपुट लेके उसको process करके यूजर तक आउटपुट डिवाइस के जरिये रिजल्ट देता है और प्रोसेसर में आप अपनी जरुरत के हिसाब से Intel या AMD की तरफ जा सकते है

अगर आपका बजट कम है और आप ग्राफ़िक कार्ड नहीं खरीद सकते तो आप AMD प्रोसेसर की तरफ जा सकते है क्यूंकि इसमें inbuild ग्राफ़िक कार्ड होता है जो आपको कुछ हद तक सही गेमिंग करवा देता है और अगर आपका बजट अच्छा है तो आप intel की तरफ जा सकते है

RAM 

रैम भी कंप्यूटर का एक बहुत जरुरी हिस्सा है और अगर आप सभी काम अपने कंप्यूटर से करना चाहते है gaming, editing तो आप 8GB रैम ले सकते है मेरे पास भी 8GB रेम है जिससे में अच्छी गेमिंग और तोड़ी बहुत एडिटिंग भी कर लेता हु और अगर आपका बजट अच्छा है और प्रोफेशनल गेमिंग या एडिटिंग करना चाहते है तो आप 16 या 32GB रैम तरफ भी जा सकते है 

SMPS 

SMPS की फुल फॉर्म  (Switch Mode Power Supply) यह कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर पार्ट को पावर सप्लाई देने का काम करता है और जितने पावरफुल आपके हार्डवेयर component होंगे उतनी ज्यादा वाट की पावर सप्लाई की आपको जरुरत होगी यहाँ में कुछ अच्छी SMPS की लिस्ट दूंगा

HardDisk 

हार्डडिस्क आपके सभी डाटा को कंप्यूटर में सेव करती है एक नार्मल कंप्यूटर से हाई लेवल कंप्यूटर के लिए 1TB की स्टोरेज sufficient रहती है में नीच कुछ बढ़िया हार्ड डिस्क को लिस्ट कर रहा हु जिसे आप अच्छे दाम पर ले सकते है 

SSD 

अगर आप अपने कंप्यूटर की स्पीड दुगनी करना चाहते है तो आपको SSD जरूर लेनी चाहिए क्यूंकि यह हार्ड डिस्क के बजाये 2X और 3X तेजी से प्रोसेसिंग करती है अगर आप एक Gamer है या Editing करते है तो यह आपके सभी एप्लीकेशन को बहुत तेजी से प्रोसेस करती है जिससे आप बहुत जल्दी काम कर सकते है 

Graphic Card 

अगर आप अच्छी हाई ग्राफ़िक गेमिंग करना चाहते है और प्रोफेशनल एडिटिंग करना चाहते है तो आप यह काम बिना ग्राफ़िक कार्ड के बिना नहीं कर सकते है इसलिए आपको ग्राफ़िक कार्ड लेना चाहिए यहाँ में कुछ ऐसे best budget graphic card लिस्ट करूँगा जहाँ से आप एक अच्छा ग्राफ़िक कार्ड ले सकते है 

Monitor 

यह कंप्यूटर का एक आउटपुट डिवाइस है अगर एक अच्छा मॉनिटर लेंगे तो आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा गेमिंग और एडिटिंग में इसलिए में आपको कुछ best monitor in budget लिस्ट दे रहा हु जहाँ आप एक बजट मॉनिटर और एक अच्छा High Quality HD Monitor ले सकते है 

Keyboard 

यह कंप्यूटर का एक इनपुट डिवाइस है और एक अच्छा RGB कीबोर्ड भी आपको अच्छे दाम पर मिल जायेगा जिससे आपका कंप्यूटर देखने में बहुत सुन्दर लगेगा यहाँ कुछ Best Budget Keyboard लिस्ट दूंगा जिससे आप अच्छे दाम पर ले पाएंगे 

Mouse 

यह भी कंप्यूटर का एक इनपुट डिवाइस है अगर आप एक Gamer है तो आप एक गेमिंग माउस ले सकते है यह नार्मल माउस से तोडा अलग होता है जो देखने में बहुत सुन्दर लगता है और उसमे काफी सारे बटन होते है जो स्पेशल गेमिंग में लिए बने होते है 

How To Assemble PC in Hindi 

दोस्तों अब आपने सभी कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट खरीद लिए और अब आप सोच रहे है इन पार्ट को कैसे assemble करे देखिये एक कंप्यूटर को assemble करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अगर आप इसमें बिलकुल नए है तो आप खुद से ही बिना कुछ जाने कुछ ना करे जिससे आपको बाद में परेशानी हो इसमें दो काम कर सकते है 

पहला किसी ऐसे कंप्यूटर एक्सपर्ट को बुलाये जो आपके नजदीकी मार्किट में हो वह आपके कंप्यूटर को assemble कर देगा या फिर आप पहले यूट्यूब में वीडियो देख सकते है कंप्यूटर कैसे बनाये या कैसे कंप्यूटर assemble कैसे किया जाता है तब जाके अपने कंप्यूटर को अस्सेम्ब्ल करे 

अगर आप कंप्यूटर में तोड़ी भी रूचि रखते है तो मुझे आशा है की आप एक दो बार वीडियो देखकर आसानी से कंप्यूटर को अस्सेम्ब्ल कर लेंगे मेने भी अपना दूसरा कंप्यूटर खुद ही वीडियो देखकर assemble किया था और अगर आप कोई risk नहीं लेना चाहते तो आप किसी कंप्यूटर अस्सेम्ब्ल करने वाले से ये काम करवा सकते है 

अंतिम शब्द 

दोस्तों आशा करता हु आपको हमारा यह आर्टिकल कंप्यूटर कैसे बनाये और Computer Assemble Kaise Kare दोस्तों कंप्यूटर को अस्सेम्ब्ल करना कोई बड़ी बात नहीं है बस आपको अपने कंप्यूटर के लिए right product चुनने है जो आपके जरुरत के हिसाब से एकदम सही हो ताकि आगे आपको दिक्कत ना हो 

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सभी सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर जरूर करे जिससे सभी को यह PC Assemble Guide Hindi मिल जाये अगर आपके मन में इस से जुड़े मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछे 

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular