नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है, दोस्तो आज के इस लेख में हम आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है, आज हम जानेंगे GB Whatsapp क्या है, इसके अलावा दोस्तो हम जानेंगे
GB WhatsApp Apk Download, GB WhatsApp Features, GB WhatsApp Benefits, GB WhatsApp Use, GB WhatsApp Update Kaise Kare आदि.
दोस्तों जीबी व्हाट्सएप भी व्हाट्सएप मैसेंजर की तरह ही उपयोग किया जाता है परंतु इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स आते हैं उपयोगकर्ता को काफी सुविधाएं मिलती है वह तो आजकल जीबी व्हाट्सएप का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ चुका है मैं सारे लोगों को क्या पता नहीं है कि जीबी व्हाट्सएप क्या होता है.
आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि जीबी व्हाट्सएप क्या है और जीबी व्हाट्सएप से जुड़ी हुई सभी जानकारी दोस्ती जैसे-जैसे डिजिटल युग बढ़ता जा रहा है इंटरनेट पर नहीं नहीं एप्लीकेशन आती जा रही है उसमें से एक जीबी व्हाट्सएप भी है, तो सबसे पहले हम जानते हैं जीबी व्हाट्सएप क्या है.
Table of Contents
GB WhatsApp Kya hai ( जीबी व्हाट्सएप क्या है )
Gb whatsapp, Whatsapp messenger की तरह ही किसी को मैसेज, फोटो, ऑडियो वीडियो और फाइल शेयर कर सकते हैं,साथ ही इस ऐप की सहायता से भी ग्रुप चेट कर सकते है,जीबी व्हाट्सएप को लोग ऑगमोड ऐप के नाम से भी जानते हैं.
दोस्तो जीबी व्हाट्सएप में हम 600 Contact का Broadcast बना सकते हैं, इसमें एक साथ 90 फोटो शेयर कर सकते है, इसके अलावा इसमें Specific कांटेक्ट के लिए लास्ट सीन भी छूपा सकते हैं, GB Whatsapp में आपको अलग-अलग कलर थीम मिलेंगे, इसके अलावा मैसेजेस नोटिफिकेशन के लिए 16 नए आइकन यूज कर सकते हैं.
हाल ही में व्हाट्सऐप की तरफ से वेरिफिकेशन कोड शेयर करने से मना किया गया है। इस कोड का इस्तेमाल यूजर की पहचान करने और नए डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट को बनाने के दौरान किया जाता है। ताकि यूजर्स के अकाउंट का गलत इस्तेमाल न हो सके.
GB WhatsApp Features in Hindi
दोस्तो वैसे तो जीबी व्हाट्सएप के बहुत सारे फीचर्स है परंतु जीबी व्हाट्सएप के मैन features कुछ इस प्रकार है –
Hide Bluetick
नोरमली जब हम किसी का मैसेज रिसीव कर उसे पढ़ते हैं तो Whatsapp पर Bluetick देखने को मिलता है लेकिन जीबी व्हाट्सप्प से आप उस ब्लूटिक को हाइड कर सकते हैं.
Hide Seen Status
जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर आप जब किसी यूज़र का व्हाट्सएप स्टेटस देखते हैं तो यह जानकारी स्टेटस लगाने वाले यूजर को नहीं मिलेगी.
Hide Typing
जब आप किसी को मैसेज टाइप करते है, तो दूसरे यूजर को टाइपिंग का निशान व्हाट्सएप में देखने को मिलता है! लेकिन जीबी व्हाट्सप्प में हम टाइपिंग को hide कर सकते हैं.
Always Online
जीबीव्हाट्सप्प से आप खुद को 24 घंटे Whatsapp पर ऑनलाइन show कर सकते हैं! जिससे कोई यूजर किसी भी समय आपको मैसेज करेगा तो ऊपर ऑनलाइन शो होगा.
Stop Internet
यदि आप कुछ समय के लिए व्हाट्सप्प चलाना नहीं चाहते हैं! तो आप जीबी व्हाट्सप्प के अंदर इंटरनेट भी off कर सकते हैं इससे बाकी के अन्य एप्स जैसे यूट्यूब फेसबुक इत्यादि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
Offline Backup
आपके व्हाट्सप्प डाटा का ऑफलाइन बैकअप भी जीबी व्हाट्सएप में तैयार किया जा सकता है! यह फीचर आपको नॉर्मल व्हाट्सप्प में नहीं मिलता है.
Password Protection
सभी चैट्स एवं मैसेजेस के लिए पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा भी GBWhatsapp में यूजर्स को मिल जाती ह! और यह फीचर आपको नॉर्मल व्हाट्सप्प में भी नहीं मिलता है.
Change Theme
आप व्हाट्सप्प के होम स्क्रीन का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं! साथ ही आप व्हाट्सएप के डिफॉल्ट थीम को भी यहां से चेंज कर अपनी मनपसंद थीम सेट कर सकते है और जीबी व्हाट्सएप को Colorfull बना सकते हैं.
GB Whatsapp Apk Download – GB Whatsapp Download Kaise Kare
जिस तरह हम व्हाट्सएप को Play Store से Download कर इनस्टॉल करते हैं। उसी प्रकार हम GBWhatsapp को इनस्टॉल नहीं कर सकते। नार्मल व्हाट्सएप की तरह GB WhatsApp भी एक Instant Messaging App है। जो की व्हाट्सएप की तरह ही कार्य करता है.
परन्तु GB Whatsapp एक Third Party App है जिसे Whatsapp Inc. द्वारा लांच नहीं किया गया है। इसलिए आपको GB WhatsApp की वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ता है और यह Android 4.0+ को Support करता है। GB WhatsApp Apk Download करने के लिए आप हमारे बताये गये Step को follow करें.
- Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में जाकर GB Whatsapp Latest Version लिखकर सर्च करें.
- Step -2 यहाँ आपको कई सारे Result देखने को मिल जायेंगे। यहाँ से किसी भी एक Website को ओपन कर लें और Gb Whatsapp Apk Download कर लें.
- Step 3 – App डाउनलोड होने के बाद इसे Install करने के लिए Mobile Setting से Unknown Source को Enable करें और इसे Install करें.
- Step 4 – ओपन होने के बाद नॉर्मल व्हाट्सएप की तरह ही Agree and Continue पर क्लिक करके अपने नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लें.
- Step 5 – अब आपका GB WhatsApp पूरी तरह से तैयार हो चूका है आपका इसके हर फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते है.
Gb Whatsapp Latest Version Download
दोस्तो Gb Whatsapp 17.20 Download करने के लिए नीचे दिए हुए link पर क्लिक करे एवं Latest Gb Whatsapp download करे.
GB WhatsApp Benefits in Hindi ( जीबी व्हाट्सएप के फायदे )
दोस्तो जीबी व्हाट्सएप के फायदे निम्नलिखित है –
- आप GB Whatsapp को अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते है
- जहाँ व्हाट्सएप में आपको बड़ी साइज की फाइल और फोल्डर सेंड करने में परेशानी होती थी और समय भी बहुत लगता था वहीं GB Whatsapp में बहुत ही आसानी से बड़ी साइज की फाइल और फोल्डर आप सेंड कर सकते है.
- अगर आप किसी को मैसेज करके डिलीट करना चाहते है और सामने वाला उस Message को ना पढ़ पाये तो आप अपने किये हुए मैसेजेस को Delete भी कर सकते है। जिसके बाद वह मैसेजेस डिलीट हो जाता है.
- आप अपने स्टेटस को लिखने के लिए 250 शब्द का उपयोग कर सकते है.
- आपको इसका एक फायदा यह भी होता है की आप इसमें 30 Mb से ज्यादा की फाइल और डेटा को भेज सकते है.
तो दोस्तो अब आप जान ही गए होंगे की gb whatsapp के क्या क्या फायदे है, अब हम जानेंगे जीबी व्हाट्सएप के नुकसान के बारे में.
GB WhatsApp Disadvantages in Hindi
दोस्तो यह सभी जीबी व्हाट्सएप के नुकसान है –
- जब आप जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करते हैं और आप सभी परमिशन को Allow करते है परमिशन एलो होने के कारण यह ऐप आपके कांटेक्ट, इंपोर्टेंट डेटा जैसे बहुत से डेटा को कॉपी कर लेता है.
- जीबी व्हाट्सएप में किसी तरह का कोई automatic अपडेट नहीं आता है.
- जीबी व्हाट्सएप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह पॉलिसीज और रूल्स को फ़ॉलो नहीं करते है.
- इसमें एंड तो एंड इनक्रिप्शन नहीं होता है मतलब की यह बिल्कुल भी Secure नहीं है.
- आप जो मैसेजेस सेंड करते है वह Secure नहीं है.
- इस बात की कोई गुरांटी नहीं है की आप जो मैसेजेस टाइप करते है वह किसी तीसरे के पास नहीं जा रहा होंगे.
- जीबी व्हाट्सएप कम सिक्योर होस्टेड servers के कारण वायरस जैसे की Malware और Spyware को इंजेक्ट है। यह वायरस आपके डेटा के लिए हानिकारक होते है और आपके डेटा को नुकसान भी पहुँचाते है.
GB WhatsApp कैसे use करे
दोस्तो जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, आप बड़ी ही आसानी से gb whatsapp को चला सकते और अगर आपको gb whatsapp का उपयोग करने में किसी भी प्रकार की परेसानी आ रही होतो नीचे बताए गए बिंदुओ को फ़ॉलो करें.
- सबसे पहले अपने Mobile में इस ऐप को खोले.
- यहाँ आपको चेट्स का ऑप्शन दिख रहा है। इस ऑप्शन में वो मैसेजेस होते है जो आपने किसी को किये हो या आपको किसी ने मैसेज किया हो यानि की इसमें आपकी चेट रहती है.
- जीबी व्हाट्सएप का यह ऑप्शन स्टेटस के लिए होता है। आप Status पर 30 Second के वीडियो, फोटो लगा सकते है। इसमें 30 Photo और 30 एमबी Video की Limit होती है.
- आप कॉल्स में देख सकते है की किसने वीडियो कॉल और किसने voice call कि है। और अगर आपने भी किसी को Call किया है तो वो भी इसमें दिख जाएगा.
- अगर आपको किसी से वीडियो कॉल करनी है तो आप इस पर क्लिक करके कर सकते है.
- अगर आप किसी को वॉइस कॉल करना चाहते है तो इस ऑप्शन से कर सकते है यह वॉइस कॉल करने के लिए होता है.
- यदि आपको अपने Whatsapp कॉन्टैक्ट में किसी को मैसेजेस करना है तो आप इस ऑप्शन से कर सकते है.
तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे कि जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कैसे करते है अब हम जानेंगे जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें.
GB WhatsApp Update Kaise Kare
अपने फोन में जीबी व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करने के लिए आप भी इसे अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है-
- सबसे पहले अपने फोन में जीबी व्हाट्सएप को ओपन करें
- इसके बाद आपको होरिजेंटल लायंस देखेंगे जिस पर आपने क्लिक करना है.
- अब आपको जीबी व्हाट्सएप की सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इस ऑप्शन पर आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपको चेक फॉर अपडेट पर क्लिक करना है.
- अब अगर यहां ऐप का नया वर्जन होगा तो आपको नोटिफिकेशन शो करेगा.
- नोटिफिकेशन शो होने के बाद आपको न्यूज़ अपडेट करना है। इस तरह आपका जीबी व्हाट्सएप अपडेट हो जाएगा.
तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे कि जीबी व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करते है, हमारे द्वारा बताए गए बिंदुओ को फ़ॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से जीबी व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं.
हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें
- Download Kinemaster Mod Apk | Without Watermark + Pro Features
- Bajaj Finance Card Apply Online Free in Hindi | Benefits, Eligibility.
- UPSC Full Form in Hindi: शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, Subject List, Notes
- Tap Tap App Download | Tap Tap App Kya Hai | Tap Tap App Apk
- IRCTC Kya Hai | Account Kaise Banaye | Booking कैसे करे, और Ticket Cancellation
निष्कर्ष – GB Whatsapp Apk Download
आशा करते दोस्तो आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए जीबी व्हाट्सएप से जुड़ी हुई सभी छोटी-बड़ी जानकारी से अवगत कराया है और इसके साथ में बताया है कि
GB WhatsApp kya hai, GB WhatsApp Apk Download, GB WhatsApp Features, GB WhatsApp Benefits, GB WhatsApp Use, GB WhatsApp Update Kaise Kare आदि.
अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई या जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें एवं आपके मन में अगर हमारे इस लेख से कोई भी सवाल यह सुझाव है तो आप हम कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं.