HomeInternetHar Har Shambhu Song | Lyrics, हर हर शंभू सॉन्ग के गायक

Har Har Shambhu Song | Lyrics, हर हर शंभू सॉन्ग के गायक

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है आज के इस लेख में हम हर हर शंभू सॉन्ग से जुड़ी हुई सभी जानकारी जानने वाले हैं साथ में हम जानेंगे कि हर हर शंभू सॉन्ग के सिंगर का नाम क्या है इसकी शूटिंग कहां पर हुई है और हर हर शंभू सॉन्ग का लिरिक्स आदि.

Har Har Shambhu Song ने भारत में कुछ ही दिनों में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्धि हासिल कर ली है, शिवरात्रि के समय पर इस सॉन्ग की धूम चारो ओर दिखाई दे रही थी, है शिव भक्त के मुख में यह सॉन्ग गूंज रहा था.

इस सॉन्ग को भारत में बहुत ही ज्यादा सुना गया है यूट्यूब पर हर हर शंभू सॉन्ग पर मिलियन में व्यू आ चुके हैं, परंतु दोस्तों बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं है कि इस सॉन्ग को किसने गाया है और इसकी शूटिंग कहां पर की गई है.

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि हर हर शंभू सॉन्ग को किसने गाया है और इसकी शूटिंग कहां पर की गई है और हर हर शंभू सॉन्ग का लिरिक्स आदि। इस सॉन्ग को जीतू शर्मा और अभिलाषा पांडे द्वारा गाया गया है.

तो चलिए दोस्तो सबसे पहले हम जान लेते है, हर हर शंभू सॉन्ग के गायक कौन है.

Har Har Shambhu Song Singer (हर हर शंभू सॉन्ग के गायक)

दोस्तों हर हर शंभू सॉन्ग को जीतू शर्मा और अभिलाषा पांडा द्वारा गाया गया है, हर हर शंभू गाने को जीतू शर्मा ने 5 मई 2022 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, शुरुआत में दर्शकों द्वारा हर हर शंभू गाने को दर्शकों द्वारा रिस्पॉन्स नही मिला.

परंतु कुछ दिनों बाद यहां गाना बहुत ही पॉपुलर होता गया इस सॉन्ग पर यूट्यूब पर मिलियन में न्यूज़ आ गए हैं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिलाषा पांडा उड़ीसा से बिलॉन्ग करती है और इनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ है.

अभिलाषा पांडा की उम्र 18 वर्ष है, और उन्होंने हाल ही में 12वी पास की है, अभिलाषा को सिंगिंग के अलावा डांसिंग और मार्सल आर्ट में दिलचस्पी है, अपील अभिलाषा के पिताजी एक्सपेंस पर्सन है उनके परिवार में उनकी मम्मी पापा और वहां दोनों बहने हैं.

अभिलाषा के दादाजी हारमोनियम गायक थे इसीलिए उन्हें सिंगिंग में रूचि हो गई, अभिलाषा ने बहुत ही कम उम्र में हारमोनियम सीख लिया था, उन्होंने शास्त्रीय संगीत भी सिखा है.

Har Har Shambhu Song Shooting (हर हर शंभू सॉन्ग की शूटिंग कहा हुई)

दोस्त वर्तमान समय में इंटरनेट पर हर हर शंभू सॉन्ग बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है इस सॉन्ग के हर शिव भक्त दीवाने होते जा रहे हैं, यूट्यूब पर इस गाने पर लगभग 150 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

परंतु दोस्तों बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं है कि हर हर शंभू सॉन्ग की शूटिंग कहां पर की गई है, दोस्तों हर हर शंभू सॉन्ग की शूटिंग जमशेदपुर के बिरसा नगर में की गई है.

हर हर शंभू सॉन्ग में म्यूजिक बिरसानगर के आकाश देव ने दिया है, इसके अलावा दोस्तो इस सॉन्ग के कैमरा मेन मनीष है, एवं इस गाने को एडिट मनोरंजन साहू ने किया है.

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि हर हर शंभू सॉन्ग की शूटिंग कहां पर हुई है एवं इस सॉन्ग लव कैमरामैन और एडिटर का रोल किसने निभाया है, अब हम जानेंगे har har shambhu song lyrics in hindi के बारे में.

Har Har Shambhu Song Lyrics (हर हर शंभू सॉन्ग लिरिक्स)

दोस्तों अगर आप हर हर शंभू सॉन्ग को गाना चाहते हैं या उसे याद करके अपने मन ही मन गुनगुनाना चाहते हैं तो हमने हर हर शंभू सॉन्ग का लिरिक्स नीचे बताया है, जो इस प्रकार है –

हर हर शंभू (शंभू) शंभू (शंभू) शिव महादेव

शंभू शंभू शंभू शंभू शिव महादेव

हर हर शंभू (शंभू) शंभू (शंभू) शिव महादेव

शंभू शंभू शंभू शंभू शिव महादेव

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्

सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि

सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि

हर हर शंभू (शंभू) शंभू (शंभू) शिव महादेव

शंभू शंभू शंभू शंभू शिव महादेव

हर हर शंभू (शंभू) शंभू (शंभू) शिव महादेव

शंभू शंभू शंभू शंभू शिव महादेव

सानन्दमानन्दवने वसन्तमानन्दकन्दं हतपापवृन्दम्

सानन्दमानन्दवने वसन्तमानन्दकन्दं हतपापवृन्दम्

वाराणसीनाथमनाथनाथं श्रीविश्वनाथं शरणं प्रपद्ये

वाराणसीनाथमनाथनाथं श्रीविश्वनाथं शरणं प्रपद्ये

हर हर शंभू (शंभू) शंभू (शंभू) शिव महादेव

शंभू शंभू शंभू शंभू शिव महादेव

हर हर शंभू (शंभू) शंभू (शंभू) शिव महादेव

शंभू शंभू शंभू शंभू शिव महादेव

अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्

अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्

अकालमृत्योः परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम्

अकालमृत्योः परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम्

हर हर शंभू (शंभू) शंभू (शंभू) शिव महादेव

शंभू शंभू शंभू शंभू शिव महादेव

हर हर शंभू (शंभू) शंभू (शंभू) शिव महादेव

शंभू शंभू शंभू शंभू शिव महादेव

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय

नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै नकाराय नमः शिवाय

नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै नकाराय नमः शिवाय

हर हर शंभू (शंभू) शंभू (शंभू) शिव महादेव

शंभू शंभू शंभू शंभू शिव महादेव

हर हर शंभू (शंभू) शंभू (शंभू) शिव महादेव

शंभू शंभू शंभू शंभू शिव महादेव

हर हर शंभू सॉन्ग की शुर्खिया

दोस्तों शिव भक्तों भक्तों के बीच हर हर शंभू भजन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है इस सॉन्ग को लेकर चर्चा तब अधिक हो गई जब मुस्लिम होकर भी जाने की वजह से फरमानी नाच नामक सिंगर को ट्रॉल किया गया इस गाने को अभिलाषा पांडा और जीतू शर्मा नामक सिंगर ने गाया है जिस भजन की वजह से यह सिंगर चर्चा में आए हैं, उस सोंग की धुन किसी और गाने से ली गई है.

दरअसल दोस्तों फरमानी नाच नामक एक सिंगर को जब शिव की महिमा गाते देख मुस्लिम कट्टरपंथी भड़क गए तो फरमाने रातों-रात सुर्खियों में आ गई लेकिन हर हर शंभू की असली रचिता यहां इंडिया में नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में रहती है जिसका नाम अच्छी युद्ध गोपीकृष्ण है और विदेशी होते हुए भी जबरदस्त कृष्ण भक्त है.

अच्युत गोपी कृष्ण द्वारा गाया गया एक भजन है जिसका नाम भज मन राधे गोविंदा है अगर आप इस भजन को सुनेंगे तो इसकी धुन हर हर शंभू से मिलती हुई सुनाई देगी, हर हर शंभू सॉन्ग में जो धुन है वह इसी सॉन्ग से ली गई है.

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि हर हर शंभू सोंग के सिंगर कौन है और इस सॉन्ग की शूटिंग कहां पर की गई है.

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें

निष्कर्ष – Har Har Shambhu Song

दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको Har Har Shambhu Song Lyrics बताया है, साथ में हमने हर हर शंभू सॉन्ग की शूटिंग कहा पर हुई है एवं हर हर शंभू सॉन्ग के गायक कौन है के बारे में भी जाना है.

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए हैं यहां जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं.

एवं इस जनाकारी को अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे ताकि वह भी आपको हर हर शंभू सॉन्ग लिरिक्स ( Har Har Shambhu Song Lyrics ) बारे में जान पाए

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular