HomeFull FormLIC Agent क्या है एलआईसी एजेंट कैसे बने | आवेदन, बनने के...

LIC Agent क्या है एलआईसी एजेंट कैसे बने | आवेदन, बनने के फायदे

दोस्तों आपके मन में कभी यह सवाल जरूर आया होगा LIC Agent Kya Hai और कैसे बने तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं LIC Agent बनने के फायदे के बारे में, दोस्तों बहुत सारे लोग एलआईसी एजेंट बनते हैं तो वह सोचते हैं कि एलआईसी एजेंट बनने के कुछ फायदे हैं या नहीं.

तो दोस्तों हम आपको यहां पर एलआईसी एजेंट बनने के फायदे के बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे आप सैलरी के अलावा भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, इसमें आपको अलग-अलग प्रकार की कमीशन दी जाती है जिसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे.

दोस्तो LIC Agent बनने के फायदे बताने से पहले हम आपको बताएंगे कि एलआईसी एजेंट होता क्या है, दोस्तों अब हम जानते हैं एलआईसी एजेंट क्या है.

LIC Agent Kya Hai ( एलआईसी एजेंट क्या है )

दोस्तो LIC का Full Form, Life Insurance Corporation होता है, दोस्तो हिंदी में LIC को जीवन बीमा निगम कहते हैं, भारतीय जीवन बीमा निगम एक बहुत बड़ी कंपनी है, यह कंपनी अपने व्यापार को बढाने एवं जीवन बीमा निगम से सम्बंधित योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए Agent बनाती है, जिसे LIC Agent के नाम से जाना जाता है.

भारतीय जीवन बीमा निगम के Agent आम लोगों को LIC की योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी देते हैं, एजेंट LIC Policy के बारे में लोगों को बताते हैं कि LIC आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए क्यों जरुरी है.

और लोगों को LIC Policy में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं,  वर्त्तमान समय में LIC कंपनी इतना भरोसेमंद हो गया है कि हर घर में कोई न कोई LIC Policy मिलेगी, आज के समय में अधिकांश परिवार जीवन बीमा निगम से जुड़ रहे हैं.

दोस्तो LIC आपको बहुत सारे ऑफर के साथ जीवन बीमा उपलब्ध करवाती है, जिसके द्वारा आपको एलआईसी की तरफ से बहुत सारी सुविधाएं मिलती है,तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की LIC Agent kya hota hai.

LIC Agent Kaise Bane ( एलआईसी एजेंट कैसे बने )

दोस्तो जैसा की आप सभी को पता है किसी भी नोकरी को करने के लिए आपमे योग्यता होनी बहुत ही जरूरी है, उसी प्रकार दोस्तो एक एलआईसी एजेंट बनने के लिए आप 10 या 12 वी पास होना बहुत ही जरुरी है, उसके अलावा भी आप में अन्य खूबी होनी जरूरी है जैसे की आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए.

क्योंकि आपको लोगो से बात करके उनके बीमा करने होते है, इसलिए आप में एक अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स का होना बहुत जरूरी है, इसके अलावा दोस्तो आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, तो दोस्तों अगर आप में यह सभी योग्यता है तो आप आसानी से एलआईसी एजेंट बन सकते है.

LIC Agent बनने के लिए आवेदन

LIC Agent बनने के लिए आपको lic की वेबसाइट एजेंसी career.nic.in पर जाकर online आवेदन करना होगा, फिर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात LIC के द्वारा Mail किया जाता है फिर आगे जो भी कार्य होता है वह आपके साथ शेयर किया जाता है.

इसके अलावा दोस्तो आप lic agent बनने के अधिक जानकारी एलआईसी के कार्यालय से भी हासिल कर सकते हैं, वह पर आपको स्पष्ट और सही जानकारी वर्तमान के हिसाब से मिल जायेगी.

Benefits of LIC Agent in Hindi – एलआईसी एजेंट बनने के फायदे

LIC Agent बनने के बहुत सारे फायदे है, उन सभी फायदो को अब हम विस्तार से जानते है –

सैलरी का फायदा

दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते हैं, अगर कोई भी व्यक्ति कार्य करते हैं तो आपको उस कार्य के अनुसार आपको एक मासिक वेतन दिया जाता है,, तो उसी तरह इस संस्थान जीवन बीमा निगम के अनुसार जो व्यक्ति बीमा धारक के संपर्क में कार्य करता है उसे भी वेतन दिया जाता है.

दोस्तो एलआईसी एजेंट की सैलरी कम भी रहेगी तो उसको सैलरी से ज्यादा कमीशन और अन्य भत्ते मिल जाते है, दोस्तो एलआईसी एजेंट का कार्य लोगो का insurance करने का होता है, उस हिसाब एलआईसी एजेंट जीतने लोगो का insurance करते है उस हिसाब उन्हें सैलरी दी जाती है.

कमीशन

दोस्तों एक एलआईसी एजेंट को उसकी सैलरी से ज्यादा कमीशन मिलती है क्योंकि वहां लोगों का बीमा करवाता है, दोस्तों एलआईसी के नियम अनुसार ऐसा तेल नहीं है कि एक एलआईसी एजेंट है 1 महीने में 10 या 15 ही बीमा करवा सकते हैं वहां उनकी प्रतिभा के अनुसार जितना हो सके उतना बीमा करवा सकते हैं.

दोस्तों एक एलआईसी एजेंट 1 महीने में जितने भी बीमा करवाएंगे उस हिसाब से उनको कमीशन दी जाती है, वह आज इतने ज्यादा बीमा करवाते हैं उतनी ही ज्यादा उनको कमीशन मिलती है, इस हिसाब से दोस्तों एक एलआईसी एजेंट अपनी सैलरी से ज्यादा कमीशन प्राप्त कर सकता है बस उसमे वहां प्रतिभा होनी चाहिए.

Hereditary Commission के फायदे

एक LIC Agent जो लोगो का बीमा करते है, उन्हें जितनी सेलरी मिलती है, उससे कई ज्यादा उन्हे कमीशन मिलती हैं, दोस्तो Hereditary Commission का मतलब यह है की कोई व्यक्ति एलआईसी एजेंट है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति को सैलरी मिलती है.

तब उसको फॉर्म भरते समय अपने परिवार के किसी सदस्य को नॉमिनी के रूप में चुना जाता है, उस LIC agent की मृत्यु हो जाने के बाद वह जो नॉमिनी होता है, उसे वहां सैलरी जो उस एलआईसी एजेंट को मिल रही थी वहां भत्ते के रूप में मिलती है.

यहां एलआईसी एजेंट होने का सबसे बड़ा फायदा है क्योंकि इससे उसके परिवार में पैसों से संबंधित कोई भी प्रॉब्लम नहीं आती है.

Gratuity के फायदे

दोस्तो यह एक ऐसा फायदा है जिसे हम लोग पेंशनके रूप में भी जानते हैं, जैसे की हम लोग किसी भी तरह का सरकारी काम करते हैं तो उसमें हमें रिटायरमेंट के बाद पेंशन दिया जाता है उसी तरह एलआईसी एजेंट में भी यह कार्य होता है, LIC Agent का काम करने का समय पूरा हो जाता है तो उसके बाद उस व्यक्ति को Gratuity के माध्यम से कुछ वेतन जो भी उस नियम में लागू होता है वह दिया जाता है.

और इसमें आपको किसी भी तरह का कार्य नहीं करना पड़ता है,  LIC में ऐसा किसी भी तरह का नियम नहीं है जिसमें आप कभी भी कोई काम छोड़ सकते हैं, अगर फ्रेंड्स आपका काम करने का मन समय पूरे होने तक है तो आप काम को कर सकते हैं और उस फायदे का लाभ उठा सकते हैं.

No Compulsory Retirement

दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी भी कंपनी में या अन्य कोई क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की आयु सीमा तय की जाती है, जो आयु सीमा तय की जाती है उसके बाद आपको रिटायरमेंट लेना होता है, जैसे की अगर आप किसी सरकारी संस्था में काम करते हैं तब आप 50 या 60 साल की उम्र के बाद आप वह पर कार्य नही कर सकते है.

इस प्रकार दोस्तो LIC संस्था में ऐसी कोई भी आयु सीमा तय नहीं है, और यह सुविधा LIC Agent के लिए बहुत ही लाभदायक होती है, इस संस्था में आप जितनी चाहे उतनी उम्र तक काम कर सकते हैं, आपको किसी भी तरह की रोक-टोक नहीं है, आप जितनी उम्र तक वह काम करना चाहते है उतनी उम्र तक कर सकते है.

LIC में जितना आप काम करते हैं आप की कमाई उतनी ही बढ़ती है, इस फायदे से लोग आज के समय में बहुत ज्यादा जीवन बीमा निगम संस्था से जुड़ रहे हैं और काम करके पैसा भी कमा रहे हैं.

Empowerment के फायदे

दोस्तो हम हमेशा यह चाहते हैं कि जहा भी हम काम करते है तो हमें इज्जत मिलना चाहिए या फिर हमारे पास इतनी ताकत होनी चाहिए कि हम कुछ भी कर सके और LIC Agent को यह फायदे मिलते है, भारतीय जीवन बीमा कंपनी के द्वारा हर एलआईसी एजेंट को पॉवर दिया जाता है और हमें शक्तिशाली महसूस भी कराया जाता है.

दोस्तो एक एलआईसी एजेंट को बहुत ही अच्छा महसूस होगा जब भी वह किसी कार्य के हेतु कहीं पर जाएंगे वह लोगो मिलेंगे और वह आपकी इज्जत करेंगे, और दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी मत समझना की इस फील्ड में पैसा कम है इसमें पैसा बहुत ज्यादा है इसमें पैसा।कमाने की कोई सीमा नहीं है आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं.

एक Lic agent बनकर बस आपको ज्यादा से ज्यादा बीमा धारकों को बीमा दिलाना होगा,  अगर आप हर महीने 10 से 15 बीमा करवाते हैं तो आपको उस हिसाब से कमीशन दिया जाएगा और साथ में वेतन दिया जाएगा अगर आप उससे ज्यादा करवाते हैं तो उससे ज्यादा पैसा दिया जाएगा.

Promotion Benefits

अगर दोस्तो हम किसी भी कंपनी के लिए काम करते हैं या फिर किसी भी संस्था के लिए काम करते हैं तो हमारे मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि हमें promotion मिलेगा या नहीं मैं आपको बता दूं LIC Agent में भी प्रमोशन दिए जाते हैं, अगर आप जीवन बीमा संस्थान में अच्छा कार्य करते है तो आपको प्रमोशन दिया जाता है.

अगर आप अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हैं तब आपको कई सारे promotion मिलने का मोका रहता है जैसे BM, CLUBDM, CLUBZM , CLUBCM,  CLUBGALAXY, CLUMCOTTOT.

दोस्तों यह सभी जीवन बीमा निगम संस्थान के पद होते हैं अगर आपने इनमे से किसी भी पद को हासिल कर लिया तब आप सोच भी नहीं सकते हैं, आप कितना पैसा कमाएंगे, दोस्तो इस फील्ड में पैसा ही पैसा है, इसलिए Lic agent बनने के कई सारे फायदे हैं इससे आपकी जिंदगी बदल सकती है आप महीने के लाखों रुपए आराम से कमा सकते है.

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें

निष्कर्ष – LIC Agent Kya Hai

तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे की Lic agent kya hai और एलआईसी एजेंट बनने के क्या क्या फायदे होते है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आया होतो इसे अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे ताकि वह भी एलआईसी एजेंट से जुड़ी हुई तमाम जानकारी जान सके।

और दोस्तो आपके मन में हमारी इस ब्लॉग पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular