HomeUncategorizedReferral Code Kya Hai | रेफरल कोड क्या है, फायदे, उपयोग, कैसे...

Referral Code Kya Hai | रेफरल कोड क्या है, फायदे, उपयोग, कैसे बनाएं

हेलो फ्रेंड्स हमारे ब्लॉग पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज हम आपके लिए लेकर आए है, बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी आज के इस लेख में हम जानने वाले है Referral Code Kya HaiReferral Code Meaning in Hindi से जुड़ी हुई जानकारी.

दोस्तों रेफरल कोड एक इस प्रकार का कोड है जिसका इस्तेमाल किसी भी एप्लीकेशन डाउनलोड या एकाउंट बनाते समय किया जाता है, दोस्तों आपने भी कभी ना कभी रेफरल कोड का इस्तेमाल किया ही होगा तो आपके मन में एक सवाल जरूर उठा होगा कि आखिरकार Referral Code Kya Hota Hai.

आपको सोशल मीडिया पर जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर आपके दोस्तों ने आपको किसी वेबसाइट को डाउनलोड करने को बोला होगा और उसमें रेफरल कोड भी जरूर डालने को बोला ही होगा, दोस्तों फिर आपने सोचा होगा कि रेफरल कोड के क्या फायदे हैं.

दोस्तों होता क्या है कि बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन होती है जो रेफरल करने के पैसे या वाउचर देती है जिससे आप उस एप्लीकेशन को जितने लोगों को रेफर करेंगे उतना ही अमाउंट आपको मिलेगा और कोर्ट के माध्यम से आपको पता भी चलेगा कि आपने किन-किन लोगों का अकाउंट ओपन करवाया है आपके साथ कितने लोग जुड़े हुए हैं.

इसलिए दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको रेफरल कोड के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जैसे Referral code meaning in hindi, रेफरल कोड का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, उसके साथ में रेफर कोड से जुड़ी हुई सभी छोटी-बड़ी जानकारी जानेंगे.

Referral Code Kya Hai | रेफरल कोड क्या है ?

दोस्तो जब हम किसी व्यक्ति के द्वारा भेजी गई Link से किसी Application या website को ओपन करके account बनाते समय या अकॉउंट बनाने के बाद हम जो कोड डालते है उस कोड को Referral Code कहते है. Referral Code पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका होता है.

Application को डाउनलोड करने व Website पर Account बनाने के लिए हम जिस लिंक का उपयोग करते है उस लिंक को Referral Link कहते है. कुछ प्रसिद्ध application केवल Referral Link का इस्तेमाल करते है, लेकिन ज्यादातर apps में Referral Code और Referral Link दोनों का इस्तेमाल किया जाता है.

Referral Code Meaning in Hindi

दोस्तो Referral code एक तरह का ट्रैकिंग कोड होता है जिससे यह पता चल जाता है की हमने app को कितने लोगो को रेफर किया है referral Code  का इस्तेमाल किसी compony द्वारा अपने प्रोडक्ट, एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर व सर्विस आदि को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने तथा लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है, जोकि एक प्रकार से Affiliate marketing की तरह काम करता है.

रेफरल कोड के माध्यम से किसी एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर कोPromote करने वाले व्यक्ति को कमीशन प्रदान किया जाते हैं जिसके कारण वह उस एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करता है औऱ इसकी मदद से पैसे कमाता है.

दोस्तो इसीलिए रेफरल कोड प्रमोट करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक unique code दिया जाता हैं जिसको Referral Link व Invite Code भी कहा जाता हैं जिसके द्वारा किसी व्यक्ति ने अपने code के द्वारा कितने व्यक्तियों को जोड़ा है उसको टtrack किया जाता है तथा उसी अनुसार उसको commision प्रदान किया जाता है.

इसलिए बहुत सारी कंपनियां Reffer & Earn प्रोग्राम चलाती है जिसके माध्यम से वह अपने Application व सॉफ्टवेयर इत्यादि को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने यूजर का सहारा लेती है और उन्हें एक unique code यानी कि Referral Link प्रदान करके घर बैठे पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है.

Referral Code Uses | रेफरल कोड के फायदे

दोस्तो किसी भी Website या application को जल्दी से जल्दी पॉपुलर बनाने के लिए Referral Code System का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसके बहुत सारे फायदे है जो कि कुछ इस प्रकार है :-

  • Referral Code आपके product को काफी तेजी से बढ़ाने में मदद करता है क्योंकि इसके चलते आपके Users ही आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करते है. जिससे आपके product की Value बढ़ जाती है और आपको अच्छा लाभ होता है
  • दोस्तों रेफरल कोड की सहायता से आप रेफर एंड अर्न के पैसे देने वाली किसी भी application को अपने दोस्तों तक शेयर करके आप बड़ी ही आसानी से उसके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
  • अपने प्रोडक्ट में Referral Code सिस्टम इस्तेमाल करने से आपके users आपके प्रोडक्ट में ज्यादा रुचि लेते है और वो लोग आपके प्रोडक्ट को promote करते है. क्योंकि इससे उनको भी थोड़ा बहुत कमीशन मिलता है.
  • Referral Code से अपने product को Trace करने में आसानी होती है इससे पता चलता है कि आपका प्रोडक्ट को किन किन लोगों तक पहुंचा है और उसे किसने वहां पहुंचाया है.
  • दोस्तो आज कल सभी बड़ी कम्पनियाँ जैसे गुगल पे, Phone Pe और patym आदि सभी Reffer&Earn सिस्टम यानी Referral Code का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट कराती है.
  • दोस्तों वर्तमान समय में इंटरनेट पर ऐसी हजारों वेबसाइट है और रोजाना नई नहीं आती रहती है जो रेफर एंड अर्न थे अच्छे खासे पैसे देती है तो आप रेफरल कोड की सहायता से पैसे भी कमा सकते हैं.

Referral Code के उपयोग

दोस्तो अब आप जान ही गए है की referral code क्या होते है, तो अब रेफरल कोड का उपयोग करना भी सीख ही लेते है, दोस्तो आप कल्पना कीजिए कि आपके पास अपना online व्यवसाय के लिए एक website या एक Mobile application है.

आपने देखा है कि कई ग्राहकों ने आपके application का या website का उपयोग करना शुरू कर दिया है, क्योंकि उनके दोस्तों ने उन्हें बताया कि यह कितना बढ़िया और सुविधाजनक platform है.

आप तय करते हैं कि आप इस ऑनलाइन प्लेटफार् से अधिक लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, इसलिए आप एक रेफरल कार्यक्रम शुरू करते हैं, आप किसी को भी एक मुफ्त Product देने का वादा करते हैं जो आपके लिए एक नया ग्राहक लाता है, और आप संदर्भित ग्राहकों को उनके पहले ऑर्डर के साथ एक मुफ्त प्रोडक्ट भी देते हैं.

दिशा आपकी ग्राहक है, और वह हमेशा आपके प्लेटफार्म का use करके सामान ऑर्डर करती है, उसने पहले अपने फ्रेंड्स को आपके brand के बारे में बताया हुआ है, लेकिन अब वे इसे आज़माने के लिए तैयार हैं.

अब दिशा अपने खाते में जाती है, अपने referral code को copy करके और अपने दोस्तों को एक संदेश भेजती है, जिसमें उसे फ्री प्रोडक्ट लिए अपने Referral code का उपयोग करने के लिए कहा जाता है, दिशा के दोस्त आपकी app डाउनलोड करते है, और आपके प्लेटफार्म से कुछ सामान order करते हैं , और चेकआउट के समय दिशा के referral Code का उपयोग करते हैं.

आपके referral मार्केटिंग program को प्रबंधित करने वाला सॉफ़्टवेयर दिशा की referral आईडी को पहचानता है और उसके दोस्तों के पहले ऑर्डर और प्रीती के अगले ऑर्डर दोनों में मुफ़्त product जोड़ता देता है, तो इस प्रकार Referral code उपयोग किया जाता है, और Referral Program को सुनियोजित तरीके से चलाया जाता है.

Refer & Earn वाले ऐप

दोस्तों आजकल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारी एप्लीकेशन है जो अपने ऐप को प्रमोट करने के लिए रेफर एंड अर्न के पैसे देती है आप उन एप्लीकेशन को रेफर कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है.

रेफर एंड अर्न प्रोग्राम किसी भी वेबसाइट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने एवं उसे प्रमोट करने का सबसे अच्छा तरीका है, इसलिए वर्तमान में बहुत सारी कंपनी आपने एप्लीकेशन को प्रमोट करने के लिए इस तरीके का उपयोग करती है.

दोस्तों ने एप्लीकेशन में आप अपना अकाउंट बनाकर अपने किसी भी फ्रेंड को रेफर करते हैं तो कंपनी आप को रेफर करने के पैसे देती है ऐसी कुछ वेबसाइट के नाम कुछ इस प्रकार हैं जैसे:-

  • Phone pay – 100/Refer
  • Google pay – 100/Refer
  • Patym – 100/Refer
  • Amazone pay – 100/Refer
  • Angle one – 300/Refer
  • Upstox – 500/Refer
  • My 11 circle – 500/bonus
  • Dream11 – 100/Refer
  • Grow – 100/Refer
  • Gamazy – 150/Refer
  • Cred – 150/Refer
  • Dhani – 100/Refer

दोस्तों इन एप्लीकेशन के अलावा भी बहुत सारी एप्लीकेशन है जो रेट फाइनल में कैसे देती है जिन्हें आप अपने फ्रेंड्स को रेफर कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, आप जब भी किसी एप्लीकेशन को अपना फ्रेंड को रेफर करेंगे तो उसमें आप जब उस एप्लीकेशन को रेफर करेंगे तो उसमें आपका रेफर कोड भी सेंड हो जायेगा.

आपका फ्रेंड जब मुझे शाम को आपके द्वारा व्यवस्था रख गई लिंक से डाउनलोड करेगा तो उसमें आपका रेफर कोड ऑटोमेटिक दल जाएगा जब उसका अकाउंट सक्सेफुली ओपन हो जायेगा तो आपको उसके पैसे मिल जायेंगे, इस तरह से दोस्तों आप रेफर कोर्ट के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

हमारे अन्य आर्टिकल भी पड़ें

Refer Code कैसे बनाएं

दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन से रेफर कोड प्राप्त करना बहुत ही आसान है, अगर वह एप्लीकेशन रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के तहत है तो आप बड़ी ही आसानी से किसी भी ऐप का रेफर कोड प्राप्त कर सकते हैं, रेफरल कोड प्राप्त करने के लिए हम जो नीचे बिंदु बता रहे है इन्हे फॉलो करे

  • Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है जो रेफर एंड अर्न के तहत आती है.
  • Step – 2 एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको उसमें अपना रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाना है.
  • Step – 3 रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं इन दोनों चीजों के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं.
  • Step – 4 जब आपका अकाउंट सक्सेसफुली ओपन हो जाएगा तो आप जब उस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो वहां पर आपको रेफर एंड अर्न का एक ऑप्शन दिखेगा जहां से आप अपना रेफरल कोड प्राप्त कर सकते हैं.
  • Step -5 रेफरल कोड प्राप्त हो जाने के बाद आप उससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक या अन्य किसी पर भी शेयर कर सकते हैं और अपने फ्रेंड्स को उस रेफर कोर्ट के माध्यम से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने को कह सकते हैं.
  • Step – 6 अगर वह आपके रेफरल कोड से सक्सेसफुली अकाउंट ओपन करता है तो आपको उसके पैसे मिलेंगे जितने टर्म एंड कंडीशन में बताए जाते हैं.

दोस्तों इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपना रेफरल कोड प्राप्त कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं हमने आपको ऊपर कुछ एप्लीकेशन से बताई है जिन्हें आप प्ले स्टोर या दूसरी जगह से डाउनलोड करके उनका रेफरल कोड प्राप्त कर सकता है एवं एप्लीकेशन को आप जब किसी को रेफर करेंगे तो आपको उसके पैसे मिलेंगे.

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको हमारे इस आर्टिकल में रेफरल कोड क्या है,रेफरल कोड कैसे बनाएं, Referral Code Meaning In Hindi से संबंधित सभी जानकारी बताई है, इसके साथ में हमने आपको कुछ एप्लीकेशन से भी बताई है जिन्हें डाउनलोड करके आप बड़ी ही आसानी से अपना रेफर कोड प्राप्त कर सकते हैं एवं उन्हें अपने दोस्तों तक शेयर करके आप उनसे पैसे भी कमा सकते हैं.

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि यहां लेकर पढ़ने के बाद आपको इससे कुछ ना कुछ मदद जरूर ही मिली होगी, दोस्तों अगर आपको हमारे यहां एक मदद का लगा हो तो ऐसा अपने लोगों तक जरूर शेयर करें जो Referral Code के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं.

और दोस्तों अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular