HomeFull FormWho The Hell Are You Meaning in Hindi: Synonyms, प्रयोग

Who The Hell Are You Meaning in Hindi: Synonyms, प्रयोग

Who the hell are you meaning in hindi: आज के समय में इंग्लिश सीखना बहुत ही आवश्यक हो गया है और हर इंसान इंग्लिश सिखने के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहा है।  ऐसे में यदि आप इंग्लिश सीखना चाहते है तो आपको रोजमर्रा में उपयोग किये जाने वाले कुछ इंग्लिश वाक्यों की जानकारी होना अति आवश्यक है.

तभी आप अच्छे से इंग्लिश बोल पाएंगे। इन्हीं वाक्यों में से एक वाक्य who the hell are you meaning in hindi को लोगो द्वारा  गूगल पर काफी सर्च किया जा रहा है, लेकिन उन्हें इससे सम्बंधित पर्याप्त रिजल्ट नहीं मिल पाता है.

इस आर्टिकल में हम आपको who the hell are you in hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे और इसी के साथ इससे सम्बंधित अन्य जानकारी भी प्रदान करेंगे, जिससे आप इस वाक्य के  बारे में अच्छे से समझ पाए और आपको यह भी पता रहे कि इस वाक्य का उपयोग किस परिस्थिति में और क्यों किया जाता है.

Who The Hell Are You Meaning In Hindi | Who The Hell Are You का अर्थ हिंदी में

Who the hell are you का अर्थ हिंदी में होता है, तुम कौन हो या आप कौन हो।  यह वाक्य 5 शब्दों से मिल के बना होता है। जिसमे who का मतलब होता है “कौन”, are का मतलब होता है “हो”, और you का मतलब होता है “तुम”.

वैसे तो यह वाक्य Who are you के सामान ही होता है, लेकिन सामान्य परिस्थिति की जगह  किसी दूसरी परिस्थिति में इस वाक्य का प्रयोग किया जाता है.

Who the hell are you का Parts of Speech

किसी भी इंग्लिश सेंटेंस का हिंदी मीनिंग जानने के साथ साथ यह भी जानना जरुरी होता है, कि उस सेंटेंस में इंग्लिश ग्रामर का उपयोग कैसे होता है तभी हम बोलने के साथ साथ इंग्लिश ग्रामर भी सीख पाएंगे। नीचे हमने बताया है कि इस वाक्य में कहा पर noun, pronoun, helping verb और article का उपयोग हुआ है।

Who Pronoun
The Article
HellNoun
AreHelping Verb
YouPronoun

Who the hell are you के Synonyms क्या होते है

Who The Hell Are You Meaning In Hindi इस प्रश्न की जानकारी तो आप को मिल गयी अब हम आपको बताएँगे कि इसके अलावा भी आप इस वाक्य का प्रयोग कैसे कर सकते है। नीचे हमने इसके बारे में इंग्लिश और हिंदी दोनों में ही समझाया है।  

HindiEnglish
तुम कौन हो? Who are you?
क्या आप अपना परिचय दे सकते है ?Can you introduce yourself?
क्या आप अपने बारे में बता सकते है?Can you tell me about yourself?
आपकी पहचान क्या है ?What is your identity

Who the hell are you का प्रयोग कब किया जाता है

सामान्यत: तुम कौन हो, इसके लिए who are you का प्रयोग किया जाता है, लेकिन यदि आप who the hell are you meaning in Hindi के बारे में जानना चाहते है तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि किस परिस्थिति में इस वाक्य का प्रयोग किया जाता है.

जब हम आश्चर्य या गुस्से में किसी से यह पूछते है कि तुम कौन हो? तब who the hell are you का प्रयोग किया जाता है। Hell शब्द का उपयोग हम हमारे गुस्से को दिखाने के लिए करते है.

Who the hell are you के Antonyms क्या होते है

अभी तक हमने यह समझ लिया कि who the hell are you का हिन्दी मीनिंग क्या होता है और यह भी के इसके synonym क्या होते है। अब हम समझेंगे कि इसके विपरित वाक्य क्या होते है।

English Hindi 
I know you मैं तुम्हें जानता हूं 
I know who you areमैं जानता हूं, तुम कौन हो
I remember you तुम मुझे याद हो 

Who the hell are you का उत्तर कैसे दे

Who the hell are you का hindi meaning तो समझ आ गया अब यह जानना जरुरी है जब आपसे कोई यह वाक्य कहे तो आपको इसका उत्तर कैसे देना है, लेकिन यह अलग अलग परिस्थिति में अलग तरह से प्रयोग किया जाता है।

  • I am Gopal thakur [your name]
  • My name is Gopal thakur [your name]
  • I am your friend [any relation]
  • I am a teacher [your profession]

Uses Of who the hell are you in Sentences in English And Hindi

EnglishHindi
Who the hell are you, and why are you breaking into my house?तुम कौन हो, और मेरे घर में क्यों घुस रहे हो?
Before knowing who I am, tell me who the hell are you to as k me this question?यह जानने से पहले कि मैं कौन हूं, मुझे बताओ कि तुम कौन हो मुझसे यह सवाल पूछने वाले?
Who the hell are you to enter my cabin without knocking?तुम कौन हो जो बिना खटखटाए मेरे केबिन में घुस गए?
Who the hell are you to judge me? आप कौन होते हैं मुझे जज करने वाले?

Conclusion: Who The Hell Are You Meaning in Hindi

तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपने जो गूगल पर Who the hell are you Meaning in Hindi प्रश्न सर्च किया था, आपको इसका उत्तर डिटेल में मिल गया होगा।  इतना ही नहीं इस आर्टिकल में हमने आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी भी दी है, जैसे किस स्थिति में इस वाक्य का प्रयोग करना है और जब आपसे यह वाक्य कहे, तो आपको उसका क्या उत्तर देना है। यदि Who the hell are you sentence से सम्बंधित आपको कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमसे पूछ सकते है

Frequently Asked Questions

Who the hell are you meaning in hindi क्या होता है?

हिंदी में Who the hell are you  का अर्थ होता है, “तुम कौन हो?”

Who the hell are you का प्रयोग हम कब करते है?

Who the hell are you  का प्रयोग हम तब करते है, जब हम ग़ुस्से में किसी से पूछ रहे हो, कि तुम कौन हो?

Who the hell are you का उत्तर हमे क्या देना चाहिए?

Who the hell are you के उत्तर में हमे खुद को introduce करना होता है अपने नाम के साथ, जैसे my name is gopal

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular