HomeFull FormLOL Meaning in Hindi: LOL फुल फॉर्म, LOL का प्रयोग कहां करें

LOL Meaning in Hindi: LOL फुल फॉर्म, LOL का प्रयोग कहां करें

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे शब्द के बारे में जिसे आजकल की युवा और बच्चे बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं यानी की LoL का मतलब क्या होता है? ( Lol Meaning In Hindi  ) और Social Media में इसका इस्तेमाल क्यों करते है.

इसकी पूरी जानकरी देंगे LoL Means In Hindi इसके बारे में जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ना, आजकल के सोशल मीडिया वाले युग में हमें अपडेट रहना बहुत जरूरी है अधिकतर लोग बातचीत के दौरान शॉर्ट फॉर्म का यूज करते हैं.

Lol का मतलब क्या होता है इसका हिंदी में अर्थ क्या होता है इसे हम किन जगहों पर प्रयोग कर सकते हैं और इसके कितने अर्थ होते हैं यह सारे डाउट्स को हम इस आर्टिकल में आज क्लियर करेंगे, Lol वर्ल्ड एक क्विक रिप्लाई वर्ड है जिसका अर्थ है जब हम किसी से बात करते हैं.

और हमें उसे कुछ बोलना रहता है तो हम शॉर्ट फॉर्म का प्रयोग करते हैं जो कि आजकल के मैसेजिंग वर्ल्ड में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है Lol word meaning होता है लाफ आउट लाउड (Lough out loud) और कुछ लोग का कहना यह भी है कि इसका मतलब होता है.

लॉट्स ऑफ लव पर अधिकतर लोग इसे लाफ आउट लाउड के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो चलिए दोस्तो सबसे पहले हम जान लेते है की Lol meaning in hindi क्या है के बारे में.

Lol Meaning In Hindi ( लोल मीनिंग इन हिंदी )

Lol का मतलब होता है बहुत सारी हंसी आना या फिर ज्यादा जोर से हँसी आना, जब व्यक्ति कोई ऐसी चीज देखता है जिससे उसकी हसी बेकाबू हो जाती है और उसे जोर से हँसी आती है तब Lol शब्द का प्रयोग किया जाता है. Lol का फुल फॉर्म होता है Laughing Out Loud मतलब जोर से हंसना होता है.

वक़्त के साथ साथ लोगो का बात करने का तरीका और भाषा में हमे काफी बदलाव देखने को मिलता है, लोग अब Short Form में बात करना ज्यादा पसंद करते है बजाय पूरा वाक्य बोलने के और इस बदलाव के पीछे का सबसे बड़ा कारण है सोशल मीडिया और इंटरनेट.

इंटरनेट पर और ख़ास तौर पर सोशल मीडिया पर लोग अपने इमोशन इमोजी से या फिर शार्ट फॉर्म्स के माध्यम से जाहिर करते है, क्योंकि सोशल मीडिया पर लम्बे वाक्य बोलने की बजाय इमोजी और शार्ट फॉर्म्स का यूज़ करना आसान और सुविधाजनक होता है.

तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की Lol meaning in hindi के बारे में अब हम जानेंगे Lol Full Form In Hindi के बारे में.

Lol Full Form In Hindi ( लोल फुल फॉर्म इन हिंदी )

LOL शब्द एक शार्ट शब्द है और इसके फुल फॉर्म से आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा कि LOL का मलतब जोर से हँसाना क्यों होता है.

LOL का फुल फॉर्म ” Laughing Out Loud “ होता है। जिसमे Laughing का हिंदी अर्थ हँसना और Loud का हिंदी में अर्थ जोर से होता है। एक साथ मिला दे तो LOL या Laughing Out Loud का हिंदी अर्थ  जोर से हँसना  होगा.

आप सब को मालूम है की सोशल मीडिया में लोग कितना ज्यादा शार्ट फॉर्म वाले शब्द का उपयोग करते है उदाहरण के लिए लोग good night और good morning को gn और gm बोलते है ऐसा इसलिए भी क्योंकि हमे ज्यादा वर्ड टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती और समय की भी बचत हो जाती है.

इसी प्रकार लोग Laughing Out Loud इतना बड़ा शब्द न लिखकर सिर्फ LOL लिख देते है, ये जरूरी नहीं कि जो भी व्यक्ति इंटरनेट पर LOL लिखता है  उसका मतलब जोरो की हँसी हो।। दोस्तों इस शब्द के और भी कई सारे फुल फॉर्म होते है.

जिसका इस्तेमाल लोग अपने हिसाब से करते है, तो फिर उसे भी जान लेते है:

  • LOL  – Lots of Love
  • LOL  – Lord of Light
  • LOL  – Lack of Love
  • LOL  – Live on Line
  • LOL  – Love of Life
  • LOL  – Loss of Life
  • LOL  – Loving on Love

इन सब के अलावा भी इस शब्द के कई सारे फुल फॉर्म होते हैं, तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की Lol Full Form In Hindi क्या है अब हम जानेंगे Lol Meaning Usage In Grammar के बारे में.

Lol Meaning Usage In Gramma

Lol शब्द का English grammar में कोई भी प्रयोग नहीं होता है, इसे बस हम आज कल के chat लैंग्वेज में यूज करते हैं. जैसे मैंने आपको बताया कि इंग्लिश ग्रामर में ऐसा कोई यूज़ नहीं है पर इससे हम verb section में डाल सकते हैं हिंदी में verb को क्रिया कहा जाता है.

जब भी किसी व्यक्ति का attention हम किसी जॉब या किसी बात पर लाना चाहते हैं तो हम लोग lol word का प्रयोग करते हैं Oxford English के अनुसार यह एक स्लैंग वर्ड है जिसका मतलब यह एक खराब शब्द है जिसे बहुत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

इसका अर्थ यह होता है कि यह एक abusive word है किसी को नीचा दिखाने के लिए या किसी को बुरा भला कहने के लिए विदेशों में इसे यूज करते हैं अधिकतर लोग इसका अर्थ जानते हैं और इसे लाफिंग आउट लाउड का शॉर्ट फॉर्म माना जाता है.

Lol का प्रयोग कहां करें?

यदि आप अभी LOL शब्द का प्रयोग करना चाहते हैं तो जब भी आपको कोई funny message भेजें या कोई funny images भेजें तो आप reply में LOL  शब्द लिख सकते हैं और यदि सामने वाले व्यक्ति को Lol का अर्थ क्या होता है इसके बारे में पता होगा तो वह समझ जाएगा.

आप किसी social media post के comment section में Lol का प्रयोग कर सकते हैं, सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसे बहुत सारे शब्द है जिसका मतलब बहोत लोगों को नहीं पता होता है जो कि किसी बात का short form होते हैं.

जैसे कि अगर कोई व्यक्ति यह कहना चाहता है कि तुम मुझे पर्सनल में मैसेज करो तो वह व्यक्ति DM me ऐसा लिखता है जिसका मतलब होता है Direct message करना, आपको बता दें कि Lol ऐसे शब्द का उपयोग आपको किसी formal conversation में नहीं करना चाहिए. यदि आप किसी को कोई पत्र लिख रहे हैं.

जिसका मुद्दा बेहद गंभीर है या फिर आप अपने किसी work के लिए message करते हैं, अपने किसी senior को, तो आपको ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए. पर जब आप अपने दोस्तों के साथ बात करते हैं तब आप इन शब्दों का उपयोग कर सकते हैं.

उसमें कोई दिक्कत नहीं है. पर professional life में आपको ऐसे short forms का उपयोग नहीं करना चाहिए, आप अपने से किसी बड़े व्यक्ति के साथ बात करते समय एलओएल शब्द का प्रयोग ना करें तो अच्छा रहेगा क्योंकि यह सही नहीं है.

यदि आप ऐसे शब्द का प्रयोग करते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को बुरा भी लग सकता है, भारत में बहोत कम लोग Lol का use करते हैं, पर विदेश में बहोत सारे लोग इसका उपयोग करते हैं. भारत में lol का अर्थ लोग Laugh of loud समजते हैं.तो हमने आपको बता दिया गया है कि लोल शब्द का प्रयोग कब करें, कहां करें, कैसे करें और कब ना करें.

LOL शब्द की उत्त्पति – इसके रहस्य को समझें

LOL” शब्द एक व्यापक लोकप्रिय एक्रोनिम है जो विश्वभर में डिजिटल जगत् में हँसी और मनोरंजन को व्यक्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह ऑनलाइन संचार का अविभाज्य हिस्सा बन गया है, जिससे भाषा सीमाओं को पार करता है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि यह प्रसिद्ध शब्द कहां से प्रारंभ हुआ?

LOL” शब्द की जन्म की खोज शुरू होती है तीसरी सदी के दशक में, जब ऑनलाइन संचार की उदय हो रही थी। जैसे ही इंटरनेट का उदय हुआ, उपयोगकर्ता बुलेटिन बोर्ड सिस्टम्स (BBS) के टेक्स्ट-आधारित वातावरण में भावनाओं और प्रतिक्रियाओं को व्यक्त करने के नए तरीके ढूंढने लगे। इस समय “LOL” शब्द पहली बार “Laughing Out Loud” के लिए एक संक्षेपण के रूप में सामने आया.

जब इंटरनेट की प्रक्रिया तेजी से बढ़ी, “LOL” का उपयोग और भी बढ़ गया। 1990 के दशक में AIM (AOL इंस्टेंट मैसेंजर) और ICQ जैसे तत्काल संवाद प्लेटफॉर्मों के उदय के साथ ही, “LOL” का उपयोग वास्तविक समय के संवादों में हँसी व्यक्त करने के लिए आम हो गया। यह इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच में हँसी का प्रतीक बन गया.

21वीं सदी में सोशल मीडिया के आगमन के साथ, “LOL” फेसबुक से लेकर ट्विटर तक, लोगों ने “LOL” का उपयोग अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ हँसी व्यक्त करने और हास्य को बांटने के लिए किया। इस शब्द को “ROFL” और “LMAO” जैसे अनेक रूपों में भी देखा गया.

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें

निस्कर्ष – LOL Meaning in Hindi

दोस्तो इस article में हमने आपको बताया कि Lol meaning in Hindi क्या होता है, Lol means in Hindi, Lol का मतलब क्या होता है, Lol का फुल फॉर्म क्या होता है (Lol full form in Hindi) और Lol के अन्य full form क्या है. हमने आपको यह भी बताया कि लोल शब्द का प्रयोग किसके साथ करना चाहिए और किसके साथ नहीं करना चाहिए और कब करना चाहिए.

यदि आप रोज सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और active रहते हैं तो आपको इन सभी short forms के बारे में पता होना चाहिए,  क्योंकि कभी-कभी अगर हमें किसी short form का मतलब नहीं पता होता है तो हम उस बात को समझ नहीं पाते हैं कि वह कहना क्या चाहते हैं.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular