HomeFull FormIPL Full Form in Hindi: आईपीएल के नियम, इतिहास, भाग लेने वाली...

IPL Full Form in Hindi: आईपीएल के नियम, इतिहास, भाग लेने वाली टीमें

नमस्कार दोस्तों Techgyd Hindi में आपका स्वागत है, आज के इस लेख में दोस्तो हम IPL Full Form In Hindi के बारे में जानने वाले है.

दोस्तो अगर आप आईपीएल के फुल फॉर्म क्या है के बारे में नहीं जानते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े इसमे आईपीएल के बारे में अच्छी जानकारी देने वाले है, आईपीएल के आयोजन प्रत्येक साल होता है जिसे देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी लोग बड़ी बेसब्री से इंतेजार करते है आईपीएल पूरे दुनिया में देखा जाने वाला टूर्नामेंट है.

जब भी आईपीएल शुरू होता है तब आईपीएल के पसंदीदा लोग अपने सारे काम आईपीएल शुरू होने से पहले ही खत्म कर देते है क्योंकि आईपीएल के क्रेज ही कुछ ऐसा ही हैं। दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोगो को आकर्षित करने वाली आईपीएल 6वी लीग है, जैसा कि हमे पता है कि आईपीएल काफी फेमस टूर्नामेंट है.

जिसमे भारत के क्रिकेटर ही नही बल्कि विदेश के क्रिकेटर भाग लेते है, आईपीएल के प्रशंसक दुनिया भर में है अगर आप भी आईपीएल प्रेमी है तो आप आईपीएल के बारे में जानकारी जानने के उत्सुक होंगे की आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है, तथा आईपीएल के इतिहास क्या है, बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी ऐसे भी लोग है.

जिनको IPL Full Form के बारे में मालूम नही है। अगर आपको आईपीएल के पूरा नाम के बारे में मालूम नही है तो यह बहुत आश्चर्य की बात है क्योंकि प्रत्येक आईपीएल दर्शकों को आईपीएल का फुल फॉर्म, IPL History आदि जानकारी मालूम होना चाहिए आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें.

IPL Full Form in Hindi

IPL की फुल फॉर्म “Indian Premier League” होती है, और इसको हिंदी में “इंडियन प्रीमियर लीग” कहते है. IPL को क्रिकेट का महाकुंभ कहते हैं, IPL Tournament को क्रिकेट का महाकुंभ इसलिए कहा जाता हैं. क्योंकि IPL में भारत के अलावा अन्य देशो के खिलाडी शामिल होते हैं. भारत में जब अप्रैल-मई महीने में यह Tournament चल रहा होता है.

ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा दुनिया का क्रिकेट जगत भारत के तरफ देख रहा है. आइये अब इसके बारे में अन्य सामान्य जानकारी प्राप्त करते हैं, IPL का फुल फॉर्म हैं ” इंडियन प्रिमियर लीग (Indian premier league) IPL लीग भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI द्वारा संचालित लीग हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग हैं.

IPL लीग ने दुनिया में अलग ही छाप छोड़ी और IPL लीग की सफलता को देखते हुए और कई देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपने-अपने लीग शुरू किए. जैसे वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रिमियर लीग (CPL), पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की PSL और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैस लीग (BBL), IzPL का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है.

अगर अब कोई भी आप से पूछें गया तो अब आप लोग उसे बता देंगे, भारत मे IPL 20-20 के नाम से भी प्रसिद्ध है, IPL की स्थपना 2007 में भारत (BCCI) के सदस्य ललित मोदी ने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा स्थापित किया था, IPL मैच हर साल अप्रैल और मई के महीने में प्रीतियगीता होता है, इस मैच को भारत में ही एक दुसरे टीम से खेला जाता हैं, IPL मैच में पूरी दुनिया के खिलाड़ी भाग ले सकते है.

आईपीएल (IPL) क्या है?

आईपीएल एक ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट होता है जो हर साल बीसीसीआई द्वारा आयोजित किया जाता है। आईपीएल हर साल अप्रैल और मई के महीने में आयोजित किया जाता है जिसमें ना केवल सिर्फ भारतीय बल्कि अन्य देशों के खिलाड़ी भी शामिल होते हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हर टीम के खिलाड़ी का अलग ही जोश होता है.

बीसीसीआई ने आईपीएल T20 की शुरुआत 2008 में की थी। आईपीएल के पहले सीजन में विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स रही थी। आईपीएल T20 टूर्नामेंट में 8 टीमें में भाग लेते हैं तथा हर टीम एक मालिक होता है.

जो आईपीएल में अपनी टीम को जिताने के लिए टीम सिलेक्शन के दौरान देश भर के बेहतर खिलाड़ियों को अच्छा भुगतान करके सिलेक्ट करता है, बीसीसीआई द्वारा टी20 टूर्नामेंट को टीवी पर लाइव चला कर आईपीएल के पूरे सीजन में करोड़ों में कमाई की जाती है, आईपीएल के पूर्व फाउंडर ललित मोदी रहे हैं.

आईपीएल IPL के नियम

  • आईपीएल IPL के नियमों के अनुसार, एक टीम द्वारा खिलाड़ियों को 5 तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है, इसके लिए वार्षिक नीलामी आयोजित की जाती है, इसे साइनिंग खिलाड़ी कहा जाता है, घरेलू खिलाड़ियों को साइन करना, डेब्यूटेंट, साइनिंग रिप्लेसमेंट, वार्षिक नीलामी किसके द्वारा की जाती है.
  • एक टीम में सोलह खिलाड़ी, एक फिजियोथेरेपिस्ट और एक कोच का चयन किया जाता है। टीम का चयन करते समय अंतिम चार विदेशी खिलाड़ियों का चयन किया जाता है। प्रत्येक टीम में 14 भारतीय खिलाड़ियों का अंतिम खेलना अनिवार्य है.
  • अंडर-22 के 6 खिलाड़ी बीसीसीआई BCCI में शामिल हैं। प्रत्येक टीम में कम से कम एक खिलाड़ी होना चाहिए.
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई नियमों में बदलाव किया जा रहा है। बीसीसीआई BCCI अगले संस्करण में ‘Power Player’ का नियम लाने पर विचार कर रहा है। इस नियम के तहत मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म होने के बाद टीम द्वारा खिलाड़ी को बदला जा सकता है। इसका अंतिम फैसला आईपीएल IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिया जा सकता है.
  • इस नियम से टीमों को अंतिम-11 की जगह 15 खिलाड़ियों को चुनना होगा। ताकि जब खिलाड़ियों को बदलने की जरूरत पड़े तो उन्हें ‘Power Player’ से बदला जा सके.

आईपीएल में भाग लेने वाली टीमें  ( IPL Participate Teams )

हम जानते है कि आईपीएल में प्रत्येक वर्ष 8 टीमें भाग लेती है लेकिन अब आईपीएल 2023 के सीजन में 2 टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स भी जुड़ गयी उन सभी टीमो का नाम निचे बताया गया है।

  • मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
  • चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
  • दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
  • राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
  • सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
  • किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab)
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
  • गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)

आईपीएल का इतिहास ( IPL History in Hindi )

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी तब इसे सायद ही कोई आईपीएल को जनता जानता था Zee Entertainment Enterprises ने T20 ICL ‘Indian Cricket League’ की शुरू की लेकिन BCCI इस शुरुआत से ज्यादा खुश नही थी। इसी वजह से उन्होंने खुद की लीग शुरू करने का फैसला किया.

फिर उन्होंने 2007 में एलाउंस किया एक लीग शुरू करने जा रहे है, जिसका नाम Indian Premier League यानी IPL है सबसे पहले 24 जनवरी 2008 को टीम की बोली लगनी शुरू हो गईं। जहां अलग अलग फ्रेंचाइजी के द्वारा भारत के अलग अलग टीम पर बोली लगाई गई जैसे, बंगलोर, चैन्नई, हैदराबाद, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता मोहाली और मुम्बई को खरीदा गया.

टीम के बोली लगने के बाद खिलाड़ियों की बोली लगाई गई फिर हर टीम ने अपने पसंद के खिलाड़ियों को खरीदा सभी टीमें आईपीएल खेलने के लिए तैयार थी। आईपीएल के पहला सीजन 18 अप्रैल 2008 को शुरू हुआ उस समय 34 लाख 22 हजार लोगों ने स्टेडियम जाकर देखा था। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल किया उसके बाद से आईपीएल के क्रेज पूरे भारत मे फिर धीरे धीरे पूरे दुनिया मे फेमस हो गया.

आईपीएल विजेता की लिस्ट

सबसे अधिक बार आईपीएल जीतने का गौरव मुंबई इंडियंस को प्राप्त है. मुंबई इंडियंस में अब तक सबसे अधिक 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है.

वर्षविजेताउपविजेता
2023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटंस 
2022गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स

निस्कर्ष – IPL Full Form in Hindi

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताइए कि यह जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए IPL Full Form In Hindi से जुड़ी हुई तमाम छोटी-बड़ी जानकारी बताई है और साथ में बताया है कि

दोस्तों अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सौभाग्य सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं और अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ताकि वहां भी IPL Full Form In Hindi से जुडी हुई सभी जानकारी जान सके

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular