HomeFull FormFreak Meaning in Hindi: फ्रिक से जुड़े हर शब्द का अर्थ जानिए

Freak Meaning in Hindi: फ्रिक से जुड़े हर शब्द का अर्थ जानिए

आज के समय में हिंदी की जगह पर अंग्रेजी शब्द का इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा हैl चाहे आप कहीं ऑफिस में हो, स्कूल में हो या फिर घर में,अंग्रेजी का इस्तेमाल हर कोई करने लगा हैl वैसे तो अंग्रेजी में काफी सारे शब्द होते हैं। जिनका मतलब हमें नहीं पता होता है। लेकिन आज हम आपको जिस शब्द के बारे में जानकारी देने वाले हैं, दरअसल उसका इस्तेमाल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी ज्यादा होता है और हमें इसका मतलब ही नहीं पता होता.

आज हम आपको Freak Meaning in hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं। बहुत लोग ऐसे हैं, जिन्हें Freak Meaning in hindi में नहीं पता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है, तो इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़े। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस शब्द के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। चलिए पूरी जानकारी के लिए अंत तक पोस्ट में बने रहे.

Table of Contents

Freaking Meaning in Hindi

असामान्य व्यक्ति

दोस्तों अक्सर हमारे बीच दोस्त या परिवार में कोई व्यक्ति ऐसा होता है, जो अपने आप में काफी अलग होता है। यानी कि वह सामान्य व्यक्ति नहीं होता है। उस के लिए हम असामान्य व्यक्ति शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

असामान्य व्यक्ति उसे भी कहा जा सकता है, जो काफी ज्यादा इंटेलिजेंट हो। उसमें काफी ज्यादा स्किल हो। अगर नेगेटिव परपस से देखे, तो जो लोग सामान्य इंसान से अलग यानी कि उनसे कमजोर होते हैं, उनके लिए भी असामान्य व्यक्ति शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

कई बार सेंटेंस के हिसाब से Freak Meaning in hindi असामान्य व्यक्ति भी होता है। बाकी अलग-अलग सेंटेंस के आधार पर इस शब्द का उपयोग अलग-अलग किया जाता है.

सनकी

देखा जाए तो कई बार हम जब कोई सेंटेंस बोलते हैं,तो सेंटेंस के आधार पर  Freak Meaning in hindi सनकी भी होता है। सनकी एक ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है,जिसका दिमाग खराब होता है। यानी ऐसे लोग दिखाते तो सामान्य इंसान की तरह ही है, लेकिन उनकी हरकतें ऐसी होती है, जिस कारण उन्हें सनकी कहा जाता है.

जब कोई इंसान सनकी होता है, तो उसे बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। वह किसी दूसरे इंसान को हानि भी पहुंचा सकता है। इतना ही नहीं सनकी इंसान दूसरे इंसान का खून भी कर सकता है। तो कई बार हम अपने सेंटेंस में सनकी व्यक्ति के स्थान पर इस शब्द का उपयोग कर सकते हैं.

ध्यान रहे अगर आप अलग एडजेक्टिव में इस सेंटेंस का इस्तेमाल करेंगे, तो हो सकता है,इसका अर्थ दूसरा ही निकल जाए। तो शब्द का इस्तेमाल करते समय ध्यान जरूर रखें.

उमंग

जब भी हमें कोई नया काम करना है, तो हम उसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं। हमें कई बार किसी कार्य को लेकर एक नई उम्मीद नजर आती है और हम उस काम को पूरा करना चाहते हैं। इसके लिए उमंग शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

उमंग यानी की उम्मीद। अगर आप उम्मीद या उमंग से संबंधित कोई सेंटेंस बोलना चाहते हैं, या इस्तेमाल करना चाहते है, तो आप उसमें इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। Freak Meaning in hindi उमंग या उम्मीद होता है.

शैतान

शैतान किसे कहा जाता है, यह तो आप जानते ही होंगे। अकसर घर में जब बच्चे शरारती होते हैं, तो उन्हें प्यार से शैतान कह दिया जाता है। एक शैतान तो इस तरह के होते हैं और दूसरे शैतान भूत प्रेत को भी कहा जाता है। अगर आप शरारती शब्द का इस्तेमाल करना चाहते हैं और इंग्लिश में मीनिंग को खोज रहे हैं,तो आप Freak शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह काफी सूटेबल रहेगा.

गुस्सा

बहुत लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें बात-बात पर गुस्सा आता है या कभी ऐसा भी होता है कि हमें कोई सेंटेंस बोलना होता है, जिसमें हमें गुस्सा शब्द को भी इंक्लूड करना होता है। तो ऐसे में आप गुस्सा के स्थान पर Freak शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे गुस्सा के लिए एंग्री वर्ड का भी इस्तेमाल किया जाता है। एंग्री के अलावा भी गुस्से के लिए काफी सारे शब्द इस्तेमाल में लिए जाते हैं.

अजीब या विचित्र

बहुत बार आपने ऐसा देखा होगा कि जब हम कहीं पर जाते हैं या फिर हम अपने मोबाइल में ही कोई भी कुछ चीज देख रहे होते हैं, तो वह काफी अजीब या विचित्र लगती है। हम उस चीज को बार-बार देखते रहते हैं । हमें समझ नहीं आता है कि यह है क्या.

कई बार हम आपस में किसी के साथ बात कर रहे होते हैं, तो उस दूसरे इंसान की बातें भी हमें अजीब लगती है। तो ऐसे में आप अजीब शब्द या फिर विचित्र शब्द के लिए Freak शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। विचित्र या अजीब दोनों के लिए ही इस शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है.

बाकी यह आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेंटेंस पर भी निर्भर करते हैं, कि आप किस प्रकार का सेंटेंस बोलने वाले हैं। कई बार सेंटेंस के हिसाब से इस शब्द का इस्तेमाल करना सही भी नहीं होता है.

घबरा जाना

बहुत बार ऐसा होता है कि सामने वाला इंसान हमें देखकर घबरा जाता है। बहुत बार हमारे साथ भी ऐसा ही होता है। हम किसी चीज को लेकर घबरा जाते हैं या हमारे मन में कोई बात होती है,जिससे हमें घबराहट महसूस होती है.

किसी चीज को देखकर घबरा जाना या किसी बात से घबरा जाना एक ही बात है। अगर आप घबरा जाना शब्द के लिए इंग्लिश वर्ड यूज करना चाहते हैं,तो आप Freak शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन कई बार सेंटेंस के हिसाब से हमें इस शब्द की सेकंड या थर्ड फॉर्म का भी इस्तेमाल करना पड़ता है। बाकी घबरा जाना शब्द के लिए यह शब्द यूज करना बिल्कुल सही रहेगा.

लीला

अपने अकसर कहावत या कहानी में सुनी होगी कृष्ण जी की लीला अपरंपार है। लीला का मतलब होता है,जो भी एक्टिविटीज कृष्ण भगवान जी के द्वारा की गई होगी। जो भी काम या बचपन में जो भी शरारत कृष्ण जी के द्वारा की गई थी, उसे लीला शब्द का नाम दिया जाता है.

बाकी लीला शब्द प्रेम लीला, रासलीला और अन्य तरीके से इस्तेमाल किया जाता है‌। अगर आप खाली लीला शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसके लिए आप Freak शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शब्द का इस्तेमाल करना अर्थ के आधार पर बिल्कुल सही रहेगा.

Freak Meaning in hindi Translation

हमने आपको अभी ऊपर इस आर्टिकल में यह जानकारी दी है कि Freak Meaning in hindi क्या होता है। हमने आपको बता ही दिया है कि अलग-अलग सेंटेंस के आधार पर अलग-अलग अर्थ इसके क्या निकलते हैं। जब आप इस शब्द को ट्रांसलेट करेंगे,गूगल ट्रांसलेट में ट्रांसलेट करने के बाद आपके सामने Freak Meaning in hindi रंग बिरंगा करना आएगा.

Antonyms Of Freak Word

Freak Word के अंग्रेजी में जो भी Antonyms इस्तेमाल की जा सकते हैं,उनमें से हम कुछ मुख्य नीचे बता रहे हैं.

  • unexceptional
  • unextraordinary
  • normal
  • common
  • customary
  • ordinary
  • typical
  • usual

Synonyms Of Freak Word

Freak Word के अंग्रेजी में जो भी Synonyms इस्तेमाल की जा सकते हैं,उनमें से हम कुछ मुख्य नीचे बता रहे हैं.

  • monstrosity
  • freak out
  • addict
  • junkie
  • naturae
  • monster
  • gross out
  • junky
  • nut
  • lusus

Adjective के रूप में Freak Word का अर्थ

  • असामान्य व्यक्ति
  • अत्यधिक प्रतिक्रिया
  • अजीब
  • उमङ्ग

अन्य शब्द या सेंटेंस के आधार पर अर्थ

  • freakish- विचित्र
  • freakishness- सनकीपन
  • freak out-उत्तेजित होना/आनन्दित करना

निस्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Freak Meaning in hindi बारे में पूरी जानकारी देती है। हमने आपको यह बताया है कि इस शब्द का अलग-अलग प्रकार से क्या अर्थ निकाल सकता है। आप अपने सेंटेंस के आधार पर इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकी इस शब्द का एंटोनीम्स, सायनोनिम्स और एडजेक्टिव में किस प्रकार से शब्द बनता है, यह भी हमने आपको बता दिया है। इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। इस‌ शब्द के बारे में अगर कुछ भी आपको पूछना है, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular