नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है आज के इस लेख में हम Bro meaning in hindi के बारे में जानने वाले है.
साथ में हम जानेंगे की what’s up bro meaning in hindi, whatsapp bro meaning in hindi, bro in hindi meaning, keep it up bro meaning in hindi आदि के बारे में जानेंगे.
दोस्तों आप सभी को पता ही है कि आज के समय में सभी लोग शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं, किसी के नाम से लेकर किसी को पुकारने तक शॉर्ट नाम का इस्तेमाल किया जाता है.
ऐसे में दोस्तों आज के वर्तमान समय मे सभी लड़कों और लड़कियों के द्वारा एक शब्द का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वो तो है Bro, दोस्तों ब्रो का हिंदी मतलब भाई होता है, bro शब्द के साथ में और भी शब्द जोड़कर इस शब्द का इस्तेमाल आज के इस वर्तमान समय में किया जाता है.
तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं की Bro Meaning in hindi क्या है के बारे में उसके बाद हम और भी bro से संबंधित बहुत सारी जानकारी जानेंगे.
Table of Contents
Bro Meaning In Hindi ( ब्रो मीनिंग इन हिंदी )
दोस्तों Bro का हिंदी मतलब भाई होता है, Bro शब्द Brother का ही शॉर्ट फॉर्म है, कुछ समय पहले भाई को इंग्लिश में ब्रदर कहा जाता था लेकिन अब वर्तमान समय में सभी अंग्रेजी शब्दों का शॉर्ट फॉर्म इस्तेमाल किया जाता है.
इसलिए अब मुख्य रूप से Brother को Bro के रूप में प्रयोग किया जाता हैदोस्तों ऐसा नहीं है की Bro अलग शब्दों से मिलकर बना हुआ है, यह ब्रदर का ही एक शॉर्ट फॉर्म है जिसे आज वर्तमान समय में बहुत सारे लड़कों एवं सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
दोस्तो Bro शब्द बोलने में बहुत ही आकर्षक लगता है जब भी कोई इस शब्द का प्रयोग करते हैं तो उनके दिमाग में एक अलग प्रकार की अनुभूति होती है जिससे यहां शब्द और भी ज्यादा आकर्षित लगता है.
तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे की Bro Meaning In Hindi क्या है, अब हम जानेंगे what’s up bro meaning in hindi के बारे में.
What’s Up Bro Meaning In Hindi
दोस्तो what’s up bro का हिंदी मतलब क्या कर रहा है भाई होता है, इस शब्द का इस्तेमाल आप सभी जगह पर कर सकते हैं जैसे आपका कोई दोस्त है और उससे आपको पूछना है कि वहां क्या कर रहा है तो आप what’s up bro लिख कर सेंड कर सकते है.
इस शब्द का इस्तेमाल आप ब्रो के साथ ही नहीं बल्कि किसी भी व्यक्ति के साथ जोड़कर कर सकते हैं, इस शब्द का हिंदी अर्थ सरल सब्दो में क्या कर रहा है होता है, तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे What’s up Bro का हिंदी अर्थ क्या है.
Keep it Up Bro Meaning In Hindi
दोस्तो Keep it Up Bro का हिंदी अर्थ होता है लगे रहो भाई, दोस्तों इस शब्द का इस्तेमाल आज के जमाने में सबसे ज्यादा किया जाता है अपना कोई भी दोस्त या भाई जो लगातार किसी काम के लिए मेहनत कर रहा है तो उसे उत्साहित करने के लिए Keep it Up Bro का इस्तेमाल किया जाता है.
किसी के काम को प्रोत्साहन देते हुये उनका पहले से और अधिक आत्मविश्वास और हौसला बढ़ाने के लिए उन्हे keep it up कहा जाता है.
जिसमें Keep (जारी रखना, नज़र रखना, निभाना, बनायें रखना, देखभाल करना, पूरा करना) होता है | तो वही IT का अर्थ (यह, वह) तो वही Up (ऊपर, पूर्णरूप से, ऊंचा, ब ढ़ाना, बड़ा) होता है.
जब इन तीनों वोर्ड्स को आपस में मिलाकर कीप + इट + अप बना दिया जाता है तब इसका अर्थ बढ़ते रहो, काम करते रहो, निरंतर प्रयास करते रहो, जारी रखो, और बेहतर करो इत्यादि होता है, इस सेंटेन्स का प्रयोग किसी के काम की तारीफ, सराहना (appreciate) करने के दौरान होता है.
जब आप अपने प्रोफेशन या पढ़ाईं में अच्छा करते है और लोगो को आपसे उम्मीद जग रही है तब वह आपको और अधिक मेहनत करने के लिए या फिर उस कार्य को जारी रखने के लिए इसका इस्तेमाल करते है.
Keep it Up Words Example in Hindi
अब हम आपको कीप इट अप (keep it up) शब्दों के इस्तेमाल को उदाहरण सहित (use with example) बताएंगे। आपने इन शब्दों को अपने जीवनकाल में कभी न कभी अवश्य सुना होगा। इनके कुछ उदाहरण इस प्रकार से हैं.
यू डिड अ वंडरफुल जॉब कीप इट अप (you did a wonderful job, keep it up)। हिंदी अर्थ -आपने बहुत अच्छा कार्य किया। इसे जारी रखें.
यूअर परफार्मेंस इज ब्रिलियंट। कीप इट अप (your performance is brilliant, keep it up).
हिंदी अर्थ -आपका प्रदर्शन शानदार है। ऐसा ही करते रहें.
कीप इट अप, यूअर फ्यूचर इज ब्राइट (keep it up, your future is bright).
हिंदी अर्थ -ऐसा ही करते रहो, आपका भविष्य उज्जवल है.
Bro शब्द से संबंधित कुछ बाते
मेरा ब्रो मेरा यार है,और जिसके पास सच्चा यार है,उसके पास सारा संसार है.
अच्छे दोस्त और अच्छे ब्रो ,किस्मत वालों को ही मिलते हैं.
प्यार मोहब्बत का जिस सेएक अलग ही रिश्ता होता है,वो भाई बस भाई नहीं होताएक फ़रिश्ता होता है.
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.
तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा,भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा.
मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताईदोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई.
जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है,मगर मुसीबत जब भी पड़तीतो भाई दौड़ा आता है.
जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं.
दुनिया की नजरों में भाई चाहें जैसा हो,लेकिन बहन की नजर में हीरो होता हैं.
घर में जब कोई आपके साथ नही होता हैं,भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है.
हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें
- LGBTQ Full Form in Hindi: LGBTQ से जुड़े हर शब्द का अर्थ जानिए
- LOL Meaning in Hindi: LOL फुल फॉर्म, LOL का प्रयोग कहां करें
- WTF Full Form in Hindi: उपयोग कहा और कैसे करे, उत्पत्ति कैसे हुई
- RIP Full Form In Hindi: RIP शब्द से जुडी सारी जानकारी हिंदी में
- Introvert Meaning In Hindi: Introvert के प्रकार, फायदे और गुण
- POV Meaning In Hindi : फुल फॉर्म, इस्तेमाल क्यों किया जाता है
निस्कर्ष – Bro Meaning in Hindi
आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताइए कि यह जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए Bro Meaning In Hindi से जुड़ी हुई तमाम छोटी-बड़ी जानकारी बताई है और साथ में बताया है कि
what’s up bro meaning in hindi, whatsapp bro meaning in hindi, bro in hindi meaning, keep it up bro meaning in hindi आदि.
दोस्तों अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं और अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ताकि वहां भी Bro Meaning In Hindi से जुडी हुई सभी जानकारी जान सके.