HomeAndroid TipsDM Meaning in Hindi : Full Form, DM से जुड़े हर शब्द...

DM Meaning in Hindi : Full Form, DM से जुड़े हर शब्द का अर्थ जानिए

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम DM Meaning in Hindi के बारें में जानने वाले है, दोस्तों आज के इस वर्तमान समय में आपने डीएम शब्द को देखा या सुना ही होगा.

आज के समय हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि का इस्तेमाल करते हैं, कुछ लोग अपने मनोरंजन के लिए इनका इस्तेमाल करते है तो कुछ लोग अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए.

ऐसे में दोस्तो आपने बहुत सारी फोटो या वीडियो के नीचे डीएम शब्द लिखा हुआ देखा ही होगा, जैसे DM For pad promotion, DM me, Check DM, DM me for Collaboration आदि.

तो दोस्तों बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल तो जरूर आया हो होगा की इन सभी का मतलब क्या होता है, क्योंकि जो बहुत समय से इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे है उन्हे तो इनके बारे में जानकारी होगी.

परंतु जो नए यूजर है उन्हें इन शब्दों के बारे में जानकारी नहीं है, तो दोस्तों आज के इस लेख में हम इन सभी शब्दों के बारे में विस्तार से जानने वाले है, सबसे पहले हम DM Meaning in hindi के बारे में जानने वाले है.

DM Meaning in Hindi (डीएम का मतलब क्या है)

दोस्तो DM का अर्थ Direct message होता है, दोस्तों की शब्द का इस्तेमाल जब किया जाता है तब आपको किसी से डायरेक्ट बात करनी होती है, यदि आपको सोशल मीडिया पर किसी से निजी रूप से बात करना चाहते है तो आप उन्हे सीधे मैसेज कर सकते है, मतलब की उन्हे Dm कर सकते है.

इसके अलावा बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पोस्ट के नीचे कमेंट सेक्शन में DM शब्द लिखते है तो उनका मतलब यह है की जिस व्यक्ति ने जिसकी पोस्ट के नीचे कमेंट किया है उससे वह पर्सनली बात करना चाहते है.

और दोस्तो इसके अलावा भी आपने बहुत सारे celebrities के social media प्रोफाइल के bio section में Dm for Collaboration लिखा हुआ देखा होगा, इसका मतलब यह है कि आप उनके साथ collaboration करना चाहते हैं तो आप उन्हें डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं.

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि डीएम मीनिंग हिंदी क्या होता है अब हम चाहेंगे डीएम फुल फॉर्म में हिंदी के बारे में.

DM Full Form In Hindi ( डीएम फुल फॉर्म क्या है)

डीएम का फुल फॉर्म में Direct message होता है, डीएम शब्द के काफी सारे फुल फॉर्म हो सकते हैं पर यहां बात आप पर निर्भर करती है कि इस शब्द का जिक्र आपके द्वारा कहां किया गया है.

अगर आप इस शब्द का इस्तेमाल फेसबुक, टि्वटर , इंस्टाग्राम आदि सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर रहे हैं तो यहां पर डीएम का फुल फॉर्म डायरेक्ट मैसेज होता है इसके अलावा भी Dm शब्द के और भी मतलब और फुल फॉर्म हो सकते हैं जैसे कि –

DM – Direct Mail

DM – District Magistrate

DM – Digital marketing

तो इस तरह से दोस्तो DM का Full Form अलग अलग जगहों पर अलग-अलग होता है, अब आपको पता चल गया होगा की डीएम का फुल फॉर्म क्या होता है, और डीएम का मतलब क्या है, डीएम क्या होता है, दोस्तो आपको बस इतना याद रखना है कि DM का अर्थ सीधा मैसेज करना होता है.

अगर आपसे कोई बोले कि मुझे DM करो तो उसक मतलब यह है कि वह इंसान आपको यह बोल रहा है कि तुम मुझे सीधा मैसेज करो, मुझे पर्सनली मैसेज करो, और इसी तरह अगर आप किसी को यह कहना चाहते हो कि तुम मुझे direct messageकरो तो आप उन्हें यह कह सकते हैं कि DM me.

तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे की DM Full Form In Hindi क्या होता है, अब हम जानेंगे DM का मतलब Instagram पर क्या होता है.

Instagram में DM का मतलब क्या है

Instagram में भी दोस्तो डीएम का मतलब Direct message ही होता है, इसके अलावा जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, WhatsApp आदि पर भी Dm का मतलब Direct message ही होता है.

दोस्तो जब भी आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी को मैसेज भेजते है तो इसका मतलब है आपने उसे DM ( Direct message) किया है, दोस्तो इंस्टाग्राम पर Dm ही नहीं बल्कि ऐसे ही बहुत सारे शब्द है जिनको शॉर्ट फॉर्म में इस्तेमाल किया जाता है.

तो दोस्तों अब समझ ही गए होंगे की Instagram में DM का अर्थ क्या है, अब आपको Dm For pad promotion, Dm For Collaboration, Or DM For Order का मतलब समझने में आसानी होगी, इसे आप और भी बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.

DM For Collaboration Meaning in Hindi

दोस्तो Collaboration का हिंदी अर्थ होता है, एक दूसरे की Help करना, मतलब की सहयोग करना, आपने अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे  Facebook, YouTube और Instagram में किसी लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर या फिर किसी सेलिब्रिटी के Bio section में DM for Collaboration लिखा हुआ जरूर देखा होगा.

तो दोस्तो अगर आप उस content creator या फिर celebrity के साथ collaboration करना चाहते है तो उन्हें डायरेक्ट मैसेज मतलब DM करे,  जो कंटेंट क्रिएटर होते हैं वे आपस में अपने सोसल मीडिया Account को Promote करने के लिए एक दूसरे के साथ Collaboration करते हैं, एक दूसरे का सहयोग करते हैं.

दोस्तो मान लीजिए कि आप एक वीडियो क्रिएटर है और आप टेक्नोलॉजी से जुड़ी पोस्ट अपने Instagram account पर पब्लिस करते हैं, आपके अलावा और भी बहुत सारे लोग होंगे जोकि Technology से संबधित content social media पर post करते हैं.

YouTube पर post करते हैं या instagram पर post करते है, तो आप एक community बनाने के लिए, एक दूसरे के दर्शक को कनेक्ट करने के लिए, आप आपस में Collaboration कर सकते हैं.

आप अपने कम्युनिटी के अन्य Content Creator को Dm करके उनसे Collaboration को लेकर बातचीत कर सकते है, अगर वह मान जाता है तो आप उसके अकाउंट या फिर उसके यूट्यूब चैनल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट करें और बदले में वह व्यक्ति भी आपके अकाउंट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में Promote करेगा.

ऐसा करने से उन दोनों कंटेंट क्रिएटर को फायदा होता है, उन दोनों को ज्यादा audience मिलती है और उनके followers भी बढ़ते हैं, उनकी reach बढ़ती है. अब आप समझ ही गए होंगे कि  DM for Collaboration का मतलब क्या होता है, अब हम जानेंगे Dm For Pad Promotion In Hindi के बारे में.

Dm For Pad Promotion In Hindi

दोस्तो कुछ लोग अपने social media account के Bio में DM for promotion ही लिखते हैं. तो इसका मतलब यह होता है कि अगर आप अपने किसी product या फिर business का promotion करना चाहते हैं तो आप उस content creator को पैसे देकर अपना और अपने product का promotion करवा सकते हैं.

Businesses अपने Products व Services की Marketing करने के लिए बड़े-बड़े content creators और celebrities से contact करके उनसे एक deal करते हैं जिसमे कि उस content creator को उस कंपनी के products और services को अपने account में promote करना होता है.

ऐसा करने से उस कंपनी के product का marketing होता है और उन्हें new customers मिलते हैं, जबकि जिस व्यक्ति ने उस product को अपने social media account में promot किया है उनको कुछ पैसे मिलते हैं. इनमें दोनों का ही फायदा होता है.

Collaboration और Paid Promotion इन दोनों में अंतर होता है, आप दोनों को एक ना समझे. Collaboration में लोग free में एक-दूसरे का प्रमोशन करते हैं, जबकि Paid Promotion में लोग पैसे लेकर प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाते हैं.

DM For Order Meaning In Hindi

DM for order का मतलब होता है कि अगर आप किसी प्रोडक्ट का order देना चाहते हैं तो आप उन्हें direct message करें. कुछ businesses ऐसे होते हैं जोकि अपने प्रोडक्ट का photo और उनसे जुड़ी कुछ जानकारी social media पर post करते हो और उसमें लिखते हैं.

कि DM for order, तो अगर आपको वह प्रोडक्ट पसंद आता है और आप उसे खरीदना चाहते हैं तो आप जिसने वह पोस्ट किया है उन्हें direct message करके order दे सकते हैं, तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की DM For Order, Dm For Pad Promotion और Dm For Collaboration क्या है.

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें

निस्कर्ष

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताइए गई जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए Dm Meaning in Hindi, DM For Order, Dm For Pad Promotion और Dm For Collaboration  आदि बताया है.

अगर दोस्तो आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं, एवं इस जनाकारी को अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे ताकि वह भी आपको Dm Meaning in Hindi बारे में जान पाए.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular