instagram par followers kaise badhaye

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये [9+ Amazing Tips]

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है, आज हम बात करने वाले हैं, instagram par followers kaise badhaye , instagram पर follower बढ़ाने वाले app, आदि के बारे में।

जैसा कि आप सभी जानते है, आज के समय मे instagram एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है, जिसे दुनिया के अधितर मोबाइल यूजर use करते है, उसके साथ ही instagram को बड़े से बड़े celebrity भी use करते है, बहुत सारे लोग अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को फॉलो करने के लिए instagram का इस्तेमाल करते हैं।

अब instagram प्लेटफार्म एक business के रूप में उभर रहा है, अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे फलोअर्स है तो कई बड़ी कंपनियां आपको ब्रांड के पैड प्रमोशन के लिए अच्छे खासे पैसे दे देती है, जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जाती है.

बहुत सारे बड़े सेलिब्रिटी भी पैड प्रमोशन के जरिए लाखों- करोड़ों रुपए की कमाई कर लेते हैं, हालांकि दोस्तों instagram एक अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में है, जिससे आप अपने दोस्तों, परिजनों ओर सेलिब्रिटी से जुड़े रहते है.

परंतु बदलते वक्त के साथ अब इस्टाग्राम पर सारा खेल followers पर आ टिका है, अब जितने भी लोग instagram को use करते हैं, उन सभी की ख्वाहिश होती है कि उनके भी बहुत सारे फॉलोवर्स हो, लेकिन आम लोगों के लिए यह आसान नहीं होता है कि उनके इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ पाए.

हालांकि अगर आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस है तो आपके fans आपको instagram पर फॉलो जरूर करेंगे, जिससे आपके instagram पर followers बढ़ने के चांस होते है। दोस्तों अब बात करेंगे कि instagram पर follower कैसे बढ़ाएं.

Instagram Par Followers Kaise Badhaye | 9+ Amazing Tips

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है, जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपने Instagram पर followers बढ़ा सकते हैं, instagram पर followers बढ़ाने के कई तरीके है परंतु ज्यादतर लोग इससे अनजान है.

Instagram पर followers बढ़ाने के कुछ free तो कुछ paid तरीके है, paid के माध्यम से आप followers तो बढ़ा लेंगे लेकिन यहां कुछ काम का नहीं होगा.

क्योकि कोई आपको जनता ही नही होगा तो ज्यादतर चांस है कि वह आपको unfollow कर देंगे, इसलिए आपको real तरीका ही अपनाना चाहिए, जिनकी जानकारी आपको नीचे दी गयी है.

Use Attractive Profile Photo

 Instagram पर सबसे पहली और सबसे जरूरी चीज है इमेज, आपको अपने instagram पर ऐसी फोटो अपलोड करनी हैजो दिखने में बहुत ही आकर्षित लगे, इसलिए प्रोफाइल फोटो के अलावा अकाउंट पर मौजूद सभी फोटो अच्छे से एडिट करके ही अपलोड करें.

प्रोफाइल फोटो में आपका चेहरा जरूर होना चाहिए क्योंकि ज्यादातर लोग आपका फेस इमेज देख कर ही फॉलो करते हैं.

Use Interesting Bio To Attract User

जब भी हम किसी के instagram अकाउंट में जाते हैं, तो उसके प्रोफाइल फोटो देखने के साथ उसके बायो को चेक करते हैं, इसलिए आपकी बायो बहुत इंटरेस्टिंग होनी चाहिए, अगर आपके अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो आप बायो में उसकी लिंक जरूर इस्तेमाल करें, इसके साथ ही hashtag और इमोजी का उपयोग भी कर सकते हैं.

Be Active in Instagram

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहे कहने का यह मतलब है कि अपने स्टाग्राम अकाउंट पर रेगुलर पोस्ट अपलोड करें, इससे आपके follower ही नही like और comment भी बढ़ेंगे, post में आप अपनी फोटो के अलावा दूसरे पसंद किए जाने वाले टॉपिक पोस्ट भी डाले.

Find Trending Topic To Get More Followers

अगर आपको कम समय में काफी ज्यादा followers बढ़ाने है तो आपको trending topic पर पोस्ट करना चाहिए, जो वर्तमान में ट्रेंड में चल रहा है, इसकी जानकारी आप गूगल ट्रेंड से ले सकते है.

इंटरनेट की दुनिया में आए दिन नए-नए ट्रेंडिंग टॉपिक आते रहते हैं, कभी कोई इमेज कभी कोई वीडियो वायरल हो जाती है। ऐसे में आपको इन ट्रेंडिंग टॉपिक का भरपूर फायदा उठाना चाहिए.

Create Account From Facebook

अगर आप instagram दुनिया में नये है तो हम आपको यह सलाह देंगे कि अपना इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक से बनाएं।इससे होगा ये कि जितने भी आपके फेसबुक दोस्त instagram में है, उनकी सजेशन लिस्ट में आपका नाम जरूर होगा अगर वह आपको जानते हैं तो आपको फॉलो भी जरूर करेंगे.

Use Proper Hashtag

किसी भी पोस्ट को viral करने में hashtag का काफी योगदान होता है, इसलिए instagram पर जब भी आप कोई पोस्ट अपलोड करें उस पर hashtag जरूर लगाएं, जब भी कोई इंस्टाग्राम यूजर hashtag सर्च करेगा वहां पर आपका पोस्ट भी आएगा, इससे आप नये follower बढ़ा पाएंगे.

Follow Others For More Benefit

Instagram पर ज्यादतर लोग अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को follow करते है, यह कोई गलत चीज नही है, इसके माध्यम से हम अपने favorite celebrity से जुड़े हुए रहते है। अगर आप इंस्टाग्राम पर रहे हैं तो आपको अपने followers बढ़ाने के लिए other people को भी follow करना चाहिए, इससे वह आपको भी follow back देंगे.

Link Instagram Account To Facebook

यदि आपका पहले से ही इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आप उस अकाउंट को फेसबुक से लिंक अवश्य करें, क्योंकि अगर कोई आपके फेसबुक पर विजिट करेगा तो वहां आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंच जाएगा.

इसके साथ ही आप फेसबुक पर पोस्ट करके भी बता सकते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। इससे होगा यहां कि आपके फेसबुक पर जितने भी फ्रेंड से होंगे वहां आपको इंस्टा पर फॉलो कर देंगे.

Use Current Timing on Instagram

एक रिसर्च के द्वारा पता चला है कि इंस्टाग्राम पर दोपहर 2:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक काफी ज्यादा यूजर इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं, और वही किसी एक दिन की बात की जाए तो वहां है बुधवार, बुधवार के दिन इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक ट्राफिक होता है.

ऐसे में आपको इसी समय अनुसार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करना चाहिए जिससे वहां ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इससे आपके followers बढ़ने के चांस ज्यादा हो जाते है.

Create Youtube Channel To Get Followers

जिन लोगों के पास अपना कोई यूट्यूब चैनल या वेबसाइट होती है उन लोगों को अपने instagram पर followers बढ़ाना आसान होता है, जैसे कि कोई आपके आर्टिकल पड़ रहा है उसे आर्टिकल अच्छे लगे हैं.

तो वहां दूसरे आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको follow जरूर करेंगे, इस तरह ही आप यूट्यूब पर भी अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर follow करने के लिए कह सकते है.

दोस्तों अगर आप यह 10 टिप्स को फॉलो करंगे तो आपके followers बहुत जल्दी increase होंगे.

Instagram पर Follower बढ़ाने वाली Website

अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट सर्च कर रहे है तो आपको बता दें कि इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो कुछ ही समय में बहुत सारे followers बढ़ा सकती है.

अगर आपको ऐसे साइड की जरूरत है तो आप को गूगल पर जाना है और वहां पर सर्च करना है instagram followers increase website इससे रिजल्ट में बहुत सारी website आ जाएगी.

हालांकि इनमे से कुछ website फेक होती है, जो आपके data का गलत इस्तेमाल कर सकती है, जब भी आप ऐसी वेबसाइट पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड यूज़ करते हैं तो आपके account का सारा कंट्रोल उन वेबसाइट के पास चला जाता है.

इसलिए इन सभी फेक website का इस्तेमाल ना करे, इनके प्रयोग से आपका एकाउंट hack हो सकता है.

Instagram Par Followers बढ़ाने वाले App का इस्तेमाल कैसे करे

दोस्तों इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले बहुत सारे ऐप्स मौजूद है, बस आपको गूगल पर सर्च करने की जरुरत है, हालांकि किसी एप्स को इंस्टॉल करने से पहले उस ऐप का रिव्यू जरूर चेक कर ले, कि वह सच में followers बढ़ाता है या नहीं.

किसी भी एप्स का रिव्यू चेक करने के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते है, इन app को इस्तेमाल कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दी गयी है.

  1. सबसे पहले instagram पर followers बढ़ाने वाले apk को install करे, ओर अपने मोबाइल फ़ोन की सभी पेरमिशन को allow करे.
  2. अब इन apk में अपना instagram username ओर password डालने की जरूरत पड़ेगी.
  3. उसके बाद आपको जितने followers चाहिए उतने इंटर करे.
  4. उसके बाद आपको उस apk के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए Get follower पर click करना है.
  5. कुछ समय बाद आपके followers बढ़ने लगे जाएंगे.

Disclaimer

कभी-कभी यह ट्रिक काम करती है और कभी नहीं इसलिए हम आपको यह सलाह देते हैं, कि इन फर्ज़ी एप्स का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें, क्योकि यह सभी fraud application होती है.

तो अब आप जान गए होंगे कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के बारे में, अगर आप ऊपर बताए गए 10 ट्रिक्स का इस्तेमाल करेंगे तो आपके followers जरूर बढ़ेंगे, वहीं अगर आप किसी वेबसाइट या एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें धोखाधड़ी के चांस रहते हैं.

इसके साथ ही instagram ओर facebook कंपनी आपके अकाउंट को इनवेलिड एक्टिविटी के कारण ब्लॉक भी कर सकती है, इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका instagram account safe रहे तो आपको सही तरीके का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते है दोस्तो आपको Instagram par followers kaise badaye से संबंधित आर्टिकल पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा Instagram पर followers कैसे बढ़ाये , instagram पर follower बढ़ाने वाले app, instagram पर follower बढ़ाने  वाली website आदि के बारे में जानकारी दी गयी है

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें, ताकि वहां भी Instagram पर followers कैसे बढ़ाये के बारे में संपूर्ण जानकारी जान पाए, और यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है.

ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉक को गूगल पर भी सर्च कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top