HomeAndroid TipsMemes meaning in Hindi | Memes क्या है | Memes Kaise Banaye...

Memes meaning in Hindi | Memes क्या है | Memes Kaise Banaye Hindi

दोस्तो वर्तमान में जो युग है, वह इंटरनेट का युग है, क्युकी वर्तमान में सोशल मीडिया का उपयोग काफी बढ़ चुका है, बहुत सारे लोग सोशल मीडिया का उपयोग अपने मनोरंजन के लिए और पैसे कमाने के लिए कर रहे है।


इंडिया में सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram, YouTube आदि का इस्तेमाल लाखो लोग कर रहे है, आप भी करते होंगे, दोस्तो आपने देखा होगा, की Instagram पर कई सारे लोग मीम्स देखना पसंद करते है.

इंस्टाग्राम पर ऐसे मीम आते है, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वर्तमान में memes का क्रेज इतना बढ़ चुका है कि हर दिन हजारों लाखों नए memes बनते है और शेयर किए जाते है। 


दोस्तो memes कई प्रकार के होते है। जैसे – funny memes, sad memes, motivational & inspiration memes, dunk memes आदि.

परंतु बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर यहां memes होते क्या है, memes meaning in hindi और Memes ka full form क्या है.

Memes Meaning in Hindi | memes क्या होते है.

दोस्तो कुछ समय पहले ही memes शब्द बहुत पॉपुलर हुआ है, परंतु आपको यह जानकर हैरानी होगी कि memes शब्द की खोज 1976 में की गई थी, memes शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले Richard Dawkins ने अपनी किताब The Selfies Game में किया था, जो कि उन्होंने यह किताब 1976 में लिखी थी।

यही से memes शब्द की उत्पत्ति हुई थी, memes शब्द को mimeme शब्द से बनाया गया है, यह भी कह सकते है कि memes शब्द mimeme शब्द का एक छोटा रूप है, जिसका मतलब होता है

विचारो ओर सांस्कृतिक घटनाओ के प्रसार को समझाने में विकासवादी सिद्धान्त.

लेकिन Rechard Dawkins के द्वारा बताए गए memes शब्द का मतलब internet पर प्रयोग किये जाने वाले memes शब्द से बिल्कुल भिन्न है। इनटरनेट वाली memes का मतलब किसी का मजाक उड़ाने के लिए, हँसाने के लिए, किसी को ट्रोल करने के लिए प्रयोग किया जाता है।


जिसे funny memes भी कह सकते है, वही कुछ motivational memes बनाते है, जिनका प्रयोग करके लोगो को मोटीवेट किया जाए उन्हें motivational memes कहते है, sad memes bhi होते है जिनका प्रयोग उदासी या दुख के लिए किया जाता है.

Intenet memes एक ऐसा idea, media activity है जो की mimicry ओर humorous propose से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति, स्थान या वस्तु के लिए use किया जाता है, यह video, image, Gif में से किसी भी तरह का हो सकता है, या फिर कोई text भी हो सकता है.

Internet memes 1990 के समय में सबसे पहले usenet ( worldwide discussion system ) पर share किया गया था, उसके बाद 2005 में यूट्यूब पर एक memes video बना जिसका नाम था rickrolling memes यह बहुत पॉपुलर हुआ इसे लोगो ने जमकर शेयर भी किया था, ओर यही से internet memes की एक अच्छी शुरुआत हो गयी थी.

आज वर्तमान में सोशल मीडिया पर हर तरह के memes देखने को मिल जाते है, चाहे वो किसी भी केटेगरी के हो, सोशल मीडिया पर engagement ओर follower increase करने के लिए बहुत सारे लोग memes का ही इस्तेमाल करते है.

Types of memes in hindi | memes कितने प्रकार के होते है.

वैसे तो memes के लिए कोई एक या दो टॉपिक डिसाइड नहीं है हम किसी भी टॉपिक या पर्सन के ऊपर memes बना सकते है, लेकिन कुछ ऐसे टॉपिक है जो शुरुआत से लेकर अब तक बहुत पॉपुलर हुए हैं, उन्हें classification of memes के नाम से जाना जाता है.

हमारे द्वारा नीचे बताए गए types of memes का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है और लोग उन्हें सबसे ज्यादा देखना पसंद करते है.

Classic Memes

Classic memes में एक image होता है, जिसमे किसी पर्सन का फोटो होता है, उस फोटो के ऊपर ओर नीचे impact font में text लिखा हुआ होता है, ऐसे सभी memes, classic memes की केटेगरी में आते है.

Dank Memes

ऐसे memes सबसे बेहतर होते हैं जो कि एक यूनिक आईडिया के साथ बनाए जाते हैं, और इन्हें इंटरनेट इन जोक्स के नाम से भी जाना जाता है, यह ज्यादतर popular television show, movie ओर games पर बने होते है।


इनके साथ साथ और भी बहुत सारे memes है जो कि इंटरनेट पर बहुत पॉपुलर होते है, जैसे की marketing, papae, vine, surreal आदि इनका भी इस्तेमाल सोशल मीडिया पर बहुत होता है।

One Hit Wonder Memes

यह बहुत rare memes होते है, इन्हें सिर्फ एक बार ही बनाया जाता है, परन्तु यह सभी memes की तुलना में सबसे अच्छे माने जाते है, इस तरह के meme को केवल एक काम के लिए ही बनाया जाता है, इस तरह के memes में किसी एक अच्छी तस्वीर पर एक अच्छा कैप्शन लिख दिया जाता है, इन्हें one hit memes कहते है.

The Trenders Memes

कुछ memes ऐसे होते हैं जो कुछ समय के लिए तेजी से वायरल होते हैं और फिर एकदम से गायब हो जाते हैं, उन्हें trenders memes के कहा जाता है, इस तरह के memes सोशल मीडिया पर लोगो का ध्यान अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करते है.

The Series Memes

Series memes के नाम से पता चल जाता है कि यह किसी सीरीज या कलेक्शन के लिए विशेष तौर पर तैयार किया जाते है, इन्हें series memes कहते है.

Niche Memes

यह ऐसे memes होते है जिन्हें किसी स्पेशल निच पर बनाया जाता है, यहां memes सिर्फ कुछ ऑडियंस के लिए ही बने होते हैं, टारगेट ऑडियन्स पर बने यह memes बहुत funny ओर impactful होते है। इस तरह के memes niche memes की केटेगरी में आते है.

How To Make Memes | Memes कैसे बनाये |

दोस्तो अगर हम चाहे तो बने बनाये free memes भी डाउनलोड कर सकते है, अगर आपको photoshop, photo editing software के बारे जानकारी है तो आप उससे own custom memes बना सकते है.

इसके साथ ही ऑनलाइन भी बहुत tools है जहा से आप किसी भी टॉपिक पर memes बना सकते है, में आपको यह पर एक ऐसे ही free memes maker tools के बारे में बता रहा हु, वो है.

Imgflip.com

Imgflip.com यह एक fastest and free memes generator वेबसाइट है, यह से आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी trending & viral topic पर memes बना सकते है, इस website पर memes कैसे बनाते है, आइये इसके बारे में जानते है.

सबसे पहले आपको imgflip website को ओपन करना है, वेबसाइट पर जाने के बाद आप जिस image पर memes बनाना चाहते है, upload your own image पर click करके उस image file को अपलोड करे, अगर आपके पास कोई इमेज नहीं है तो इसमें आपको परेशानी होने की कोई जरूरत नही है, इस वेबसाइट पर पहले से ही बहुत सारे इमेज है जिस पर आप text जोड़  सकते हैं.

किसी भी memes के लिए सबसे खास होता है उस पर लिखा गया text, ओर हमे यह पर दो default text box मिलते  है, जिसके माध्यम से हम इमेज पर text add कर सकते है, ओर साथ में हम text colour or alignment भी manage कर सकते है.

Text add करने के बाद हमारे द्वारा बनाया गया meme तैयार हो जाता है, इसके बाद आप generate button पर क्लिक करके आप इस meme को WhatsApp, facebook, instagram, twitter या किसी अन्य सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर सकते है, ओर चाहे तो आप इस memes को download भी कर सकते है.

Memes बनाने के फायदे

  • दोस्तो हम सभी जानते है कि बहुत सारे लोग memes का उपयोग अपने fun के लिए करते है, ओर उन memes को शेयर भी करते है, लेकिन बहुत सारे लोग सोशल मीडिया के जरिये लाखो रुपये कमा रहे है, वो भी memes बना कर.
  • हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर memes बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं memes को लोग आसानी से like share ओर टैग कर भी कर देते है.
  • ऐसे में अगर आप कोई memes page बनाते है और लगातार trending ओर viral topic पर काम करते है तो आपका पेज grow करेगा और आपके पेज पर बहुत जल्दी followers increase होंगे.
  • जैसे जैसे page पर followers बढ़ेंगे, आपके page पर बनाये गए memes par लाखो लोग लाइक कमेंट करेंगे, ओर आपके पेज की डिमांड बढ़ेगी, ओर brand आपको paid promotion के लिए request करेंगे, ओर आप इसके माध्यम से पैसे कमा सकते है.

Conclussion ( निष्कर्ष )

आशा करते है दोस्तो आपको memes meaning in hindi, memes क्या है, से सम्बंधित लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा memes meaning in hind, memes क्या है, memes कितने प्रकार के होते है, memes बनाने के क्या फायदे है, memes kaise banaye, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताई गई है.

यदि आपको या जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें, ताकि वहां भी memes के बारे में संपूर्ण जानकारी जान पाए, और यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है.

ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉक को गूगल पर भी सर्च कर सकते है.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular