Web Series Meaning in Hindi

Web Series क्या है | Web Series Meaning In Hindi | Web Series ओर TV Serial में अंतर

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है, आज हम बात करने वाले हैं, Web Series क्या है, Web Series Meaning In Hindi, Web Series कहा देखे आदि टॉपिक के बारे में.

जैसा कि दोस्तो आप सभी जानते है कि आज वर्तमान में Internet का उपयोग कितना बढ़ चुका है, आज कल बहुत सारे लोग अपने मनोरंजन के लिए Internet का सहारा लेते है. होती जा रही है, मुझे यकीन है कि आप सभी ने कोई ना कोई वेब सीरीज जरूर देखी होगी या आपने अपने फ्रेंड्स मुह से वेब सीरीज की बात जरूर सुनी होगी

आजकल सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagaram, Whatsapp आदि सभी जगहों पर किसी न किसी web series पर बात करते हुए लोग मिल ही जाते है, क्योकि बहुत सारे लोग web series देखना पसंद करते है, दिन प्रतिदिन वेब सीरीज की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।

इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वेब सीरीज के आते ही Netflix, Prime video, Disney plus hotstar, जैसे बहुत सारे OTT प्लेटफॉर्म का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। Web Series की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए वेब सीरीज बनाने वाले क्रेटर सभी भाषाओं जैसे हिंदी, इंग्लिश, तमिल, मराठी, गुजराती आदि भाषाओं में वेब सीरीज बना रहे है.

Web Series क्या है | Web Series Meaning In Hindi

वेब सीरीज इंटरनेट पर जारी धारावाहिक या वीडियो एपिसोड की एक श्रंखला होती है, web series को web show के नाम से भी जाना जाता है, वेब सीरीज को टीवी सीरियल की तरह ही डिजाइन किया जाता.

वेब सीरीज का प्रसारण केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही किया जाता है, इसका प्रसारण सिर्फ इंटरनेट पर होने के कारण ही इसे वेब सीरीज कहा जाता है, टेलीविजन पर जो हम सीरियल देखते हैं, उनसे web series थोड़ी अलग होती है.

जैसे कि टेलीविजन पर सीरियल को प्रसारण करने की एक सीमा होती है, वैसे ही वेब सीरीज में समय की कोई सीमा नहीं होती है, वेब सीरीज के सभी एपिसोड को एक साथ भी रिलीज किया जा सकता है, या एक सप्ताह में एक एपिसोड भी दिखाया जा सकता है.

Web Series को आप कई digital OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते है जैसे Amazone prime video, Netflix, Hotstar आदि,  वेब सीरीज में आपको एक साथ सभी एपिसोड मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी इच्छा अनुसार कभी भी देख सकते हैं.

इंटरनेट पर वेब सीरीज देखने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, खासकर भारत में वेब सीरीज की काफी ज्यादा डिमांड है, वर्तमान समय में वेब सीरीज हिंदी और इंग्लिश भाषा के अलावा और अन्य भाषा में भी वेब सीरीज बन रही है.

Web Series Meaning – वेब सीरीज को वेब शो के नाम से भी जाना जाता है, यह एक स्क्रिप्टेड या गैर स्क्रिप्टेड ऑनलाइन वीडियो की एक श्रृंखला होती है, web series को आमतौर पर episodic रूप मे internet पर जारी किया जाता है.

वेब सीरीज कितने प्रकार की होती है

Web Series के अलग अलग प्रकार निम्नानुसार है

  • Comedy
  • Action
  • Horror
  • Drama
  • Crime
  • Romance
  • Thriller
  • Voilence
  • Suspence
  • Literary inspired web series

Web Series ओर TV Serial में अंतर

टीवी सीरियल और वेब सीरीज में सबसे बड़ा अंतर तो यही होता है कि टीवी सीरियल को हमारे टेलीविजन पर प्रसारित किया जाता है, टीवी सीरियल को हम बिना इंटरनेट के फ्री में भी देख सकते हैं, और वेब सीरीज को इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल प्लेटफार्म में पर ही प्रसारित किया जाता है। जिसे देखने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है.

टीवी सीरियल में किसी शो को किसी एक चैनल पर किसी विशेष समय पर ही प्रसारित किया जाता है, परंतु वेब सीरीज में ऐसा नहीं होता है, वेब सीरीज में किसी एक शो को एक साथ या सप्ताह में एक शो को ही प्रसारित किया जाता है, जिसे देखने का कोई निर्धारित समय नहीं होता है, वेब सीरीज को हम किसी भी समय कहीं पर भी देख सकते हैं.

वेब सीरीज के एक एपिसोड में लगभग 8 से 10 एपिसोड होते हैं परंतु टीवी सीरियल में बहुत ज्यादा एपिसोड होते हैं उन्हें प्रसारित करने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है.

Web Series कैसे देखे

दोस्तों वेब सीरीज को देखना बहुत ही आसान है, जैसे कि आपको टेलीविजन पर कोई शो देखने के लिए चैनल की आवश्यकता होती है वैसे ही आपको वेब सीरीज देखने के लिए ओटीटी प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करके उसकी सब्सक्रिप्शन पर लेने की आवश्यकता होती है.

ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सब क्रिप्शन लेने की आवश्यकता होती है कुछ वेबसाइट जैसे youtube, mx player जैसी website आपको  फ्री में भी वेब सीरीज दिखाती है, परंतु आप अपनी पसंदीदा वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सब कीर्तन की जरूरत पड़ती है,  OTT प्लेटफॉर्म के दाम बहुत ही कम होते हैं.

Web Series देखने के लिए ऐप

फिल्में और वेब सीरीज मनोरंजन का सबसे अच्छा तरीका है, बहुत सारे लोग अपने मनोरंजन के लिए वेब सीरीज और फिल्मों का ही इस्तेमाल करते हैं, यहां आपके दिमाग को तरोताजा रखती है, इंडिया में वर्तमान में अधिकतर लोग वेब सीरीज ही देखना पसंद करते हैं.

इंडिया में हर दिन नई नई वेब सीरीज लॉन्च हो रही है, स्मार्टफोन वेब सीरीज देखने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है, स्मार्टफोन में हम आसानी से जिस वेब सीरीज को देखना चाहते हैं उसे हम सर्च कर सकते हैं.

लेकिन जो सूची हम नीचे साझा कर रहे हैं वहां देखने के बाद आपको वेब सीरीज देखने के लिए काफी मदद करेगी, हम जिन एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं उनमें आप वेब सीरीज के साथ-साथ टीवी शो और समाचार भी देख सकते हैं.

वेब सीरीज देखने के लिए एप्लीकेशन की सूची इस प्रकार है.

  • Netflix
  • Amazon Prime Video
  • Sonyliv
  • ZEE 5
  • Disney+Hotstar
  • MX Player
  • VOOT
  • TVF Play
  • ALT Balaji
  • Ullu

Web Series कौन बना सकते है

कैमरा ओर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर कोई भी व्यक्ति web series बना सकते है, कुछ web series एमेच्योर द्वारा लिखित होती है, वेब सीरीज बनाने के लिए कुछ उपकरण और विशेष प्रभावों के लिए पैसो कि भी आवश्यता होती है.

वेब सीरीज बनाने के लिए कुछ महत्वकांक्षी अभिनेता की जरूरत होती है, जो कैमरे के सामने रोल प्ले कर सके.

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताया गया Web Series Meaning In Hindi से संबंधित आर्टिकल पसंद आया होगा, हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए वेब सीरीज के बारे में सभी छोटी-बड़ी जानकारियों से अवगत कराया ओर बताया कि.

Web Series क्या है, Web Series Meaning In Hindi, Web Series कहा देखे, Web Series ओर TV Serial में अंतर, web series देखने वाले apk आदि.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें, ताकि वहां भी Web Series Meaning In Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी जान पाए, और यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है.

ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉक को गूगल पर भी सर्च कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top