HomeFull FormPOV Meaning In Hindi : फुल फॉर्म, इस्तेमाल क्यों किया जाता है

POV Meaning In Hindi : फुल फॉर्म, इस्तेमाल क्यों किया जाता है

नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है आज के इस लेख में हम POV Meaning In Hindi के बारे में जानने वाले है साथ हम जानेंगे की

POV Full Form In hindi, POV क्या होता है, POV का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, POV Meaning in social media, आदि के बारे में भी हम आज के इस लेख में जानने वाले  है.

दोस्तो आपने Social media पर लोगो को POV का इस्तेमाल करते हुए जरूर देखा होगा, और आप में से बहुत सारे लोगो ने इसका इस्तेमाल भी किया ही होगा, परंतु दोस्तो बहुत सारे लोगो को यह पता नही है की

POV क्या होता है, तो दोस्तो आज के इस लेख में हम POV से संबंधित सभी जानकारी जानने वाले है इस लिए इस लेख को अंत तक जरूर पड़े, तो दोस्तो सबसे पहले हम यह जान लेते है की POV Meaning In Hindi क्या है.

POV Meaning In Hindi ( पीओवी मीनिंग इन हिंदी )

POV का पूरा नाम Point of View hai ( पॉइंट ऑफ व्यू) जिसका हिंदी अर्थ दृष्टिकोण होता है, POV का उपयोग Social media में ज्यादातर किया जाता है, परन्तु POV होता क्या है इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

अगर हम आपको साधारण शब्दों में समझाएं तो POV एक Lebel के रूप में कार्य करता है जो यह बताता है कि कोई भी Content किसके द्वारा बनाया गया है पर यह ज्यादातर Instagram प्लेटफार्म पर इस्तेमाल किया जाता है.

जो ज्यादातर वीडियोस या Reels बनाने में उपयोग में आता है, इंस्टाग्राम पर पॉइंट ऑफ व्यू का मतलब यह होता है कि किसी भी वीडियो को जो पर्सन बना रहा है उसका अपना एक दृष्टिकोण है और इस वीडियो को देखने वाले दर्शक का अपना एक अलग दृष्टिकोण होता है.

अर्थात जो भी इस वीडियो या रील्स को देख रहा है वह अपने दृष्टिकोण को यहां पर लागू करता है, इसके अंतर्गत मुख्य रूप से तीन बिंदुओं को शामिल किया जाता है फर्स्ट पर्सन, सेकंड पर्सन और थर्ड पर्सन.

First Person वह होता है जो कोई कंटेंट तैयार करता है जिसका अपना दृष्टिकोण होता है, Second person वह होता है जो उस कंटेंट के बारे में बताता है और Third Person वह होता है जो पूरे कंटेंट को अपने दृष्टिकोण में बताता है.

यहाँ कहने का मतलब यह है कि सबका Point of View अलग-अलग होता है, जैसा कि हमने आपको बताया कि इसका इस्तेमाल ज्यादातर इंस्टाग्राम में किया जाता है क्योंकि यहां पर reels और वीडियोस ज्यादातर बनाए जाते हैं.

लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक आदि पर भी POV का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जो सब की अपनी-अपनी दृष्टिकोण को दर्शाने का कार्य करता है। आइए इसे और विस्तार से जानने के लिए यह समझते हैं कि POV का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की POV Meaning In Hindi क्या है.

POV Full Form In Hindi ( पीओवी फुल फॉर्म इन हिंदी )

दोस्तों आप सभी को पता ही है कि कोई भी वर्ड के बहुत सारे हिंदी अर्थ होते हैं हैं हम जिस पीओवी के बारे में बात करने वाले हैं वहां सोशल मीडिया से रिलेटेड है इसलिए इस POV का फुल फॉर्म Point of View है.

हिन्दी में POV को दृष्टिकोण या नजरिया भी कह सकते हैं दूसरे फील्ड में POV का full form कुछ इस प्रकार है –

POV Full Form in Computer

  • POV – Pyramid of Vision

POV Full Form in Science

  • POV – Persistence of Vision

POV Full Form in Social Media

  • POV – Point of View

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि अलग-अलग फील्ड में पीओ की का फुल फॉर्म क्या होता है लेकिन हम हमारे आज के इस लेख में पॉइंट ऑफ यू के बारे में ही बात करने वाले हैं, तो अब हम जानेंगे पीओवी का इस्तेमाल क्यों किया जाता है के बारे में.

POV का इस्तेमाल क्यों किया जाता है

अगर हम बात करें सोशल मीडिया में POV के इस्तेमाल की तो जब कोई पर्सन एक वीडियो या कंटेंट अपने पॉइंट ऑफ व्यू में तैयार करके अपलोड करता है तो वह यह कहना चाहता है कि दर्शक उसे अपने पॉइंट ऑफ व्यू के अनुसार देखें और समझे कि उस वीडियो या रील्स मे क्या बताया जा रहा है.

मतलब आप ये कह सकते हैं कि किसी भी क्षेत्र में POV अर्थात पॉइंट ऑफ व्यू का इस्तेमाल अगर किया जा रहा है तो वह इसलिए किया जा रहा है ताकि सामने वाला व्यक्ति अपने पॉइंट ऑफ व्यू के जरिए उस पूरे कंटेंट या वीडियो को समझ सके.

POV Meaning In Social Media

दोस्तो जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि Social media में POV का फुल फॉर्म पॉइंट ऑफ व्यू (Point of view) होता है और यह केवल इंस्टाग्राम में ही नहीं बल्कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि फेसबुक और मीम्स आदि पर भी इसका यही मतलब होता है.

अक्सर वीडियो के नीचे पीओवी (POV) कैप्शन में लिखे जाते हैं l, ताकि उसे देखने वाले दर्शक अपने पॉइंट ऑफ यू के जरिए वीडियो को अच्छी तरह समझ सके, Social media पर लोग ज़्यादा सक्रिय होते है जहां से अक्सर Video वायरल होते है.

सइ वजह से इन Videos को बनाने वाले On Videos Caption का इस्तेमाल करके ही POV को समझाना चाहते है,  उम्मीद है अब आप POV का मतलब समझ गए होंगे और यहां बताई गई सारी जानकारी आपको पसंद आई होगी.

यदि आप इसी तरह के नए रोचक जानकारियों से वाकिफ होना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से लगातार जुड़े रहे क्योंकि हम इसी तरह आपके लिए नहीं रोचक जानकारियां लेकर प्रस्तुत होते रहेंगे.

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें

निष्कर्ष

आशा करते हैं उस तो आपको हमारे द्वारा बताई गई है जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए POV Meaning In Hindi के बारे में बताया है साथ में हमने यह भी जाना है की

POV Full Form In hindi, POV क्या होता है, POV का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, POV Meaning in social media आदि.

अगर दोस्तो आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे, और अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular