HomeAndroid TipsPubg Ka Baap Kaun Hai: ऐसा गेम जिसने PUBG को पीछे कर...

Pubg Ka Baap Kaun Hai: ऐसा गेम जिसने PUBG को पीछे कर दिया है

दोस्तों आपने PUBG का नाम तो सुना ही होगा पब्जी बहुत ही  पॉपुलर गेम है, आजकल बच्चे से लेकर बड़े तक सभी पब्जी गेम के दीवाने हैं, लेकिन इंटरनेट पर बहुत सारे लोग हैं यह जानना चाहते हैं कि पब्जी से भी अच्छा गेम कौन सा है.

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम यही जानेंगे कि Pubg Ka Baap Kaun Hai ओर क्यो है, वह तो हमारे मोबाइल में बहुत सारे वीडियो गेम है परंतु पब्जी बहुत ही लोकप्रिय गेम है, इसलिए सभी पब्जी गेम ही खेलना पसंद करते हैं

वैसे तो Pubg Game भारत में बेन हो चुका है, परन्तु बहुत सारे ऐसे लोग है, जो VPN के माध्यम से यह गेम अपने मोबाइल में खेल रहे है, दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको पब्जी के बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि पब्जी का बाप कौन है.

चलिए दोस्तों बिना समय गवाएं अब हम पब्जी गेम और पब्जी का बाप कौन है के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Pubg Mobile Game

Pubg Mobile game एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है जिसमें एक साथ कई लोग गेम खेलते है, Pubg को पब्जी कॉरपोरेशन के माध्यम से बनाया गया है, यह कंपनी दक्षिण कोरिया देश की है,

Pubg मोबाइल गेम में दो वर्जन है जिसमें एक लाइट वर्जन है और दूसरा बीटा वर्जन पब्जी है, PUBG को अन्य Player के साथ खेला जाता है और यह पूरा गेम 30 मिनट का होता है

इसे सॉफ्टवेयर के द्वारा खेला जा सकता है हर प्लेयर अपने-अपने अलग-अलग एक्शन को यूज कर सकता है Pubg Mobile Game अपने ग्राफिक्स और गेम प्ले के कारण बहुत फेमस है.

और पूरी दुनिया में अब तक 1 अरब से भी अधिक पब्जी गेम डाउनलोड किए जा चुके हैं और वर्तमान में भी एक करोड़ से ज्यादा लोग पब्जी गेम को खेल रहे हैं दोस्तों अब जान लेते हैं कि PUBG Ka Baap आखिर कौन है.

Pubg Ka Baap Kaun Hai | पब्जी का बाप कौन है

दोस्तों Free Fire Game को Pubg Ka Baap कहते हैं, क्योंकि PUBG का सबसे बड़ा अल्टरनेटिव ( Pubg alternative ) फ्री फायर Free Fire है, आपको बता दें कि यह गेम भी PUBG के जैसे ही एक्शन आधारित गेम है.

इसमें खुद को जिंदा बचा कर दुश्मनों पर हमला करके उन्हें मारना होता है, दोस्तों भारत में इस गेम के लाखों चाहने वाले हैं परंतु दुनिया भर के भी युवा पब्जी और फ्री फायर गेम को सबसे अधिक पसंद करते हैं.

Free Fire Online Game और पबजी मोबाइल गेम दोनों को ही खेलने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है और दोनों में अपने आप को बचाकर दूसरों को मारना होता है इस गेम में आखरी बचा प्लेयर ही विनर माना जाता है फ्री फायर एक ऐसा ऑनलाइन गेम है जो वर्तमान में पब्जी को भी टक्कर दे रहा है.

इसमें प्लेयर प्लैन से पैराशूट के माध्यम से जमीन पर आते है, फिर दुश्मनो को मारने के लिए वेपन्स की खोज में जुट जाते है, अगर देखा जाए तो पब्जी ओर फ्री फायर दोनो में लगभग एक ही प्रकार के वेपन्स होते है.

अगर दोस्तों PUBG ओर Free Fire गेम के size कंपेरिजन की बात की जाए तो pubg इसमे आगे है, क्योंकि फ्री फायर का साइज लगभग 600 mb है, वही pubg mobile game की बात की जाए तो उसका साइज लगभग 1 GB का है.

Free Fire Game PUBG Game Ka Baap Kyu Hai | फ्री फायर पब्जी का बाप क्यों है

दोस्तों जैसे कि मैं आपके हमने ऊपर बताया कि फ्री फायर और पब्जी गेम दोनो के खेलने का तरीका एक जैसा ही है, लेकिन दोस्तों फ्री फायर गेम की कुछ ऐसी विशेषताएं हैं जो इस गेम को Pubg game से आगे रखती है, इसीलिए फ्री फायर गेम को पब्जी गेम का बाप कहा जाता है.

फ्री फायर गेम को पब्जी का बाप क्यों कहा जाता है इसके कुछ निम्न कारण है जो नीचे आपको विस्तार से बताया गया है.

Game Size

  • Free Fire Online Game का Size केवल 600 MB का है
  • जो 1GB RAM वाले मोबाइल में भी आराम से चल जाता है
  • जबकि PUBG Mobile Game का Size करीब डेढ़ जीबी का है.
  • और खेलने के लिए लगभग आपके पास 4GB RAM वाला Smart Phone होना जरूरी है.

Downloads

  • Free Fire Game विश्व में करीब 500 Million लोगों के माध्यम से डाउनलोड किया जा चुका है
  • जबकि PUBG Mobile Game लगभग 100 Million लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है

Weapons

  • Free Fire Online Game के अंदर एमजीएल 140 ,m249, CG15, P90, mp40, MP5, बी एस एस जैसे कई बेहतरीन weapons है.
  • जबकि PUBG Mobile Game के अंदर AKM, MK47, G36C WEAPONS है.

Characters

  • Free Fire Game में बहुत से ऐसे कैरेक्टर है, जिसमें लगातार इंक्रीजिंग हो रही है
  • Evo और adam दो ऐसे कैरेक्टर हैं, जिनका प्रयोग बिल्कुल फ्री में किया जाता है
  • और बाकी कैरेक्टर में आपको डायमंड खर्च करके उनको खरीदना होता है
  • दूसरी ओर Pubg के अंदर बहुत ही ऐसे कम कैरेक्टर होते हैं

Graphic

  • Free Fire Online Game का Graphics देखने में बिल्कुल कार्टून जैसा होता है, जो कि बच्चों को बहुत आकर्षित करता है
  • और Pubg का Graphic s बिल्कुल रियलिस्टिक होता है जो बच्चों को कम आकर्षित करता है.

Time Duration

  • Free Fire Game एक बहुत Fast गेम है
  • इसके अंदर 50 Players को जीवित रहने के लिए एक सुंदर महाद्वीप पर छोड़ दिया जाता है
  • और खिलाड़ी 10 मिनट के अंदर गेम जीतकर Winner हो जाता है
  • और Pubg mobile game के अंदर यही समय 30 मिनट का होता है
  • Free Fire Online Game में छोटे-छोटे Map होते हैं, जिसके द्वारा खेल जल्दी कंप्लीट हो जाता है
  • और Pubg का मैप बड़ा होता है, जिससे इसे पूरा होने में समय लगता है

Symbol For Target Enemy

Free Fire Game में किसी दुश्मन को target करने के लिए Red Colour के एक Symbol होते हैं.

परंतु PUBG में ऐसा कुछ होता नहीं है

Income

  • Free Fire को कुछ देश में ही परमिशन है, फिर भी इसकी सालाना इनकम लगभग $1000000 है
  • और Pubg दुनिया भर में खेला जाता है, फिर भी उसकी इनकम Free Fire Online Game के आगे फीकी है
  • Active Users
  • Free Fire Online Game के 80 मिलियन से भी ज्यादा Active User है
  • जबकि Pubg के 30 Million से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स है

Winning Reward

  • Free Fire Online Game जीतने पर booyah मिलता है
  • परंतु Pubg game के Winner को चिकन डिनर मिलता है

दोस्तों फ्री फायर और पब्जी गेम के इन फीचरस को देख कर आपको भी यकीन हो गया होगा कि आखिर फ्री फायर पब्जी गेम का बाप है

Read More Articles :-

Conclusion on Pubg Ka Baap Kaun Hai

आशा करते हैं दोस्तों आपका हमारे द्वारा बताया गया PUBG Ka Baap से संबंधित आर्टिकल पसंद आया होगा, हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए PUBG Ka Baap Kaun Haiकी सभी छोटी बड़ी जानकारियों से अवगत कराया और बताया कि.

Pubg Ka Baap Kaun Hai, Free Fire Game PUBG Game Ka Baap Kyu Hai, पब्जी का बाप कौन है.

अगर आपको हमारे द्वारा बताई जानकारी पसंद आयी होतो अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे, अन्य ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पड़ने के लिए आपके अपने ब्लॉग को गूगल पर सर्च करे.

दोस्तों इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं, हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब हम दे पाए.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular