Refurbished Meaning In Hindi

Refurbished Meaning In Hindi: Refurbished क्या है इसके फायदे और नुकसान

नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय के बारे में, आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Refurbished Meaning In Hindi, refurbished क्या है, Refurbished Mobile कैसे ओर कहा से खरीदे आदि बाते जानेंगे.

दोस्तो अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपने Online Shopping वेबसाइट जैसे- Amazon, Flipkart और Snapdeal आदि पर refurbished प्रोडक्ट केटेगरी जरूर देखी होगी, या सुनी होगी.

लेकिन दोस्तो आपके मन मे यह सवाल जरूर होगा कि Refurbished क्या होता है, refurbished Meaning In Hindi क्या है

तो दोस्तो हम आपको बता दे कि Refurbished Product वे होते है,  जिन्हे कस्टमर द्वारा खरीदने के बाद छोटी-मोटी खराबी आ जाने के कारण रिटर्न कर दिया जाता है.

तथा जिसे बाद में कंपनी द्वारा ठीक करके कुछ डिस्काउंट के साथ दोबारा से बेचने के लिए ऑनलाइन स्टोर पर ‘Refurbished Product Category’ के नाम से रख दिया जाता है.

आज कल दोस्तो बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा Refurbished 4G Mobiles बेचे जा रहे है, इन कंपनियों से आप Refurbished iPhone और Refurbished Laptops भी ख़रीद सकते है। अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और Ebay आदि कंपनी Refurbished Mobiles India में भी उपलब्ध करवा रही है.

इस तरह के Refurbished Product  को खरीदने से पहले यह जान लेना ज़रुरी है कि यह आपके लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक है, तो इसके बारे में ही आज हम बात करेंगे और Refurbished Ka Matlab Kya Hai (Meaning of Refurbished in Hindi) इसकी पूरी जानकारी आपको देंगे। तो चलिए अब जानते है Refurbished Ka Hindi Meaning क्या है और इसका प्रयोग आप कैसे कर सकते है.

Refurbished क्या है

Refurbished एक इंग्लिश शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ ‘नया जैसा करना’ होता है, Refurbished Mobiles वे होते है जिनमे किसी तरह की कोई ख़राबी या डिफेक्ट होता है तो उन मोबाइल को कम्पनी में वापस ठीक करने के लिए Return कर दिया जाता है.

मतलब अगर फोन में किसी तरह का डिफेक्ट है तो ग्राहक कम्पनी को वापस दे देता है उसके बाद कम्पनी द्वारा उसकी जाँच की जाती है और फिर उसे रिपेयर या ठीक करके उन्हें बेचने के लिए वापस से अलग केटेगरी में बेचने के लिए भेज देते है, इसे ही Refurbished कहते है.

Refurbished Meaning In Hindi

दोस्तो refurbished का मुख्य अर्थ यही होता है, नया किंग हुआ सामान, refurbished शब्द का मुख्य उद्देश्य मोबाइल से ही जुड़ा हुआ है।

Refurbished ऐसे phone होते है जिसमे manufacturing के कोई ना कोई defect होता है या फिर जब नए फ़ोन किसी ग्राहक को बेचे जाते है तो उसमे को Defect आ जाता है.

ऐसे में कंपनी उस फ़ोन new list से reject करके refurbished phone list में डाल देते है और यहाँ फ़ोन फ़ोन का फिर से मरम्मत करके उसे ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल करने के लिए रख दिया जाता है.ऐसे सभी Phones को Refurbished or renewed phone कहते है.

चुकी ये brand new फ़ोन नहीं होते है तो इनका price भी बिलकुल नए फ़ोन जैसा नहीं होता है. कंपनी इस तरह के Smartphones पर 20% से लेकर 60% discount देता है. जैसे की मान लीजिये की अगर किसी फ़ोन का Brand new कीमत 12000 रुपये है तो आपको वही फ़ोन नए Condition में Refurbished से 8000 हज़ार रुपये का मिल जायेगा.

आज देश की सभी top online website Amazon, Flipkart, Snapdeal पर refurbished smartphones मिलते है. बहुत सारे कंपनियों के स्टोर पर भी डायरेक्ट ग्राहक जानकर refurbished फ़ोन को खरीद सकता है.

Refurbished mobile Kaise Banate Hai

लोगो के मन में पुराने smartphone खरीदने को लेकर हमेशा एक सवाल होता है की क्या ये सही होते होंगे? कैसे बनाये जाते होंगे? फ़ोन में कोई डुप्लीकेट काम तो नहीं हुआ है? देखिये एक ग्राहक के दिमाग में ऐसे सवाल आना आम बात है.

बहुत सारे लोग ऐसा सोचते है की कोई 1-2 साल चाला पुराने फ़ोन को बनाकर फिर से ऑनलाइन बेच देते है. तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है, Refurbished phone का मतलब पुराना फ़ोन नहीं होता है।

यह ऐसे फ़ोन होते है जिसको नया बनाते समय किसी गलती की वजह से डिज़ाइन, बैटरी, डिस्प्ले, चार्जिंग या किसी भी हिस्से में कोई डिफेक्ट आ जाता है ।

या को ग्राहक जो की नए फ़ोन खरीदता है और उसमे Charging, heating, display या फ़ोन के किसी हिस्से में प्रॉब्लम होने की वजह से नए फ़ोन को कुछ ही दिनों में कंपनी को return कर देता है.

ऐसे में कंपनी अपना ब्रांड value बरक़रार रखने के लिए और Policy पर बन रहने के लिए किसी ग्राहक को ऐसे फ़ोन को नहीं बेचती है। 

वह फ़ोन को अपने New stock से हटाकर Refurbished stock में डाल देते है. यहाँ पर technician, engineer मिलकर फ़ोन में आये डिफेक्ट को दूर करते है और कंपनी फिर उसे renewed फ़ोन की तरह सेल करती है.

Refurbished Example in Hindi

मैंने iphone mobile ख़रीदा और उसमे हीटिंग का प्रॉब्लम आ रहा था तो 10 दिन में ही फ़ोन कंपनी को return कर दिया, फ़ोन तो बिलकुल नया है लेकिन एक डिफेक्ट की वजह से मैंने वापस कर दिया है। 

अब कंपनी इस फ़ोन को repair कर देगी और हीटिंग प्रॉब्लम फिक्स कर देगा लेकिन इसे अब कंपनी नए फ़ोन के तौर पर नहीं बेच सकता है।

तो ऐसे में कंपनी Amazon, Flipkart और दूसरे ecommerce website पर इसे कुछ discount के साथ refurbished category में सेल करने के लिए लगा देता है.

हमारे अन्य आर्टिकल भी पड़े

Refurbished Grading क्या होता है

कोई भी कंपनी अपने ग्राहक के साथ धोखा नहीं करना चाहती है क्योकि उन्हें पता होता है की धोखा एक बार दिया जा सकता है। 

उसके बाद ग्राहक कंपनी का प्रोडक्ट खरीदना बंद कर देंगे। इसलिए कम्पनिया अपने ग्राहक को फ़ोन के हर conditions के बारे में जानकारी देती है और इस आधार पर वह Phones को grading देती है.

  • Grade A: यह सबसे टॉप ग्रेड है ऐसे फ़ोन जो की बिलकुल नए होते है. लेकिन उनमे किसी डिफेक्ट की वजह से उन्हें Refurbished बनाया जाता है
  • Grade B: इस Grade के phones थोड़ा Physically damage होते है और उन्हें फिर से repair करके Refurbished लिस्ट में लगाया जाता है
  • Grade C: इस ग्रेड के फ़ोन कंपनी द्वारा नहीं लगाए जाते है ये फ़ोन जो की कस्टमर इस्तेमाल कर चुके होते है और फिर कोई Seller ऐसे फ़ोन्स को repair करके फिर सेल करने के लिए लगता है. कोई ग्राहक ऐसे फ़ोन्स को देख कर पता कर सकता है ये पुराने फ़ोन है
  • Grade D: यह सबसे Lower grade है इस ग्रेड के renewed phone पर सबसे ज्यादा छूट मिलते है. क्योकि यह किसी ग्राहक के इस्तेमाल किये गए फ़ोन होते है जो की आम तौर पर Second hand phones होते है

Refurbished Mobile खरीदने के फ़ायदे

  • सबसे बड़ा फायदा है की phone सस्ते होते है. इस तरह के फ़ोन्स पर ग्राहक को 20% से 60% का डिस्काउंट मिल जाता है.
  • ग्राहक का बजट कम है तो वह उसी बजट में किसी अच्छे ब्रांड का महंगा फ़ोन खरीद सकते है।
  • Phone का Return policy होता है इससे कस्टमर अपने फ़ोन को तय समय में वापस कर सकते है
  • Warranty मिलता है जिससे कस्टमर का विश्वास फ़ोन कंपनी बढ़ जाता है।
  • फ़ोन बिलकुल नए जैसे होता है
  • यह किसी सेकंड हैंड फ़ोन से बहुत अच्छे होते है

Refurbished Mobile खरीदने के नुकसान

  • प्रोडक्ट थोड़ा पुराना हो सकता है या फिर defected फ़ोन को रिपेयर करके बनाये जाते है
  • ऐसे फ़ोन्स के साथ ओरिजिनल चार्जर और हैडफ़ोन मिले यह जरूर नहीं है।
  • इसकी पैकिंग जरुरी नहीं है की नए फ़ोन की तरह हो।

Refurbished Phone कहाँ से ख़रीदे

हमने Refurbished phone meaning जाना इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी हासिल किया ऐसे में अगर अपने तय करते है. की आपको फ़ोन खरीदना है तो यहाँ बताये तरीके से आप ऑनलाइन खरीद सकते है. मुख्य ये वेबसाइट है.

यही दो वेबसाइट है जहाँ से आप renewed phone खरीद सकते है. यहाँ से क्यों ख़रीदे? इसका कारण है की ये सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन ecommerce पोर्टल है

 यहाँ से कस्टमर को Return policy मिलते है और कंपनी यहाँ से ख़रीदे गए फ़ोन बिल पर ही वारंटी देता है. ऐसे में ग्राहक को सबसे पहले रिसर्च करना चाहिए तभी खरीदना चाहिए.

बहुत सारे लोगो कम पैसे के चक्कर कही से भी फ़ोन खरीद लेते है. ऐसे में उन्हें पछताना पड़ जाता है लेकिन अगर वह इन वेबसाइट से खरीदते है तो कंपनी द्वारा Certified Refurbished phone ही मिलेगा और इसके साथ सारे जरूर सामान भी मिलेंगे जैसे की ओरिजिनल चार्जर, ईरफ़ोन और बिल।

Second Hand vs Refurbished Mobile

बहुत सारे दोस्त सोचते है की जो की Old second hand phone होते है उन्हें ही Refurbished फ़ोन कहा जाता है. लेकिन आपको एक बात ध्यान रखना है सभी सेकंड हैंड फ़ोन, Refurbished फ़ोन होते है।

लेकिन सभी Refurbished phones, सेकंड हैंड फ़ोन नहीं होते है. इसलिए अगर आपको एक प्राइस में पुराना फ़ोन मिल रहा है और उतने में ही Refurbished फ़ोन मिल रहा है तो आप इसे ख़रीदे ना की पुराना फ़ोन ।

दोस्तो हमने यहाँ पर जाना Refurbished meaning in Hindi और साथ में इससे जुड़े बहुत सारे important information के बारे में जानकारी हासिल किया जो की एक ग्राहक के लिए बहुत जरुरी होते है।

हम उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आया हो अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में हमें इसके बारे में जानकारी दे सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top