HomeBiographyShark Tank India क्या है: Shark Tank India Judges, Registration, Season...

Shark Tank India क्या है: Shark Tank India Judges, Registration, Season 2

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है, आज हम बात करने वाले हैं शार्क टैंक इंडिया के बारे मे, आज के इस लेख में हम Shark Tank India Kya Hai से जुड़ी हुई सभी छोटी बड़ी बातें जानेंगे और जानेगे की शार्क टैंक इन इंडिया क्या है, शार्क टैंक शो की शुरुआत कब से हुई, शर्क टैंक इन इंडिया के जजेस कौन हैं इत्यादि.

हमारा भारत देश अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ बिजनेस में भी बहुत तरक्की कर रहा है, भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपनी प्राइवेट जॉब्स को छोड़कर खुद का बिजनेस छोटे पैमाने से शुरू कर रहे है, ओर उन्हें काफी सफलता भी मिल रही है, जिसमें खासकर युवा पीढ़ी हिस्सा ले रही.

Entrepreneurship के क्षेत्र में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अपनी मेहनत और लगन से काम कर रही है और बहुत प्रॉफिट भी कमा रही है, यहां भारत की इकोनामिक ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छी बात है, पिछले कुछ सालों में इससे भारत को बहुत फायदा भी हुआ है.

अब देश के उभरते हुए Entrepreneur को बढ़ावा देने के लिए सोनी एंटरनमेंट टेलीविजन चैनल पर 20 दिसंबर से शार्क टैंक इन इंडिया शो की शुरुआत की गई है, आज के इस लेख में हम यही जानेंगे कि शार्क टैंक इन इंडिया शो क्या है.

शार्क टैंक इंडिया क्या है | What is Shark Tank India

Shark Tank India सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा लांच किया गया एक ऐसा शो है, जिसे india के उभरते एंटरप्रेन्योर्स के बिजनेस Ideas और उनके द्वारा चलाए जा रहे business को बढ़ावा दिया जा सके, यह एक ऐसा शो है, जिसमें बिजनेस की चाह रखने वाले एंटरप्रेन्योर्स अपने बिजनेस के Ideas को प्रस्तुत करते हैं

और यह साबित करते हैं, कि कैसे उनका बिजनेस आइडिया आगे जाकर बहुत profit कमा सकता है, शो पर बिजनेस Ideas का आंकलन बिजनेस के expert कर रहे हैं, इस शो में बिजनेस के एक्सपर्ट्स को शार्क्स (Sharks) नाम से बुलाया जाता है.

कंटेस्टेंट्स के बिजनेस ideas का आंकलन करने वाले Sharks बिजनेस के क्षेत्र में महारथी हैं, वे सभी जजेस यानी जिन्हें हम शो पर Sharks के तौर पर देख रहे हैं, वे अपने अपने बिजनेस के क्षेत्र में बहुत बड़े मुकाम पर महारत हासिल कर चुके हैं.

शार्क टैंक इंडिया शो टेलीकास्ट | Shark Tank India Telecast

Shark Tank India शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर दिखाया जा रहा है, इस शो को इसी चैनल पर शुरू किया गया है, यह शो 2021 के दिसंबर महीने में इस चैनल पर आने लगा था, तारीख की बात करें तो शार्क टैंक इंडिया को 20 दिसंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल के प्लेटफार्म पर शुरू किया गया था.

आपको बता दें कि इस शो के एंकर ‘रोडीज’ जैसे फेमस शो में अहम भूमिका और जज के तौर पर निभा चुके ‘रणविजय सिंघा’ हैं

शार्क टैंक इंडिया जजेस | Shark Tank India Judges

शार्क टैंक इंडिया शो पर कैंडिडेट्स द्वारा बताए गए बिज़नेस आइडियाज का आकलन करने के लिए जजेस को बुलाया गया, उन जजेस को शार्क नाम से बुलाया जाता है, यह सभी जजेस अपने अपने बिज़नेस के क्षेत्र में महारती है.

यानी कि बिज़नेस एक्सपर्ट है, दोस्तो अब हम आपको उन सभी जजेस के बारे में बताएंगे जो बिज़नेस एक्सपर्ट है, ओर बताएंगे की उन सभी जजेस की नेटवर्थ कितनी है.

अशनीर ग्रोवर – Ashneer Grover

अशनीर ग्रोवर Bharat Pe के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर है, दोस्तों अशनीर ग्रोवर की नेटवर्थ लगभग 700 करोड़ से भी ज्यादा का है।

शो के दौरान काफी विवादों में घिरे अशनिर ग्रोवर ने कुल 21 डील की जिसमे उन्होंने 5.383 करोड़ निवेश किये.

विनीता सिंह

विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिकस ( sugar Cosmetics ) की CEO तथा फाउंडर है, विनीता सिंह की नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा का है.

विनीता सिंह ने शार्क टैंक इंडिया में कुल 15 डील की जिसमें उन्होंने 3.042 करोड़ का निवेश किया, विनीता सिंह ने महिला उद्यमियों के साथ काफी डील की है.

पीयूष बंसल – Piyush Bansal

दोस्तो पीयूष बंसल जो कि देश की जानीमानी कंपनी लेंसकार्ट ( Lenskart ) के फाउंडर एव सीईओ ( CEO ) है, पीयूष बंसल की नेटवर्क लगभग 570 करोड़ से भी ज्यादा है, पीयूष बंसल ने 27 डील की जिसमे उन्होंने 8.297 करोड़ निवेश किया है।

जुगाड़ू कमलेश के स्टार्टअप में निवेश करके पियूष बंसल ने सभी का दिल जीत लिया है, अगर दोस्तों किसी से पूछा जाए कि आपका पसंदीदा शार्क कौन है, तो उसमें पियूष बंसल का नाम सबसे आगे होगा.

नमिता थापर

दोस्तो नमिता थापर एक बहुत ही अच्छी बिजनेस एक्सपर्ट है, नमिता थापर Emcure फार्मास्यूटिकल्स कि चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं, इनकी नेटवर्क से लगभग 600 करोड़ से भी ज्यादा है।

निवेश के मामले में नमिता था पर तीसरे स्थान पर है नमिता थापर ने कुल 22 डील की जिसमें उन्होंने 6.383 करोड़ निवेश किये है.

अनूपम मित्तल

शो पर अगले shark यानी बिजनेस एक्सपर्ट है अनुपम मित्तल, दोस्तों अनुपम मित्तल Shadi.com के फाउंडर एव सीईओ ( CEO ) है, अनुपम मित्तल की नेटवर्थ लगभग 185 करोड़ से भी ज्यादा है।

अनुपम मित्तल एक इकलौते ऐसे सार्क थे जो सभी एपिसोड में मौजूद थे, अनुपम मित्तल ने कुल 24 से डील की जिसमें उन्होंने 5.338 करोड़ निवेश किये.

गजल अलघ

दोस्तो शो पर अगले shark यानी बिजनेस एक्सपर्ट है, ग़ज़ल अलघ है, यह मामा अर्थ ( Mamaearth ) के फाउंडर एवं चीफ है, ग़ज़ल अलघ की नेटवर्थ लगभग 148 करोड़ से भी ज्यादा की है।

गजल अलघ ने 4:00 के शार्क टैंक इंडिया में कुल 7 डील की जिसमें उन्होंने 1.2 करोड़ का निवेश किया है, गजल ने शार्क टैंक इंडिया में सबसे कम निवेश करने वाले जज बने है.

अमन गुप्ता

दोस्तो Shark Tank India के आखरी जज है अमन गुप्ता, अमन गुप्ता प्रसिद्ध कंपनी boat के फाउंडर है, अमन गुप्ता कि नेटवर्क लगभग 700 करोड़ से भी अधिक की है.

Shark tank india में अमन गुप्ता ने 28 डील की जिनमे उन्होंने 9.358 करोड़ का निवेश किया है, अमन गुप्ता इस शो में सबसे ज्यादा निवेश करने वाले जज बने हैं

शार्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशन | Shark Tank India Registration

यदि आपके पास ऐसा कोई बिज़नेस आईडिया है, या फिर आप पहले से अपने किसी बिजनेस आइडिया को चलाकर काफी अच्छा कर रहे हैं तो आप शार्क टैंक इंडिया में रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्टर करने के लिए आप शार्क टैंक सोनी लिव (SonyLiv) की ऑफिशल वेबसाइट Sharktank.SonyLiv.com पर जाना होगा, और आप इसमें खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.

शार्क टैंक इंडिया 2 | Shark Tank India Season 2

Shark Tank India इस शो ने भारतीयों के अंदर एक ऐसा जोश और उम्मीद की किरण भर दी हैं, जिसके ज़रिये वो अपने बिज़नेस के सपने को पूरा होते हुए देख सकते हैं, और जिन लोगो को इस सीजन में मौका नहीं मिला उन लोगो को Shark Tank India Season 2 का बेसब्री से इंतज़ार हैं.

लेकिन अभी कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के बारे में जैसे ही हमें कोई भी जानकारी मिलती है हम जरूर इस पोस्ट में यह इनफार्मेशन अपडेट कर देंगे, लेकिन बात करे अगर इस सीजन की तो इस बार के जजों को काफी Popularity मिली और सोशल मीडिया पर काफी बार अपने अच्छे बुरे विचारो के वजह से भी ट्रेंड में रहे.

Shark Tank India Season 2 Judges के बारे बात की जाए तो ऐसी अटकले सामने आयी हैं, जिससे ये साबित होता हैं कि सीजन एक के पैनल में शामिल 7 जज जैसे अमन गुप्ता , विनीता सिंह , नमिता थापर , पीयूष बंसल , ग़ज़ल अलघ , अशनीर ग्रोवर, अनुपम मित्तल के अलावा भी कुछ नए उद्यमी भी शामिल होंगे.

शार्क टैंक इंडिया शो टाइम | Shark Tank India Show Time

आप शर्क टैंक इंडिया शो को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सोमवार से शुक्रवार देख सकते हैं, यह शो रात 9:00 बजे शुरू होता है, इस शो को आप सोनी टेलीविजन के ऐप ‘ SonyLIV’ पर भी कभी भी देख सकते हैं.

हमारे अन्य आर्टिकल भी पड़ें

Conclusion on Shark Tank India Kya Hai

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताया गया शार्क टैंक इंडिया ( Shark Tank India ) से संबंधित आर्टिकल पसंद आया होगा, हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए शार्क टैंक इंडिया ( Shark Tank India ) से संबंधित सभी जानकारी बताइए और बताया कि.

शार्क टैंक इंडिया क्या है, What is Shark Tank India, शार्क टैंक इंडिया शो टेलीकास्ट, Shark Tank India telecast, शार्क टैंक इंडिया 2, Shark Tank India season 2, शार्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशन, Shark Tank India Ragistration,शार्क टैंक इंडिया जजेस, Shark Tank India Judges आदि.

अगर आपको हमारे द्वारा बताई जानकारी पसंद आयी होतो अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे, अन्य ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पड़ने के लिए आपके अपने ब्लॉग को गूगल पर सर्च करे.

दोस्तों इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं, हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब हम दे पाए.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular