HomeFull FormCDS Full Form In Hindi | CDS परीक्षा हेतु योग्यता | CDS...

CDS Full Form In Hindi | CDS परीक्षा हेतु योग्यता | CDS शारीरिक मापदंड

नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज इस लेख में हम बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर बात करने वाले है, आज हम जानेंगे वाले है CDS Full Form In Hindi के बारे में.

दोस्तो कुछ वर्ष पहले भारत सरकार ने सभी सेनाओं के प्रमुख के तौर पर एक पद बनाया था जिसे CDS नाम दिया गया, इस CDS की फुल फॉर्म Combined Defence Services होता है.

भारतीय सेना के तीन अंग है जिनके नाम थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना है, इन तीनो सेनाओं के ही एक एक प्रमुख होते हैं किंतु तीनो सेनाओं के बीच आपसी सम्बन्ध बिठाने के लिए इनके ऊपर एक पद बनाया गया जिसे CDS कहा जाता है.

देश के पहले CDS स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी थे जबकि वर्तमान CDS का नाम श्री अनिल चौहान जी है, तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम जानते है CDS का फुल फॉर्म क्या है.

CDS Full Form In Hindi ( सीडीएस का फुल फॉर्म क्या है )

दोस्तो CDS का फुल फॉर्म Combined Defence Services होता है, दोस्तो CDS एक प्रकार की संयुक्त परीक्षा है, इन परीक्षा के माध्यम से ही कैंडिडेट भारतीय सेना जैसे जल सेना, थल सेना, वायु सेना में नोकरी पाने हेतु आवेदन करता है.

इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही भारतीय सेना के तीनों अंगों में से किसी एक में अपना कैरियर बनाता है, यह पद किसी भी भारतीय के लिए बहुत ही गर्व करने वाला पद है। भारतीय वायुसेना, थलसेना एवं जलसेना में से किसी एक में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर लोग भारत की सेवा करने का मौका पाते हैं.

और उम्मीदवार जो सीडीएस परीक्षा के माध्यम से अधिकारी के पद को प्राप्त करते हैं, CDS की परिक्षा UPSC द्वारा आयोजित की जाती है, तो दोस्तो अब आप जान ही गए होंगे की CDS का फुल फॉर्म क्या है, अब हम जानेंगे सीडीएस क्या है.

CDS Kya Hai ( सीडीएस क्या है )

दोस्तो सीडीएस का हिंदी अर्थ संयुक्त रक्षा सेवा होता है, भारतीय सुरक्षा बल के तीन अंग वायु सेना थल सेना और जल सेना में से किसी एक में अपना सुनहरा भविष्य तय करने की चाह में उम्मीदवार भारत माता की सेवा हेतु इस परीक्षा में सम्मिलित होते हैं.

यह परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के माध्यम से ही वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है, एवं यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए केवल परीक्षा का ही  आयोजन करता है। इस परीक्षा के दो प्रमुख चरण होते हैं। प्रथम चरण में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है तथा द्वितीय चरण में उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाता है.

परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा को पास करने के बाद ही उम्मीदवार को साक्षात्कार हेतु निमंत्रित किया जाता है। साक्षात्कार के बाद उम्मीदवारों के लिए ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग करवाया जाता है.

सीडीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा

दोस्तों सीडीएस परीक्षा में आयु सीमा की बात करे तो यह पर लड़के के लिए आयु सीमा 19 वर्ष से 26 वर्ष तक की है, वही लड़की के लिए 19 वर्ष से 25 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है.

इसके अलावा दोस्तों अगर आप निर्धारित की गई आयु सीमा में विवाहित है तो आप सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं इस आयु सीमा में केवल अविवाहित कैंडिडेट सही आवेदन कर सकते हैं.

दोस्तों सीडीएस परीक्षा देश की बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा होती है इस परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता है इसमें आपको परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट है और अन्य मौखिक टेस्ट भी देने होते हैं दोस्तों हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे कि.

CDS परीक्षा पास करने के लिए आपको आप में क्या क्या हुनर होने चाहिए एवं आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, तो चलिए दोस्तों अब हम जानेंगे सीडीएस परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए.

सीडीएस परीक्षा हेतु शैक्षणिक योग्यता ( CDS Education Qualification in Hindi )

दोस्तो CDS परीक्षा द्वारा अभ्यर्थियों को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA) और वायु सेना अकादमी (AFA) में प्रवेश प्राप्त होता है, तीनों सेना की भर्ती में भाग लेने के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता को आवश्यकता होती है, दोस्तो CDS परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है-

  • भारतीय सैन्य अकादमी(IMA)- इसके लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना आवश्यक है.
  • भारतीय नौसेना अकादमी (INA)- इस अकादमी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक होना अवश्यक है.
    वायु सेना अकादमी (AFA)- इस अकादमी के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय डिग्री (Physics and Maths के साथ 12 वी ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग होना आवश्यक है.

दोस्तो CDS परीक्षा में भाग लेने के लिए आप में यह सभी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए तभी जाकर आप सीडीएस परीक्षा में भाग ले सकते हैं, दोस्तो अब हम जानेंगे सीडीएस परीक्षा में भाग लेने के लिए फिजिकल में क्या क्या होना चाहिए.

सीडीएस परीक्षा हेतु शारीरिक मापदंड ( CDS Physical Standard in Hindi )

दोस्तो CDS परीक्षा के अंतर्गत कैंडिडेट को शारीरिक परीक्षा में पास होना आवश्यक है, इसके मानदंड इस प्रकार है-

  • कैंडिडेट को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है.
  • कैंडिडेट की नजर मानक के अनुसार 6/6 और रेटिना स्वस्थ होना चाहिए.
  • मानक के अनुसार कैंडिडेट को स्पष्ट रूप से सुनाई देना चाहिए अर्थात 610 सेमी की दूरी पर प्रत्येक कान के साथ सुनने में सक्षम होना चाहिए.
  • यदि कैंडिडेट के शरीर पर कोई टैटू पाया जाता है, तो उन्हें चयन प्रक्रिया से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, टैटू के मामले में जनजाति वर्ग के कैंडिडेट को विशेष परिस्थितियों में अनुमति सिर्फ बांह की कलाई के भीतरी भागों पर दी जा सकती है.
  • आवेदक को वर्तमान या अतीत में किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए.
  • कैंडिडेट का ब्लड प्रेशर सामान्य होना चाहिए.
  • हर्निया जैसी बीमारी पाए जानें पर कैंडिडेट को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा.
  • आवेदक की यूरिन की जाँच के दौरान किसी प्रकार की विषमता पाए जानें पर चयन प्रक्रिया में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

CDS Exam Pattern in Hindi

दोस्तो CDS चयन प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें English, Mathematics, और General knowledge से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, पत्येक प्रश्न पत्र के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है.

लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात आवेदक को Interview के लिए बुलाया जाता है, जिसमें इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व परीक्षण शामिल है,सबसे ध्यान देने वाली बात यह है, कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाती है, प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंक काटे जाते है.

दोस्तो CDS परीक्षा में आपके तीन पेपर होते है, English, Mathematics, और General knowledge तीनों पेपर में आपको 2, 2 घंटे का समय दिया जाता है, और प्रत्येक पेपर में 120 प्रश्न आते है जो 100 अंक के होते है.

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें

सीडीएस की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां

CDS की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां निम्नलिखित हैं –

  • यदि आप सशस्त्र बलों में से किसी एक के लिए चुने जाते हैं, तो आप अपने शेष जीवन के लिए तैयार हैं.
  • वेतन, भत्तों और पेंशन के अलावा, आपको कई ऐसे लाभ भी मिलते हैं जो निजी नौकरी में उपलब्ध नहीं होते हैं.
  • आप सशस्त्र बलों की किस शाखा में शामिल होते हैं, इसके आधार पर आपका काम मुश्किल हो सकता है.
  • आपका काम बहुत मांग वाला और अनुशासित हो सकता है, इसलिए आपको इसकी तैयारी जरूर करनी चाहिए.
  • जो उम्मीदवार संयुक्त रक्षा सेवा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करते हैं और उन्हें नामित अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया जाता है, वे रैंक के वेतन और भत्तों के हकदार होंगे.

दोस्तो यह सभी एक CDS की जिम्मेदारियां और भूमिकाए होती है, अब हम जानेंगे सीडीएस के लिए क्या क्या हाइट और वेट की जरूरत होती है.

CDS Height And Weight

सेंटिमिटर में ऊंचाई किग्रा में वजनकिग्रा में वजनकिग्रा में वजनकिग्रा में वजन
18 वर्ष20 वर्ष22 वर्ष24 वर्ष
15244464748
15546484950
15747495051
16048505152
16250525354
16552535556
16853555758
17055575859
17357596061
17559616262
17861626364
18063646566
18365676768
18567697071
18870717274
19072737476
19374767778
19577787981

CDS Written Exam पास करने के बाद क्या करें?

  1. दोस्तो CDS लिखित परीक्षा पास करने के बाद, अगला चरण एसएसबी होता है, जो एक या दो महीने के बाद आयोजित किया जाता है (जिस अकादमी के लिए आप आवेदन कर रहे हैं उसके आधार पर).
  2. SBS पांच दिन की प्रक्रिया है (वायु सेना के लिए छह दिन क्योंकि वे पीएबीटी का संचालन करते हैं) जिसमें वे यह निर्धारित करेंगे कि क्या आप बलों के लिए उपयुक्त हैं,यानी आपके पास अधिकारी जैसे गुण हैं या नहीं.
  3. SSB बोर्ड द्वारा आपकी सिफारिश किए जाने के बाद, अगला कदम चिकित्सा है, जो सेना के डॉक्टरों द्वारा सेना के अस्पताल में किया जाता है.
  4. अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा आपको चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित करने के बाद, आपको अपने लिखित और SSB कुल अंकों के आधार पर एक ऑल-इन-मेरिट सूची में उत्तीर्ण होना होगा.
  5. यदि आपका नाम मेरिट सूची में आता है, तो आपको ज्वाइनिंग निर्देश दिए जाएंगे और साथ ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक विशिष्ट तिथि पर लागू अकादमी को रिपोर्ट करने के लिए कहा जाएगा.
  6. फिर आप एक कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरेंगे जो आपको स्वयं के सर्वश्रेष्ठ संस्करण में पॉलिश करेगा.

निष्कर्ष – CDS Full Form in Hindi

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताई जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए CDS Full Form In Hindi से जुड़ी हुई सभी छोटी-बड़ी जानकारी बताइ है.

अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे, और अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हेतु आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular