HomeFull FormICC Full Form in Hindi: स्थापना कब हुई, सदस्य और कार्य

ICC Full Form in Hindi: स्थापना कब हुई, सदस्य और कार्य

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाईट पर आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम ICC Full Form In Hindi, आईसीसी क्या है, ICC का इतिहास, के बारे में जानने वाले है.

दोस्तो दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो क्रिकेट देखना पसंद करते हैं, ऐसे लोग देश में खेले जाने वाले सभी क्रिकेट मैच देखते हैं, वैसे इस क्रिकेट मैच को भारत की जनता सबसे ज्यादा पसंद करती है, ICC का पूरा नाम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल है.

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे भारत के लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है, वहीं, अब आईसीसी icc एक ऐसी संस्था बन गई है, जो वर्तमान में दुनिया भर में क्रिकेट से जुड़ी प्रतियोगिताओं और आयोजनों के आयोजन और संचालन का काम करती है.

तो आज हम बात करेंगे ICC का फुल फॉर्म क्या होता है, ICC को हिंदी में क्या कहते हैं, इसके बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी बता देते है.

ICC Full Form In Hindi (आईसीसी का फुल फॉर्म )

ICC का फुल फॉर्म  “International Cricket Council” है, हिंदी भाषा में “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद” कहा जाता है, International Cricket Council (ICC) क्रिकेट की वैश्विक शासी निकाय global governing body है.

वहीं ICC की शुरुआत 1909 में इंपीरियल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस Imperial Cricket Conference के रूप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों द्वारा की गई थी और फिर 1965 में इसका नाम बदलकर इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस कर दिया गया, जिसके बाद एक बार इसका नाम बदल दिया गया.

जिसके बाद 1989 में इसका नाम बदलकर वर्तमान नाम कर दिया गया, तो दोस्तो अब आप।समझ ही गए होंगे की ICC का full form क्या है अब हम जानेंगे ICC क्या है के बारे में.

आईसीसी क्या है ( ICC Kya Hai )

ICC क्रिकेट से संबंधित शब्द है या एक ग्रुप है जिसमें क्रिकेट प्लेयर्स के साथ मिलकर अर्थात अलग-अलग देशों के साथ मिलकर क्रिकेट के टूर्नामेंट्स कराती है हम इसको यह भी बोल सकते हैं कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजित करती है.

दुनिया भर में और ICC को इंडिया में बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है, चलिए ICC के बारे में थोड़ा सा और जानते हैं, ICC के आय का मुख्य स्रोत टूर्नामेंट है क्योंकि ICC टूर्नामेंट को आयोजित कराती है तथा उससे जितने भी आमदनी होती है.

उसका कुछ भारत अपने प्लेयर्स को अर्थात जिस जिस देश का भेज क्रिकेट के मैच होते हैं उनको तथा बाकी अपने स्टाफ को देती है तथा ICC एक बहुत ही बड़ी टूर्नामेंट आयोजित करने वाली ग्रुप है.

तो आप लोगों ने ICC Full Form in Hindi तथा ICC के बारे में तो जा नहीं लिया तो चलिए थोड़ा सा और जानते हैं कि ICC की स्थापना कब हुई थी.

ICC की स्थापना कब हुई

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की स्थापना 15 जून 1909 को हुई थी, शुरू में सिर्फ इसके 3 सदस्य थे, इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की स्थापना जब हुई थी तब शर्त थी की इसमें सिर्फ कॉमनवेल्थ देशों को भी शामिल किया जाएगा.

अर्थात जो ब्रिटिश शासन के अंतर्गत देश आते हैं, बर्ष 1926 में भारत-वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को शामिल किया गया था, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का नाम पहले इंपीरियल क्रिकेट काउंसिल था जिसका नाम बाद में बदल कर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल किया गया.

वर्ष 1952  में पाकिस्तान भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का सदस्य बना, 1965 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कानूनों में परिवर्तन किया गया। पहले सिर्फ  कॉमनवेल्थ देश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सदस्य होते थे परंतु अब अन्य देश भी इसके सदस्य बन सकते थे.

इसके बाद श्रीलंका भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का सदस्य बना, 1991 में दोबारा से साउथ अफ्रीका को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का सदस्य बनाया गया। इसके बाद बांग्लादेश आयरलैंड अफगानिस्तान जिंबाब्वे को सदस्य बनाया गया.

अब तक क्रिकेट खेलने बाले 12 देश हो गए थे, आज के समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कुल सदस्य 104 है, तो अब आप समझ ही गए होंगे की आईसीसी का इतिहास क्या है एवं इसकी स्थापना कब हुई.

दुनिया में कितने देश ICC के सदस्य हैं

International Cricket Council के वर्तमान में 104 सदस्य देश हैं, जिनमें 12 पूर्ण सदस्य और 92 एसोसिएट सदस्य शामिल हैं, इसमें निम्नलिखित कुछ प्रमुख सदस्य देश शामिल हैं.

  • इंग्लैंड (यूरोप) –  1909
  • ऑस्ट्रेलिया  – 1909
  • दक्षिण अफ्रीका  –  1909
  • वेस्ट इंडीज़ – 1926
  • न्यूज़ीलैंड  –  1926
  • भारत –  1926
  • पाकिस्तान  –  1952
  • श्रीलंका – 1981
  • ज़िम्बाब्वे  –  1992
  • बांग्लादेश  – 2000
  • आयरलैंड  –  2017
  • अफ़ग़ानिस्तान –  2017

आईसीसी के कार्य

आईसीसी दुनिया भर के क्रिकेट प्रतियोगिताओं की नियन्त्रक एवं नियामक संस्था है जो वर्ल्ड कप क्रिकेट, महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, आईसीसी विश्व ट्वेन्टी 20, आईसीसी महिला T20 विश्व कप, आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप, आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप क्वालीफायर, अण्डर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे विश्व चैंपियनशिप कार्यक्रमों का सफल आयोजन करता है.

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसने दुनिया भर में अपार लोकप्रियता हासिल की है, और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) दुनिया भर में आयोजित सभी क्रिकेट प्रतियोगिताओं को विनियमित करने के लिए जिम्मेदार है। 1909 में स्थापित, ICC खेल प्रशासन में सबसे प्रभावशाली निकायों में से एक बन गया है, जिसमें 100 से अधिक देशों की सदस्यता है.

ICC की प्राथमिक भूमिका विश्व कप और अन्य प्रमुख आयोजनों सहित सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों को नियंत्रित और विनियमित करना है। वे यह सुनिश्चित करने के लिए भी जिम्मेदार हैं कि सभी भाग लेने वाली टीमें खिलाड़ी की पात्रता, सुरक्षा मानकों और डोपिंग रोधी नीतियों से संबंधित सख्त नियमों और विनियमों का पालन करती हैं.

ICC नियमित रूप से इन दिशानिर्देशों को अद्यतन करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे प्रासंगिक और प्रभावी बने रहें,अपने नियामक कार्यों के अलावा, ICC युवा प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य से विकास कार्यक्रमों का आयोजन करके क्रिकेट को एक वैश्विक खेल के रूप में बढ़ावा देने में एक आवश्यक भूमिका निभाता है.

आईसीसी अंपायर और रेफरी नियुक्ति कैसे करता है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए अंपायरों और रेफरी नियुक्त करने के लिए एक कड़ी प्रक्रिया है, पहले चरण में उन संभावित उम्मीदवारों की पहचान करना शामिल है जो ICC द्वारा निर्धारित न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करते हैं.

जिसमें क्रिकेट मैचों के संचालन में एक निश्चित स्तर का अनुभव और विशेषज्ञता शामिल है,एक बार पहचान हो जाने के बाद, इन उम्मीदवारों को एक कठोर चयन प्रक्रिया के माध्यम से रखा जाता है जिसमें आकलन और मूल्यांकन के कई दौर शामिल होते हैं.

यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए केवल सबसे योग्य और सक्षम व्यक्तियों को अंपायरों और रेफरी के रूप में चुना जाए,अंपायरों और रेफरी को नियुक्त करने का अंतिम निर्णय आईसीसी द्वारा चुने गए विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा किया जाता.

यह पैनल अपना अंतिम निर्णय लेने से पहले प्रदर्शन, अनुभव, खेल का ज्ञान और अन्य प्रासंगिक मानदंडों जैसे कारकों पर विचार करता है, कुल मिलाकर, ICC की नियुक्ति प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की देखरेख के लिए केवल सर्वश्रेष्ठ अंपायरों और रेफरी को ही चुना जाए.

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें

निस्कर्ष – ICC Full Form in Hindi

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताइए कि यह जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए ICC Full Form In Hindi से जुड़ी हुई तमाम छोटी-बड़ी जानकारी बताई है.

दोस्तों अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं और अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ताकि वहां भी  ICC Kya Hai से जुडी हुई सभी जानकारी जान सके

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular