HomeFull FormLGBTQ Full Form in Hindi: LGBTQ से जुड़े हर शब्द का अर्थ...

LGBTQ Full Form in Hindi: LGBTQ से जुड़े हर शब्द का अर्थ जानिए

नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है, आज की इस पोस्ट में हम आपको LGBTQ Full Form In Hindi के बारे में बताने वाले है साथ में हम जानेंगे की LGBTQ क्या है, LGBTQ Meaning In Hindi क्या होता है, LGBTQ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें.

दोस्तो जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे भारत में अनेक प्रकार के नागरिक निवास करते हैं उनमें से कुछ नागरिक ऐसे हैं जो एक दूसरे से अलग होते है अर्थात उनमें भी भिन्नता पाई जाती हैं जिन्हें देखते हुए अक्सर उन्हें हमारे समाज से अलग कर दिया जाता है

लेकिन जिनकी सोच आधुनिक युग के साथ-साथ बदल रही है, वे आज समझने लगे हैं कि हर व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त होना चाहिए लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी सोच पिछड़ी हुई होती.

यदि हां, तो शायद आपको इसका Full Form पता होगा लेकिन यदि आपको इसकी कोई जानकारी नहीं है तो आज के इस पोस्ट में आपको एलजीबीटीक्यू फुल फॉर्म इन हिंदी (LGBTQ Full Form In Hindi) की सारी जानकारी मिलने वाली है.

इसके अलावा एलजीबीटीक्यू का मतलब क्या होता है यह भी आप समझ जाएंगे तो चलिए सबसे पहले यही जानते हैं कि एलजीबीटीक्यू फुल फॉर्म (LGBTQ Full Form In Hindi) क्या है के बारे में.

LGBTQ Full Form In Hindi ( एलजीबीटीक्यू फुल फॉर्म )

हमारे समाज में एलजीबीटीक्यू प्रकार के लोग भी होते हैं जिन्हें समाज से अलग माना जाता है अर्थात उनके साथ कई बार अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है, आप इसकी वजह जरूर जानना चाहेंगे और यह जानने के लिए आपको यह जानना होगा कि इसका फुल फॉर्म क्या होता है.

तो आपको बता दें कि एलजीबीटीक्यू का फुल फॉर्म लैसबियन गे बाय सेक्सुअल ट्रांसजेंडर क्वीर (Lesbian Gay Bisexual Transgender Queer) होता है, अब इसका इंग्लिश फुल फॉर्म तो आप जान गए और इसे जानने के बाद आपको यह समझ आ गया होगा कि हम आज किस विषय की बात कर रहे हैं.

लेकिन बहुत लोगों के मन में इसे लेकर बहुत सारे डाउट होंगे जैसे कि इसे हिंदी में क्या कहते हैं या एलजीबीटीक्यू का हिंदी फुल फॉर्म क्या है और अक्सर इस तरह के सवालों को गूगल पर सर्च भी किया जाता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इसका हिंदी फुल फॉर्म क्या है.

LGBTQ का फुल फॉर्म हिंदी में समलैंगिक गे उभयलिंगी ट्रांसजेंडर क्वीर होता है, अब आप समझ गए होंगे कि एलजीबीटीक्यू का क्या मतलब होता है, अब हम जानेंगे LGBTQ Meaning In Hindi के बारे में.

LGBTQ Meaning In Hindi ( एलजीबीटीक्यू मीनिंग इन हिंदी)

हमारे समाज में अलग-अलग प्रकार के लोग रहते हैं, जिनमें से कुछ नॉर्मल व्यक्ति होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जो समलैंगिक गे उभयलिंगी ट्रांसजेंडर और क्वीर की श्रेणी में आते हैं। इस कारण इन लोगों को समानता का दर्जा प्राप्त नहीं होता.

हालांकि आज के समय में इनकी स्थिति पहले से काफी बेहतर हुई है क्योंकि शिक्षा ने लोगों में सोचने समझने की शक्ति में वृद्धि की है लेकिन यदि बात की जाए पुराने समय में इनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार की तो इन्हें अपने समाज से अलग कर दिया जाता था.

और इनके साथ बुरी तरह व्यवहार किया जाता था, इन श्रेणियों में आने वाले लोग वैसे ही हैं जैसे नॉर्मल लोग होते हैं फर्क केवल इतना है कि यह लोग अपने सामान लिंग के प्रति आकर्षित होते हैं, आइए इसे विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.

LGBTQ में आने वाले लोग वे लोग होते है जो सामान लिंग की तरफ आकर्षित होते है अर्थात पुरुष-पुरुष की तरफ, और महिलाएं-महिलाओंं की तरफ आकर्षित होती है, इसके अलावा इस श्रेणी में ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया जाता है.

Types of LGBTQ in Hindi

LGBTQ शब्द अलग अलग शब्दों से मिलकर बना हुआ है, इसीलिए इसमें अलग-अलग लेटर का अलग-अलग अर्थ है जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है

L ( लेस्बियन )

लेस्बियन का मतलब होता है अपने ही लिंग के प्रति आकर्षित होना,  मतलब की अगर कोई लड़की किसी लड़की के प्रति आकर्षित होती है तो उसे लैसबियन कहते हैं.

G ( गे )

गे की कैटेगरी में लड़के आते हैं, मतलब कि अगर किसी लड़के को किसी दूसरे लड़के से प्यार हो जाता है या फिर वह दूसरे लड़के के प्रति फिजिकल अट्रैक्शन महसूस करता है तो उसे गे कहा जाता है.

B ( बाईसेक्सुअल )

बाय सेक्सुअल की कैटेगरी में ऐसे मर्द और महिलाएं आती हैं जिन्हें आदमियों से भी प्यार होता है और उन्हें महिलाओं से भी लगाव होता है, यानी यह दोनों लोगों के साथ संबंध स्थापित कर सकते हैं.

T ( ट्रांसजेंडर )

ट्रांसजेंडर को सामान्य भाषा में हिजड़ा या फिर किन्नर कह कर संबोधित किया जाता है, जो इस कैटेगरी में आते हैं वह बचपन में कुछ और होते हैं और बड़े होकर के कुछ और बन जाते हैं, मतलब की ट्रांसजेंडर की कैटेगरी में आने वाले लोगों में महिला और पुरुष दोनों के अंग होते हैं.

Q ( क्वीयर )

जो महिला या फिर पुरुष पहचान से संबंधित समस्या से जूझते हैं उन्हें क्वीयर कहा जाता है,  इस प्रकार के महिला या फिर पुरुष ना तो अपने आप को ट्रांसजेंडर मानते हैं ना ही लैसबियन,गे, या फिर बाय सेक्सुअल मानते हैं.

तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की LGBTQ का मतलब क्या है, अब हम जानेंगे LGBTQ का हिंदी में क्या मतलब है के बारे में.

LGBTQ का हिंदी मतलब क्या है?

अगर सामान्य भाषा में LGBTQ का मतलब निकाला जाए तो इसका मतलब होता है समलैंगिकता यानी कि जो लोग इस कैटेगरी में आते हैं वह अपने ही लिंग के प्रति अट्रैक्शन महसूस करते हैं.

Example के तौर पर देखा जाए तो अगर कोई लड़का लड़के के प्रति अट्रैक्शन महसूस करता है या कोई लड़की, लड़की के प्रति ही अट्रैक्शन महसूस करती है तो वह LGBTQ कैटेगरी में आते हैं.

यानी कि यह लोग समलैंगिक होते हैं, जैसा कि आप जानते हैं कि एक लड़का हमेसा लड़की से प्यार करता है और लड़की हमेशा लड़के से प्यार करती है यह तो नॉर्मल होता है परंतु जब लड़की लड़की से ही और लड़का लड़के से ही प्यार करने लगे.

और शादी करने लगे तो इसे ही समलैंगिकता कहा जाता है। हालांकि गवर्नमेंट ने इसे इंडिया में मान्यता दे दी है, तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की LGBTQ का हिंदी में क्या मतलब है, और LGBTQ से जुड़ी हुई तमाम जानकारी

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें

निस्कर्ष – LGBTQ Full Form in Hindi

दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको LGBTQ Full Form In Hindi एवं LGBTQ Meaning In Hindi बताया है, साथ में हमने आपको LGBTQ का हिंदी में क्या मतलब है, LGBTQ का मतलब क्या है आदि बताया है.

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए हैं यहां जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular