नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे आज के इस ब्लॉग पोस्ट में, इस पोस्ट में हम आपको लोन देने वाला ऐप, Top Loan App, Loan Kaise Le, Loan Kaise Milega, Loan Dene wala App के बारे में जानकारी देंगें जहाँ से आपको लोन के लिए आवेदन करने के 5 मिनट के अन्दर लोन मिल जाता है. यहां पर आपको Personal Loan के साथ Home Loan भी दिया जाता है.
दोस्तों जीवन में कभी ना कभी सभी को पैसों की बहुत अधिक जरुरत पड़ती हैं ऐसे में लोग आमतौर पर लोन का सहारा लेते हैं, लोन लेने के लिए अधिकतर लोगों की पहली पसंद बैंक होती है, लेकिन बैंक से लोन लेने में बहुत लंबी प्रोसेस लगती है जिसमें बहुत अधिक टाइम लग जाता.
लेकिन आज के टाइम पर बहुत सारी ऐसे लोन एप्लीकेशन हैं जो आवेदकों को लोन प्रदान करती है, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ऐसे ही टॉप 5 बेस्ट इंस्टेंट लोन ऐप के बारे में बतायेंगें, यहाँ पर बताई गयी लोन देने वाला ऐप की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आपको केवल प्ले स्टोर से लोन ऐप को डाउनलोड करना हैं और लोन के लिए आवेदन करना हैं और फिर आपको लोन 100% ऑनलाइन ही मिल जायेगा, अगर आपको भी पैसों की इमरजेंसी है और आप इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकलको पूरा अंत तक पढ़े, तो आइये आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा.
Table of Contents
Loan Dene Wala Apps ( Loan Kaise Le )
KreditBee: Personal Loan App
KreditBee App इंस्टेंट ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली एक बेहतरीन एप्लीकेशन हैं, जहाँ से आप 4 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, यह ऑनलाइन लोन लेने के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद एप्लीकेशन हैं जो कि Finnovatiton TechSolution प्राइवेट लिमिटेडके द्वारा संचालित की जाती है.
यह कंपनी RBI में पंजीकृत NBFC है. KreditBee अपने Landing Partner की मदद से इंस्टेंट पर्सनल लोन की पेशकश करती है, KreditBee App से आप 1 हज़ार रूपये से 4 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. लोन राशि आपके क्रेडिट प्रोफाइल और सिविल स्कोर के आधार पर निर्धारित की जाती है.
अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो यह ऐप आपको 0% ब्याज दर पर भी लोन प्रदान कर देती है. इसमें अधिकतम ब्याज दर 29.95% प्रतिवर्ष तक हो सकती है. यह ऐप लोन चुकने के लिए 3 महीने से 24 महीने तक का समय देती है, गूगल प्ले स्टोर के अनुसार इस ऐप को 5 करोड़ से भी अधिक यूजर डाउनलोड कर चुके हैं और इस ऐप की रेटिंग 4.5 स्टार की है.
MoneyTap – Credit Line & Loan
Money Tap App पुरे भारत में वेतनभोगी लोगों को इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती हैं, यह भारत के 30 प्लस शहरों में इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है. MoneyTap App से लोन लेने के लिए वेतनभोगी की मासिक आय न्यूनतम 30 हज़ार रूपये होनी चाहिए.
अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो MoneyTap App से आप 10 हज़ार रूपये से 5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन घर बैठे ले सकते हैं. यह ऐप 12% से लेकर 36% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है.
और लोन के Repayment के लिए 3 महीने से 36 महीने तक समय देती है, गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.0 स्टार की रेटिंग दी है और इसे 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
Dhani App – मुझे लोन तुरंत चाहिए
Dhani लोन ऐप काफी लोकप्रिय बन चुकी है। धनी ऐप लोकप्रिय होने के लिए काफी सारे ऑफर्स दिए थे और अपने ऐप का काफी ज्यादा विज्ञापन भी किया है। धनी लोन ऐप से आप अगर लोन लेते है, तो आपको आपके लोन की राशि तुरंत आपके बैंक खाते मे आ जाती है। आप लोन लेने के लिए कभी भी और कही से भी धनी लोन ऑनलाइन apply कर सकते है.
धनी लोन ऐप से आप 1000 रुपये से 15 लाख तक का लोन ले सकते है। आप जितना भी लोन लेते है, उस राशि पे धनी ऐप लगभग 3.17% ब्याज महीने के अनुसार लेता है। इस ऐप मे लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नही लगेगा.
बस आप लोन लेने के लिए पात्र होना चाहिए और आपके पास लोन लेने के लिए जो जरूरी दस्तावेज चाहिए, वो होना चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट और अच्छा सिबिल स्कोर चाहिए। आपके पास सभी दस्तावेज है और आप लोन के लिए पात्र है, तो आपको बहुत जल्द लोन मिल सकता है.
वैसे तो धनी लोन ऐप अपने कस्टमर्स के लिए और भी कहीं सारे ऑफर्स लाता रहता है। धनी ऐप को प्ले स्टोर पर भी काफी अच्छी 4.0+ स्टार रेटिंग मिली हुई है और 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया हुआ है.
Money View Loan App
Money View लोन ऐप एक पर्सनल लोन प्रदान करने वाली ऐप है, लेकिन यह बाकी लोन ऐप से थोड़ा अलग है। आप इस ऐप से सिर्फ 2 घंटे के अंदर Instant Personal Loan Online ले सकते है। आप अपनी किसी भी जरूरत जैसे गाड़ी खरीदना, घर की मरम्मत करवाना, शादी का खर्च या किसी भी तरह के Personal कार्य के लिए लोन ले सकते है.
Money View लोन ऐप पूरी तरह पेपर लेस और आसान है। काफी जल्द प्रक्रिया और flexible है।Money View लोन ऐप आपको 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल इंस्टेंट लोन देती है। आप जो भी लोन Money View ऐप से लेते है, उसको चुकाने का समय Money View ऐप निर्धारित करती है, लेकिन यहाँ 3 महीने से 5 साल तक का समय मिलता है.
आप Money View ऐप से जितना भी लोन लेते है, उस राशि पर Maney View ऐप 1.33% से 2% तक ब्याज लेती है। प्ले स्टोर पर जितनी भी लोन प्रदान करने वाले ऐप है, उन सभी से अच्छा रेटिंग 4.7 स्टार Money View ऐप को मिली हुई है और 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है.
CASHe Personal Loan App
CASHe Personal Loan App ये Application भी आपको लोन देने का काम करती है। प्ले स्टोर पर इसे अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और लोगों ने इसे 4.4 की बेहतरीन रेटिंग दी हुई है। यह Application फिलहाल 30 MB की है.
इस Application के माध्यम से आप एक हजार से लेकर तीन लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं। जबकि इसमें आपको अधिकतम 30 प्रतिशत तक का ब्याज देना पड़ सकता है। ब्याज दरें काफी हद तक आपकी प्रोफाइल रिस्क के ऊपर निर्भर करती हैं। आपकी प्रोफाइल में जितना ज्यादा रिस्क होगा आपसे उतना ज्यादा ही ब्याज लिया जाएगा.
इस Application की खास बात ये है कि आपको यहां केवल तीन महीने के लिए ही लोन दिया जाता है। ऐसे में यदि आपको बेहद कम समय के लिए ही लोन लेना चाहते हैं तो ही आप इस Application का उपयोग करें.
Home Credit Personal Loan – लोन चाहिए अर्जेंट
हमारे द्वारा आपको बताई जा रही ये Application भी लोन देन में काफी मददगार सिद्ध हो सकती है। इस Application को अब तक कुल एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इस Application को 4.3 की रेटिंग दी है.
यहां पर आपको Personal Loan के साथ Home Loan भी दिया जाता है। इस Application के माध्यम से आपको 10 हजार से लेकर 2 लाख 40 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है। लेकिन इस Application की ब्याज दरें काफी अधिक है.
यहां आपको 19 प्रतिशत से लेकर 56 प्रतिशत तक का ब्याज देना पड़ सकता है, यहां आपको लगभग 5 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी पड़ती है। जो कि काफी हद तक आपकी प्रोफाइल के रिस्क के ऊपर निर्भर करता है, ये Application लोन देने वाली Application में बेहद पुरानी Application है.
इसलिए यहां ब्याज दरें काफी अधिक हैं। यहां आपको कम से कम छह महीने के लिए और अधिकतम 51 महीने तक के लिए लोन दिया जाता है.
Kissht – Instant Line Of credit
ये turant loan dene wala app भी एक लोन देने वाली Application है। इस Application को अब तक प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसे 4.4 की रेटिंग दी हुई है। जो कि बेहद अच्छी मानी जाती है.
यहां पर आपको आधार कार्ड और पैन के जरिए 10 हजार से लेकर 1 लाख तक का लोन दिया जाता है। साथ ही आपको 14 से लेकर 28 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ता है। यदि हम लोन अवधि की बात करें तो आपको यहां पर 3 महीने से लेकर 24 महीने तक के लिए लोन दिया जाता है.
True Balance – Loan Kaise Milega
True Balance भी लोन देने के लिए एक जानी मानी Application है। इसे प्ले स्टोर पर अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और 4.3 की रेटिंग दी हुई है.
इस Application के माध्यम से आप पांच हजार से लेकर अधिकतम पचास हजार रुपए तक लोन ले सकते हैं। यहां पर भी आपको हर महीने के हिसाब से ब्याज चुकाना होगा जो कि लगभग 5 प्रतिशत होगा। यहां आप कम से कम 62 दिनो के लिए लोन ले सकते हैं और अधिकतम 116 दिनों तक के लिए। ये एप्लीकेशन भी छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है.
Navi – आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा
सबसे अंत में हम आपको जो Application बताने जा रहे हैं उसका नाम है Navi जो कि आज काफी जाना पहचाना नाम है। इसे प्ले स्टोर पर से अब तक कुल एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और 3.9 की रेटिंग दी है.
जैसा कि नाम से ही आपको पता लग रहा होगा कि ये Application आपको Personal loan के साथ Health Insurance भी देने का काम भी करती है। यहां पर आपको अधिकतम 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है। जो कि काफी ज्यादा है.
इसकी यही वजह इसे दूसरी Application से अलग बनाती है। यहां आपको कम से कम तीन महीने और अधिकतम 72 महीने के लिए लोन दिया जाता है। जिस पर आपको 10 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ सकता है.
Online Mobile App Se Loan Lene Ke Fayde
यदि आप घर बैठे ऑनलाइन ऋण के लिए आवेदन करते हैं तो आपको बहुत सारे लाभ और सुविधाएं प्राप्त हो सकती हैं। ऑनलाइन ऋण आवेदन के कुछ मुख्य लाभ निम्नलिखित हैं:
- ऑनलाइन ऋण के साथ, आप बैंक जाने की आवश्यकता को नकारते हुए, घर बैठे ही ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इंटरनेट ऋण के लिए आवेदन करते समय सभी प्रक्रियाएं घर से ऑनलाइन पूरी की जाती हैं.
- आपकी सभी ज़रूरतें ऑनलाइन ऋण ऐप का उपयोग करके प्राप्त ऋण से पूरी हो सकती हैं.
- ऋण के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई न्यूनतम है.
- अब आप वह मासिक किस्त चुन सकते हैं जिसे आप ऋण की शेष राशि चुकाना चाहते हैं.
- ऋण स्वीकृत होने पर त्वरित ऋण राशि बैंक खाते में जमा कर दी जाती है.
Online Mobile App Loan Lene Ke Nuksan
जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी तरह एक ऑनलाइन ऋण ऐप के फायदे और नुकसान दोनों हो सकते हैं। ऋण के लिए आवेदन करने के लिए इंटरनेट मोबाइल ऐप का उपयोग करने के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं:
- बैंक दरों की तुलना में, ब्याज दरें काफी अधिक हैं.
- बैंक की तुलना में लोन वापस करने के लिए कम समय मिलता है.
- उपलब्ध ऋण की मात्रा पर एक सीमा होती है; आप जितना चाहें उतना क्रेडिट नहीं ले सकते.
- इसके अलावा, खराब ग्राहक सेवा प्रदान की जाती
हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें
- IPL Full Form in Hindi: आईपीएल के नियम, इतिहास, भाग लेने वाली टीमें
- KYC Full Form in Hindi | KYC क्या है और कैसे करे | KYC Document | Online KYC
- Freak Meaning in Hindi: फ्रिक से जुड़े हर शब्द का अर्थ जानिए
- Where Are You From Meaning In Hindi: रिप्लाई, प्रयोग, Synonyms
- Who The Hell Are You Meaning in Hindi: Synonyms, प्रयोग
- ICC Full Form in Hindi: स्थापना कब हुई, सदस्य और कार्य
निस्कर्ष – Loan Dene Wala Apps
दोस्तों, आज के ब्लॉग आर्टिकल में हमने आपको भारत में सर्वश्रेष्ठ पर्सनल लोन ऐप की जानकारी प्रदान की है, इस ऐप की मदद से आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, आप इस ऐप से 100% ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
दोस्तों, अगर आपको भी इस समय पैसों की जरूरत है तो आप ऊपर बताए गए किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, अभी के लिए बस इतना ही, दोस्तों। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको लोन लेने वाला ऐप के बारे में यह पोस्ट पढ़ने में मज़ा आया होगा.
यदि आपको इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को इसके बारे में बताना न भूलें, इसके अतिरिक्त, आप हमसे कोई भी प्रश्न पूछने के लिए टिप्पणी बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं.