HomeAndroid TipsSharechat App Kya Hai, Sharechat App Se Paise Kaise Kamaye 2022

Sharechat App Kya Hai, Sharechat App Se Paise Kaise Kamaye 2022

नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है, दोस्तों आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे लोग अपने मनोरंजन के लिए नए-नए एप्लीकेशन और वीडियोस का इस्तेमाल करना चाहते हैं, वर्तमान में इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबब बसाइट है जिनका इस्तेमाल मनोरंजन के लिए बहुत ज्यादा होता है.

तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं ऐसी ही एक popular application शेयर चैट ( Share Chat ) के बारे में जो आपके के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है.

ShareChat एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल करोडों लोगों द्वारा किया जाता हैं औऱ जो लोगों अपने WhatsApp और Facebook पर स्टेटस डालते है वह ShareChat App से जरूर परिचित होगें क्योंकि इसके लिए इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है.

आज के समय में ज्यादातर व्यक्ति ShareChat का उपयोग करते है क्योंकि इस ऐप्प में आपको मनोरंजन करने के लिए बहुत सारे वीडियोस, फोटोज और ऑडियो फाइल्स देखने को मिल जाती है जिन्हें आप बहुत ही आसानी से बिल्कुल फ्री में देख सकते हो और डाउनलोड करके अपने दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

इसके अलावा आप ShareChat App की मदद से अपना खुद का वीडियो, फ़ोटो या ऑडियो बहुत ही आसानी से बनकर अपलोड भी कर सकते हैं इसलिए इस एप्प में आपको TikTok और Like App जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है.

लेक़िन अब भी बहुत सारे ऐसे लोग है जिनके लिए ShareChat App नया है इसलिए आज हम आपको ShareChat App Kya Hai और इसके फ़ीचर्स क्या क्या है साथ ही शेयर चैट एप से पैसे कैसे कमाये इत्यादि के बारे में विस्तार से बताने वाले है

ShareChat App क्या हैं

ShareChat App एक Video Status App के रूप में जाना जाता है यह एक काफी पॉपुलर वीडियो स्टेटस ऐप्प है जिसका निर्माण आईआईटी कानपुर के छात्रों ने मिलकर किया है शेयर चैट ऐप्प को 2015 में लांच कर किया गया था जिसे आज लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.

ShareChat में आपको वीडियो, ऑडियो और मैसेजेस देखने को मिलते हैं और आप इनको अपने किसी भी मित्र या फैमिली मेंमबर के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही आप अपना अकाउंट बनाकर पोस्ट शेयर कर सकते हैं और किसी दूसरे के अकाउंट को भी फॉलो कर सकते हैं.

शेयर चैट एप्लीकेशन में आप अपनी खुद की वीडियो या फिर फोटो को भी अपलोड करके शेयर चैट पर फेमस बन सकते हैं और आप जितना भी यूनिक कंटेंट डाल देंगे उतनी ही ज्यादा आपके पॉपुलर होने की सम्भावना बढ़ जाती हैं.

ShareChat App बिल्कुल फ्री है और इसमें आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.

ShareChat App को डाऊनलोड कैसे करे

Step-1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर ShareChat App को सर्च करें या फिर नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

Step-2 अब इसको अपने एंड्रॉयड या इओस मोबाइल में डाउनलोड करें और install करें

Step-3 आपके मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाउनलोड होने के पश्चात एप्लीकेशन को ओपन करें और इसमें अपना अकाउंट बनायें

ShareChat App में Account कैसे बनायें

जब आप शेयर चैट को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल करते हैं तो शेयर चैट में अकाउंट बनाना पड़ता है क्योंकि बिना अकाउंट बनाएं ShareChat नहीं चलता है क्योंकि अगर आप शेयर चैट में कोई भी स्टेटस या वीडियो को डाउनलोड करते हैं तो वह आपके अकाउंट में होता है इसलिए अकाउंट बनाना बहुत ही जरूरी होता है.

ShareChat App में अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से आप आसानी से शेयर चैट एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना सकते हैं.

  • Step-1 सबसे पहले अपने ShareChat App को ओपन करें जैसे ही आप शेयर चैट एप्लीकेशन को ओपन करोगे तो आपको भाषा सेलेक्ट करने का कहा जाएगा
  • Step-2 आप जिस भाषा में अपना इंटरेस्ट रखते हैं उस भाषा को सिलेक्ट कर सकते हैं अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है। उस पेज में आपसे कुछ पर्सनल डिटेल मांगी जाती है जिन्हें भरना होता है
  • Step-3 पर्सनल डिटेल में आपसे आपका नाम, जेंडर आपके मोबाइल नंबर आदि मांगा जाता है। इन सभी को आप भर दें। और उसके बाद आपको एक एडल्ट पोस्ट का ऑप्शन दिखाई देता है
  • Step-4 इतना करने के बाद आपको नीचे एक सबमिट का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। उस सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  • Step-5 जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ShareChat App की तरफ से ओटीपी भेजा जाता है उस ओटीपी को एंटर कर दें
  • Step-6 मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से बन जाता है और उसके बाद आप ShareChat App का इस्तेमाल कर सकते हैं

ShareChat App को कैसे इस्तेमाल करे

  1. सबसे पहले आप ShareChat App को खोलें
  2. ShareChat जब आपके मोबाइल फोन में ओपन हो जाता है तो आपको उसका एंटर फेस देखने को मिलता है। जहां पर आपको कई पोस्ट नजर आती है
  3. कई कैटेगरी देखने को मिलती है उन कैटेगरी में आप अलग-अलग प्रकार की पोस्ट को पढ़ सकते हैं
  4. ShareChat App में आपको एक प्रोफाइल का आइकॉन देखने को मिलता है वहां जाकर आप अपने अकाउंट की प्रोफाइल को चेंज कर सकते हैं और नई प्रोफाइल भी अपलोड कर सकते हैं.
  5. ShareChat में “+” आईकन देखने को मिलता है वहाँ जाकर आप भी अपनी पोस्ट को अपलोड कर सकते हैं
  6. ShareChat App में नीचे की तरफ आपको सर्च का एक ऑप्शन देखने को मिलता है। जहां पर आप किसी भी यूजर या फिर किसी भी प्रकार की पोस्ट को सर्च कर सकते हैं.
  7. इस एप्लीकेशन में आपको एक चैट का ऑप्शन भी उपलब्ध होता है। इस चैट के ऑप्शन की मदद से आप ShareChat पर उपलब्ध किसी भी फ्रेंड के साथ चैटिंग कर सकते हैं

ShareChat App Features in Hindi

ShareChat App बहुत ही अच्छा Video Status App है इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाता है ShareChat में आपको कई अलग-अलग कैटेगरी देखने को मिलती है और उन सभी कैटेगरी के अंदर अलग-अलग पोस्ट उपलब्ध होती है जिनको देखकर या पढ़कर आप इंजॉय कर सकते हैं.

Massages

मैसेज के ऑप्शन के अंदर आप किसी भी शेयर चैट पर अपने फ्रेंड को बना सकते हैं और उसके साथ चैटिंग कर सकते हैं ShareChat के अंदर यह फीचर काफी अमेजिंग है.

Jokes

इस ऑप्शन के अंदर आपको जोक्स से रिलेटेड वीडियो और फोटो मिलते हैं। इन फोटो और वीडियो को आप अपने व्हाट्सएप फ्रेंड के साथ भी शेयर कर सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं

Knowledge

इस कैटेगरी के अंदर आपको नॉलेज और पढ़ाई से रिलेटेड पोस्ट देखने को मिलती है। इस कैटेगरी में आपको जनरल नॉलेज से जुड़ी पोस्ट देखने को मिलती है। जिन्हें पढ़कर आप भी अपना knowledge बढ़ा सकते हैं.

WhatsApp

ShareChat App में इस ऑप्शन में आपको व्हाट्सएप के फॉरवर्ड मैसेज दिन देखने को मिलते हैं। इस कैटेगरी में आपको व्हाट्सएप जोक्स और व्हाट्सएप से रिलेटेड पोस्ट देखने को मिलती है.

Love Message

इस केटेगरी में आपको रोमांटिक और लव मैसेजेस देखने को मिलते हैं। यहा रोमांटिक और प्यार से जुड़ी शायरियां भी देखने को मिलती है जिन्हें पढ़कर आप इंजॉय कर सकते हैं.

Videos

इस ऑप्शन में आपको रोमांटिक, फनी और इमोशनल वीडियो देखने को मिलती है यह आपके मनोरंजन के लिए है और शेयरचैट की यह कैटेगरी भी काफी अच्छी है.

शेयर चैट में यह कुछ मुख्य फ़ीचर होते हैं इसी के साथ अगर आप ShareChat में कोई पोस्ट अपलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इमेज, वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज के ऑप्शन मिल जाते हैं। आप जिस फॉर्मेट में अपनी पोस्ट को अपलोड करना चाहते हैं उसे फॉर्मेट को सेलेक्ट कर ले.

ShareChat App में आपको कई प्रकार की भाषा देखने को मिलती है। आप जिस भाषा में शेयर चैट का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर सकते हैं शेयर चैट में हिंदी, तेलुगू, मलयालम मराठी और इंग्लिश जैसी भाषा देखने को मिलती है.

ShareChat App से पैसे कैसे कमायें

ज्यादातर लोग ShareChat App को अपने मनोरंजन के लिए डाउनलोड करते हैं और उसका उपयोग करते हैं। लेकिन उनको यह पता नहीं होता है कि आप ShareChat का उपयोग करके पैसे भी कमा सकते हैं

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करने की आवश्यकता होती है जैसे आप नॉर्मल ही शेयर चैट का उपयोग करते हैं उसी प्रकार शेयरचैट का उपयोग करता है तो आपको पैसे मिलेंगे.

जब आप ShareChat App की वीडियो को व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं तब उसी शेयर की हुई वीडियो के जरिए आपको शेयर चैट में अर्निंग होती है। शेयर चैट में फिलहाल वॉलेट का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है लेकिन जब ShareChat App को अपडेट करोगे तो यह फ़ीचर भी आपको देखने को मिल जाएगा.

ShareChat App में आपके द्वारा कमाई गई राशि को विड्रोल करने की जरूरत नहीं होती है और इसमें आपको कोई भी विड्रोल प्रोसेस की भी आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि जब आप ShareChat Account बनाते हैं.

तो उस टाइम आप जिस मोबाइल नंबर को डालते हैं उस नंबर पर पेटीएम अकाउंट होना चाहिए। अगर आपका पेटीएम नंबर उस अकाउंट पर होता है तो शेयर चैट आपकी राशि को बाय डिफॉल्ट आपके पेटीएम में ट्रांसफर कर देता है.

ShareChat App पर चैट कैसे करें

ShareChat App के अंदर आपको एक चैटिंग करने का ऑप्शन दिया जाता है जिसके जरिए आप ShareChat पर उपलब्ध किसी भी फ्रेंड से चैटिंग कर सकते हैं। शेयर चैट में उपलब्धि ऑप्शन काफी अच्छा है और इसके जरिए आप नए फ्रेंड भी बना सकते हैं.

ShareChat App में एक एक चैट का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करके किसी अनजान के साथ चैटिंग कर सकते हैं जब तक आप नहीं चाहेंगे तब तक वह आपकी प्रोफाइल नहीं देख पाएगा.

जब आप उससे अच्छी बात करके प्रोफाइल शो करते हैं तब सामने वाला भी आपके साथ प्रोफाइल शो करता है इसी साथ आप चैट के ऑप्शन के जरिए नए फ्रेंड बना सकते हैं.

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें

How To Download Video From ShareChat App – ShareChat App से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

आप अगर शेयर चैट का उपयोग करते हैं या फिर शेयर चैट पर नए हैं यह सभी को जाना चाहिए कि शेयरचैट की वीडियो को डाउनलोड कैसे करें क्योंकि शेयर चैट पर तो उस वीडियो को देख लेते हैं लेकिन कोई वीडियो अच्छी लगती है जिन्हें आप अपनी मेमोरी में सेव करके रखना चाहते हैं तो उन्हें डाउनलोड करना पड़ता है.

ShareChat में वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा प्रोसेस करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि जब आप वीडियोस को देख रहे होते है तो उसी वीडियो के नीचे आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन नजर आता है। उसी डाउनलोड के ऑप्शन पर आप क्लिक कर ले आपकी वह वीडियो डाउनलोड होकर आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी.

शेयर चैट एप्लीकेशन बहुत अच्छा वीडियो स्टेटस एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अच्छे-अच्छे वीडियो स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं इसीलिए ShareChat App को सबसे बेस्ट माना जाता है ShareChat के जरिए आप अपने WhatsApp Status को भी डाउनलोड कर सकते हैं.

तो हमनें आपको ShareChat App के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की हैं जिसके द्वारा आप इस एप्प के बारे में अच्छे से समझने में मद्त मिली होगीं औऱ अब आप आसानी से इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हम उमीद करते है कि ShareChat App क्या है और ShareChat कैसे इस्तेमाल करते है ऐसी सभी जानकारी आपकों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मिल गयी होंगी तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता हैं तो इसे अपने उन्ह दोस्तों के साथ जरूत Share करें जो अपने WhatsApp के लिए नये-नये स्टेटस ढूंढते रहते है.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular