HomeHow ToWhat Do You Mean In Hindi: इसका यूज़ कहाँ और कैसे करते...

What Do You Mean In Hindi: इसका यूज़ कहाँ और कैसे करते है ?

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं व्हाट डू यू मीन (what do you mean in hindi) के बारे में, और आज हम व्हाट डू यू मीन से संबंधित सभी सवालों को हल करेंगे और उसकी पूरी जानकारी जानेंगे.

हम जानेंगे कि What Do You Mean In Hindi, What Do You Mean का मतलब क्या है, What do you mean meaning in hindi, आदि बाते विस्तार से जानेगे.

What do you mean का मतलब होता है, आप का मतलब क्या है या आप कहना क्या चाहते हैं, आप इन दोनों शब्दों का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इन दोनों शब्दों को अलग-अलग परिस्थिति में इस्तेमाल किया जाता है जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे.

What Do You Mean In Hindi

दोस्तो व्हाट डू यू मीन का अर्थ होता है, आपका मतलब क्या है, या आप क्या कहना चाहते है,  व्हाट डू यू मीन को हम उस वक्त इस्तेमाल करते हैं जब किसी दो व्यक्ति के बीच बातचीत हो रही हो और उस वक्त पहला व्यक्ति कोई ऐसी बात कह देता है

जो कि दूसरे व्यक्ति को समझ में नहीं आता है तो इस स्थिति में दूसरा व्यक्ति पहला व्यक्ति से कहता है व्हाट यू मीन आप का मतलब क्या है या आप कहना क्या चाहते हैं.

What Do You Mean Uses In Hindi

What do you mean इस वाक्य के कई उपयोग होते हैं, यह वाक्य प्रयोग करने के लिए बहुत ही सरल है, जब कोई दो व्यक्ति बात कर रहे हो और उनमें से एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की गई बात या की गई हरकत समझ ना आए, तो वह उनसे पूछता है, व्हाट डू यू मीन.

जिससे उसका मतलब होता है, कि दूसरे व्यक्ति को पूछना की आपका मतलब क्या है ? ताकि उसे उसकी बातें सरलता से समझ आए.

अगर यह बात समझ जाए, इस वाक्य का उपयोग कब कब और कहां कहां करते हैं, तो इसे प्रयोग करने में आसानी होगी.

What do you mean Meaning In Hindi इस वाक्य के एक से अधिक अर्थ भी हो सकते हैं, जैसे पहला अर्थ, ” आपका मतलब क्या है ” होता है.

वैसे ही इसका एक और अर्थ होता है, कि ” आप कहना क्या चाहते हैं ? ” इन दो अर्थों को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है। और अलग-अलग स्थितियों में इस वाक्य ” What Do You Mean ” को प्रयोग किया जाता है.

इस लेख में ऐसे ही अलग-अलग प्रकार के उपयोग के बारे में समझाया गया है। निम्नलिखित दिया गया है, कि इस वाक्य को किन किन स्थितियों में उपयोग कर सकते हैं, व किया जाता है.

पहली परिस्थिति होती है: जब इसे गुस्से में उपयोग किया जाता है।

उदाहरण के रूप में, यदि 2 लोग बातचीत कर रहे हैं, और उसमें से दूसरे व्यक्ति ने पहले व्यक्ति का कुछ मजाक बनाने के लिए कुछ बोल दिया, तो पहला व्यक्ति गुस्से की भावना से उसे पूछता है, व्हाट डू यू मीन ? अर्थाथ आपका मतलब क्या है या आप कहना क्या चाहते हैं।

दूसरी परिस्थिति यह होती है :-  जब इससे जानने की इच्छा की वजह से प्रयोग किया जाता है अथवा जिज्ञासा के कारण प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण: जब दो या कई लोग बातें कर रहे हो और कोई किसी कार्य को या किसी भी स्थिति को बोल कर समझा रहा हो, वह सब लोगो में से किसी को या बाकी सब को आसानी से समझ नहीं आ रही, तो वे अधिक जानने की इच्छा से पहले व्यक्ति को पूछते हैं, कि ” व्हाट डू यू मीन “, आपका मतलब क्या है.

What Do You Mean के दो अलग अलग मतलब

दोस्तो अगर आप What do you mean शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो इस शब्द का मतलब दो अलग अलग परिस्थिति के लिए अलग अलग हो सकती है आइए जानते हैं कि इस शब्द का दो अलग-अलग मतलब क्या निकलता है.

Situation 1 – पहली परिस्थिति

पहली परिस्थिति ऐसी है कि मान लीजिए कोई दो व्यक्ति आपस में किसी गंभीर विषय पर बातचीत कर रहे हो और ऐसे में दूसरा व्यक्ति पहला व्यक्ति का मजाक बनाते हुए कुछ कहता है 

तो ऐसे में पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को यह कहता है कि व्हाट यू मीन अर्थात आप कहना क्या चाहते हैं यानी कि इस शब्द को वह गुस्से में इस्तेमाल कर रहा है.

Situation 2 – दूसरी परिस्थिति

दूसरी परिस्थिति ऐसी है कि मान लीजिए कोई दो दोस्त आपस में बात कर रहे हैं और पहले दोस्त ने कुछ ऐसे बात कह दी जो कि दूसरे दोस्त को समझ में नहीं आए तो दूसरा दोस्त उस बात का मतलब जानने के लिए पहले दोस्त को बोलता है.

What do you mean अर्थात आप का मतलब क्या है इस स्थिति में दूसरे दोस्त ने व्हाट यू मीन शब्द का उपयोग पहले दोस्त द्वारा किए गए बात का मतलब जानने के लिए कर रहा है

यानी कि इसमें दूसरे दोस्त जिज्ञासु स्वभाव के प्रतीत होते हैं यहां जानने की इच्छा से वह व्हाट यू मीन शब्द का इस्तेमाल करता है.

हमारे अन्य आर्टिकल भी पड़े

Synonyms of What Do You Mean

दोस्तो ऐसे बहुत सारे अच्छे होते हैं जिनका अर्थ व्हाट डू यू मीन से रिलेटेड होता है हमार डू यू मीन की जगह इन वाक्यों का प्रयोग भी कर सकते हैं, वो वाक्य इस प्रकार है :-

  • What are you saying

Ans – आप क्या कह रहे है.

  • What it means

Ans – इसका क्या अर्थ है.

  • What does that means

Ans – उसका मतलब क्या है

  • What are you trying to say

Ans – आप क्या कहने की कोशिश कर रहे है.

  • What you mean

Ans – आप का मतलब क्या है

  • What do you want to say

Ans – आप क्या कहना चाहते है

Conclusion

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताया गया what do you mean in hindi से सम्बंधित आर्टिकल आपको पसंद आया होगा,  हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए नंदनी शर्मा की सभी छोटी बड़ी जानकारियों से अवगत कराया और बताया कि

What Do You Mean In Hindi, What Do You Mean का मतलब क्या है, What do you mean meaning in hindi, 

अगर आपको हमारे द्वारा बताई जानकारी पसंद आयी होतो अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे, अन्य ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पड़ने के लिए आपके अपने ब्लॉग को गूगल पर सर्च करे.

दोस्तों इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं, हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब हम दे पाए.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular