HomeAndroid TipsWhat Is Coding In Hindi, Coding क्या है, Coding कैसे सीखें

What Is Coding In Hindi, Coding क्या है, Coding कैसे सीखें

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है, आज हम बात करने वाले हैं, What Is Coding In Hindi, Coding क्या है? आदि टॉपिक के बारे में.

दोस्तों आपके पास स्मार्टफोन तो जरूर होगा, और उसमें आप बहुत सारी चीजें भी सर्च करते होंगे, आपने अपने स्मार्टफोन में बहुत सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन भी चलाई होंगी, तो दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा कि यह वेबसाइट और सॉफ्टवेयर आखिर बनते कैसे है.

मोबाइल और कंप्यूटर में आजकल हर किसी की दिलचस्पी होती है, और आजकल सभी लोग समय के साथ चलना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान में जो युग है वहां इंटरनेट का युग है, वर्तमान में सभी छोटे बड़े काम मोबाइल और कंप्यूटर की सहायता से ऑनलाइन हो रहे है.

तो बहुत सारे लोगों की रूचि होती है कि वहां कंप्यूटर प्रोग्राम, वेबसाइट, गेम्स ओर सॉफ्टवेयर आदि बनाना सीखे, यह सब सीखने के लिए सबसे पहले आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और कोडिंग सीखनी पड़ेगी क्योंकि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रयोग करके प्रोग्राम बनाया जाता है.

आजकल सभी चीजें स्मार्ट होती जा रही है, उदाहरण के लिए जैसे कि पहले हमें अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए बैंक ही जाना पड़ता था, उसके बाद एटीएम आया और हम एटीएम से पैसे निकालने लगे, उसके बाद डिजिटल सिस्टम के कारण वर्तमान में हम घर बैठे पैसे निकाल सकते हैं.

और एक दूसरे को ट्रांसफर भी कर सकते हैं, और इस सुविधा के कारण हमारे समय की भी बचत होती है और हमें ज्यादा परेशानियों का भी सामना नहीं करना पड़ता है। तो चलिए दोस्तों अब हम जानते है, Coding क्या है, Coding कैसे सीखें आदि चीजो के बारे में.

Coding क्या है | What Is Coding

Coding को प्रोग्रामिंग के रूप में जाना जाता है, कंप्यूटर पर हम जो भी काम करते है, वह काम coding के जरिये ही किया जाता है, Coding के जरिये ही Computer को बताया जाता है कि उसे क्या करना है।यानी कि computer जिस भाषा को समझता है, उस भाषा को coding कहा जाता है.

अगर आपको coding language आती है तो आप आसानी से एप्लिकेशन या वेबसाइट बना सकते है, इसके अलावा बहुत सारी चीजें coding language से की जा सकती है, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ओर रोबोटिक्स आदि.

Computer में कोडिंग या Programming नही दिखती है, हमे बस सामने की चीजें दिखाई देती है, Coding ओर Programming में Front End ओर Back End होता है, जिसकी सहायता से हम कंप्यूटर और स्मार्ट फोन का उपयोग कर पाते हैं.

Programming की बहुत सारी languages होती है, कोई वेब डेवलपमेंट के लिए तो कोई android app development के लिए use की जाती है, यहां सब कोई भी व्यक्ति बिना नॉलेज के नहीं कर सकता है, Programming या Coding करने के आपको इसका अच्छे से नॉलेज होना चाहिए.

दोस्तों कोडिंग की बहुत सारी लैंग्वेज एस होती है जिन्हें सीखना बहुत जरूरी होता है हम आपको कुछ ऐसे लगे जब बताएंगे इनको पढ़ने के बाद आपको कोडिंग सीखने में बहुत मदद मिलेगी.

कोडिंग लैंग्वेज | Coding Language

कोडिंग की प्रमुख लैंग्वेज इस प्रकार है –

C Language

C Language को डेनिस रिची ने सबसे पहले 1969 से 1973 के बीच डेवलोप किया था, JAVA, PHP, Javascript, ओर language के Syntax सभी C language पर आधारित है.

C++ Language

C++ बहुत ही powerfull प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, इसका इस्तेमाल games, ब्रोवेर, ओर ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित करने के लिए किया जाता है, c++ बहुत ही पावरफुल होने के साथ बहुत फैक्सिबल भी है, C++  लैंग्वेज ऑफ प्रोग्रामिंग को सपोर्ट करता है.

JAVA

Java एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसका इस्तेमाल ऐप बनाने के लिए किया जाता है, JAVA को। Sun Microsystems ने 90 दसक में डेवेलोप किया था, apk डेवलोपमेन्ट के लिए java सबसे आसान लैंग्वेज है, java नेटवर्क एप्लीकेशन बनाने के लिए ही डिज़ाइन किया जाता है, अगर आपको जावा लैंग्वेज की नॉलेज है तो आप apk डिज़ाइनर बन सकते हैं.

HTML

HTML एक Coding लैंग्वेज है, HTML लैंग्वेज का इस्तेमाल वेबसाइट डेवलपमेंट में सबसे ज्यादा किया जाता है,  HTML का अर्थ HYPERTEXT MARKUP LANGUAGE होता है, html को टीम बर्नर्स ली ने 1980 में खोजा था.

HTML में सबसे जरूरी होता है tag अगर हम सही से टैग नही करेंगे तो html भी काम नही करेगा, HTML में कई छोटे कोड होते जो मिल कर पूरी html सीरीज बनाते है, HTML को हम नार्मल नोटपैड पर ही लिखते है, HTML language को सीखने के बाद आप आसानी से website बनाई जा सकती है.

Python

HTML, CSS ओर JAVASCRIPT में Python में सबसे अलग है, Python language का इस्तेमाल डेटा साइंस होता है

अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

  • PHP
  • MY SQL
  • CSS
  • JAVA SCRIPT
  • .NET

Coding कैसे सीखें

  • Coding को आप अपना कैरियर चुनना चाहते है, तो आप कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग, BCA या MCA डिग्री कर सकते है.
  • कोडिंग करने के लिए जरूरी नही की आप डिग्री करे, कोडिंग सीखने के लिए institute या ऑनलाइन ट्यूटोरियल की सहायता भी ले सकते है.
  • कोडिंग की दुनिया में सबसे पहले आपको HTML ओर CSS को सीखना होगा, जिसके जरिये केवल बुनियादी वेबसाइटों को विकशित कर सकते है.
  • भुगतान प्रणाली या डेटाबेस, सुरक्षा से जुड़ी वेबसाइटों के लिए, आपको javascript, SQL, PHP, Python आदि को जानना होगा.
  • मोबाइल IOS ओर android के लिए java, kotlin, या flutter आदि लैंग्वेज को सिखना होगा.

Coding सीखने के लिए वेबसाइट

Online Coding सीखने के लिए निम्नलिखित वेबसाइट है, जिनकी सूची इस प्रकार है –

  • W3schools
  • Tutorialspoint
  • Javatpoint
  • Codecademy

इन website के अलावा Youtube पर भी बहुत सारे चैनल जहा से आप coding सिख सकते है.

  • CodeWithHarry
  • MySirG

Coding के लिए इंडिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी

नीचे आपको कोडिंग सीखने के लिए इंडिया की 10 बेस्ट यूनिवर्सिटी बताई गई है, जहा से आप कोडिंग सिख सकते है.

  • Vellore institute of technology
  • Indian institute of technology ( BMU ) varanasi
  • National institute of technology Tiruchirapalli
  • Indian institute of information technology allahabad
  • IIT Hydrabad
  • IIT Madras
  • The LMN institute of information technology.
  • Delhi technological University
  • Dhirubhai ambani Institute of information and communication technology.
  • Indra prastha institute of information technology delhi.

Coding सीखने के लाभ

दोस्तों अगर एक बार आप कोडिंग सीख गए हैं तो उसके बाद आप निम्नलिखित काम कर सकते है, तो आइए दोस्तो अब हम जानते है कोडिंग सीखने के लाभ.

  • Coding सीखना वर्तमान में बहुत जरूरी है, क्योकि कोडिंग एक ऐसी skill है जिसकी वर्तमान में बहुत डिमांड है.
  • एक कोडर या कंप्यूटर प्रोग्रामर के पास वर्तमान में जॉब के सुनहरे अवसर प्राप्त है, वह अपनी अच्छी स्किल्स के कारण अच्छे पैसे कमा सकते है.
  • कोडिंग की सहायता से आप वीडियो गेम, वेबसाइट, एप्लीकेशन बना सकते है, इसके अलावा आप दूसरी किसी बड़ी कंपनी में काम करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है.
  • Coding के लिए Logical thinking की आवश्यकता होती है, आपको computer में स्टेप बाय स्टेप काम करना होता है.

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताया गया What Is Coding In Hindi | Coding क्या है ?  से संबंधित आर्टिकल पसंद आया होगा, हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए वेब सीरीज के बारे में सभी छोटी-बड़ी जानकारियों से अवगत कराया ओर बताया कि.

What Is Coding In Hindi, Coding क्या है, Coding कैसे सीखें, Coding सीखने के फायदे, Coding सीखने के लिए इंडिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी, All Coding Languages.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें, ताकि वहां भी What Is Coding In Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी जान पाए, और यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है.

ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉक को गूगल पर भी सर्च कर सकते है.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular