नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है, दोस्तों आप सभी को भी सोशल मीडिया पर नए-नए विचार या प्रेरणा से भरी शायरी डालने की आदत होगी या आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यू थॉट्स डालना पसंद करते होंगे.
तो आज के इस लेख में हम आपको thought of the day in hindi बताएंगे दोस्तों नए-नए विचारों को पढ़कर हमारे मन को शांति मिलती है हमारे मन में किसी काम को करने के लिए प्रेरणा आती है क्योंकि दोस्तों अगर हम कोई काम करते हैं.
और उसमें हमें असफलता प्राप्त होती है तो हमें मोटिवेशन की जरूरत होती है जो हमें मोटिवेशनल थॉट्स के जरिए या शायरी के जरिए मिल जाती है तो हमें उस काम के प्रति रूचि बढ़ जाती है, दोस्तो आज काल बहुत सारे लोग Internet पर thoughts पढ़ना चाहते है, जो कि बहुत अच्छी बात है.
दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सारे लोग अलग-अलग प्रकार के thought सर्च करते हैं क्योंकि सभी की पसंद एक जैसी नहीं होती है सभी अपनी कैटेगरी के हिसाब से जिन्हें उसने रुचि होती है उन्हें वहां सर्च करते हैं और उन्हें दोस्तों को वहां पढ़ना पसंद भी करते हैं
क्योंकि आजकल इंटरनेट का जमाना है कोई भी बुक्स के द्वारा अच्छी बातें या हॉट से नहीं पड़ता है आजकल सभी लोग अपने मोबाइल पर ही थॉट्स पढ़ना पसंद करते हैं क्योंकि वहां क्योंकि आजकल सभी लोग बिजी रहते हैं.
और वहां मोबाइल के माध्यम से जब भी उन्हें समय मिलता है वहां अपनी पसंदीदा thoughts या कोई भी चीज पढ़ लेते हैंज़ जिससे उनका समय बचता है, ओर उन्हें असुविधा भी नही होती है.
तो चलिए दोस्तो अब हम आपको विभिन प्रकार के thought of the day in hindi बताते है, जिन्हें पढ़कर आप अपना समय अच्छे से व्यतीत कर सकते है, और उन सुविचार को पड़कर आपके मन को शांति मिलेगी.
Table of Contents
Thoughts Of The Day in Hindi
दोस्तो अब हम आपको थॉट्स ऑफ द डे इन हिंदी में केटेगरी के हिसाब से सभी प्रकार के टॉप सुविचार बताएंगे, जिन्हें पढ़ कर आप अपने जीवन में अच्छी बातें जानेगे ओर अपने जीवन में उन सुविचारों को अपनाएंगे जिससे आपका जीवन सुखमय होगा.
Best Thought Of The Day in Hindi
कोई भी सफलता एक रात में नही मिलती, उसके पीछे न जाने। कितने वर्षो की कड़ी मेहनत होती है
जब तक जीना तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है
अपनो पर भी उतना ही विश्वास रखो जितना दवाइयों पर रखते हो, बेसक थोड़े कड़वे होंगे पर आपके फायदे के लिए होंगे
खुद पर भरोसा करना कोई परिंदे से सीखो जब वहां शाम को अपने घोंसले में आते हैं, तो उनकी सोच में कल के लिए कोई दाना नहीं होता है
गलती स्वीकार करने में कभी देर नहीं करनी चाहिए क्योंकि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुश्किल होगी
उनके लिए सवेरे नहीं होते जो जिंदगी में कुछ पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं, उजाला तो उनका होता है जो बार-बार हारने के बाद भी कुछ पाने की उम्मीद रखते हैं
पिता की मौजूदगी सूरज जैसी होती है, सूरज गर्म जरूर होता है परंतु ना हो तो अंधेरा छा जाता है
अपना अच्छा वक्त उन्हीं को दो जो बुरे वक्त में आपके साथ थे
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना मजा तो जब आता है, जब दौलत आपकी हो और घमंड पिता करें
अगर जिंदगी में सफल होना है तो दोड़ो, दौड़ नहीं सकते हो तो चलो चल नहीं सकते हो तो रेंगो परंतु परंतु जिंदगी में आगे बढ़ते रहो
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो बल्कि खुद अच्छे बन जाओ क्या पता आपसे मिलकर किसी की तलाश खत्म हो जाए
हीरे को परखना है तो अंधेरे का इंतजार करो, क्योंकि धूप में तो कांच का टुकड़ा भी चमकता है
जब तक किसी काम को किया नहीं जाए तब तक वहां काम असंभव ही लगता है
मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है
पिता नीम के पेड़ कैसा होता है, जिसके पत्ते भले ही कड़वी हो छाया हमेशा ठंडी ही देता है
खामोसी से रोने वाले का दर्द समझना, यह हर किसी के बस की बात नहीं है
ढूंढना है तो परवाह करने वालों को ढूंढिए, इस्तेमाल करने वाले तो आपको खुद ही ढूंढ लेंगे
इंसान का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है, जो कोई नहीं सिखाता वह वक्त सिखाता है
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है और इंसान की खोने के बाद
बीते हुए कल को कभी याद मत करो पर उससे मिले हुए शब्द को कभी मत भूलो
अच्छा इंसान अपनी जुबान से जाना जाता है अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है
बीते हुए कल को कभी याद मत करो पर उससे मिले हुए शब्द को कभी मत भूलो
पक्के इरादे तकदीर बदल देते हैं किस्मत मोहताज नहीं हाथों की लकीरों की
आपके कर्म ही आपकी पहचान है वरना एक ही नाम के लाखो इंसान हैं
हम क्या हैं वह सिर्फ हम ही जानते हैं लोग तो सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा लगा सकते हैं
जब इंसान को कोई भी चीज बिना मेहनत के मिल जाती है तो वह उसकी कदर नहीं समझता है
अगर आप जिंदगी में मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं तो भगवान भी जाता है कि अभी आप को और मजबूत इंसान बनाना है
जिस इंसान ने कभी कोई गलती नहीं की जाहिर सी बात है उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश भी नहीं की
समय हाथ से निकल जाने के बाद केवल पश्चाताप ही हाथ लगता है
दुनिया पर जीत हासिल करने से पहले अपने मन पर जीत हासिल करना जरूरी है
जीवन में इतना संघर्ष कर लेना चाहिए, कि अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए किसी दूसरे का उदाहरण देना ना पड़े
घमंड और पेट जब यह दोनों बढ़ने लगे तब इंसान चाह कर भी किसी को गले नहीं लगा सकता
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, मजा तो तब आता है जब खुसबू आपके किरदार से आये
कोई भी तुम्हें उस वक्त तक हरा सकता है, जब तक आप खुद से हार ना मान लो
इस दुनिया में शायद दोबारा हम नही आये, इसलिए जिंदगी को ऐसे जियो की दोबारा आने की ख्वाहिश ना रहे
अपनी किस्मत को दोष मत दो, इंसान के रूप में जन्म मिला यह किस्मत नही तो क्या है
अच्छा वक्त उसी का होता है, जो किसी का बुरा नही सोचता है
जो हमारे सुख में साथ देते है वे रिश्ते होते है, ओर जो हमारे दुख में साथ देते है वह फरिश्ते होते है
धैर्य कड़वा तो हो सकता है, लेकिन उसका फल सदैव मीठा ही होता है
हमारी परिस्थितिया जितना ज्यादा हमे तकलीफ देती है, उससे भी ज्यादा हमे उन तकलीफो को सहने के लिए तैयार करती
जीवन मे एक बात हमेशा याद रखना जब भी हमारा हौसला आसमान की उचाईयो को छुएगा, तो कोई ना कोई हमारे पंखों को काटने जरूर आएगा
गलतियों से सिख कर आगे बढ़ने का प्रयास ही आपको सफलता दिलाता
किसी दूसरे व्यक्ति को बदलने की कोशिश करना व्यर्थ है, अगर बदलाव ही करना है तो खुद का करो
मेहनत करने से दरिद्रता दूर हो जाती है, धर्म करने से पाप दूर हो जाता है ओर मौन रहने से कलह दूर हो जाता है
Motivational Thought In Hindi
जिंदगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है ही एक दिन मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सीख लो
जीवन में शांति चाहते हैं तो दूसरो की शिकायते करने से बेहतर है खुद को बदल लें, क्योकि पूरी दुनिया मे कार्पेट बिछाने से बेहतर है खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना सरल है.
तरक्कियों की दोड़ में उसी का जोर चल गया, जो बना के रास्ता भीड़ से निकल गया
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर कसम खाता हूं , एक दिन ऐसा लाऊँगा मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर
सीढ़ियों की जरूरत उन्हें होती है जिन्हें छत पर जाना होता है, मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता भी खुद ही बनाना है
राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातो से जंग जीती वही सूर्य बनकर निकलता हैं
जीत निश्चित होतो कायर भी लड़ सकते है, बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नही छोड़ता है
मुसाफिर कल भी था मुसाफिर आज भी हु, कल आपनो की तलाश में था आज अपनी तलास में हु
जिंदगी का सफर मानो तो मौज है, वरना समस्या तो रोज है
जो रातो को कोशिशों में गवा देते है, वही सपनो की चिंगारी को ओर हवा देते
ज्ञान से शब्द समझ में आते है, ओर अनुभव से अर्थ
धैर्य रखना कभी निराश मत होना, जिसने तुमको बनाया है वो इस संसार का सबसे बड़ा लेखक
जीवन की अधिकांश गलतिया जल्द बाजी में लिए गए फेसलो की वजह से होती है, सोचे समझे ओर फिर उस काम को करे
में शुक्रिया करता हु उन सभी लोगो का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया, क्योकि उन्हें भरोसा था कि में मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हु
जिसने भी खुद को खर्च किया है, दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया है
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेगे, वह उतना ही निराश करेगा, कर्म में विश्वाश रखो आपको अपनी अपेक्छाओ से हमेशा अधिक मिलेगा
हमारे अन्य आर्टिकल भी पड़ें
- Bageshwar Dham क्या है | महाराज धीरेन्द्र कृष्ण का जीवन परिचय, बागेश्वर धाम कैसे जाए
- IPS Full Form in Hindi | आईपीएस कैसे बने | IPS की चयन प्रक्रिया
- पैसे कमाने वाला गेम | 10+ Paise Kamane Wala Game 2022
- Meesho App Kya Hai: Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2022
- Refurbished Meaning In Hindi: Refurbished क्या है इसके फायदे और नुकसान
- KYC Full Form in Hindi | KYC क्या है और कैसे करे | KYC Document | Online KYC
- 25+ Business Ideas in Hindi जाने नए बिज़नेस आईडिया और कमाए लाखो रुपये
- Meta Meaning in Hindi – Meta क्या है | Metaverse की पूरी जानकारी
Positivity Thought in Hindi
जीतने से पहले जीत और हारने से पहले हार कभी नही माननी चाहिए
जिंदगी में इतनी तेजी से आगे बढ़ो कि लोगों के बुराइयों के धागे आपके पैरों में उलझने से पहले ही टूट जाए
किसी को हराना बहुत आसान है परंतु किसी को जीतना बहुत मुश्किल है
ये जिंदगी है साहब उलझेंगे नहीं तो सुलझेंगे कैसे और बिखरेंगे करेंगे नहीं तो निखरेगी कैसे
खुशियां या प्रसन्नता कोई पहले से निर्मित चीज नहीं है, बल्कि यहां हमें हमारे ही कर्मों से मिलती है
जीवन में कोई आसान रास्ता नहीं होता मंजिल हमेशा परिश्रम से ही हासिल की जाती है
इंतजार करने वाले लोगों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले लोग छोड़ कर चले जाते हैं
हमें कठिनाइयों का डटकर सामना करना चाहिए, क्योंकि क्या पता दूसरे काम में इससे भी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़े
देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है जब तक उसे पूरा करने के लिए मेहनत ना की जाए
जब तक हम अपनी कठिनाइयों एवं समस्याओं का जिम्मेदार दूसरों को मानते रहेंगे तब तक हम उन समस्याओं एवं कठिनाइयों को मिटा नही सकते
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं, क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुंच जाते हैं
अगर हम चाहे तो अपनी मेहनत ओर आत्मविश्वास के दम पर अपना भाग्य खुद बदल या लिख सकते हैं, अगर हमें मेहनत करनी नहीं आती तो हम अपना भाग्य नहीं बदल सकते बल्कि परिस्थिति हमारा भाग्य लिख देती
हर वक्त दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय खुद की सफलता पर ध्यान दो
उलझनों का बोझ सर से उतार दो जिंदगी बहुत छोटी है हंस के निकाल दो
अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है किसी के हौसलों का नहीं
मंजर बुरा हो सकता है मंजिल नहीं, दौर बुरा हो सकता है परन्तु जिंदगी नहीं
कभी हार मत मानो आज दिन बुरा है कल भी बुरा हो सकता है परंतु एक दिन धूप जरूर निकलेगी
जीतने का मजा तब आता है जब सब आपके हारने का इंतजार कर रहे हो
पंछी कभी अपने बच्चों को भविष्य के लिए घोसले बना कर नहीं देते हैं बल्कि उन्हें उड़ाने की कला सिखाते हैं
इंसान के दो नाम होते हैं, पहला वो जिस नाम के साथ वहां पैदा होता है, और दूसरा वह जो वहां कमाके बनाता
वक्त सभी को मिलता है जिंदगी बदलने के लिए, लेकिन जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए
कठिनाइयां मनुष्य को इतना सिखा सकती है जितना 10 गुरु मिलकर भी नहीं सिखा सक
जीवन की हर सुबह हमारे पास कुछ शर्तें लेकर आती है, तो जीवन की हर शाम हमे कुछ तजुर्बा देकर जाती है
महान व्यक्ति कभी अभिमानी नही होता, ओर अभिमानी व्यक्ति कभी महान नही होता
सच्चे रिश्तो का गलत इस्तेमाल कभी मत करना , क्योकि अच्छे लोग जीवन मे बार बार नही मिलते
प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता है, ओर प्राथना ऐसे करो जैसा सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है
जो इन्सान आपकी जीत के लिए खुद हार मान ले, उस इंसान से आप जीवन मे कभी नही जीत सक
इंसान की सफलता उसके हाथों की लकीरों में नही, बल्कि माथे के पसीने में होती है
झूट बोलना, चोरी करना, एवं दुसरो का अपमान करना यह तीनों आदते इंसान के चरित्र को बर्बाद कर देती है
जिस मनुष्य में आत्मविश्वास नही है, वह शक्तिमान होकर भी कायर है, ओर बुद्धिमान होकर भी मूर्ख है
सफलता पहचान की मोहताज नही होती, सफलता तो मेहनत और जुनून की दीवानी होती है
किस्मत ओर मेहनत में सिर्फ इतना फर्क है की, किस्मत एक दिन थम जाती है और मेहनत थमने का नाम नही लेती है.
निष्कर्ष
आशा करते है दोस्तो आपको हमारे द्वारा बताया गया यह लेख पसंद आया होगा, हमने आपको हमारे इस लेख जरिये thoughts of the day एवं सभी अन्य प्रकार के सुविचार बताये है, जिन्हें पढ़ कर आपके मैन को शांति मिलेगी, एवं आपके मन मे जो नकारात्मक विचार है वह खत्म होंगे.
दोस्तो हमने आपको Thought of the day, Motivational thoughts, Positive thoughts, best thought of the day आदि, प्रकार के सुविचार बातये है.
अगर आपको यह लेख पसंद आया होतो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे, ताकि वह thought of the day in hindi, आज के सुविचार, एवं अन्य सुविचार पड़ पाए, जिसे उन्हें पड़ कर उनके मन मे पॉजिटिविटी आये.
दोस्तो अगर आपके मन मे हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताये