HomeHow ToGorgeous Meaning In Hindi | गॉर्जियस का अर्थ, प्रयोग और उदाहरण

Gorgeous Meaning In Hindi | गॉर्जियस का अर्थ, प्रयोग और उदाहरण

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है दोस्तों आप सभी वर्तमान में इंटरनेट का उपयोग तो जरूर करते ही होंगे क्योंकि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है सभी अपने वर्तमान समय में मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि का उपयोग करते है.

ऐसे में दोस्तों आप सोशल मीडिया पर अपनी कोई अच्छी सी तस्वीर डालने के लिए बहुत सजते सवारते होंगे क्योंकि सोशल मीडिया पर  तस्वीरें डालने का  सब को बहुत शौक होता है  क्योंकि वहां पर  आपके रिश्तेदार  एवं  फ्रेंड्स सभी आपको  देखते हैं और आपको भी वहां पर तारीफें बटोरने का शौक तो होगा ही.

दोस्तों आप सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर या रियल लाइफ में जब भी कोई आपकी तारीफ करता है तो आपको वहां पर क शब्द बहुत ज्यादा सुनने को मिलता होगा वहां शब्द है, Gorgeous, दोस्तों यह शब्द एक ऐसा शब्द है जिस पर लोग अपने सामने वाले व्यक्ति की तारीफ या प्रशंसा करते हैं.

आपने जब यह शब्द पहली बार या कभी भी सुना होगा तो आपके मन में एक सवाल तो जरूर आया होगा की गॉर्जियस का हिंदी अर्थ क्या होता है, गॉर्जियस मीनिंग इन हिंदी क्या है, तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको गॉर्जियस से संबंधित सभी छोटी-बड़ी जानकारियां बताएंगे.

दोस्तों अगर बात करें  Gorgeous के हिंदी अर्थ की तो Gorgeous Meaning in Hindi में मनमोहक होता है, दोस्तों अगर देखा जाए तो गॉर्जियस शब्द का उपयोग जब आप कोई भी अच्छी ड्रेस या ज्वेलरी या या कोई भी ऐसी चीज जो आप पहली बार पहनते हैं और लोगों को वहां बहुत पसंद आती है,

तो वहां लोग आपको गॉर्जियस ड्रेस गॉर्जियस ज्वेलरी या इस से रिलेटेड कुछ भी वाक्य बोलेंगे इसका मतलब यह है कि वहां आपके द्वारा पहनी गई चीजों से उनका बहुत लगा हो गया है वह उनको बहुत ही मनमोहक या भव्य नजर आ रही है.

तो चलिए दोस्तों अब हम गॉर्जियस मीनिंग से रिलेटेड सभी छोटी-बड़ी जानकारी जानेंगे और जानेंगे कि गॉर्जियस का हिंदी अर्थ क्या है, Gorgeous Meaning इन हिंदी आदि जानेगे.

Gorgeous Meaning In Hindi | गॉर्जियस का हिंदी अर्थ

दोस्तो gorgeous का हिंदी अर्थ मनमोहक होता है, इसके अलावा भी गॉर्जियस मीनिंग इन हिंदी के समानार्थी शब्द है जैसे भव्य सुंदर एवं अन्य प्रशंसा करने वाले शब्द जिससे लोग आपकी तारीफ कर सके वह सभी शब्द गॉर्जियस शब्द से ही रिलेटेड है.

दोस्तों आप सभी को पता ही है कि किसी भी इंग्लिश सब दिखाओ हिंदी अर्थ एक ही नहीं होता है बल्कि अनेक होते हैं परंतु उस वर्ड  का एक मेन हिंदी अर्थ होता है और जो बाकी के सभी रहते हैं वहां सभी उसी से मिलते जुलते शब्द होते हैं

दोस्तों अगर सरल शब्दों में कहें तो Gorgeous मीनिंग का हिंदी अर्थ जब आप किसी व्यक्ति या के पहनावे या उसके द्वारा पहनी गई ऐसी कुछ चीजें जो आपके मन को बहुत भा गई हो या आपको बहुत ज्यादा पसंद आए गई हो तो आप उसकी तारीफ करने के लिए जो शब्द बोलेंगे जैसे सुंदर मनमोहक आदि यह सभी Gorgeous शब्द के हिंदी अर्थ है.

दोस्तो आप भी किसी की तारीफ करने चाहते है, तो आपके लिए gorgeous शब्द बहुत ही अच्छा रहेगा, क्योंकि दोस्तो आज कल सशल मीडिया पर इस शब्द उपयोग कमेंट बॉक्स में प्रशंशा के रूप में बहुत ज्यादा हो रहा है, इस शब्द का लड़कियों में बहुत ही क्रेज है.

क्योंकि दोस्तों आप सभी को पता ही है कि जब भी कोई लड़की अपने लिए नेल पॉलिश रिंग लिपस्टिक जेसी कोई भी चीज खरीदनी है तो उस चीज को लेकर उन्हें दूसरे लड़कियों से या लड़कों से तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है कि वह जो चीज खरीद कर लाई है उसकी सब प्रशंसा करें.

और अगर हम गॉर्जियस शब्द के द्वारा उस चीज की तारीफ कर देते हैं तो वह लड़की मन ही मन बहुत प्रसन्न होती है, दोस्तों वर्तमान समय में गॉर्जियस शब्द का उपयोग इतना बढ़ गया है कि किसी भी चीज की तारीफ करने के लिए गॉर्जियस शब्द का ही उपयोग किया जाता है क्योंकि यहां बहुत ही प्रोफेशनल शब्द है इस शब्द के द्वारा किसी भी व्यक्ति या किसी भी चीज की तारीफ कर सकते हैं.

Use of Gorgeous | Gorgeous शब्द का प्रयोग

जब हम किसी वस्तु या किसी व्यक्ति को देखते हैं जिसे देखकर हमें सुख की अनुभूति होती है तब हम वहां उसकी प्रशंसा करने के लिए गॉर्जियस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, गॉर्जियस शब्द का प्रयोग किसी भी व्यक्ति वस्तु या अन्य किसी भी चीज की प्रशंसा करने के लिए किया जाता है.

उदाहरण के लिए जैसे हमें कोई लड़की पसंद है तो उसे हम ऐसा बोल सकते हैं कि तुम बहुत सुंदर लग रही हो, यह तो हिंदी पर इसे इंग्लिश में हम बोलेंगे you are looking gorgeous तो दोस्तों इस प्रकार से हम किसी भी वस्तु या व्यक्ति की प्रशंसा गॉर्जियस शब्द से कर सकते हैं.

दोस्तों गॉर्जियस शब्द का मुख्य अर्थ मनमोहक भव्य सुंदर आदि होता है ऐसे में अगर आपको इन सभी शब्दों को अंग्रेजी में बोलना है तो आप गॉर्जियस शब्द का प्रयोग कर सकते हैं यह शब्द बहुत ही प्रोफेशनल है इसका उपयोग आजकल सोशल मीडिया पर सभी लोगों द्वारा किया जाता है.

आजकल सभी लोग किसी भी व्यक्ति की प्रशंसा करने के लिए बहुत सारे शब्दों का उपयोग करते हैं जैसे ब्यूटीफुल वंडरफुल आदि, परंतु दोस्तों गॉर्जियस शब्द सबसे अलग है इस शब्द का लोगों के ऊपर बहुत अच्छा प्रभाव होता है और उनके मन में आप की छवि बहुत अच्छी रहती है.

इस शब्द का इस्तेमाल आजकल बड़े-बड़े प्रसिद्ध लोग करते हैं क्योंकि यहां बहुत ही प्रोफेशनल शब्द है धीरे-धीरे इस शब्द की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है बहुत सारे वाक्यों में भी इस शब्द का उपयोग किया जाता है.

उन सभी वाक्यों को हमने नीचे बताया गया है यहां हम आपको ज्यादा वाक्य तो नहीं बता सकते परंतु उदाहरण के तौर पर कुछ वाक्य आपको नीचे बताए हैं आप उन्हें लेकर उन से रिलेटेड सभी शब्द बना सकते हैं.

Gorgeous Word Example | Gorgeous शब्द के उदाहरण

आइए दोस्तों अब हम गॉर्जियस शब्द के कुछ उदाहरण देख लेते हैं जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि हिंदी एवं अंग्रेजी वाक्यों में गॉर्जियस शब्द का इस्तेमाल कैसे किया जाता है या कैसे होता है.

आसमान में छोटे छोटे तारों के बीच चांद बेहद खूबसूरत नजर आता है ( The moon looks very gorgeous among the small stars in the sky ).

आसमान में इंद्रधनुष बहुत खूबसूरत दिखता है ( The rainbow in the sky looks very gorgeous )

भगवान श्री राम की मूर्ति बहुत ही भव्य लग रही है ( The idol of lord shri ram was looking very gorgeous )

सुबह में सूरज बहुत खूबसूरत दिखता है ( The sun looks gorgeous in the morning ) 

उस ड्रेस में प्रिया बहुत खूबसूरत लग रही थी ( priya was looking very gorgeous in that dress )

होटल के कमरे का नजारा बहुत ही खूबसूरत था ( The view of the hotel room very gorgeous )

आपको ये खूबसूरत अंगूठी कहां से मिली ( Where did you get these gorgeous ring )

दोस्तों आप इन सभी बातों जैसे किसी भी वाक्य में गॉर्जियस शब्द का प्रयोग कर सकते हैं दोस्तों gorgeous शब्द का अर्थ तो आपको पता ही है, इसलिए आप किसी भी व्यक्ति या वस्तु की प्रशंसा करने के लिए गॉर्जियस शब्द का प्रयोग करेंगे तो सामने वाले को सुनने में बहुत अच्छा लगेगा.

और उससे व्यक्ति के सामने आपकी एक अलग ही छवि बन जाएगी गॉर्जियस शब्द से रिलेटेड सभी छोटी-बड़ी जानकारियां बता दी है, दोस्तों ऐसे में अगर आ गॉर्जियस सर्च का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए भी बहुत फायदेमंद है.

क्योंकि आजकल सभी लोग सोशल मीडिया पर थोड़ी बहुत अंग्रेजी का उपयोग तो करते ही हैं अगर अगर आप भी अंग्रेजी का उपयोग करेंगे तो आपको नॉलेज भी आएगा और साथ में सामने वाले व्यक्ति पर आपका इंप्रेशन भी बनेगा.

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें

निष्कर्ष

आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताया गया यह लेख पसंद आया होगा हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए Gorgeous Meaning In Hindi ( गॉर्जियस का हिंदी अर्थ ) से संबंधित सभी छोटी-बड़ी जानकारियां बताइए और साथ में बताया है कि

गॉर्जियस शब्दों का प्रयोग कहां किया जाता है, गॉर्जियस के कुछ उदाहरण क्या है, गॉर्जियस का हिंदी मतलब, Gorgeous Meaning, Uses of gorgeous, आदि.

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा बताया गया है लेख पसंद आया हो तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और अगर हमारे इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular