HomeBloggingProfessional Free Blog Website Kaise Banaye (5 मिनट में)

Professional Free Blog Website Kaise Banaye (5 मिनट में)

Free Blog Kaise Banaye :- हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है अगर आपके अंदर भी किसी चीज़ को लेके पैशन है और आप अपनी नॉलेज को दुनिया के सामने रखना चाहते है और ऑनलाइन दुनिया में ब्लॉग्गिंग करके पैसा कामना चाहते है तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए बहुत ही ज्यादा महतवपूर्ण होने वाला है 

अगर आपको किसी भी टॉपिक या फील्ड के ऊपर अच्छी जानकारी है और आप अपनी नॉलेज को दुनिया के सामने शेयर करना चाहते है और इसके साथ साथ पैसा भी कामना चाहते है

तो आपको बिलकुल भी देर नहीं करनी चाहिए इसलिए आज में आपको बताऊंगा free blog website kaise banaye वो भी केवल कुछ ही मिनटों में 

दोस्तों free blog kaise banaye ये बताने से पहले में आपको एक चीज़ साफ़ साफ़ बताना चाहता हु अगर आपको किसी भी फील्ड के सफलता हासिल करनी है तो आपको कड़ी मेंहनत और धीरज बनाके रखना है

क्यूंकि ब्लॉग्गिंग में सबसे ज्यादा पेशेंस ही रखना होता है आज ब्लॉग शुरू किया और कल से ही ट्रैफिक नहीं आएगा आपको लगातार अपने ब्लॉग पर मेहनत करनी होगी

  • How To Make Money Online in Lockdown Hindi 2020
  • Blog Commenting Kya Hai or Kaise Kare [Proper Guide] Hindi

Blog क्या है (What is Blog in Hindi)

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये यह जानने से पहले आपका यह जानना बहुत जरुरी है आखिर ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग क्या होती है जब भी आप गूगल पर किसी टॉपिक पर जानकारी लेना चाहते है जैसे मैंने गूगल पर लिखा blog kya hai तो गूगल हमको काफी सारे रिजल्ट दिखाता है 

जो पहले से किसी ना किसी ब्लॉगर ने इस टॉपिक पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर आर्टिकल लिखा होता है और गूगल उन अच्छे आर्टिकल या ब्लॉग को यूजर तक लाने का काम करता है तो ब्लॉग वह जिसमे आप कोई जानकारी या इनफार्मेशन इंटरनेट पर डालते है

उसे ब्लॉग कहते है और जो वह जानकारी उस ब्लॉग में डालता है उसे ब्लॉगर कहा जाता है 

Free Blog Kaise Banaye Step by Step Guide Hindi

अपना पहला फ्री ब्लॉग बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे 

  1. अपने ब्राउज़र पर जाये और ईमेल id से लॉगिन हो जाये 
  2. इसके बाद www.blogger.com पर जाये और Sign in के बटन पर क्लिक करके अपनी ईमेल सेलेक्ट करे 
  3. इसके बाद अपने ब्लॉग का टाइटल डाले 
  4. फिर अपने ब्लॉग से मिलता जुलता एक अच्छा और यूनिक एड्रेस डाले जो आपको सही लगे 
  5. इसके बाद अपना नाम ब्लॉगर प्रोफाइल पर डाले 
  6. यह सब करने के बाद आपका पहला ब्लॉग बन गया 
  7. इसके बाद आप अपनी ब्लॉग के डैशबोर्ड पर आ जायेंगे और वहां पर अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है 

दोस्तों यहाँ मेने बहुत ही आसान step में आपको बताया है free blog kaise banaye इसके बाद आपको अपने ब्लॉग में कुछ एक्स्ट्रा सेटिंग जैसे अपनी एक अच्छी सी थीम upload करना

सेटिंग पर जाके अपने ब्लॉग की एक अच्छी सी description लिखे जिससे गूगल और यूजर को आपके ब्लॉग के बारे में और अच्छे से पता चले की आप किस तरह की जानकारी अपने ब्लॉग में दे रहे है 

  • Semantic Seo Kya Hai or Kaise Kare [Complete Guide] Hindi

इसके बाद सेटिंग में मेटा टैग्स को इनेबल कर दे और एक अच्छी ब्लॉग के बारे में Meta Description लिखे और अपने ब्लॉग के लिए robot.txt फाइल बनाये जिसे आप ऑनलाइन भी बना सकते है 

दोस्तों अपने ब्लॉग के लिए logo अवस्य बनाये यह बहुत ही महतवपूर्ण है और एक seo friendly थीम का इस्तेमाल करे 

Final Words Free Blog Kaise Banaye 

दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा यहाँ मेने कुछ आसान step में बताया free blog kaise banaye दोस्तों ब्लॉग बनाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उस ब्लॉग पर आप कितना मेंहनत करते है और आपके अंदर कितना पेशेंस है ब्लॉग्गिंग को लेकर यह सबसे बड़ी बात है

क्यूंकि काफी लोग ब्लॉग तो बना लेते है लेकिन उसपर लगातार मेहनत नहीं कर पाते और ब्लॉग्गिंग को आधे रास्ते में ही छोड़ देते है इसलिए ब्लॉग्गिंग में आप तभी आये जब आप में  पेशेंस और पैशन दोनों हो तभी आपको सफलता मिल पायेगी 

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular