HomeFull FormED Full Form In Hindi | ईडी की स्थापना कब हुई, ED...

ED Full Form In Hindi | ईडी की स्थापना कब हुई, ED के अधिकार, ED के कार्य

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है आज हम ED Full Form In Hindi के बारे में जानने वाले हैं दोस्तों की ED एक खुफिया जांच एजेंसी है ईडी का मुख्य कार्य हमारे देश में वितीय से संबंधित अपराध मामलों पर नजर रखना एवं उन सभी संपत्ति से जुड़े हुए मामलों की इन्वेस्टिगेशन करना होता है.

ईडी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है, यहां एजेंसी भारत में विदेशी संपत्ति, मनी लॉडरिंग एवं आय से अधिक सम्पत्ति की जांच करती है.

ईडी के अधिकारियों का चयन आईपीएस, आईएएस, आईआरएस रैंक के अधिकारियों में से ही किया जाता है यहां एक गुप्त एजेंसी है, आज के इस लेख में हम आपको ED से संबंधित सभी जानकारी साझा करने वाले हैं, जैसे

ED Full Form In hindi, ईडी के अधिकार, ईडी के कार्य, ईडी के कार्यालय आदि, तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम जानते हैं ईडी के फुल फॉर्म के बारे में.

ED Full Form In Hindi (ईडी फुल फॉर्म इन हिंदी)

ED एक गैर संवैधानिक संस्था है अतः इसका संविधान में वर्णन नहीं है पहले ईडी फेरा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करती थी परंतु वर्तमान समय में इसकी जगह फेमा अधिनियम लागू है, Ed का पूरा नाम Enforcement Directorate है, हिंदी में इसे प्रवर्तन निदेशालय कहते हैं.

ED को देश में मुख्य रूप से विदेशी संपत्ति के मामले धन शोधन के अपराध आय से ज्यादा संपत्ति एवं अन्य मामलों की पूछताछ करनी होती है.

ई डी केंद्र सरकार की उन सभी संस्थाओं में से एक मुखी है जो पूरे देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही करती है अपनी कार्यवाही को करने के लिए एडी के पास भारत में पांच मुख्य कार्यालय हैं, जोकि मुंबई चंडीगढ़ कोलकाता दिल्ली एवं चेन्नई में स्थित है.

तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की ईडी का फुल फॉर्म क्या है, अब हम जानेंगे ईडी की स्थापना कब हुई के बारे में.

ईडी की स्थापना कब हुई

ED की स्थापना 1 मई 1956 को हुई थी, वर्तमान समय ED फेरा 1973 एवं फेमा 1993 के अंतर्गत कार्य करता है, वर्तमान समय में ED के कुल पांच मुख्य कार्यालय है जो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, और चंडीगढ़ में स्थित है.

ED भारत की एक जांच एजेंसी है, जो की विदेशी संपत्ति के मामलों एवं सम्पत्ति से जुड़े हुए मामलों को संभालती है, तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की ईडी की स्थापना कब हुई अब हम जानेंगे ईडी के अधिकार के बारे में.

ED के अधिकार

ईडी हमेशा विधान के अंतर्गत कार्यवाही करता है इनकी कार्यप्रणाली के लिए कुछ अधिनियम तैयार किए गए हैं जो कि हमने आपको नीचे बिंदुओं के माध्यम से बताया है.

  • विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 ( फेमा) – ED के लिए वर्ष 2002 में यह अधिनियम संशोधित हुआ था, इस अधिनियम के अंतर्गत अपराध इसके ऊपर अर्ध न्यायिक जांच के समय अपराध साबित होने पर व्यक्ति/संस्था/इकाई पर संलिप्त राशि से किन 3 गुना तक अर्थ दंड लगता है, यह अधिकारी ईडी को प्राप्त है.
  • विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तेरे को लंदन संबंधी मामलों की जांच का अधिकार प्राप्त है.
  • विदेशी संपत्ति पर कार्यवाही तथा रोकने का अधिकार प्राप्त है.
  • वित्तीय संबंधी अवैध कार्यों के खिलाफ कार्यवाही का अधिकार ईडी के पास है.
  • मनी लॉटरी संबंधी अपराधों में जांच हिरासत में लेना तथा जानकारी करने का अधिकार आईडी को प्राप्त है.

ED के कार्य

दोस्तों ईडी के बहुत सारे कार्य होते हैं हमने ईडी के सभी कार्यों को नीचे बिंदुओं के माध्यम से बताया है जिन्हें पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि ईडी के क्या कार्य है.

  • अगर किसी व्यक्ति या संस्था के पास बहुत अधिक मात्रा में अवैध विदेशी मुद्रा है तो उस विदेशी मुद्रा की जांच आईडी द्वारा की जाती है और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करना एवं दंड वसूलना.
  • अगर आप सरकार की अनुमति के बिना विदेशी मुद्रा बेचने का व्यापार करते हैं तो इस स्थिति में ईडी इसकी जांच करती है।
  • विदेशों में अगर किसी भी तरह की संपत्ति खरीनी होती है तो ईडी उस संपत्ति की जांच करवाती है.
  • बेनामी संपत्ति के मामलों की जांच ईडी के द्वारा ही की जाती है.
  • काले धन को वैध बनाने ( Money Laundering) ke मामले में ED उसकी जांच करती है.

दोस्तों यहां सभी ईडी के प्रमुख कार्य हैं अब हम जानेंगे ईडी के कार्यालय के बारे में.

ED के कार्यालय

दोस्तों ईडी के मुख्य रूप से दो प्रकार के कार्यालय होते हैं पहला क्षेत्रीय कार्यालय और दूसरा उप क्षेत्रीय कार्यालय इन दोनों के बारे में हमने आपको नीचे अलग-अलग बिंदुओं के माध्यम से बताया है.

ED के क्षेत्रीय कार्यालय

  • दिल्ली
  • अहमदाबाद
  • चंडीगढ़
  • बेंगलुरु
  • चेन्नई
  • पणजी
  • कोच्चि
  • गुवाहाटी
  • जयपुर
  • हैदराबाद
  • जालंधर
  • कोलकाता
  • लखनऊ
  • पटना
  • मुंबई
  • श्रीनगर

यहां सभी ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय है अब हम जानेंगे ईडी के उप क्षेत्रीय कार्यालय के बारे में.

ED के उप क्षेत्रीय कार्यालय

  • इंदौर
  • इलाहाबाद
  • रायपुर
  • देहरादून
  • रांची
  • सूरत
  • शिमला
  • नागपुर
  • भुवनेश्वर
  • कोझीकोड
  • मदूरे

यहां सभी ईडी के उप क्षेत्रीय कार्यालय है, दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि ईडी के क्षेत्रीय और उप क्षेत्रीय कार्यालय कहां पर स्थित है अब हम जानेंगे

ED के मौलिक सिद्धांत

भारत सरकार की एक प्रमुख आर्थिक जांच एजेंसी होने के साथ प्रवर्तन निदेशालय  देश के संविधान एवं कानूनों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाता है, ED विभाग के उच्च व्यावसायिक मानक निम्न प्रकार से है –

उत्तरदायित्व

विभाग से सम्बंधित प्रत्येक व्यक्ति को उससे अपेक्षा से परिचित रखना और उनके कार्य के मूल्यांकन और उनकी सफलता का मापन-निर्धारण करने की जानकारी देना, इसके अतिरिक्त अपने कार्यों एवं कोशिशो के नतीजों की स्वीकृति का दायित्व रखते है.

सत्यनिष्ठा

 नैतिकता के सिद्धांत, ईमानदारी एवं सच्चाई को मज़बूती देना, अपने आचरण एवं चरित्र में उच्च मानकों का प्रदर्शन करना, अपनी सूचनाओं के इस्तेमाल में पूरी विश्वनीयता बनाये रखना.

निष्पक्षता

अपनी जाँच प्रक्रिया को निष्पक्ष और न्यायसंगत रखना। अपने कार्यो में सच को प्रदर्शित एवं अनुपालन करना और निर्भीक-पक्षपातरहित निर्णय देना। किसी के प्रति द्वेष और पूर्वाग्रह के बिना कार्यवाही करना.

प्रतिबद्धता

विभाग में परिणाम प्राप्त करने के लिए समर्पित होने को प्रतिबद्धता के रूप में लिया जाता है। हमारा उत्तरदायित्व अपने कर्तव्यों के सभी कामों में अपने उपयोग कर लेने के प्रति समर्पित करता है, अपने दल एवं संघठन के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए प्रयत्नशील रहना.

उत्कृष्टता

अपनी तंत्र एवं प्रणाली को विकसित करते रहना और अपनी अक्षमताओं को समाप्त करके निरंतर सुधारीकरण करते रहना, अच्छे वैश्विक अभ्यास को अपने जाँच कौशल में लाकर अपनी धार को मजबूती देना.

हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें

निष्कर्ष – ED Full Form in Hindi

दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको ईडी फुल फॉर्म इन हिंदी (ED Full Form In Hindi) बताया है, साथ में हमने आपको ED के अधिकार, ED के कार्य, ED के मौलिक सिद्धांत आदि बताया है.

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए हैं यहां जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं.

एवं इस जनाकारी को अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे ताकि वह भी आपको ईडी फुल फॉर्म इन हिंदी (ED Full Form In Hindi) बारे में जान पाए.

Devender Kumar
Devender Kumarhttp://techgydhindi.com
Hi My Name is Devender Kumar and I am a Passionate Blogger loved to explore and share valueable information related Blogging, SEO, Digital Marketing, Technology.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular