नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम BFF Meaning in Hindi एवं BFF Full Form in hindi के बारे में जानने वाले हैं, दोस्तों वर्तमान समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति कर रहा है.
लोग अपना ज्यादातर समय इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिताना पसंद करते हैं अगर आप भी सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी ना कभी बीएफएफ शब्द जरूर सुना ही होगा.
लोग अपने फ्रेंड्स को BFF नाम से पुकारते हैं, जब भी कोई अपने दोस्त के साथ फोटो डालते हैं या अपने किसी खास मित्र के साथ किसी कार्यक्रम या दोस्तों के ग्रुप के फोटो डालते हुए कैप्शन में बीएफएफ शब्द का इस्तेमाल करते है.
तो आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ये BFF शब्द होता क्या है, दोस्तों आज के इस मॉडर्न जमाने में लोग बहुत ही शॉर्टकट भाषा का प्रयोग करते हैं बीएफएफ शब्द का मतलब बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर होता है.
आजकल सभी लोग अपने दोस्तों को इसी नाम से संबोधित करना पसंद करते हैं क्योंकि यहां बहुत ही आकर्षक और अच्छा लगता है इस शब्द को बोलने के बाद सामने वाले व्यक्ति पर उस व्यक्ति का इफेक्ट बहुत ज्यादा पड़ता है.
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको BFF क्या है BFF का मतलब क्या होता है, बीएफएफ का फुल फॉर्म क्या है आदि के बारे में जानकारी देने वाले हैं,इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पड़े तो आइए आज का यह लेख BFF Meaning In Hindi शुरू करते है.
Table of Contents
BFF Full Form in Hindi (बीएफएफ फुल फॉर्म इन हिंदी)
दोस्तों BFF का वास्तविक फुल फॉर्म बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर होता है जिस का हिंदी मतलब “हमेशा के लिए अच्छे दोस्त” होता है लेकिन दोस्तों आजकल हर एक शब्द का हजारों फुल फॉर्म हो सकता है जो लोग अपनी सुविधा के लिए बना लिया करते हैं लेकिन हर वर्ड का एक पॉपुलर फुल फॉर्म होता है.
जिसे उस शब्द का रियल फुल फॉर्म माना जाता है उसी तरह BFF का सबसे पॉपुलर फुलफॉर्म यही है Best Friend Forever जो कि इसका वास्तविक फुल फॉर्म है यहां BFF वर्ड इंस्टाग्राम व्हाट्सएप एवं फेसबुक जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी फेमस है.
जहां लोग अपने करीबी दोस्त को BFF के नाम से दर्शाते हैं कि यहां मेरा सबसे अच्छा मित्र है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा लड़कियां इस BFF शब्द का इस्तेमाल करती है, क्योंकि लड़कियों को ऐसे मॉडर्न शब्द बहुत पसंद आते है.
तो दोस्तो अब आपको BFF क्या है एवं BFF Full Form In Hindi समझ में आ ही गया होगा अब हम जानेंगे BFF Meaning In Hindi के बारे में पूरी जानकारी.
BFF Meaning In Hindi (बीएफएफ क्या है)
BFF शब्द का मतलब एक अच्छे दोस्त से होता है, चाहे वह दोस्त कोई भी हो सकता है जैसे पति/पत्नी, ब्वॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड, भाई/बहन, माता/पिताआदि, दोस्तों इन सभी के साथ हम BFF शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि दोस्तों BFF का मतलब यही होता है कि वहां आपके सबसे करीबी एवं खास है.
लेकिन वर्तमान समय में इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिकतर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड एवं बेस्ट फ्रेंड के लिए ही BFF का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है क्योंकि यह लोग इन्हीं को अपना सबसे खास फ्रेंड मानते है.
दोस्तो हमारी जिंदगी में खेलते खेलते, पढाई -लिखाई करते, जॉब करते हुए ना जाने कितने मित्र बनते है और जाने कितने बिछड़ते है लेकिन उन्ही में से कुछ दोस्त ऐसे होते है जो हमसे काफी करीबी बन जाते है जिनसे आप बिछड़ना नही चाहते जो आपके लिए खास होते है.
जिसे हम BFF यानी की Best Friend Forever के नाम से जानते है, यह शब्द ज्यादातर लड़कियों एवं लडको के बीच बहुत ही फेमस है जो सोशल मीडिया और शहरो में ही सुनने को मिलता है जहाँ लोग कॉमन वर्ड है अच्छी कम्युनिकेशन के लिए अपने दोस्त को BFF के नाम संबोधित करते है.
तो अब समझ ही गए होंगे की BFF Meaning In Hindi क्या है, अब हम जानेंगे BFF शब्द का इस्तेमाल कहा करें.
BFF शब्द का इतिहास
दोस्तों BFF शब्द के इतिहास के बारे में बात करें तो इस शब्द को 16 सितंबर 2010 को New Oxford American dictionary में जोड़ा गया था, और एक डिक्शनरी में कहा गया था कि बीएफएफ शब्द 1996 में बनाया था.
फेसबुक कमैंट्स में इस शब्द को एक स्पेशल कमेंट स्टेटस भी दिया गया था जब आप फेसबुक पर BFF टाइप करते हैं तो यहां शब्द हरे रंग में बदल जाता है, यहां एक बहुत ही पुराना शब्द है इस शब्द का इस्तेमाल पहले भी किया जाता था.
परंतु आप वर्तमान समय में इस शब्द की लोकप्रियता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बहुत ज्यादा बढ़ गई है आजकल लोग अपने दोस्तों को BFF नाम से ही संबोधित करते हैं क्योंकि यह बहुत ही आकर्षित शब्द लगता है.
इस शब्द को सुनने के बाद सामने वाले व्यक्ति के मन मैं बोलने वाले व्यक्ति के प्रति एक अलग ही भावना जागृत होती है, यहां शब्द सुनने में भी बहुत ही आकर्षक और अच्छा लगता है, इस शब्द का लड़कियों में बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है.
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि b.f.f. शब्द का इतिहास क्या है एवं इस शब्द को सबसे पहले डिक्शनरी में कब जोड़ा गया अब हम जानेंगे बीएफएफ शब्द का इस्तेमाल कहां करें के बारे में.
BFF शब्द का इस्तेमाल कहा करें
दोस्तों आप BFF शब्द का इस्तेमाल अपने किसी खास व्यक्ति के लिए कर सकते हैं चाहे वहां आपका कुछ भी लगता हो जैसे माता-पिता भाई-बहन बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड बेस्ट फ्रेंड आदि.
लेकिन आज के वर्तमान समय में इस शब्द का इस्तेमाल इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा किया जाता है, जहा पर लोग पोस्ट या स्टोरी डालते समय यह बताते है की यह मेरा करीबी दोस्त है इसलिए वह BFF शब्द का इस्तेमाल करते है.
तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की BFF शब्द का इस्तेमाल कहा किया जाता है, अब हम जानेंगे अच्छा दोस्त कौन होता है के बारे में.
BFF in Hindi (अच्छा दोस्त कौन होता है)
दोस्तों आज के समय में हर कोई बीएसएफ शब्द का इस्तेमाल करता है और कहता है कि यहां हमारा सबसे अच्छा दोस्त है, दोस्तों किसी भी व्यक्ति के जीवन में अच्छे दोस्त का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि वहां हमारे जीवन को बहुत ही खुशहाल एवं खूबसूरत बना देते हैं.
वैसे लोगों के दोस्त तो बहुत सारे होते हैं लेकिन जब बात खास दोस्त की आती है तो उसमें बहुत कम लोग ही बचते हैं दोस्तों हमने आपको नीचे बिंदुओं के माध्यम से अच्छा दोस्त होने के गुण बताएं हैं जो कि एक अच्छे दोस्त में होने बहुत जरूरी है.
- एक अच्छे दोस्त होने का सबसे पहला गुण यहां है कि वहां आपके सुख दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहे.
- एक अच्छा दोस्त आपको हमेशा आपके द्वारा की जाने वाली गलत बातों को बताता है कि आप यहां गलती कर रहे हैं यही एक अच्छे दोस्त होने की सबसे अच्छी निशानी है.
- एक अच्छा दोस्त वही हो सकता है जिसपर आप भरोसा कर सके, और आप उसके साथ अपनी मन के बात शेयर कर सके.
- एक अच्छा दोस्त वही हो सकता है जो आपकी हर बात सुने एवं आप उसे कोई भी बात बताने में हिचके नहीं.
- एक अच्छा दोस्त वही होता है जो आपके बारे में सब कुछ जानता हूं और आपके दिल की बात समझता हो और आपकी फिक्र करता हो.
- एक अच्छा दोस्त वही होता है जिससे मिलने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और आपके सारे दुख दर्द भूल जाते हो.
- एक अच्छे दोस्त में निस्वार्थ मदद करने का गुण भी होता है वह बिना किसी की चिंता कि आपकी मदद करें यह एक अच्छे दोस्त की सबसे बड़ी निशानी है.
हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें
- ED Full Form In Hindi | ईडी की स्थापना कब हुई, ED के अधिकार, ED के कार्य
- Fuck Meaning in Hindi | Fuck शब्द से जुड़ी हुई सभी जानकारी
- PHD क्या है, PHD Full Form in Hindi, पीएचडी की डिग्री कैसे हासिल करे
- LIC Agent क्या है एलआईसी एजेंट कैसे बने | आवेदन, बनने के फायदे
- 1 Inch Me Kitne Cm Hote Hai – 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते है
- [Best 8+] 101% Ladki Patane Wala Apps Download 2022
निष्कर्ष – BFF Full Form in Hindi
दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको BFF Meaning Hind एवं BFF Full Form In hindi बताया है, साथ में हमने आपको BFF in hindi, BFF का इस्तेमाल कहा करे और अच्छे दोस्त के गुण आदि बताया है.
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए हैं यहां जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं.
एवं इस जनाकारी को अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे ताकि वह भी आपको BFF Meaning Hind एवं BFF Full Form In hindi बारे में जान पाए