नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है आज के इस लेख में हम PayPal Account Kaise Banaye ( PayPal Business Account Kaise Banaye ) के बारे जानने वाले है.
दोस्तो वर्तमान समय में PayPal App बहुत ही बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन इसके द्वारा दोस्तों आप बड़ी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं यह मुख्य रूप से एक देश से दूसरे देश में पेमेंट करने के लिए बनाई गई एप्लीकेशन है.
अगर आप भी ऑनलाइन वर्क करते हैं और आपका पैसा विदेशों से आता है तो इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपना पेमेंट डलवा सकते हैं, क्योंकि इस एप्लीकेशन के द्वारा विदेशी पैसे को भारतीय पैसे में बदला जा सकता है.
तो दोस्तों अगर आपको भी PayPal Account Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी नही है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, इस लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
Table of Contents
PayPal App Kya Hai ( PayPal ऐप क्या है )
Paypal ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का एक ऐसा आसान और सुरक्षित तरीका है, जिससे आप दुनिया भर में किसी को भी पैसे भेज या receive कर सकते है, यह एक अमेरिकी कंपनी है, जिसे वर्तमान के दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk और उनकी टीम ने मिल कर बनाया है.
इसे वर्ष 2002 में पब्लिक के लिए शुरू किया गया था, Paypal का इस्तेमाल आप दुनियाभर में कर सकते हो अगर पेमेंट बाहर के किसी देश से आ रहा है तो PayPal App की मदद से आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ला सकते है.
अगर दोस्तो आप ऑनलाइन काम करते है जैसे कोई ब्लॉग वेबसाइट या Freelancing का काम करते हैं तो Paypal आपके लिए बहुत जरुरी है, पेपर मुख्य रूप से विदेशों से पैसे को लाने के लिए और विदेशों में पैसे को भेजने के लिए बनाया गया है.
अब आप समझ गए होंगे कि PayPal एप्लीकेशन क्या है, अब हम जानेंगे PayPal Account बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में.
PayPal Account बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Paypal Account बनाना बहुत ही आसान है और आप कुछ ही मिनिट में इसे बना भी सकते है, PayPal App पर आप दो तरह के accounts बना सकते है.
पहला Personal Account और दूसरा है business Account तो हम आपको नीचे दोनो अकाउंट के बारे में बताएंगे कि कौन से अकाउंट में किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत है.
चलिए जानते है की Paypal अकाउंट के लिए आपको किन दस्तावेज की जरुरत होगी, सबसे पहले हम जानते Personal PayPal अकाउंट के बारे में –
Personal Paypal Account
- Mobile number
- Email id
- Local bank account
- Purpose code- भारत सरकार के निर्देश अनुसार अब आपको अपने PayPal Account में ये भी बताना होगा की Payment कहा से और क्यों आ रही है, आप अपना Purpose Code गूगल पर सर्च करके ढूंढ सकते हैं
Paypal Business Account
- PAN card
- Email id & Mobile Number
- Bank account
- Purpose code
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि PayPal Account बनाने के लिए किस किस दस्तावेज की जरूरत होती है अब हम जानेंगे PayPal की स्थापना कब हुई के बारे में.
PayPal की स्थापना कब हुई
Paypal की स्थापना साल 1998 में Elon Musk, Peter Thiel, Luke Nosek, Max Levchin,Yu Pan के द्वारा Confinity कंपनी के रूप में गई थी। ये कंपनी hand held devices के लिए सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर विकसित किया करती थी। पर कंपनी को इस बिज़नेस मॉडल पर सफलता नहीं मिली.
इस कारण ये कंपनी ने डिजिटल वॉलेट पर ध्यान केंद्रित किया और इस तरह साल 1999 ईस्वी में Paypal इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम का जन्म हुआ। साल 2002 ईस्वी में paypal को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कर दिया गया.
साल 2002 में ही Paypal को ebay ई-कॉमर्स कंपनी के द्वारा 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया गया था। हालाकिं फिर बाद में साल 2015 मे जाकर paypal ने ebay से खुद को अलग कर एक स्वंतंत्र कंपनी बन गयी थी.
तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की PayPal की स्थापना कब हुई अब हम जानेंगे PayPal Account कितने प्रकार के होते है के बारे में.
PayPal Account कितने प्रकार के होते है
Paypal Account मुख्यतः दो प्रकार के होते है। जो की निम्नलिखित है –
Individual Account
जैसा की नाम में ही Individual है तो जी हाँ इसका यूज़ Individual कामों के लिए होता है। paypal में Individual account बनाने से आप किसी भी तरह का Online Payment send कर सकते है.
ठीक वैसे ही जैसा की आप Phonepe, Paytm, Debit card, Internet Banking, UPI या किसी अन्य माध्यमों से करते है। individual account से आप international transctions भी कर सकते है.
इसके अंदर आपको दो तरह के फायदे मिलते है पहला तो ये की आपको ऑनलाइन फ्रॉड प्रोटेक्शन मिलता है और दूसरा ये की अगर आप कोई भी प्रोडक्ट वापस करते है और रिफंड लेना चाहते है तो आपको रिफंड दे दिया जाता है.
Business Account
Business Account वैसे व्यक्ति के लिए लाभदायक है जो Business Owner, Freelancers, या International Sellers है जो की देश और विदेश दोनों में Payments को Receive और Send करना चाहते है.
तो आप आसानी से Paypal में बिज़नेस अकाउंट बनाकर विदेशो में पैसे भेज और रिसीव दोनों सकते है। लेकिन इसके लिए paypal आपसे कुछ Maintenance Fees चार्ज करता है.
तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे कीPayPal Account कितने प्रकार के होते है अब हम जानेंगे PayPal Account Kaise Banaye के बारे में.
PayPal Account Kaise Banaye
paypal account आप अपने मोबाइल से या computer से बना सकते है। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता। तो चलिए शुरू करते हैं account बनाना, इन स्टेप्स को फॉलो करे-
Step 1 – PayPal Official Website Open करे
आप Phone या Laptop में कोई भी Internet Browser Open करे और Google में PayPal लिखके Search करे Search Results के 1st में PayPal का Official Website मिल जायेगा आपको उसपर Click कर करना है.
Step 2 – Sign UP के ऊपर Click करे
PayPal Official Website Open करने के बाद आपको निचे Sign Up का और Log In दोनों Option मिल जायेगा, आपको Sign Up के ऊपर Click करना है.
Step 3 – Account Choose करे
Sign के ऊपर Click करने के बाद आप के सामने दोनों Types के Account बनाने के लिए Option दिया जायेगा आप को PayPal Individual Account और PayPal Business Account में से कोई एक को Choose करना होगा.
Step 4 – Mobile Number और Address Add करे
Account Choose करने के बाद आपको Next के Button के ऊपर Click कर देना है। अब आप को आपका Mobile Number देने पड़ेगा आप अपना Mobile Number पर OTP Verify कर देना है.
Step 5 – Email ID और Password Set करे
Mobile Number Verify करने के बाद आपको आपका Email Address देना पड़ेगा और साथ में Password भी Set करना पड़ेगा और Next Page में जाना पड़ेगा.
Step 6 – Address Add करना है
अब आपको अपना Address Add करना पड़ेगा और User Agreement And Privacy Statement.पर Tick करके Next Page में जाना पड़ेगा और Next Page में आपको आपन Debit Card या फिर Credit Card Add करना पड़ेगा.
Step 7 – Credit/Debit Card Add करे Account Create करे
Credit Card या फिर Debit Card Add करने के बाद आपको 2 पैसे देने पड़ेंगे PayPal Account Open करने के लिए Payment के लिए आपके पद OTP आएगा आपको Payment करना है और आपने PayPal Account बना जायेगा.
हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें
- ATM Se Paise Kaise Nikale : ATM को सुरक्षित कैसे रखे, एटीएम के प्रकार
- Google Pay Account Kaise Banaye | Google Pay पर पैसे कैसे भेजे
- Introvert Meaning In Hindi: Introvert के प्रकार, फायदे और गुण
- Diet Plan For Weight Loss in Hindi | Diet Chart, क्या खाएं, क्या ना खाएं
- POV Meaning In Hindi : फुल फॉर्म, इस्तेमाल क्यों किया जाता है
- DM Meaning in Hindi : Full Form, DM से जुड़े हर शब्द का अर्थ जानिए
PayPal App के Advantages
वैसे Paypal के तो कई advantages हैं लेकिन कईयों को इनके विषय में जानकारी तक नहीं है. तो चलिए जानते हैं इन्ही Paypal के advantages के विषय में
- Paypal unauthorized payments के खिलाफ 100% protection प्रदान करता है.
- आप घर बैठे ही अपने paypal account से कई online website से shopping कर सकते हैं. और आपको कहीं बहार जाने की भी जरुरत नहीं और लम्बी कतारों में खड़े होने की भी जरुरत नहीं होती है.
- आप किसी दुसरे देश को भी पैसे भेज सकते हैं वो भी बहुत ही कम charges के साथ और बिलकुल सुरक्षित ढंग से.
- यदि आपको लगे की कोई seller आपको ठग रहा है तब आप उसके against में case file भी कर सकते हैं. इस काम में आपकी मदद paypal करेगा.
- किसी transaction में अगर कोई तकलीफ हो तब आप Paypal support की मदद ले सकते हैं.
- Paypal आपको बिच बिच में अच्छे अच्छे offer प्रदान करता है और कई बार coupons भी देता है shopping करने के लिए.
तो दोस्तों बात समझ गए होंगे कि PayPal एप्लीकेशन के फायदे क्या-क्या है.
निष्कर्ष
आशा करते हैं उस तो आपको हमारे द्वारा बताई गई है जानकारी पसंद आई होगी हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए PayPal Account Kaise Banaye ( PayPal Business Account Kaise Banaye ) के बारे में बताया है साथ में इससे संबंधित सभी चीजे बताई है.
अगर दोस्तो आपको हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे, और अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं