नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है, आज हम बात करने वाले है, आईटीआई क्या है, ITI Full Form In Hindi, क्या आप जानते है कि ITI Full Form Kya Hai, अगर दोस्तों आपको कोई भी Professional Course करना है.
तो आपके मन में सबसे पहले ITI का ही ख्याल आया होगा, आपकी सोच सही है क्योंकि आईटीआई युवाओ को विभिन्न कोर्सो में प्रशिक्षण प्रदान कराता है, बहुत सारे लोग अक्सर यही सवाल करते हैं कि आईटीआई क्या है, आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है
तो आपको यह बता दूं कि आईटीआई एक सरकारी प्रशिक्षण संगठन है जो छात्रों को इंडस्ट्री के हिसाब से विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्रदान करता है, आईटीआई का सीधा उद्देश्य आपके अंदर छुपे आप के हुनर को निखारने का होता है.
आईटीआई का उद्देश्य अपने स्टूडेंट्स को उद्योग के लिए प्रशिक्षित करना है, ओर उन्हें काम के लिए तैयार करना है, आईटीआई भी इसे संभव बनाने के लिए प्रशिछुता पाठ्यक्रम संचालित करते हैं, यहां पर आपको थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल शिक्षा के आधार पर कुशल बनाया जाता है.
अगर आप भी ITI करने का मन बना रहे है, या ITI के बारे में सभी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी यह लेख ITI Full Form In Hindi को पूरा पढ़े, क्योकि अधूरी जानकारी किसी काम की नही होती है.
हम आपको हमारे इस लेख के जरिये बताएंगे कि आईटीआई में कितने कोर्स होते हैं, आईटीआई करने के बाद जॉब कैसे मिलेगी, आईटीआई क्या है, भारत के बेस्ट आईटीआई कॉलेज आदि.
Table of Contents
ITI Full Form In Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है
ITI का Full Form – Industrial training institute जैसा कि आपको नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि आईटीआई आपको इंडस्ट्री के हिसाब से प्रशिक्षण देती है और आपको उसके लिए तैयार करती है.
हिंदी में आईटीआई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी कहा जाता है, आईटीआई में आप अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का चयन करके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, इन विभिन्न में कोर्स की समय सीमा 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक की होती है.
आईटीआई बेसिकली उन छात्रों के लिए हैं जो दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के बजाय तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने में ज्यादा रुचि रखते हैं.
आईटीआई को रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय, संघ सरकार, कौशल विभाग और उद्यमिता मंत्रालय के द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है.
ITI Course | आईटीआई में कौन-कौन से कोर्स होते हैं
आईटीआई में पढ़ाये जाने वाले कोर्सो में विभिन्न प्रकार है, इसी कारण आईटीआई के इन कोर्सों को दो श्रेणियों में बाटा गया है –
1. Engineering Course
आईटीआई के अंतर्गत वे सभी कोर्स जो टेक्निकल कोर्स की श्रेणी में आते हैं, उन्हें इंजीनियरिंग कोर्स कहते हैं, इसके अंतर्गत आपको तकनीकी कौशल, गणित, फिजिक्स ओर केमिस्ट्री आदि का अध्ययन करना होता है, जैसे Electrical, Mechanical, Fitter etc. यह सभी कोर्स दो साल के होते है.
2. Non Engineering Course
Technical Course के अलावा जो भी कोर्स होते है उन्हें नॉन इंजीनियरिंग कोर्स कहते हैं, इसमें आपको उन ट्रेडों का प्रशिक्षण मिलेगा जो दैनिक लाइफ और मैनेजमेंट से संबंधित होंगे जैसे dress making ( कपड़े बनाना ), photographer ( चित्रकार ), Preservation of fruits and vegetables ( फल एवं खाद्य संरक्षण ) आदि.
Time Duration of ITI | आईटीआई कोर्स की समय अवधि
दोस्तों आप आईटीआई करना चाहते हैं तो आपको यह भी जानना जरूरी है कि आप जो कोर्स कर रहे हैं उसकी समय अवधि कितनी है, आईटीआई के अंतर्गत उनके कोर्सों की समय अवधि 6 महीने, 9 महीने, 1 साल, 2 साल तक होती है, यहां आपके द्वारा चुने गए कोर्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, कोई भी कोर्स चुनने से पहले उस कोर्स की समय अवधि जरूर जान ले.
ITI Course List | आईटीआई कोर्स की सूची
आईटीआई पाठ्यक्रम के लिए पात्रता |Eligibility of ITI Course
भारत के कुछ शीर्ष आईटीआई कॉलेज | Top ITI Colleges in India
आईटीआई कैसे करें | ITI Kaise Kare
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपको घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, इसके लिए आपके पास इंटरनेट और कंप्यूटर होना आवश्यक है, आवेदन शुल्क भी आपको आवेदन के साथ ही जमा करना होगा.
आवेदन शुल्क ₹250 निर्धारित है राज्य के अनुसार यह राशि अलग भी हो सकती है, ऑनलाइन तरीके में आपको आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर आप आवेदन कर सकते, यह उत्तर प्रदेश आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट है
अलग अलग राज्य के लिए अलग-अलग वेबसाइट हो सकती है इसीलिए आप अपने राज्य के अनुसार वेबसाइट पर जाए.
आईटीआई के बाद जॉब कैसे मिलेगी | How To Get Jobs After ITI
आईटीआई करने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आईटीआई के बाद जॉब कैसे मिलेगी, यहां सवाल ज्यादातर आईटीआई धारक के मन में आता है, तो हम आपको बता दें कि इसके लिए भी आपको थोड़ा एफर्ट लगाना पड़ेगा.
आईटीआई करने के बाद आपके लिए कई रास्ते खुल जाएंगे, सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में आपको जॉब मिल सकती है, रेलवे, जल विभाग, बिजली विभाग, परिवहन विभाग आदि की सरकारी नौकरियों में आपको नौकरी करने का अवसर मलते है.
इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में छोटी से बड़ी कंपनियों में भी जॉब पा सकते हैं, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से नौकरी की तलाश कर सकते हैं.
हमारे अन्य आर्टिकल पड़े
Conclusion ITI Full Form in Hindi
आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताई गई यह पोस्ट ITI Full Form पसंद आई होगी, आज हमने हमारे इस लेखक जरिये जाना कि ITI क्या है, आईटीआई कैसे करें, आईटीआई के बाद जॉब कैसे मिलेगी, भारत के कुछ शीर्ष आईटीआई कॉलेज, इनके अलावा हमने बात की कि ITI Collage List.
इस पोस्टर में हमारा यही प्रयास रहा है कि आईटीआई से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार ओर सरल भाषा में दी है,अगर फिर भी आपके मन में आईटीआई से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं.