नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम WTF Full Form In Hindi के बारे में जानेंगे और साथ जानेंगे की WTF का मतलब क्या होता है WTF का हिंदी और इंग्लिश में क्या अर्थ होता है ,WTF का पूरा नाम क्या है इन सभी प्रश्नों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायंगे.
पहले के समय में Short words का उपयोग बहुत कम लोग करते थे, लेकिन जब से इन्टरनेट और सोशल media जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Linkedin आदि ने मार्केट पर राज किया था तब से शोर्ट शब्दों का बहुत ज्यादा उपयोग होने लगा है.
इंडिया में अंग्रेजी भाषा का बहुत ज्यादा क्रेज है, हर कोई Social Media में किसी Message के थ्रू इंग्लिश में ही बात करना चाहता है, लेकिन कई दफा लोग इंग्लिश के sentence को पूरा न लिखते हुवे उनकी शोर्ट form का इस्तेमाल करते है जैसे Gm ,GN, RIP,।BF, GF आदि.
ऐसे ही कई सारे sentence का इस्तेमाल करते है, लेकिन Problem तब आती है जब किसी को इनकी फुल फॉर्म नही पता होती है इसलिए वो उनकी बात को समझ नहीं पाते और किसी की बात का गलत जवाब दे देते है जिससे बहुत से लोगो को अपनी बेइज्जती का अनुभव होता है.
ऐसे ही एक Sentence WTF है इसका इस्तेमाल भी आजकल Social Media पर बहुत ज्यादा किया जा रहा है लेकिन बहुत से लोग इस WTF शब्द का मतलब नही जानते है और वो किसी की बात का गलत जवाब दे देते है.
इसलिए आज की इस पोस्ट में हम WTF ka full form क्या है के बारे में आपको सम्पूर्ण जाकारी देने है और WTF का उपयोग कब करना है कब नहीं WTF का हिंदी में क्या मतलब होता है WTF का इंग्लिश में क्या मतलब होता है इन सभी प्रश्नों के जवाब आज की इस पोस्ट में हम आपको देने वाले है.
Table of Contents
WTF Full Form In Hindi ( WTF फुल फॉर्म इन हिंदी )
WTF की फुल फॉर्म “What the Fuck” होती है, WTF को हिंदी में क्या – बकवास है, क्या ड्रामा, क्या बकचोदी, क्या चुतियापा है भी कहा जाता है.
WTF एक इन्टरनेट slang है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर सोशल मीडिया या फिर मेसेज में किया जाता है, अगर आप Hollywood movie या फिर Bollywood मूवी या Web series देखते हैं.
तो ये शब्द आज कल बहुत बोला जाता है. लेकिन इन्टरनेट में अपनी सहूलियत की लिए इसे शोर्ट में WTF लिखा जाता है, दोस्तो जब भी किसी व्यक्ति पर किसी को गुस्सा होता है तो इस शब्द का प्रयोग किया जाता है, या कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति तो अचानक ऐसी बात बोल देता जिसकी उम्मीद सामने वाले व्यक्ति को नहीं होती है.
तब वह what the fuck शब्द का इस्तेमाल करता है, तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की WTF Full Form In hindi क्या है के बारे में अब हम जानेंगे WTF Meaning In hindi के बारे में.
WTF Meaning In Hindi ( WTF मीनिंग इन हिंदी)
WTF शब्द internet पर viral word में से एक है, internet पर कई viral word हैं, यदि हम बात करें WTF के बारे में तो हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं, कि इस का फुल फॉर्म what the fuck होता है.
जिसे लोग हिंदी में क्या ड्रामा है, यह क्या चुटियापा है, क्या बकवास है, क्या बकचोदी हैं, इत्यादि कहते हैं, ऊपर बताए गए पैराग्राफ में आप सभी लोगों को यह तो अवश्य पता चल चुका होगा, कि आखिरकार इस का फुल फॉर्म क्या होता है, लोग इसे हिंदी में क्या कहते है.
हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं, कि कुछ लोग इस शब्द को अपशब्द मानते हैं क्योंकि इसका अंतिम शब्द एडल्ट है, जिसके कारण से लोग इसे गंदा शब्द मानते हैं.
परंतु आज के समय में इस शब्द का प्रयोग लोग अपनी भड़ास निकालने के लिए अर्थात अपना गुस्सा निकालने के लिए करते हैं, तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की WTF Meaning In Hindi क्या है के बारे में अब हम जानेंगे WTF का इस्तेमाल कहा और किस जगह पर किया जाता है के बारे में.
WTF का इस्तेमाल कहा और किस जगह पर किया जाता है?
दोस्तो जैसा कि हमने आपको बताया, कि सोशल मीडिया पर और भी कई सारे वर्ड है, परंतु हम यहां उन सभी की बात नहीं करने वाले हैं हम यहां बात करेंगे Wtf के बारे में वास्तव में इस शब्द का प्रयोग कब और कहां किया जाता है.
दोस्तो यदि आप जानना चाहते हैं कि इस शब्द का प्रयोग कब और कहां किया जाता है, तो नीचे हमने इसके बारे में बताया है, इस शब्द का प्रयोग अधिकतर लोग अपना गुस्सा निकालने के लिए करते हैं.
यदि कोई व्यक्ति किसी का कोई नुकसान या कोई भी हानि कर देता है, तो गुस्से में बुरा भला करने के लिए भी इस शब्द का प्रयोग करता है, या किसी को नॉर्मल ही गाली देने के लिए आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तो दोस्तों आप समझ ही गए होंगे कि WTF का इस्तेमाल कहा और किस जगह पर किया जाता है, अब हम जानेंगे WTF शब्द की उत्त्पति कैसे हुई के बारे में.
WTF शब्द की उत्त्पति कैसे हुई?
WTF इतिहास के कुछ सबसे पुराने शब्दों में से एक है, ये आज अंग्रेजी भाषा का चौथा सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द बन जा रहा है, क्युकी छोटे बच्चे तक आज इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए देखे जा सकते हैं.
इस शब्द की उत्पत्ति 14वी या 15वी शताब्दी मानी जाती है लेकिन रेनसांस के समय के कुछ शिल्प किताबों में भी इस शब्द का प्रयोग राजाओं द्वारा पाया गया है, लेकिन आज के समय में यह एक आम शब्द बन चुका है.
आज के समय किसी भी व्यक्ति के साथ कुछ घटना हो जाती है या किसी से गलती से कोई काम बिगड़ जाता है तो इस शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले किया जाता है, दोस्तों बहुत समझ गए होंगे कि WTF शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई है
WTF शब्द को हिंदी में क्या कहते है?
दोस्तो WTF शब्द को हिंदी में क्या चुटियापा है, क्या बकवास है, क्या ड्रामा है, आदि शब्दों के नाम से जाना है, इन शब्दों का इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति द्वारा किया जाता है क्योंकि इन सभी शब्दों का शॉर्ट फॉर्म WTF है.
इसलिए लोग इन सभी शब्दों का इस्तेमाल ना करते हुए इसका शार्ट फॉर्म इस्तेमाल करते हैं इससे बहुत सारे लोगों को जानकारी नहीं होती है कि WTF का शॉर्ट फॉर्म क्या है इसलिए हमने आपको आज के इस लेख पर WTF से जुड़ी हुई सभी जानकारी बताइए है.
हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पड़ें
- RIP Full Form In Hindi: RIP शब्द से जुडी सारी जानकारी हिंदी में
- DM Meaning in Hindi : Full Form, DM से जुड़े हर शब्द का अर्थ जानिए
- ED Full Form In Hindi | ईडी की स्थापना कब हुई, ED के अधिकार, ED के कार्य
- PHD क्या है, PHD Full Form in Hindi, पीएचडी की डिग्री कैसे हासिल करे
- IPS Full Form in Hindi | आईपीएस कैसे बने | IPS की चयन प्रक्रिया
- KYC Full Form in Hindi | KYC क्या है और कैसे करे | KYC Document | Online KYC
निस्कर्ष – WTF Full Form in Hindi
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपका हमारे द्वारा बताया गया लेख पसंद आया होगा हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए WTF Full Form In Hindi के बारे में बताया है.
साथ में हमने इस लेख के जरिए जाना है की WTF Meaning In Hindi क्या है, WTF शब्द की उत्त्पति कैसे हुई, WTF शब्द को हिंदी में क्या कहते है, WTF का इस्तेमाल कहा और किस जगह पर किया जाता है, आदि के बारे में भी जाना है.
हमारी वेबसाइट पर आपको और भी महत्वपूर्ण फुल फॉर्म के बारे में जानकारी देखने को मिलेगी इसलिए हमारी वेबसाइट को विजिट जरूर करें, क्योंकि हमारी वेबसाइट पर फुल फॉर्म के अलावा और भी आवश्यक जानकारी अवेलेबल है.
अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई या जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ताकि वहां भी WTF Full Form In Hindi के बारे में जान पाए, और आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल यह सुझाव है तो आप हमे कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं.